ऑनलाइन एमबीए Dual Specialization कोर्स : ऑनलाइन एमबीए ड्यूल स्पेशलाइजेशन एक 2 वर्षीय पोस्टग्रेजुएशन कोर्स है, जिसमें छात्रों को एक साथ दो क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करने का अवसर मिलता है। छात्र मार्केटिंग, फाइनेंस, ऑपरेशन्स, ह्यूमन रिसोर्स, और सप्लाई चेन मैनेजमेंट जैसे विषयों में से किसी दो का चुनाव कर सकते हैं। यह कोर्स बिजनेस एनवायरनमेंट, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, और मैनेजरियल एकाउंटिंग जैसे विषयों पर केंद्रित है। योग्यता: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (न्यूनतम 40% अंक)। फीस: ₹1,50,000 से ₹4,00,000 (ऑनलाइन) और ₹1,00,000 से ₹3,00,000 (डिस्टेंस)। ऑनलाइन मोड में बिना प्रवेश परीक्षा के सीधा एडमिशन लिया जा सकता है। कोर्स के बाद छात्र मैनेजर, फाइनेंस एनालिस्ट, और मार्केटिंग मैनेजर जैसी प्रोफाइल्स पर काम कर सकते हैं। सैलरी: फ्रेशर्स को ₹4-12 लाख, और अनुभवी उम्मीदवारों को ₹8-20 लाख सालाना तक का पैकेज मिल सकता है।
ऑनलाइन एमबीए Dual Specialization कोर्स की जानकारी!
ऑनलाइन एमबीए Dual Specialization क्या है? ऑनलाइन एमबीए ड्यूल स्पेशलाइजेशन 2 वर्षीय प्रोग्राम है जिसमें 4 सेमेस्टर होते है। इस कोर्स के दौरान छात्रों को विश्वविद्यालय द्वारा बिज़नेस एनवायरनमेंट, मैनेजरियल कम्युनिकेशन, मैनेजरियल अर्थशात्र, मैनेजमेंट एकाउंटिंग, मार्केटिंग मैनेजमेंट, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, कॉर्पोरेट फाइनेंस, क्वांटिटेटिव मेथड, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एंव दो वैकल्पिक विषय पढ़ाये जाते है।
यह कोर्स ऑनलाइन मोड आधारित है इसलिए विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों को ई – लर्निंग, रिकार्डेड लेक्चर, डिजिटल लाइब्रेरी, ऑनलाइन असाइनमेंट एंव अन्य रिसोर्सेस की मदद से पढ़ाया जाता है। सभी छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आयोजित की जाती है जिस उम्मीदवार को पढ़ाई करने में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
ऑनलाइन एमबीए Dual Specialization कोर्स न्यूनतम योग्यता
ऑनलाइन एमबीए ड्यूल स्पेशलाइजेशन में सिर्फ वही उम्मीदवार एडमिशन के लिए योग्य माने जायेंगे, जिन्होंने किसी मान्य विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री हासिल की होगी। इसके साथ ही छात्र द्वारा ग्रेजुएशन न्यूनतम 40% अंको के साथ होना अनिवार्य है।
ये भी पढ़े : ऑनलाइन एमबीए इंटरनेशनल बिज़नेस
ऑनलाइन एमबीए Dual Specialization कोर्स फीस
ऑनलाइन एमबीए ड्यूल स्पेशलाइजेशन स्पेशल कोर्स है जिसमें आप एक – साथ दो स्पेशलाइजेशन की पढ़ाई कर सकते है। भारत में कुछ ही विश्वविद्यालय है जिन्हे इस कोर्स को ऑनलाइन मोड में कराने की अनुमति मिली है और सभी में कोर्स की फीस अलग – अलग है जो कई चीजों पर निर्भर करती है। अगर आप इस कोर्स की योग्यता को पूरा करते है तो इसे आप 1,50,000 से 4,00,000 रूपये में पूरा कर सकते है।
ऑनलाइन एमबीए Dual Specialization कोर्स एडमिशन प्रक्रिया
वैसे तो एमबीए कोर्स में एडमिशन के लिए कैट जैसी विभिन्न राष्ट्रीय, राज्य एंव विश्वविद्यालय स्तर पर प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है लेकिन अगर आप ऑनलाइन मोड में एमबीए करने का चुनाव करते है तो आपको किसी भी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि ऑनलाइन एमबीए ड्यूल स्पेशलाइजेशन कोर्स में सीधे एडमिशन की प्रक्रिया अपनायी जाती है।
छात्रों एंव वर्किंग प्रोफेशनल के लिए एक अन्य विकल्प है जिसके माध्यम से वह अपना कम समय देकर भी डिस्टेंस मोड में पढ़ाई कर सकते है।
ये भी पढ़े : ऑनलाइन एमबीए ऑपरेशंस
ऑनलाइन एमबीए ड्यूल स्पेशलाइजेशन कोर्स के बाद नौकरी के अवसर
ऑनलाइन एमबीए ड्यूल स्पेशलाइजेशन कोर्स उन उम्मीदवारों के लिए सबसे बेहतर है जो अपने करियर में ग्रो करना चाहते है और दो अलग – अलग क्षेत्र को एक्स्प्लोर करना चाहते है जिससे वह आगे दो अलग – अलग क्षेत्र में नौकरी के अवसर तलाश सकते है। यह कोर्स करने के बाद आप एक फ्रेशर के रूप में 4 से 12 एलपीए की नौकरी पा सकते है इसके अलावा अगर आप 2 से 5 साल का अनुभव है तो आप 8 से 20 एलपीए की नौकरी पा सकते है।
नौकरी के अलावा एमबीए छात्र अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए एमफिल या पीएचडी भी कर सकते है…
डिस्टेंस एमबीए ड्यूल स्पेशलाइजेशन
हमारे देश में कई विश्वविद्यालय है जो एमबीए ड्यूल स्पेशलाइजेशन कोर्स को डिस्टेंस मोड में कराते है। ये मोड़ वर्किंग प्रोफेशनल के लिए सबसे बेहतर विकल्प है जिसके माध्यम से अपने काम के साथ मास्टर डिग्री कर सकते है। डिस्टेंस एमबीए ड्यूल स्पेशलाइजेशन कोर्स में एडमिशन के लिए न्यूनतम ग्रेजुएशन पास होना आवश्यक है एंव इस समस्त कोर्स को उम्मीदवार 1,00,000 से 3,00,000 रूपये में पूरा कर सकते है।
डिस्टेंस मोड में उम्मीदवारों को साप्ताहिक क्लासेस, ऑनलाइन असाइनमेंट, स्टडी मटेरियल, डिजिटल लाइब्रेरी आदि के माध्यम से पढ़ाया जाता है जिससे कि उम्मीदवार अपने काम के साथ पढ़ाई पूरी कर सके।