Online Msc Statistics कोर्स : ऑनलाइन एमएससी स्टैटिस्टिक्स या एमएससी सांख्यिकी एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है। यह डेटा के संग्रह, संगठन और व्याख्या अध्ययन के बारे में है। यह एक्सपेरिमेंट और प्रयोगों के डिजाइन के संदर्भ में डेटा संग्रह की योजना सहित पाठ्यक्रम के सभी पहलुओं को कवर करता है।
ऑनलाइन एमएससी स्टैटिस्टिक्स के बाद, एक उम्मीदवार इस क्षेत्र में उच्च अध्ययन और शोध के लिए जा सकता है। जिसके लिए वह सांख्यिकी में पीएचडी कर सकते हैं, जिसके बाद वे कॉलेजों में लेक्चरर बन सकते हैं। या फिर भारत के विभिन्न सरकारी एंव प्राइवेट विभागों में औसत वार्षिक वेतन 3,00,000 से 7,00,000 रुपये पर काम कर सकते है।
ऑनलाइन एमएससी स्टैटिस्टिक्स कोर्स की जानकारी !
ऑनलाइन एमएससी स्टैटिस्टिक्स एक पोस्ट-ग्रेजुएशन कोर्स है जिसकी अवधि 2 वर्ष एंव 4 सेमेस्टर में विभाजित किया है। इस कोर्स का उद्देश्य आपको वास्तविक दुनिया की सांख्यिकीय समस्याओं को हल करने के लिए शिक्षित करना है। एमएससी सांख्यिकी कोर्स में कम्प्यूटेशनल सांख्यिकी, सांख्यिकीय मशीन लर्निंग, और सांख्यिकीय अनुमान के मौलिक सिद्धांत जैसे विषय शामिल हैं।
Online Msc Statistics कोर्स : न्यूनतम योग्यता
ऑनलाइन एमएससी स्टैटिस्टिक्स कोर्स में एडमिशन विश्वविद्यालय से विश्वविद्यालय में भिन्न होता है। विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में निम्न योग्यता मांप दंड की मांग की जाती है:
- उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से सांख्यिकी या गणित अनिवार्य बिषय के साथ ग्रेजुएशन किया होना चाहिए। साथ ही जिन्होंने सांख्यिकी या गणित में बीएससी ऑनर्स पूरा किया है वह भी एडमिशन के लिए पात्र होंगे।
- इस कोर्स में एडमिशन के लिए ग्रेजुएशन स्तर पर 60% का न्यूनतम कुल अंक आवश्यक है।
- इसके अलावा आरक्षित छात्रों को अदमीसीसों के दौरान कुल आवश्यक अंको में 5% अंको की छूट प्रदान की जाती है।
ये भी पढ़े : ऑनलाइन एमएससी गणित
Online Msc Statistics कोर्स फीस
प्रत्येक विश्वविद्यालय की फीस एक – दुसरे से अलग होती है क्योंकि किसी भी कॉलेज या विश्वविद्यालय की फीस बहुत सी चीजों पर निर्भर करती है, जिस तरह अगर आप रेगुलर मोड में एमएससी सांख्यिकी कोर्स करेंगे तो आपको डिस्टेंस या ऑनलाइन एमएससी सांख्यिकी कोर्स दे ज्यादा फीस देनी पड़ सकती है आमतौर पर कोई भी योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन मोड में इस कोर्स को 30,000 से 1,50,000 रूपये में पूरा सकते है।
Online Msc Statistics कोर्स : एडमिशन प्रक्रिया
रेगुलर एमएससी सांख्यिकी कोर्स में एडमिशन प्रवेश परीक्षा और योग्यता-आधारित मेरिट दोनों के माध्यम से होता है। कुछ विश्वविद्यालय इस कोर्स में सीधे एडमिशन प्रदान करते हैं। हालाँकि, कुछ ऑनलाइन विश्वविद्यालयों के माध्यम से अगर आप ऑनलाइन मोड में एमएससी सांख्यिकी कोर्स करने का निर्णय लेते है तो आपको किसी भी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आप ऑनलाइन आवेदन कर सीधे ही एडमिशन ले सकते है।
छात्रों एंव वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए एक अन्य विकल्प भी है जिसकी मदद से वह अपनी नौकरी या व्यवसाय के साथ पढ़ाई पूरी कर सकते है। डिस्टेंस मोड जिसे भारत के अधिकतम वर्किंग प्रोफेशनल द्वारा पढ़ाई के लिए चुना जाता है।
ये भी पढ़े : ऑनलाइन एमएससी डेटा साइंस
Online Msc Statistics कोर्स : नौकरी के अवसर
अभी की इस डिजिटल दुनिया में डेटा का महत्व बढ़ता जा रहा है क्योंकि लगभग सभी कंपनियां डेटा की मदद से अपने ग्राहक की जरूरतों की समझती है और उसी के अनुसार नया प्रोडक्ट या सर्विस या अपने वर्तमान प्रोडक्ट में बदलाव करते है। डेटा को समझने को लिए कंपनियां डेटा एनालिस्ट एंव डेटा साइंटिस्ट को नौकरी का ऑफर देती है इसलिए आप ऑनलाइन एमएससी स्टेटिस्टिक्स कोर्स करने के बाद भारत एंव विदेश की विभिन्न कंपनियों में बेहतर वेतन के साथ नौकरी का अवसर पा सकते है।
डिस्टेंस एमएससी स्टैटिस्टिक्स
डिस्टेंस मोड में उम्मीदवार अपने समय के अनुसार पढ़ाई कर सकते है डिस्टेंस मोड छात्रों एंव वर्किंग प्रोफेशनल को कभी भी कही भी पढ़ाई जारी रखने की आजादी देता है। इच्छुक एंव योग्य उम्मीदवार गणित या सांख्यिकी विषय के साथ ग्रेजुएशन करने के बाद कुल 30,000 से 1,50,000 रुपये में समस्त कोर्स की पढ़ाई कर सकते है।