ऑनलाइन एमबीए बिज़नेस एनालिटिक्स एक दो वर्षीय पोस्टग्रेजुएशन प्रोग्राम है जिसमें 4 सेमेस्टर शामिल हैं। यह कोर्स उन छात्रों के लिए आदर्श है जो डेटा एनालिटिक्स, बिज़नेस फोरकास्टिंग, और बिग डेटा में विशेषज्ञता प्राप्त करना चाहते हैं। छात्रों को फोरकास्टिंग तकनीक, सुपरवाइज़ड लर्निंग, और बिज़नेस एनालिटिक्स टूल्स जैसे विषय ऑनलाइन क्लासेस, वीडियो लेक्चर, और डिजिटल लाइब्रेरी के माध्यम से सिखाए जाते हैं। योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (न्यूनतम 40% अंक)। फीस: ₹2,00,000 से ₹4,00,000 (ऑनलाइन) और ₹1,50,000 से ₹3,00,000 (डिस्टेंस)। प्रवेश के लिए किसी परीक्षा की आवश्यकता नहीं। कोर्स पूरा करने के बाद छात्र डेटा साइंटिस्ट, बिज़नेस एनालिस्ट, मार्केट रिसर्च एनालिस्ट, और क्वांटिटेटिव एनालिस्ट जैसी प्रोफाइल में ₹3 से ₹15 लाख का वेतन पा सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि: 18 जनवरी 2025.
ऑनलाइन एमबीए बिज़नेस एनालिटिक्स कोर्स की जानकारी !
ऑनलाइन MBA Business Analytics क्या है? यह दो वर्षीय पोस्टग्रेजुएशन प्रोफेशनल डिग्री है जिसमें 4 सेमेस्टर होते है। इस कोर्स के दौरान छात्रों को विश्वविद्यालय द्वारा फोरकास्टिंग तकनीक, इन्फेरंटिअल स्टेटिस्टिक्स, बिज़नेस एनालिस्ट का परिचय, सुपरवाइज़ड लर्निंग तकनीक, बिग डेटा एनालिटिक्स आदि विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है।
विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन एमबीए बिज़नेस एनालिटिक्स की पढ़ाई छात्रों की सुविधा अनुसार ई – लर्निंग, केस स्टडी, असाइनमेंट, स्टडी मटेरियल, वीडियो लेक्चर एंव डिजिटल लाइब्रेरी आदि के माध्यम से सिखाया जाता है।
ऑनलाइन MBA Business Analytics कोर्स न्यूनतम योग्यता
ऑनलाइन एमबीए बिज़नेस एनालिटिक्स में कोई भी उम्मीदवार जिसने किसी भी मान्य विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन पैसा किया है वह इस कोर्स में एडमिशन ले सकता है। इसके साथ ही एडमिशन के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते है जिन्होंने ग्रेजुएशन में न्यूनतम 40 अंक प्राप्त किए है।
ये भी पढ़े : ऑनलाइन एमबीए डेटा साइंस
ऑनलाइन MBA Business Analytics कोर्स फीस
एमबीए बिज़नेस एनालिटिक्स कोर्स को विभिन्न विश्वविद्यालय रेगुलर, डिस्टेंस एंव ऑनलाइन मोड में छात्रों की सुविधा अनुसार कोर्स करने की सुविधा देते है। रेगुलर एमबीए की फीस बहुत ज्यादा है और किसी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से एमबीए करने के लिए कैट जैसी प्रवेश परीक्षा में भी शामिल होना अनिवार्य है। लेकिन ऑनलाइन मोड आप में आप सीधे 2,00,000 से 4,00,000 लाख रूपये में समस्त कोर्स की पढ़ाई कर सकते है।
ऑनलाइन MBA Business Analytics कोर्स एडमिशन प्रक्रिया
किसी भी ऑनलाइन विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने से पहले ये सुनिश्चित करना आवश्यक है कि उस विश्वविद्यालय को यूजीसी द्वारा ऑनलाइन एमबीए बिज़नेस एनालिटिक्स कोर्स की मंजूरी मिली है या नही। विश्वविद्यालय का चुनाव करने के उपरान्त उनकी अधिकारीक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन एमबीए एनालिटिक्स कोर्स में सीधे ही एडमिशन लिया जा सकता है इसके लिए आपको किसी भी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने की आवश्यकता नहीं है।
भारत में ऐसे बहुत से लोग है जो पढ़ाई के लिए ज्यादा समय निकाल सकते है लेकिन करियर में ग्रो करने के लिए एमबीए बिज़नेस एनालिटिक्स करना चाहते है वह उम्मीदवार डिस्टेंस मोड में ये कोर्स कर सकते है।
ये भी पढ़े : ऑनलाइन एमबीए आईटी
ऑनलाइन एमबीए बिज़नेस एनालिटिक्स
ऑनलाइन एमबीए बिज़नेस एनालिटिक्स एक बिज़नेस प्रोग्राम है जिसे करने के बाद न आप सिर्फ दुनिया की टॉप कंपनी में काम कर सकते है बल्कि खुद का व्यापार शुरू करने का निर्णय भी ले सकते है। इसके साथ डेटा एनालिटिक्स 21वी सदी की सबसे लकप्रिय स्किल्स में से एक है जिसे करने के बाद आप विभिन्न प्रोफाइल में नौकरी कर सकते है।
यहां कुछ लोकप्रिय नौकरी प्रोफाइल दिए गए है जिनमें आप ऑनलाइन एमबीए बिज़नेस एनालिटिक्स करने के बाद नौकरी कर सकते है:
- डेटा साइंटिस्ट
- स्टैटिस्टियन
- मार्केट रिसर्च एनालिस्ट
- क्वांटिटेटिव एनालिस्ट
- प्रोजेक्ट मैनेजर
- डेटा माइनिंग एक्सपर्ट
- बिज़नेस एनालिस्ट
डिस्टेंस एमबीए बिज़नेस एनालिटिक्स
वर्किंग प्रोफेशनल्स की पहली पसंद डिस्टेंस मोड है क्योंकि ये मोड इन्हे अपनी नौकरी या व्यवसाय के साथ पढ़ाई करने की आजादी देता है। इसलिए अगर आप भी ऐसी रास्ते कि तलाश में है जो आपको काम के साथ पढ़ाई करनी की आजादी प्रदान करे, तो आपके लिए डिस्टेंस मोड सबसे बेहतर विकल्प है।
डिस्टेंस एमबीए बिज़नेस एनालिटिक्स कोर्स में एडमिशन के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री आवश्यक है एंव उम्मीदवार इसे 1,50,000 से 3,00,000 रुपये में पूरा कर सकते है।