ऑनलाइन एमकॉम एकाउंटेंसी 2 साल का पोस्टग्रेजुएट कोर्स है, जो छात्रों को अकाउंटिंग, टैक्सेशन, फाइनेंस, और बिजनेस एनालिटिक्स में विशेषज्ञता प्रदान करता है। यह कोर्स उन छात्रों के लिए आदर्श है, जो अकाउंटिंग और फाइनेंस में करियर बनाना चाहते हैं या सीए, सीएस, और एमबीए फाइनेंस जैसे प्रोफेशनल कोर्स की तैयारी कर रहे हैं।
इस कोर्स में एडमिशन के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीकॉम, बीबीए या समकक्ष डिग्री में न्यूनतम 50% अंक आवश्यक हैं। आरक्षित वर्ग के छात्रों को 5% की छूट मिलती है। प्रवेश परीक्षा की आवश्यकता नहीं होती, और एडमिशन मेरिट के आधार पर दिया जाता है।
फीस: ऑनलाइन एमकॉम एकाउंटेंसी की फीस ₹1,30,000 से ₹3,20,000 तक होती है। वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए डिस्टेंस मोड भी उपलब्ध है।
कोर्स पूरा करने के बाद, छात्र टैक्स कंसलटेंट, अकाउंट मैनेजर, फाइनेंशियल एनालिस्ट, और ऑडिटर जैसे पदों पर काम कर सकते हैं। शुरुआती वेतन ₹4 लाख से ₹12 लाख प्रति वर्ष तक हो सकता है। यह कोर्स अकाउंटिंग में करियर बनाने के लिए एक मजबूत आधार प्रदान करता है।
ऑनलाइन एमकॉम एकाउंटेंसी कोर्स की जानकारी !
ऑनलाइन एमकॉम एकाउंटेंसी क्या है? 2 वर्षीय पोस्टग्रेजुएशन कोर्स है जिसमें 4 सेमेस्टर होते है। इन सभी सेमेस्टर के दौरान छात्रों को एडवांस एकाउंटिंग, कॉर्पोरेट क़ानून, स्ट्रेटेजिक कॉस्ट मैनेजमेंट, कॉर्पोरेट फाइनेंस, फाइनेंसियल मार्किट, डायरेक्ट टैक्स क़ानून, बिज़नेस रिसर्च, जीएसटी, फाइनेंसियल मॉडलिंग, रिसर्च प्रोजेक्ट, इंटरनेशनल फाइनेंस, वेल्थ मैनेजमेंट एंव अंतराष्ट्रीय फाइनेंस आदि विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है।
एक एमकॉम एकाउंटेंसी ग्रेजुएट अपना कोर्स पूरा करने के बाद प्रारंभ में एक ट्रेनी या अकाउंटेंट के रूप में काम कर सकता है। एकाउंटिंग विभिन्न क्षेत्रों जैसे सरकारी और प्राइवेट क्षेत्रों, सार्वजनिक एकाउंटिंग फर्मों, मार्केट रिसर्च, बजट प्लानिंग आदि में भी रोजगार तलाश कर सकते हैं।
Online MCom Accountancy कोर्स : न्यूनतम योग्यता
- ऑनलाइन एमकॉम एकाउंटेंसी कोर्स में एडमिशन पाने के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कॉमर्स, एकाउंटिंग, गणित या समकक्ष विषय में ग्रेजुएशन पास किया होना चाहिए।
- ग्रेजुएशन पास के साथ – साथ उम्मीदवार से न्यूनतम 40% अंको की भी मांग की जाती है।
- वह उम्मीदवार जो आरक्षित श्रेणी के अंतर्गत आते है उन्हें न्यूनतम अंको में 5% की छूट प्रदान की जाती है।
ये भी पढ़े : ऑनलाइन एमकॉम फाइनेंस
Online MCom Accountancy : कोर्स फीस
ऑनलाइन एमकॉम एकाउंटेंसी में एडमिशन लेने की इच्छा रखने वाले छात्र भारत के भारत में मौजूद विभिन्न विश्वविधालयों की मदद से पढ़ाई कर सकते है। जिनमें सभी विश्वविद्यालयों की फीस अलग – अलग होती है और वह अपने अनुसार फीस को बदलते रहते है। इसलिए अगर आप ऑनलाइन मोड में एमकॉम एकाउंटेंसी कोर्स में एडमिशन लेने का विचार कर रहे है तो इसे 1,20,000 से 3,50,000 रूपये में पूरा कर सकते है।
MCom Online Accountancy कोर्स : एडमिशन प्रक्रिया
यूजीसी द्वारा सिर्फ कुछ ही विश्वविधालयों को ऑनलाइन मोड में एमकॉम एकाउंटेंसी कोर्स कराने की अनुमति मिली है इसलिए किसी भी विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने से पहले यूजीसी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जांच करले कि उसे ऑनलाइन एमकॉम एकाउंटेंसी कोर्स के लिए मान्यता मिली है या नहीं। फिर आप सीधे ही विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और आपको किसी भी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने की भी आवश्यकता नहीं है।
अगर आप एक वर्किंग प्रोफेशनल है एक ऐसे तरीके की तलाश कर रहे है जो आपको नौकरी या अन्य काम के साथ पढ़ाई करने की आजादी दे सके तो आपके लिए डिस्टेंस मोड सबसे भीतर विकल्प साबित होगा।
ये भी पढ़े : ऑनलाइन एमकॉम ई-कॉमर्स
ऑनलाइन एमकॉम एकाउंटेंसी कोर्स के बाद के नौकरी के अवसर
ऑनलाइन एमकॉम कोर्स करने के बाद छात्र किसी कंपनी में ट्रेनी या अकाउंटेंट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत कर सकता है। इसके साथ ही वह विभिन्न सरकारी एंव प्राइवेट सेक्टर जैसे पब्लिक एकाउंटिंग फर्म, मार्केट रिसर्च, बजट प्लानिंग आदि में भी काम कर सकते है।
आगे पढ़ाई जारी रखने के इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन एमकॉम के बाद एमफिल या पीएचड़ी के लिए भी जा सकते है। इसके अलावा नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवार निम्न प्रोफाइल में काम कर सकते है:
- एकाउंटिंग क्लर्क
- ऑडिटिंग क्लर्क
- एकाउंटिंग एसोसिएट
- बुक कीपर
- एकाउंटिंग फर्म पार्टनर
- ऑडिट मैनेजर
- फॉरेंसिक एकाउंटिंग
डिस्टेंस एमकॉम एकाउंटेंसी
वर्तमान समय में भारत में विभिन्न विश्वविद्यालय है जो तरह – तरह के डिस्टेंस कोर्स कराते है जिनमें उम्मीदवार अपनी योग्यता एंव रूचि के अनुसार सही कोर्स का चुनाव कर पढ़ाई शुरू कर सकता है। इन विश्वविधालयों में से कुछ विश्वविधालय एमकॉम एकाउंटेंसी कोर्स भी कराते है जिनमें एडमिशन के लिए ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना अनिवार्य है और इस समस्त कोर्स को उम्मीदवार 1,00,000 से 3,20,000 रूपये में पूरा कर सकते है।