ऑनलाइन MBA Event Management कोर्स : ऑनलाइन एमबीए इवेंट मैनेजमेंट एक 2 वर्षीय पोस्टग्रेजुएशन कोर्स है, जिसमें 4 सेमेस्टर शामिल हैं। यह कोर्स इवेंट प्लानिंग, लॉजिस्टिक्स, बजटिंग, और रिस्क मैनेजमेंट जैसे विषयों पर केंद्रित है। छात्रों को इवेंट डिज़ाइनिंग, लाइसेंसिंग, और क्रॉस-प्रोग्राम मैनेजमेंट की गहन जानकारी दी जाती है। योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (न्यूनतम 40% अंकों के साथ)। फीस: ₹1,00,000 से ₹3,80,000 (ऑनलाइन) और ₹80,000 से ₹3,20,000 (डिस्टेंस)। ऑनलाइन मोड में बिना प्रवेश परीक्षा के एडमिशन लिया जा सकता है।
इस कोर्स के बाद, छात्र इवेंट मैनेजर, वेडिंग प्लानर, इवेंट अकाउंट मैनेजर, और क्लाइंट सर्विस प्रोवाइडर जैसे प्रोफाइल में ₹3-6 लाख तक की सैलरी पर काम कर सकते हैं। इवेंट इंडस्ट्री में करियर बनाने के इच्छुक वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए डिस्टेंस मोड एक बेहतरीन विकल्प है। आवेदन की अंतिम तिथि: 21 जनवरी 2025.
ऑनलाइन एमबीए इवेंट मैनेजमेंट कोर्स के बारे में !
ऑनलाइन MBA Event Management क्या है? एमबीए इवेंट मैनेजमेंट दो वर्ष का एक पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम है जिसमें चार सेमेस्टर होते है। इन चार सेमेस्टर के दौरान छात्रों को अंतराष्ट्रीय व्यापार, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, इवेंट कांसेप्ट & डिजाइनिंग, इवेंट की बजटिंग & कास्टिंग, इवेंट लॉ & लाइसेंस, इवेंट लोजिस्टिक्स & रिस्क मैनेजमेंट एंव क्रॉस प्रोग्राम आदि विषयों के बारे में बढ़ाया जाता है।
ऑनलाइन एमबीए इवेंट मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद उम्मीदवार किसी कंपनी में नौकरी कर सकते है या फिर खुद की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी शुरू कर सकते है। ये भविष्य को उभरता हुआ क्षेत्र है जिसमें स्किल ग्रेजुएट्स की मांग लगातार बढ़ती जा रही है।
ऑनलाइन MBA Event Management कोर्स न्यूनतम योग्यता
ऑनलाइन एमबीए इवेंट मैनेजमेंट कोर्स में सभी छात्र एंव वर्किंग प्रोफेशनल योग्य है जिन्होंने किसी भी मान्य विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन पास किया है। इसके साथ ही वही उम्मीदवार योग्य माने जायेंगे, जिन्होंने ग्रेजुएशन के दौरान न्यूनतम 40% प्राप्त किए है। इस कोर्स में कोई भी आयु सीमा नहीं है इसलिए उम्मीदवार किसी भी आयु में एडमिशन ले सकते है।
ऑनलाइन MBA Event Management कोर्स फीस
एमबीए इवेंट मैनेजमेंट कोर्स रेगुलर, डिस्टेंस एंव ऑनलाइन मोड में किया जा सकता है जहां प्रत्येक मोड की अलग – अलग फीस होती है क्योंकि किसी कोर्स की फीस बहुत सी चीजों पर निर्भर करती है। ऑनलाइन एमबीए इवेंट मैनेजमेंट कोर्स को उम्मीदवार 1,00,000 से 3,80,000 रुपये में पूरा कर सकते है।
ऑनलाइन MBA Event Management कोर्स एडमिशन प्रक्रिया
भारत में विभिन्न विश्वविद्यालय एंव कॉलेज है जिनमें एडमिशन के लिए विभिन्न प्रक्रिया अपनाई जाते है। लेकिन अगर आप ऑनलाइन एमबीए इवेंट मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन लेने का विचार कर रहे है तो आपको किसी भी प्रवेश परीक्षा या इंटरव्यू में शामिल होने की आवश्यकता नहीं है आप सीधे ही एडमिशन ले सकते है।
ऑनलाइन मोड के अलावा उम्मीदवारों के पास डिस्टेंस का भी विकल्प है जिसके माध्यम से वह अपनी नौकरी या अन्य काम के साथ एमबीए इवेंट मैनेजमेंट कोर्स कर सकते है।
ऑनलाइन एमबीए इवेंट मैनेजमेंट कोर्स में नौकरी के अवसर
इवेंट मैनेजमेंट इंडस्ट्री चमक और ग्लैमर से भरपूर है और छात्र इसमें शामिल होकर सामाजिक और कॉर्पोरेट स्तरों पर शानदार इवेंट्स में शामिल हो सकते हैं। वे संगीत संगीतों, मशहूर व्यक्तित्वों, फिल्म प्रमोशन आदि के इवेंट मैनेज करते हुए मशहूर व्यक्तियों को नजदीक से देख सकते हैं। इसलिए इस उद्योग में असीमित विकास की संभावना है।
एक प्रोफेशनल इवेंट मैनेजर सभी क्षेत्रों के लोगों से मिलने का अवसर प्राप्त करता है। उन्हें विभिन्न उद्योगों के कामकाज का ज्ञान होता है। उनकी डिग्री उन्हें मार्केटिंग, स्पोंसर, फ्रेमवर्क बिल्डिंग,वेन्यू सिलेक्शन और ट्रांसपोर्ट अरैंजमेंट की प्रशिक्षा भी देती है। नौकरी की भूमिका में प्लानिंग, कोर्डिनेशन और कार्यक्रम के हर पहलु पर अंतिम निर्णय लेना भी शामिल होता है। इतनी सारी भूमिकाओं को संभालने के लिए, वेतन भुगतान भी आकर्षक होता है और यदि वे मेहनती रूप से काम करें तो विकास की अत्यधिक संभावना होती है।
डिस्टेंस एमबीए इवेंट मैनेजमेंट
भारत में अधिकतम वर्किंग प्रोफेशनल्स डिस्टेंस मोड में ही अपनी पढ़ाई पूरी करते है इसलिए अगर आपके पास भी समय की कमी है तो डिस्टेंस मोड आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प है। डिस्टेंस मोड में इस कोर्स को करने के लिए आपसे ग्रेजुएशन पास की उम्मीद की जाती है एंव इसे आप 80,000 से 3,20,000 रुपये में पूरा कर सकते है।
डिस्टेंस एमबीए इवेंट मैनेजमेंट कोर्स में छात्रों को साप्ताहिक क्लासेस, रिकार्डेड लेक्चर, ई – लर्निंग, असाइनमेंट, डिजिटल लाइब्रेरी एंव स्टडी मटेरियल आदि के माध्यम से सिखाया जाता है। freeslots dinogame