12th ke Baad Kya Kare : 12वीं के बाद बहुत से कोर्स है जिनमें आपके स्ट्रीम के अनुसार एडमिशन होता है, इसलिए छात्र को 10वी के बाद उसी स्ट्रीम को चुनना चाहिए जिस स्ट्रीम में छात्र आगे की पढ़ाई करना चाहता है।
12वीं के बाद क्या करे? ये एक ऐसा सवाल है जो छात्रों को काफी उलझन में डालता है जिससे वह समझ नहीं पाते है कि उन्हें 12वीं के बाद क्या करना चाहिए? अगर आप भी इस सवाल से परेशान है तो आप विल्कुल सही जगह आए है यहां आपको उन सभी करियर विकल्पों के बारे में जानकारी दी है जिन्हे 12वी के बाद क्या जा सकता है।
12वी के बाद सही कोर्स का चुनाव छात्रों के लिए सबसे जरूरी और मुश्किल निर्णय होता है, आपके द्वारा चुने गए कोर्स के आधार पर ही आपके आगे के भविष्य का निर्णय होता है।
छात्रों की इन्ही मुश्किलों को ध्यान में रखते हुये, आज हम इस लेख में विस्तार से समझेंगे कि 12वी के बाद आप कौन – कौन से कोर्स कर सकते है फिर चाहे आप किसी भी स्ट्रीम से क्यों न हो।
12वी कक्षा में स्ट्रीम | प्रोफेशन |
आर्ट्स | आर्ट, मानविकी, मैनेजमेंट, मीडिया, फैशन, जर्नलिज्म और टूरिज्म |
कॉमर्स | कंपनी सेक्रटरी, चार्टर्ड अकाउंटेंट, बैंकिंग, फाइनेंस और मैनेजमेंट |
साइंस (PCM) | इंजीनियरिंग & टेक्नोलॉजी, फार्मेसी, आर्किटेक्चर और सभी आर्ट्स एंव कॉमर्स स्ट्रीम कोर्सेस |
साइंस (PCB) | मेडिकल, फार्मेसी, साइंस रिसर्च और सभी आर्ट्स एंव कॉमर्स स्ट्रीम कोर्सेस |
सभी स्ट्रीम | लॉ, मैनेजमेंट, फैशन, टेक्सटाइल आदि |
12वीं के बाद करियर विकल्प
12वीं के बाद आपके पास कई विकल्प हो सकते हैं, जो आपकी रुचियों और आपके लक्ष्य के अनुरूप हो सकते हैं। यहां कुछ प्रमुख विकल्प हैं जो आप विचार कर सकते हैं:
- पढ़ाई जारी रखें: आपको किसी विशेष क्षेत्र में आगे पढ़ना चाहते हैं तो आप एक उच्चतर शिक्षा की दिशा में जा सकते हैं, जैसे बीए, बीटेक, बीएससी, बीकॉम, एमबीए, एमटेक, एमएससी, डिप्लोमा कोर्स आदि।
- प्रोफेशनल योग्यता: आपको किसी व्यापारिक कोर्स, जैसे BBA, B.Com, BMS, आदि में दिलचस्पी हो सकती है, जो आपको व्यापारिक और मैनेजमेंट क्षेत्र में रोजगार के लिए तैयार करेगा।
- व्यापारिक प्रशिक्षण: इंटर्नशिप या व्यापारिक प्रशिक्षण कोर्स करने का विचार आपको अच्छी अनुभव संग्रह करने और अपने क्षेत्र में प्रैक्टिकल ज्ञान को विकसित करने की सुविधा देगा।
- नौकरी या प्रशिक्षण कार्यक्रमों में शामिल हों सकते है: 12वीं के बाद आप नौकरी द्वारा प्राकृतिक प्रगति करने अथवा विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों में शामिल होकर नौकरी सीख सकते हैं। इसके लिए, आपको नौकरी खोजने और विभिन्न व्यवसायों में नौकरी संबंधित साइट्स पर रोजगार की तलाश करनी होगी।
12वीं के बाद कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है? हम यहां पर 12वी के बाद होने बाले लोकप्रिय कोर्स के बारे में जानकारी देंगे, जिन्हे आप अपना 12वी पूरा करने के बाद कर सकते है। इन कोर्सेस में विभिन्न प्रोफेशन के कोर्स शामिल होंगे….
- आर्ट्स & मानविकी
- कॉमर्स
- इंजीनियरिंग
- मैनेजमेंट
- मेडिकल
- साइंस
12th Ke Baad Kya Kare Arts Student
आर्ट्स & मानविकी एक ऐसा स्ट्रीम है जिसमें आप 12वी के बाद विभिन्न प्रोफेशन में जा सकते है, जैसे – मीडिया, जर्नलिज्म, फोटोग्राफी, कोरियोग्राफी और कुकिंग आदि। मानविकी विषय मनुष्य के कल्चर और समाज के बारे में सिखाता है।
अगर आपने अपना 12वी आर्ट्स & मानविकी स्ट्रीम के साथ किया है तो बहुत से कोर्सेस कर सकते है जिनमे बीए, बेक एंव बीबीए आदि शामिल है, लेकिन आपके लिए ये तय करना आवश्यक है कि आपके भविष्य के लिए बेहतर कोर्स कौन – सा होगा।
नीचे आपको सभी कोर्सेस की सूची मिल जायेगी, जिन्हे आप 12वी के बाद कर सकते है लेकिन अपने लिए कोर्स का चुनाव हमेशा अपनी रुचि और जो आप भविष्य में बनना चाहते है उसको ध्यान में रखकर करे।
#1 इंटीग्रेटेड लॉ (BA + L.L.B) कोर्स
यदि कोई छात्र लॉ के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहता है तो वह अपना 12वी पूरी करने के बाद 5 बर्ष की अवधि में पूरा होने बाले इंटीग्रेटेड बीए + एल.एल.बी कोर्स को कर सकता है।
इंटीग्रेटेड बीए + एल.एल.बी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्र ने अपना 12वी न्यूनतम 50% के साथ पास किया होना चाहिए।
#2 बैचलर्स और बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए)
बीबीए एक तीन बर्ष का प्रोफेशनल अंडरग्रेजुएट बिज़नेस मैनेजमेंट प्रोग्राम है। यह कोर्स छात्रों को मैनेजमेंट और कॉर्पोरेट दुनिया के बारे में सिखाता है। किसी भी स्ट्रीम के छात्र इस कोर्स में एडमिशन ले सकते है।
#3 बैचलर्स ऑफ़ होटल मैनेजमेंट (बीएचएम)
बैचलर्स ऑफ़ होटल मैनेजमेंट तीन बर्ष का अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है, जिसमें आपको हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में पढ़ने को मिलेगा।
#4 बैचलर्स ऑफ़ फैशन डिजाइनिंग (बीएफडी)
बैचलर्स ऑफ़ फैशन डिजाइनिंग कोर्स विभिन्न क्षेत्रो में पढ़ रहे छात्रों के बीच बहुत ही लोकप्रिय है, आप इस कोर्स में फैशन, फैशन इलस्ट्रेशन, टेक्निकल स्केचिंग, गारमेंट डिज़ाइन, सीएडी आदि के बारे में सीखते है
#5 बैचलर्स ऑफ़ फाइन आर्ट्स (बीएफए)
बैचलर्स ऑफ़ फाइन आर्ट्स डिग्री उन छात्रों के लिए है जो विसुअल और परफार्मिंग आर्ट्स में पढ़ाई करना चाहते है। इसमें पेंटिंग, ग्राफ़िक डिज़ाइन, लिटरेचर, एनीमेशन, डांस, म्यूजिक आदि टॉपिक शामिल होते है आप अपनी रुचि के अनुसार अपना पढ़ाई का क्षेत्र चुन सकते है।
इस कोर्स की अवधि 3 से 4 वर्ष होती है, जिसे करने के बाद आप मीडिया, एंटरटेनमेंट, मार्केटिंग, पीआर, डिज़ाइन, पब्लिकेशन, आर्ट गैलरी और एजुकेशनल इंस्टीट्यूट आदि क्षेत्र में काम कर सकते है।
#6 बैचलर्स ऑफ़ आर्ट्स (बीए)
बीए भारतीय विश्वविधालयों और कॉलेजो द्वारा करायी जाने वाली सबसे लोकप्रिय डिग्री है, इसे किसी भी स्ट्रीम का छात्र कर सकता है। छात्र बीए कोर्स को विभिन्न विषयों जैसे हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, भूगोल, मनोविज्ञान, अर्थशात्र आदि के साथ कर सकते है।
#7 बैचलर्स ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (बीजेएमसी)
बैचलर्स ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन 3 बर्ष की अवधि में पूरा किया जाता है, इस कोर्स को वह उम्मीदवार करना पसंद करते है जो मीडिया और जर्नलिज्म के क्षेत्र में जाना चाहते है। इसमें छात्रों को मीडिया और जर्नलिज्म का महत्त्व समझाया जाता है।
#8 बैचलर्स ऑफ़ इवेंट मैनेजमेंट (बीईएम)
बैचलर्स ऑफ़ इवेंट मैनेजमेंट तीन बर्ष का अंडरग्रेजुएशन प्रोग्राम है जिसे आर्ट्स, साइंस या कॉमर्स यानी किसी भी स्ट्रीम के छात्रों द्वारा किया जा सकता है। इस कोर्स के सिलेबस में इवेंट को कैसे प्लान करे, शादी में होने बाली समस्त काम की प्लानिंग कैसे करे आदि टॉपिक को विस्तार से सिखाया जाता है जिससे आप किसी भी शादी या अन्य फक्शन को आसानी से मैनेज कर सके।
#9 बैचलर्स ऑफ़ रिटेल मैनेजमेंट (बीआरएम)
बैचलर्स ऑफ़ रिटेल मैनेजमेंट भी एक 3 बर्षीय फुलटाइम ग्रेजुएशन प्रोग्राम है जिसमें आप रिटेल, सेल्स , रिटेल ऑपरेशन्स आदि के बारे में सीखते है।
12th Ke Baad Kya Kare Science Student
12वी विज्ञान वर्ग में छात्रों के पास दो डिवीज़न होती है, जिसमे पहला पीसीएम (भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित) और दूसरा पीसीबी (भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान) शामिल है। जिसमें इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाने बाले छात्र पीसीएम डिवीज़न को चुनते है जबकि मेडिकल क्षेत्र में जाने बाले छात्र पीसीबी डिवीज़न को चुनते है। लेकिन छात्रों को ये पता होना चाहिए कि आपके पास इंजीनियरिंग और मेडिकल के अलावा भी अन्य विकल्प है तो चलिए पहले पीसीएम डिवीज़न के साथ शुरू करते है कि पीसीएम से 12वी करने के बाद कौन – कौन से कोर्स किए जा सकते है।
विज्ञान वर्ग (पीसीएम)
अगर आपने अपना 12वी भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित के साथ पूरा कर लिया है तो इंजीनियरिंग में जा सकते है या एनडीए की तैयारी कर डिफेन्स में जा सकते है या बीएससी कोर्स कर सकते है। आपका जो भी लक्ष्य है उसके अनुसार प्रवेश परीक्षा की तैयारी करे और परीक्षा पास करने के उपरान्त आपका एडमिशन हो जाएगा।
#1 बैचलर्स इन टेक्नोलॉजी / इंजीनियरिंग (बीटेक / बीई)
भारत में, 4200 से अधिक सरकारी और प्राइवेट कॉलेज है जो कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकम्यूनिकेशन, इलेक्ट्रिकल, सिविल, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी आदि में बैचलर्स इन टेक्नोलॉजी यानी बीटेक करने की सुविधा देते है।
आप जिस क्षेत्र में भी अपना करियर बनाना चाहते है उस स्पेशलाइजेशन को चुनकर आगे की पढ़ाई कर सकते हो।
#2 बैचलर्स ऑफ़ साइंस (बीएससी)
बैचलर्स ऑफ़ साइंस एक अन्य विकल्प है जिसे 12वी (पीसीएम) छात्रों के द्वारा किया जा सकता है। इस कोर्स में मेरिट और प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन किया जाता है। आप विभिन्न स्पेशलाइजेशन जैसे भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान या गणित आदि में इस कोर्स को कर सकते है।
#3 बैचलर्स ऑफ़ आर्किटेक्चर (बी.आर्च)
बैचलर्स ऑफ़ आर्किटेक्चर एक 5 बर्षीय फुलटाइम प्रोग्राम है, यह कोर्स आर्किटेक्चर के क्षेत्र को समझने में मदद करता है। बी.आर्च कोर्स में, आप सीखेंगे कि कंट्रक्शन के लिए डिज़ाइन कैसे प्लान किया जाता है इसका स्ट्रक्चर कैसे बनाया जाता है और एक कंट्रक्शन को पूरा करने के लिए क्या – क्या आवश्यकता होती है।
विज्ञान वर्ग (पीसीबी)
यहां हमने आपके लिए कुछ लोकप्रिय कोर्सेस को चुना है जिन्हे आप 12वी (पीसीबी) के बाद कर सकते है। पीसीबी डिवीज़न लेने बाले छात्र आमतौर पर मेडिकल के क्षेत्र से संबधित कोर्स करते है लेकिन अन्य विकल्प भी है जिन्हे एक पीसीबी डिवीज़न बाला छात्र कर सकता है।
#1 बैचलर्स ऑफ़ मेडिसीन एंड बैचलर ऑफ़ सर्जरी (एमबीबीएस)
अगर आप एक डॉक्टर बनना चाहते है तो पहले आपको राष्ट्रीय योग्यता प्रवेश परीक्षा (नीट – यूजी) को पास करना अनिवार्य है। आपके नीट स्कोर के आधार पर, आप विभिन्न स्पेशलाइजेशन जैसे जनरल सर्जरी, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, गायनोकोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, एंडोक्रिनोलॉजी, आदि चुनकर एमबीबीएस कोर्स कर सकते हो।
#2 बैचलर्स ऑफ़ आयुर्वेदा मेडिसीन एंड सर्जरी (बीएएमएस)
बीएएमएस एक अंदरग्रेजुएट प्रोग्राम है आयुर्वेदा के उपयोग से प्राकृतिक तत्वों के द्वारा बीमारों का इलाज करना सिखाता है। इस कोर्स को पूरा करने के लिए आपको 5 बर्ष देने होंगे।
#3 बैचलर्स ऑफ़ फार्मेसी (बीफार्मा)
12वी (पीसीबी) के बाद यह मेडिकल के क्षेत्र में एक नौकरी आधारित कोर्स है, इस कोर्स में मेडिकल ड्रग्स, फार्मास्यूटिकल इंजीनियरिंग, बायोचेमेस्टरी, फिजियोलॉजी, फार्माकालोजी आदि विषय शामिल होते है। इस कोर्स के अवधि 4 वर्ष होती है।
#4 बैचलर्स ऑफ़ साइंस
यह एक 3 बर्षीय अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है जिसे आप 12वी (पीसीबी) के बाद विभिन्न विषयो जैसे प्राणि विज्ञान
वनस्पति विज्ञान, जीव रसायन, कीटाणु-विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी और फोरेंसिक विज्ञान आदि विषयो साथ कर साथ बीएससी कोर्स कर सकते है।
#5 बैचलर्स ऑफ़ फिसिओथेरपि (बीपीटी)
बीपीटी 4 वर्ष का एक अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है जिसे छात्रों द्वारा 12वी (पीसीबी) के बाद किया जाता है। इस कोर्स के साथ आपको 6 महीने की इंटर्नशिप पूरी करना अनिवार्य है।
12th Ke Baad Kya Kare Commerce Student
पिछले कुछ सालो में, कॉमर्स की लोकप्रियता 12वी के छात्रों के बीच बहुत तेजी से बढ़ रही है, कॉमर्स में आप विभिन्न ग्रेजुएट कोर्स कर सकते है। अभी हम वह लोकप्रिय कोर्सेस देखते है जिन्हे आप 12वी (कॉमर्स) के बाद कर सकते है।
#1 बैचलर्स ऑफ़ कॉमर्स (बी.कॉम)
बी.कॉम कोर्स में एकाउंटिंग, बिज़नेस स्टडीज, अर्थशात्र और अन्य वैकल्पिक विषयों को कवर किया जाता है। इसमें गणित एक वैकल्पिक विषय होता है। इसकी अवधि 3 वर्ष होती है।
#2 बैचलर्स ऑफ़ एकाउंटिंग & फाइनेंस (बीएएफ)
बैचलर्स ऑफ़ एकाउंटिंग & फाइनेंस एक अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है जिसकी अवधि 3 वर्ष होती है। इस कोर्स में आपको एकाउंटिंग और फाइनेंस विषयो के बारे में विस्तार से सिखाया जाता है।
#3 चार्टर्ड एकाउंटेंसी
चार्टर्ड एकाउंटेंसी एक 5 वर्ष का प्रोग्राम है, जिसमें ऑडिटिंग, टैक्सेशन और एकाउंटिंग के बारे में पढ़ाया जाता है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में अपने करियर की शुरुआत कर सकते है।
Commerce Courses After 12th with High Salary
जल्दी जॉब पाने के लिए कौन सा कोर्स करें? आज के समय में 12वी कॉमर्स के बाद बेहतरीन वेतन के विभिन्न अवसर है जिनमें आप अपना करियर बना सकते है। कॉमर्स एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें पढ़ाई करने के बाद भारत की विभिन्न कंपनियों में आसानी से नौकरी पा सकते है। वह दिन अव नहीं रहे है जब जहां कहा जाता था कि साइंस स्ट्रीम ही नौकरी के उद्देश्य से सबसे बेहतरीन है। लेकिन ऐसा नहीं है अभी आप कॉमर्स स्ट्रीम के साथ भी अच्छा पैसा कमा सकते है।
यहां आपको कुछ ऐसे कोर्सेस की बारे में जानकारी दी जा रही है जिन्हे आप 12वी कॉमर्स के बाद कर सकते है और अच्छे वेतन में भारत की शीर्ष कंपनियों में काम कर सकते है।
कोर्स का नाम | आवश्यक प्रवेश परीक्षा | औसत शुरुआती वेतन |
चार्टर्ड एकाउंटेंसी | कॉमन प्रोफिसिएंसी टेस्ट (CPT) | 6,00,000 – 8,00,000 रूपये प्रति वर्ष |
कंपनी सेक्रटरी | सीएस एग्जीक्यूटिव प्रवेश परीक्षा (CSEET) | 5,00,000 – 8,00,000 रूपये प्रति वर्ष |
कॉस्ट मैनेजमेंट एकाउंटेंसी | सीएमए फाउंडेशन लेबल | 6,00,000 – 9,00,000 रूपये प्रति वर्ष |
बैचलर ऑफ़ कॉमर्स इन फाइनेंसियल मार्किट | विभिन्न विश्वविद्यालय के लिए अलग – अलग प्रवेश परीक्षा है। | 3,00,000 – 10,00,000 रूपये प्रति वर्ष |