ऑनलाइन B.Com Honours कोर्स : बैचलर ऑफ कॉमर्स (ऑनर्स) तीन साल का डिग्री कोर्स है जो कॉमर्स, एकाउंटिंग, टेक्सेशन, अर्थशास्त्र, फाइनेंसियल मैनेजमेंट आदि के क्षेत्र में सबसे लोकप्रिय ग्रेजुएशन कोर्सेस में से एक है। बीकॉम ऑनर्स स्कोप की बात करे तो अवसर बहुत अधिक हैं। बड़ी कंपनियों, कॉरपोरेट एजेंसियों, एमएनसी आदि में फाइनेंस और एकाउंटेंसी बैकग्राउंड के छात्रों की अत्यधिक मांग है।
ऑनलाइन बीकॉम ऑनर्स एक नौकरी आधारित डिग्री प्रोग्राम है जो छात्रों को व्यवसाय, एकाउंटिंग, मार्केटिंग और अन्य संबंधित विषयों के बारे में सिखाता है। जो उम्मीदवार कॉरपोरेट एडमिनिस्ट्रेशन या बिजनेस फील्ड में काम करना चाहते हैं, उन्हें ये कोर्स अवश्य करना चाहिए। ऑनलाइन बीकॉम ऑनर्स कोर्स को करने से छात्रों को अच्छी आय के साथ अच्छी नौकरी पाने में मदद मिलेगी।
ऑनलाइन बीकॉम ऑनर्स कोर्स के बारे में !
ऑनलाइन बी कॉम ऑनर्स कितने साल का कोर्स है? ऑनलाइन बीकॉम ऑनर्स तीन वर्षीय ग्रेजुएशन कोर्स है जिसे 6 सेमेस्टर में वर्गीकृत किया गया है।
ऑनलाइन बीकॉम ऑनर्स में कौन से विषय होते हैं? कोर्स के दौरान छात्रों को फाइनेंसियल एकाउंटिंग, बिज़नेस स्टेटिस्टिक्स, इनकम टैक्स क़ानून, कॉर्पोरेट क़ानून, कंप्यूटर की सामान्य समझ, मार्केटिंग के सिद्धांत, फाइनेंसियल मैनेजमेंट, बिज़नेस कम्युनिकेशन, अंतराष्ट्रीय व्यापार एंव कॉर्पोरेट टैक्स प्लानिंग आदि के बारे में पढ़ाया जाता है।
जो छात्र फाइनेंस एंव एकाउंटिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की इच्छा रखते हैं, वे आमतौर पर कॉस्ट अकाउंटेंट, बिज़नेस एनालिस्ट, अर्थशास्त्री, स्टॉक ब्रोकर, फाइनेंस सलाहकार, टैक्स सलाहकार जैसे करियर की संभावनाओं के साथ 3 से 8 लाख रूपये प्रतिवर्ष के औसत शुरुआती वेतन के अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत कर सकते है।
ऑनलाइन B.Com Honours कोर्स न्यूनयम योग्यता
बीकॉम ऑनर्स एडमिशन के लिए न्यूनतम योग्यता मानदंड इस प्रकार हैं:
- छात्र द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी उत्तीर्ण होना चाहिए।
- प्रत्येक उम्मीदवार को 12वी न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
- आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए 5% की छूट प्रदान की जाती है।
ये भी पढ़े : ऑनलाइन बीकॉम फिनटेक
ऑनलाइन B.Com Honours कोर्स फीस
ऑनलाइन बीकॉम ऑनर्स की फीस विश्वविद्यालय के अनुसार बदलती रहती है। भारत में कुछ ही विश्वविद्यालय है जिनके माध्यम से ऑनलाइन मोड में बीकॉम ऑनर्स किया जा सकता है। प्रत्येक विश्वविद्यालय की फीस अलग – अलग है इसलिए उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फीस स्ट्रक्चर देखने की सलाह दी जाती है। योग्य उम्मीदवार इस कोर्स को 90,000 से 2,60,000 रूपये में पूरा कर सकते है।
ऑनलाइन B.Com Honours कोर्स एडमिशन प्रक्रिया
विभिन्न विश्वविधालयों में एडमिशन के लिए योग्यता मापदंड अलग-अलग हो सकती हैं। वर्तमान समय में बीकॉम ऑनर्स कोर्स के लिए किसी भी तरह की कोई भी प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की जाती है इसलिए आप सीधे विश्वविद्यालय की वेबसाइट की ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। लेकिन एडमिशन के लिए आवेदन करने से पहले सुनिश्चित करले कि विश्वविद्यालय को यूजीसी द्वारा ऑनलाइन मोड बीकॉम ऑनर्स कोर्स कराने की अनुमति मिली हो।
छात्रों एंव वर्किंग प्रोफेशनल के लिए डिस्टेंस मोड के रूप में एक अन्य विकल्प है जिसके माध्यम से आप अपनी नौकरी एंव अन्य काम के साथ बीकॉम ऑनर्स कोर्स की पढ़ाई जारी रख सकते है।
ये भी पढ़े : ऑनलाइन बीकॉम
ऑनलाइन बीकॉम ऑनर्स के बाद नौकरी के अवसर
ऑनलाइन बीकॉम ऑनर्स की डिग्री पूरा करने के बाद छात्रों के पास कई अवसर होते हैं, छात्र इस डिग्री और अपने स्किल के माध्यम से प्रसिद्ध फाइनेंस कंपनियों, परामर्श कंपनियों, MNCs और अन्य क्षेत्रों में नौकरी पा सकते हैं। कुछ लोग एक ही नौकरी में रहना पसंद करते हैं, कुछ लोग सर्टिफिकेशन जैसे कि सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लैनर (CFP), चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट (CFA), चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA), सर्टिफाइड मैनेजमेंट एकाउंटेंट (CMA) आदि प्राप्त करके अपने क्षेत्र को बदलना पसंद करते हैं।
डिस्टेंस बीकॉम ऑनर्स
भारत में विभिन्न विश्वविद्यालय है जिन्हे यूजीसी द्वारा डिस्टेंस मोड में भिन्न – भिन्न कोर्स कराने की अनुमति मिली है, इसलिए उम्मीदवार किसी भी स्ट्रीम में 12वी पास करने के बाद डिस्टेंस बीकॉम ऑनर्स कोर्स में एडमिशन ले सकते है। डिस्टेंस मोड में वर्किंग प्रोफेशनल्स एंव छात्र रेगुलर कोर्स की तुलना में कम फीस के साथ अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते है। इस कोर्स को डिस्टेंस मोड में उम्मीदवार 80,000 से 2,50,000 रूपये में कर सकते है।