ऑनलाइन MBA Marketing कोर्स : ऑनलाइन एमबीए मार्केटिंग एक दो वर्षीय पोस्टग्रेजुएशन कोर्स है, जिसमें 4 सेमेस्टर होते हैं। यह कोर्स ब्रांड मैनेजमेंट, मार्केटिंग मैनेजमेंट, कस्टमर बिहेवियर, ग्लोबल मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग, और डेटा एनालिटिक्स जैसे विषयों पर आधारित है। इस कोर्स के दौरान छात्रों को प्रोजेक्ट्स और प्रैक्टिकल माध्यम से गहन ज्ञान दिया जाता है। यह कोर्स उन छात्रों के लिए उपयोगी है, जो मार्केटिंग, एडवरटाइजिंग, और व्यवसाय विकास जैसे क्षेत्रों में अपना करियर बनाना चाहते हैं।
योग्यता और फीस : ऑनलाइन एमबीए मार्केटिंग कोर्स में प्रवेश के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 40% अंकों के साथ ग्रेजुएशन पूरा करना अनिवार्य है। SC/ST/OBC छात्रों को 5% अंकों की छूट मिलती है। कोर्स की कुल फीस ₹80,000 से ₹2,40,000 तक हो सकती है।
एडमिशन प्रक्रिया : एडमिशन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होती है। इच्छुक उम्मीदवारों को संबंधित विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होता है। वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए डिस्टेंस मोड एक उपयुक्त विकल्प है, जिससे वे नौकरी के साथ पढ़ाई कर सकते हैं।
नौकरी के अवसर : इस कोर्स को पूरा करने के बाद, उम्मीदवार मार्केटिंग मैनेजर, डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर, बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव, और प्रोडक्ट मैनेजर जैसे पदों पर काम कर सकते हैं। शुरुआती सैलरी ₹20,000 से ₹60,000 प्रति माह तक हो सकती है।
ऑनलाइन एमबीए मार्केटिंग कोर्स की जानकारी !
ऑनलाइन एमबीए मार्केटिंग क्या है? यह दो वर्ष का पोस्टग्रेजुएशन स्तरीय कोर्स है जिसमें चार सेमेस्टर होते है। इन दो वर्षो के दौरान छात्रों को मार्केटिंग मैनेजमेंट और रिसर्च, कंस्यूमर व्यवहार, सप्लाई चैन मैनेजमेंट, ऑपरेशन मैनेजमेंट, सीआरएम, ग्लोबल मार्केटिंग, बी2बी मार्केटिंग, रिटेल मार्केटिंग, ब्रांड मैनेजमेंट, डिजिटल मार्केटिंग और डेटा एनालिटिक्स आदि विषयों के बारे में विस्तारपूवक थ्योरी, प्रैक्टिकल एंव प्रोजेक्ट के माध्यम से सिखाया जाता है।
आज के समय ग्राहक के पास बहुत व्यापक विकल्प हैं; एक खरीदार विभिन्न एड्स देख के उपरान्त के उपरांत उसके मन में उस प्रोडक्ट को खरीदने का विचार आने लगता है। वर्तमान समय में अधिकतम मार्केटिंग इंटरनेट के माधयम से की जाते है जिससे ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को लुभाया जा सके।
Online MBA Marketing कोर्स : न्यूनतम योग्यता
ऑनलाइन एमबीए मार्केटिंग कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवार को नीचे दी गयी योग्यता को पूरा करना होगा:
- ऑनलाइन एमबीए मार्केटिंग कोर्स में एडमिशन पाने के लिए उमीदवार ने एक मान्य विधालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन पास किया होना चाहिए।
- एडमिशन के दौरान उम्मीदवार से ग्रेजुएशन में न्यूनतम 40% की भी मांग इसलिए ये सुनिश्चित करले कि आपने ग्रेजुएशन न्यूनतम 40% अंको के साथ पास किया हो।
- ऑनलाइन मोड में आरक्षित श्रेणी को 5% की छूट प्रदान की जाती है यानि अगर आरक्षित श्रेणी के छात्र ने ग्रेजुएशन 35% अंको के साथ भी पास किया है तो वह एडमिशन के लिए योग्य है।
ये भी पढ़े : ऑनलाइन एमबीए इवेंट मैनेजमेंट
Online MBA Marketing कोर्स : एडमिशन प्रक्रिया
कोई भी उम्मीदवार जो मार्केटिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहता है और इसकी न्यूनतम योग्यता को पूरा करता है वह ऑनलाइन के माध्यम से सीधे ही बिना प्रवेश में शामिल हुये एडमिशन ले सकता है। लेकिन आपको एक ऐसे विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए आवेदन करना है जिसे एमबीए मार्केटिंग कोर्स को ऑनलाइन मोड में कराने की यूजीसी द्वारा अनुमति मिली है।
वर्किंग प्रोफेशनल के लिए डिस्टेंस मोड सबसे बेहतर विकल्प माना जाता है क्योंकि इसमें इन्हे पढ़ाई करने के लिए ज्यादा समय देने या नौकरी छोड़ने की आवश्यकता नहीं है।
ये भी पढ़े : ऑनलाइन एमबीए एंटरप्रेन्योरशिप
ऑनलाइन एमबीए मार्केटिंग कोर्स के बाद नौकरी के अवसर
ऑनलाइन एमबीए मार्केटिंग कोर्स करने के बाद विभिन्न क्षेत्रो में नौकरी का अवसर पा सकते है फिर चाहे आप एक फ्रेशर या अनुभवी व्यक्ति के रूप में शुरुआत कर रहे हो। आमतौर ऑनलाइन एमबीए मार्केटिंग फ्रेशर ग्रेजुएट्स को 20,000 से 60,000 रुपये प्रति महीने तक की नौकरी आसानी से मिल सकती है।
आपके लिए यहां कुछ नौकरी प्रोफाइल की जानकारी दी गयी है, जिन्हे आप मार्केटिंग में एमबीए करने के बाद कर सकते है:
- बिज़नेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव
- मार्केटिंग मैनेजर
- मीडिया प्लानर
- सेल्स मैनेजर
- प्रोडक्ट मैनेजर
- एसेट मैनेजर
- डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर
डिस्टेंस एमबीए मार्केटिंग
भारत में विभिन्न संस्थान है जो डिस्टेंस मोड में कई तरह के कोर्स कराते है उम्मीदवार अपनी योग्यता एंव इच्छा अनुसार कोर्स का चुनाव कर पढ़ाई शुरू कर सकता है। रेगुलर कोर्स की तरह की प्रत्येक डिस्टेंस कोर्स की फीस अलग होती है। इसलिए अगर आप एक वर्किंग प्रोफेशनल है और डिस्टेंस मोड में एमबीए मार्केटिंग कोर्स करना चाहते है तो आप सम्पूर्ण कोर्स को 80,000 से 2,40,000 रूपये में कर सकते है।