ऑनलाइन MBA General कोर्स : ऑनलाइन एमबीए जनरल एक 2 वर्षीय पोस्टग्रेजुएशन प्रोग्राम है, जो छात्रों को अर्थशास्त्र, फाइनेंस, मार्केटिंग, एचआरएम, और ऑपरेशन्स जैसे विषयों में गहन ज्ञान प्रदान करता है। यह कोर्स व्यवसाय के सभी प्रबंधकीय पहलुओं पर केंद्रित है। योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (न्यूनतम 40% अंकों के साथ)। कोई आयु सीमा नहीं है। फीस: ₹1,00,000 से ₹4,00,000 (ऑनलाइन) और ₹90,000 से ₹3,00,000 (डिस्टेंस)।
ऑनलाइन मोड में, बिना प्रवेश परीक्षा के सीधे एडमिशन लिया जा सकता है। यह कोर्स छात्रों को सरकारी, निजी, और कॉर्पोरेट क्षेत्रों में बिजनेस मैनेजर, फाइनेंसियल एनालिस्ट, और एचआर मैनेजर जैसे प्रोफाइल्स पर करियर बनाने का मौका देता है। डिस्टेंस मोड, वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए उपयुक्त है, जो अपनी नौकरी के साथ पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि: 21 जनवरी 2025
ऑनलाइन MBA कोर्स की जानकारी !
ऑनलाइन MBA General क्या है? यह एक ऑनलाइन जनरल एमबीए प्रोग्राम है जो आपको अर्थशास्त्र, एकाउंटिंग एंव फाइनेंस, उद्यमिता, मार्केटिंग मैनजमेंट और रिसर्च आदि के सिद्धांतों सहित सभी बुनियादी प्रबंधकीय अवधारणाओं को सिखाता है।
जनरल मैनेजमेंट में ऑनलाइन दो साल का प्रोफेशनल डिग्री प्रोग्राम है जो बिजनेस और मार्केटिंग की सभी मैनेजमेंट गतिविधियों के इर्द-गिर्द घूमता है। यह पाठ्यक्रम फाइनेंस, मार्केटिंग, एचआरएम, ऑपरेशन, आईटी और सामान्य व्यवसाय और प्रबंधन से संबंधित अन्य क्षेत्रों के सभी कार्यों के मैनेजमेंट को कवर करता है।
ऑनलाइन MBA General कोर्स न्यूनतम योग्यता
ऑनलाइन एमबीए जनरल कोर्स में वह उम्मीदवार एडमिशन ले सकते है जिन्होंने किसी भी स्ट्रीम (विज्ञान, मानविकी या कॉमर्स) में किसी भी मान्य विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास कर लिया है। इसके अलावा उम्मीदवार द्वारा ग्रेजुएशन में न्यूनतम 40% अंक करना भी आवश्यक है। ऑनलाइन एमबीए जनरल कोर्स में कोई भी न्यूनतम सीमा नहीं है इसलिए आप किसी भी आयु में एडमिशन ले सकते है।
ये भी पढ़े : ऑनलाइन एमबीए जनरल मैनेजमेंट
ऑनलाइन MBA General कोर्स फीस
एमबीए जनरल कोर्स को उम्मीदवार अपनी जीवन शैली के अनुसार विभिन्न लर्निंग मोड में कर सकते है जिनमें रेगुलर, डिस्टेंस एंव ऑनलाइन मोड शामिल है। इनमें प्रत्येक मोड की फीस भिन्न – भिन्न कॉलेज में अलग – अलग होती है। अभी ऑनलाइन लर्निंग मोड बहुत प्रचलन में है तो अगर आपने भी ऑनलाइन मोड पढ़ाई जारी रखने का विचार किया है तो आप सिर्फ 1,00,000 से 4,00,000 रुपये में पूरा कोर्स कर सकते है।
ऑनलाइन MBA General कोर्स एडमिशन प्रक्रिया
भारत में विभिन्न विश्वविधालयों द्वारा अलग – अलग एडमिशन प्रक्रिया अपनायी जाती है जिनमें कुछ राष्ट्रीय एंव राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन की प्रक्रिया अपनाते है जबकि कुछ विश्वविद्यालय खुद ही विश्वविद्यालय स्तर पर प्रवेश परीक्षा आयोजित करते है। लेकिन अगर आप ऑनलाइन मोड़ में एमबीए जनरल करने का विचार करते है तो आपको किसी भी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने की आवश्यकता नहीं है आप सीधे ही ऑनलाइन आवेदन कर एडमिशन ले सकते है।
भारत में बहुत से उम्मीदवार है जो पढ़ाई के साथ नौकरी करना चाहते है इसके साथ ही वह आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते है लेकिन रेगुलर मोड में पढ़ाई के साथ नौकरी संभव नहीं है इसलिए अगर आप एक वर्किंग प्रोफेशनल है तो आपके डिस्टेंस मोड एक बेहतर विकल्प है।
ये भी पढ़े : ऑनलाइन एमबीए ऑपरेशन्स मैनेजमेंट
ऑनलाइन जनरल एमबीए कोर्स के बाद नौकरी के अवसर
ऑनलाइन जनरल एमबीए कोर्स का सिलेबस इंडस्ट्री स्किल्स पर आधारित है। इसलिए इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपको करियर के अपार अवसर मिल सकते हैं क्योंकि यह जनरल मैनेजमेंट में पीजी डिग्री है और इसलिए छात्र सरकारी, निजी और कॉर्पोरेट क्षेत्र में मैनेजमेंट से संबंधित लगभग सभी क्षेत्रों में अपने करियर के विकल्प तलाश सकते हैं।
डिस्टेंस एमबीए जनरल
भारत में कई ऐसे विश्वविद्यालय हैं जिन्हे यूजीसी द्वारा डिस्टेंस मोड में एमबीए जनरल कोर्स कराने की मंजूरी मिली है। इसलिए उम्मीदवार अपनी सुविधा अनुसार किसी भी विश्वविद्यालय के साथ अपने डिस्टेंस एमबीए जनरल की पढ़ाई शुरू कर सकते है। डिस्टेंस एमबीए जनरल में एडमिशन के लिए भी उम्मीदवार से न्यूनतम ग्रेजुएशन की मांग की जाती है। योग्य उम्मीदवार इस कोर्स को डिस्टेंस मोड में 90,000 से 3,00,000 रूपये में पूरा कर सकते है।
डिस्टेंस मोड में उम्मीदवार रिकार्डेड लेक्चर, ई – लर्निंग, स्टडी मटेरियल, साप्ताहिक क्लासेस,डिजिटल लाइब्रेरी एंव असाइनमेंट आदि के माध्यम से पढ़ते है।