ऑनलाइन बीकॉम फिनटेक 3 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है, जो छात्रों को फाइनेंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए तैयार करता है। इस कोर्स में डिजिटल पेमेंट सिस्टम, ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी, फाइनेंशियल मैनेजमेंट, और डेटा एनालिटिक्स जैसे विषयों का अध्ययन किया जाता है। यह कोर्स खासतौर पर उन छात्रों के लिए है, जो फाइनेंस की दुनिया में नई तकनीकों का उपयोग कर एक मजबूत करियर बनाना चाहते हैं।
इस कोर्स में एडमिशन के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। न्यूनतम 40% अंक (आरक्षित वर्ग के लिए 5% छूट) की आवश्यकता होती है। प्रवेश प्रक्रिया सरल है; उम्मीदवार को UGC-मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आवेदन करना होता है।
कोर्स की फीस ₹1,50,000 से ₹3,50,000 तक होती है। वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए डिस्टेंस मोड भी उपलब्ध है। कोर्स पूरा करने के बाद छात्र ब्लॉकचेन डेवलपर, फिनटेक कंसलटेंट, फाइनेंशियल एनालिस्ट, और डेटा एनालिस्ट जैसे पदों पर काम कर सकते हैं। शुरुआती वेतन ₹4 लाख से ₹12 लाख प्रति वर्ष तक हो सकता है।
ऑनलाइन बीकॉम फिनटेक कोर्स की जानकारी!
ऑनलाइन बीकॉम Fintech क्या है? ऑनलाइन बीकॉम फिनटेक तीन वर्षीय अंडरग्रेजुएट कोर्स है जिसे 6 सेमेस्टर में वर्गीकृत किया गया है। इस कोर्स के दौरान छात्रों को फाइनेंसियल को टेक्नोलॉजी के साथ मिलाकर नए – नए इनोवेशन के बारे में सिखाया जाता है। वर्तमान समय में हम जो पेटीएम, फोनपे आदि के माध्यम से आसानी से पेमेंट कर पाते है ये सभी फिनटेक के अंतर्गत आता है।
ऑनलाइन बीकॉम Fintech कोर्स न्यूनतम योग्यता
- ऑनलाइन बीकॉम बीकॉम फिनटेक कोर्स में 12वी किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण करने वाला कोई भी उम्मीदवार एडमिशन ले सकता है वशर्ते उसने एक मान्यता बोर्ड से 12वी पास किया हो।
- विश्वविद्यालय छात्र से सिर्फ 12वीं पास की ही मांग नहीं करते ही बल्कि 12वी स्तर पर कम से कम 40% अंक की भी मांग करते है।
- विश्वविद्यालय द्वारा अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति आदि छात्रों को 12वी में न्यूनतम 35% अंको पर एडमिशन दिया जाता है।
ये भी पढ़े : ऑनलाइन बीकॉम बैंकिंग एंड फाइनेंस
ऑनलाइन बीकॉम Fintech कोर्स फीस
ऑनलाइन बीकॉम फिनटेक एक फाइनेंसियल कोर्स है जिसे भारत के कुछ ही विश्वविद्यालय ऑनलाइन मोड में कराते है। सभी विश्वविधालयों में सेमेस्टर या वार्षिक के आधार पर फीस ली जा सकती है। इसलिए अगर आप ऑनलाइन मोड में बीकॉम फिनटेक कोर्स करने का विचार कर रहे है तो आप 1,40,000 से 3,40,000 रूपये में समस्त कोर्स की पढ़ाई कर सकते है।
ऑनलाइन बीकॉम Fintech कोर्स एडमिशन प्रक्रिया
भारत में कुछ ही विश्वविद्यालय है जिनमें ऑनलाइन मोड में बीकॉम फिनटेक कोर्स कराया जाता है। इसलिए उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि वह किसी भी विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने से पहले सुनिश्चित करले कि बीकॉम फिनटेक कोर्स के लिए आपके द्वारा चुने गए विश्वविद्यालय को यूजीसी से मान्यता मिली हो। फिर आप सीधे ही बिना किसी प्रवेश परीक्षा के ही एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते है।
ऑनलाइन बीकॉम कोर्स में छात्रों को रोजाना ऑनलाइन लेक्चर, असाइनमेंट आदि के माध्यम से पढ़ाया है, परन्तु भारत में बहुत से उम्मीदवार है जो कोई नौकरी करते है या अन्य काम करते है और वह आगे पढ़ाई करना चाहते है लेकिन उनके लिए रोजाना ऑनलाइन क्लास अटेंड करना मुश्किल है। इसलिए ऐसे वर्किंग प्रोफेशनल को डिस्टेंस मोड में बीकॉम फिनटेक कोर्स करना चाहिए।
ये भी पढ़े : ऑनलाइन बीकॉम टैक्सेशन
ऑनलाइन बीकॉम फिनटेक कोर्स के बाद नौकरी के अवसर
फिनटेक की ग्रोथ दिन दर बढ़ रही है और यह दुनिया भर में विस्तार हो रही है। इस क्षेत्र में स्किल और ज्ञान रखने वाले प्रोफेशनल की मांग बहुत अधिक है। ऑनलाइन BCom FinTech डिग्री संबंधित क्षेत्र में सफलता पाने के लिए आवश्यक स्किल और ज्ञान प्रदान कर सकती है। एक ऑनलाइन BCom FinTech डिग्री पूरा करने के बाद, छात्र संबंधित इंडस्ट्री में डेटा साइंटिस्ट, क्लाउड आर्किटेक्ट, प्रोडक्ट मैनेजर, डेटा एनालिस्ट, और कई अन्य नौकरियों में काम कर सकते हैं। इस डिग्री से छात्रों को सालाना 2.8 लाख से 5.6 लाख प्रति वर्ष का औसत वेतन मिल सकता है।
डिस्टेंस बीकॉम फिनटेक
भारत में कुछ ही विश्वविद्यालय है जिनके माध्यम से डिस्टेंस मोड में बीकॉम फिनटेक किया जा सकता है इसलिए छात्र अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के साथ बीकॉम फिनटेक की पढ़ाई शुरू कर सकते है। डिस्टेंस बीकॉम फिनटेक कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार ने किसी भी स्ट्रीम में 12वी पास किया होना चाहिए। फिर वह समस्त कोर्स को 1,30,000 से 3,20,000 रूपये में कर सकते है।