ऑनलाइन MA International Relations & Politics कोर्स : ऑनलाइन एमए अंतराष्ट्रीय संबंध & राजनीति एक पोस्टग्रेजुएशन डिग्री प्रोग्राम है जो 2 साल की अवधि में ऑनलाइन मोड में कुछ ही विश्वविद्यालयो द्वारा कराया जाता है। जैसा कि नाम से पता चलता है, यह कोर्स अंतर्राष्ट्रीय संबंध, राजनीति, सुरक्षा अध्ययन और रणनीतियाँ, क्षेत्रीय अध्ययन, सार्वजनिक नीतियों के निर्माण और उनके प्रशासन आदि के बारे में है।
ऑनलाइन एमए अंतराष्ट्रीय संबंध & राजनीति विभिन्न नौकरियों और करियर के अवसर प्रदान करता है। पाठ्यक्रम के नए ग्रेजुएट्स आसानी से 3 से 10 लाख प्रति वर्ष के के पैकेज की उम्मीद कर सकते हैं।
ऑनलाइन अंतराष्ट्रीय संबंध & राजनीति कोर्स की जानकारी !
ऑनलाइन MA International Relations & Politics कोर्स क्या है? ऑनलाइन अंतराष्ट्रीय संबंध & राजनीति एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है जिसकी अवधि 2 वर्ष है और इसे 4 सेमेस्टर में वर्गीकृत किया गया है। यह कोर्स छात्रों को धार्मिक अध्ययन, व्यवसाय कानून, अर्थशास्त्र, दर्शन, राजनीति, भाषा विज्ञान और इसी तरह के विषयों के बारे में सिखाता है जो अंतर्राष्ट्रीय संबंधों एंव राजनीति से जुड़ी हैं।
ऑनलाइन MA International Relations & Politics कोर्स न्यूनतम योग्यता
- ऑनलाइन एमए अंतराष्ट्रीय संबंध & राजनीति कोर्स में ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण करने वाला कोई भी व्यक्ति एडमिशन ले सकता है वशर्ते उसने एक मान्य विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी की है।
- विश्वविद्यालय छात्रों से ग्रेजुएशन स्तर पर न्यूनतम 40% अंको की भी मांग करता है।
- कुछ विश्वविद्यालय द्वारा अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति एंव अन्य आरक्षित श्रेणी के छात्रों को आवश्यक अंको में 5% की छूट प्रदान की जाती है।
ये भी पढ़े : ऑनलाइन एमए अंग्रेजी साहित्य
ऑनलाइन MA International Relations & Politics कोर्स फीस
ऑनलाइन एमए अंतराष्ट्रीय संबंध & राजनीति एक कला एंव मानविकी कोर्स है जिसे भारत के कुछ ही विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन मोड में कराया जाता है। सभी विश्वविधालयों में छात्रों से सेमेस्टर या वार्षिक के आधार पर फीस ली जा सकती है। इसलिए अगर आप ऑनलाइन मोड में एमए अंतराष्ट्रीय संबंध & राजनीति कोर्स को करना चाहते है तो आप इसे 80,000 से 1,40,000 रूपये में पूरा कर सकते है।
ऑनलाइन MA International Relations & Politics कोर्स एडमिशन प्रक्रिया
भारत में कुछ ही ऑनलाइन विश्वविद्यालय है जो छात्रों को एमए अंतराष्ट्रीय संबंध & राजनीति कोर्स में पढ़ाई करने का अवसर प्रदान करते है। इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह किसी भी विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने से पहले जांच करले कि उसे आपके द्वारा चुने गए कोर्स के लिए यूजीसी से मान्यता मिली है या नहीं। फिर आप सीधे ही ऑनलाइन आवेदन कर एडमिशन ले सकते है। क्योंकि इसमें एडमिशन के लिए किसी भी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने की आवश्यकता नहीं है।
भारत में बहुत से उम्मीदवार है जो कोई नौकरी या अन्य काम करते है जिसकी बजह से इनके लिए कॉलेज जाकर पढ़ाई करना संभव है। ऐसे उम्मीदवारों के लिए डिस्टेंस मोड सबसे बेहतर विकल्प है जो आपको पढ़ाई के सतह काम करने की आजादी देता है।
ये भी पढ़े : ऑनलाइन एमए इंटरनेशनल स्टडीज
ऑनलाइन एमए अंतराष्ट्रीय संबंध & राजनीति कोर्स में नौकरी के अवसर
पिछले कुछ वर्षो से अंतराष्ट्रीय संबंध और राजनीति विज्ञान छात्रों के बीच बहुत लोकप्रिय हो रहे है, वर्तमान समय ज्यादा से ज्यादा छात्र इन दोनों स्पेशलाइजेशन को एक्स्प्लोर करना चाहते है। हालंकि ऑनलाइन एमए अंतराष्ट्रीय संबंध & राजनीति एक ऐसा कोर्स हैं जिसमें आप दोनों स्पेशलाइजेशन को पढ़ सकते है।
यह कोर्स करने के बाद छात्र फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री, लॉ फर्म, मीडिया, पुब्लिसिंग हाउस, रिसर्च इंडस्ट्री एंव कॉलेज & विश्वविद्यालय आदि में काम कर सकते है।
डिस्टेंस एमए अंतराष्ट्रीय संबंध & राजनीति
भारत में कुछ विश्वविद्यालयो द्वारा डिस्टेंस मोड में एमए अंतराष्ट्रीय संबंध & राजनीति कोर्स किया जा सकता है जिनमें उम्मीदवार अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के साथ पढ़ाई शुरू कर सकते है। इस डिस्टेंस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्य विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की होनी चाहिए और फिर वह समस्त कोर्स को 60,000 से 1,20,000 रूपये में कर सकते है।