ऑनलाइन MA Animation एक पोस्टग्रेजुएशन स्तरीय कोर्स है जिसकी अवधि 2 वर्ष है। इस कोर्स में एनिमेशन के प्रत्येक विस्तृत पहलू को पढ़ाया जाता है, जिसमें विजुअल, मूविंग आर्ट और विभिन्न तरह के रचनात्मक अध्ययन है।
ऑनलाइन एमए एनिमेशन कोर्स के बाद उम्मीदवार वेब डिज़ाइनर, ग्राफ़िक डिज़ाइनर, वीडियो गेम डिज़ाइनर, डिजिटल एनिमेटर, टेक्सचर आर्टिस्ट, फ्लैश एनिमेटर, 3डी ग्राफिक आर्टिस्ट आदि के रूप में विभिन्न नौकरियों का विकल्प चुन सकते हैं।
ऑनलाइन एमए एनीमेशन कोर्स की जानकारी !
ऑनलाइन MA Animation क्या है? ऑनलाइन एमए एनिमेशन कोर्स की अवधि दो वर्ष है और इसे चार सेमेस्टर में बांटा गया है। इसके पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए, प्रत्येक सेमेस्टर को उस विश्वविद्यालय द्वारा आवंटित न्यूनतम उत्तीर्ण अंकों के साथ उत्तीर्ण करना अनिवार्य है जिसमें वे अध्ययन करते हैं। छात्रों को पाठ्यक्रम के आधार पर थ्योरी एंव प्रैक्टिकल के माध्यम से पढ़ाया जाता है।
ऑनलाइन एमए एनिमेशन पोस्टग्रेजुएट्स को एनिमेशन तैयार करने, बनाने और विकसित करने के लिए आवश्यक सभी स्किल्स को सिखाया जाता है। गेमिंग और एनिमेशन में करियर बनाने के इच्छुक छात्र इस कोर्स को कर सकते है जिसके बाद वह फ्रीलांसिंग, नौकरी आदि में अच्छा पैसा कमा सकते है।
ऑनलाइन MA Animation कोर्स न्यूनतम योग्यता
ऑनलाइन एमए एनीमेशन कोर्स में एडमिशन के लिए निम्न योग्यताओं को पूरा करना होगा, जो इस प्रकार है:
- ऑनलाइन एमए एनीमेशन कोर्स में एडमिशन के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम तीन वर्ष की ग्रेजुएशन डिग्री उत्तीर्ण की होनी चाहिए।
- साथ ही ग्रेजुएशन स्तर पर न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है, जबकि अगर आप आरक्षित श्रेणी के अंतर्गत आते है तो आप 35% अंको के साथ एडमिशन ले सकते है।
- इस कोर्स में एडमिशन के लिए कोई भी आयु सीमा निर्धारित नहीं है।
ये भी पढ़े : ऑनलाइन एमए हिंदी
ऑनलाइन MA Animation कोर्स फीस
उम्मीदवार विभिन्न विश्वविद्यालय के माध्यम से ऑनलाइन मोड में एमए एनीमेशन कोर्स कर सकते है, जिनमें प्रत्येक विश्वविधालय की फीस अलग – अलग है। लेकिन आपको सिर्फ उसी विश्वविद्यालय में एडमिशन लेना है जिसे एमए एनीमेशन स्पेशलाइजेशन कोर्स के लिए यूजीसी द्वारा अनुमति मिली हो। फिर आप इस कोर्स को कुल 60,000 से 2,00,000 रूपये में पूरा कर सकते है।
ऑनलाइन MA Animation एडमिशन प्रक्रिया
भारत के प्रत्येक विश्वविद्यालय द्वारा अलग – अलग एडमिशन प्रक्रिया को अपनाया जाता है, जहां भारतीय कॉलेज छात्रों की सुविधा के लिए रेगुलर, डिस्टेंस और ऑनलाइन मोड में पढ़ाई कराते है। प्रत्येक मोड के लिए अलग फीस एंव एडमिशन प्रक्रिया होती है जो विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित होती है। इसलिए अगर आप ऑनलाइन मोड में एमए एनीमेशन कोर्स करना चाहते है तो आप सीधे ही बिना किसी प्रवेश परीक्षा के सिर्फ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आवेदन कर एडमिशन ले सकते है।
अगर आप एक कोई नौकरी या व्यवसाय करते है जिसके चलते आपको पढ़ाई के लिए ज्यादा समय नहीं दे पाते होंगे। ऐसे उम्मीदवारों के लिए डिस्टेंस मोड सबसे बेहतर विकल्प है जो आपको आपके काम के साथ पढ़ाई करने की आजादी देता है।
ये भी पढ़े : ऑनलाइन एमए अर्थशास्त्र
ऑनलाइन एमए एनीमेशन कोर्स के बाद नौकरी के अवसर
यह कोर्स उन छात्रों के लिए सबसे बेहतर है जो एनीमेशन के बारे में गहरी समझ विकसित करना चाहते है और इसे क्षेत्र में करियर को एक ऊंचाई पर ले जाना चाहते है। यह कोर्स करने के बाद विभिन्न करियर विकल्प है फिर चाहे आप नौकरी करना चाहते है या फिर एनीमेशन फिल्ममेकर, कैरेक्टर एनिमेटर, स्टोरी टेलर या डिज़ाइनर के रूप में फ्रीलान्सिंग करना चाहते है।
यह कोर्स करने के बाद उमीदवार मनोरंजन इंडिस्ट्री में बेहतर करियर बना सकते है, इसके अलावा आईटी एंव एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री में भी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है।
डिस्टेंस एमए एनीमेशन
भारत में बहुत से विश्वविद्यालय है जो वर्किंग प्रोफेशनल्स कि सुविधा के लिए डिस्टेंस मोड में एमए एनीमेशन कोर्स कराते है। इसलिए अपनी पसंद के किसी भी विश्वविद्यालय के साथ अपनी पढ़ाई शुरू कर सकते है और आप डिस्टेंस एमए एनीमेशन कोर्स में ग्रेजुएशन के बाद एडमिशन ले सकते है। इसके साथ ही इस कोर्स को डिस्टेंस मोड में 70,000 से 2,00,000 रूपये में पूरा कर सकते है।