Bsc Agriculture कोर्स : बीएससी एग्रीकल्चर 4 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है जो मुख्य रूप से कृषि विज्ञान विषय पर आधारित है। यह कोर्स जेनेटिक्स और प्लांट ब्रीडिंग, कृषि माइक्रोबायोलॉजी, मृदा विज्ञान, प्लांट पैथोलॉजी आदि विषयों से संबंधित है। यह भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है। कृषि विज्ञान के क्षेत्र में इस कोर्स का उद्देश्य छात्रों को आधुनिक कृषि तकनीकों के बारे में प्रशिक्षण देना है।
कृषि को हमारे देश की रीढ़ माना जाता है, भारत में बीएससी एग्रीकल्चर के ग्रेजुएट्स के लिए रोजगार के अवसर हमेशा रहेंगे। बीएससी एग्रीकल्चर के माध्यम से आप कृषि के क्षेत्र में विभिन्न नौकरी का अवसर पा सकते है और ग्रेजुएट्स के लिए उपलब्ध कुछ प्रमुख पद जैसे कि कृषि अधिकारी, कृषि अनुसंधान वैज्ञानिक और कृषि विश्लेषक हैं।
डिग्री | ग्रेजुएशन |
कोर्स | बीएससी एग्रीकल्चर |
कोर्स का पूरा नाम | बैचलर ऑफ़ साइंस इन एग्रीकल्चर |
अवधि | 4 वर्ष |
योग्यता | 10+2 + साइंस स्ट्रीम (पीसीबी) |
आयु | न्यूनतम 17 वर्ष |
एडमिशन का तरीका | मेरिट या प्रवेश परीक्षा |
कोर्स फीस | 2 से 3 लाख रुपये |
औसत वेतन | 3 से 8 लाख प्रति वर्ष |
नौकरी क्षेत्र | कृषि विभाग, विस्तार सेवाएं, अनुसंधान संगठन, वाणिज्यिक खेती, कॉलेज |
नौकरी प्रोफाइल | कृषि अधिकारी, कृषि अनुसंधान वैज्ञानिक और कृषि विश्लेषक आदि |
भारत में बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स कराने वाले सभी कॉलेज एंव विश्वविद्यालय की फीस अलग – अलग है, इन संस्थानों के माध्यम से आप 2 से 3 लाख रुपये में कोर्स की समस्त पढ़ाई कर सकते है। इसके अलावा शीर्ष बीएससी एग्रीकल्चर संस्थान जैसे कि तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय, पंजाब कृषि विश्वविद्यालय आदि के माध्यम से 25,000 – 70,000 में समस्त कोर्स की पढ़ाई कर सकते है।
बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स क्या है?
बीएससी एग्रीकल्चर 4 साल का यूजी कोर्स है जिसे 8 सेमेस्टर में वर्गीकृत किया गया है, यह कोर्स कृषि की सभी वैज्ञानिक विधियों और तकनीकों के बारे में सिखाता है। एग्रीकल्चर में बीएससी पूरा करने के बाद छात्रों के करियर में अच्छा स्कोप है क्योंकि वह कृषि अधिकारी, कृषि विश्लेषक, प्लांट ब्रीडर, बीज प्रौद्योगिकीविद् जैसे प्रोफेशन के रूप में काम कर सकते है।
बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स 8 सेमेस्टर में विभाजित है जिसमें एग्रोनॉमी, क्रॉप फिजियोलॉजी, जेनेटिक्स, प्लांट बायोकैमिस्ट्री, सॉयल साइंस, एंटोमोलॉजी, हॉर्टिकल्चर, एग्रीकल्चर इकोनॉमिक्स आदि विषय शामिल हैं।
अगर आप उच्च शिक्षा का विकल्प चुनते है तो आप कृषि विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर एमएससी एग्रीकल्चर का अध्ययन कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार MBA/PGDM कोर्स का भी विकल्प चुन सकते है।
ये भी पढ़े : बीएससी होम साइंस
बीए एग्रीकल्चर कोर्स क्यों करना चाहिए?
बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स पूरा करने के बाद छात्रों के पास व्यापक अवसर है क्योंकि वह उच्च शिक्षा के लिए पढ़ाई करने का विकल्प चुन सकते है या फिर भारत के विभिन्न पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने का विचार कर सकते है।
अगर आप उच्च शिक्षा का विकल्प चुनते है तो आप कृषि विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर एमएससी एग्रीकल्चर का अध्ययन कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार MBA/PGDM कोर्स का भी विकल्प चुन सकते है।
उम्मीदार विभिन्न सरकारी नौकरियों के अवसर के लिए भी आवेदन कर सकते है जैसे आईबीपीएस, यूपीएससी, एफसीआई आदि। चूंकि छात्र ग्रेजुएट है, इसलिए वह विभिन्न ग्रेजुएशन स्तर पर आयोजित होने वाली सरकारी नौकरियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने का पात्र है।
Bsc Agriculture : कोर्स के Types
भारत में विभिन्न संस्थान है जिनके माध्यम से उम्मीदवार अपने समय एंव जीवनशैली के अनुसार रेगुलर, डिस्टेंस या ऑनलाइन मोड में कर सकते है। यहां आपको सभी लर्निंग मोड के बारे में बताया गया है जिनमें से आप अपनी इच्छा के अनुसार चुनाव कर सकते है:
बीएससी एग्रीकल्चर रेगुलर एजुकेशन : रेगुलर लर्निंग मोड छात्रों द्वारा सबसे ज्यादा किया जाने वाला मोड है जिसमें भारत के ज्यादातर संस्थान बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स की पढ़ाई कराते है। जहां उम्मीदवार को फिजिकल क्लासेस, असाइनमेंट आदि के माध्यम से पढ़ाया जाता है। रेगुलर कोर्स में कोई भी उम्मीदवार साइंस स्ट्रीम के साथ 12वी पास करने के बाद योग्यता या प्रवेश परीक्षा के माध्यम से एडमिशन ले सकता है।
बीएससी एग्रीकल्चर डिस्टेंस एजुकेशन : भारत में कुछ ही विश्वविद्यालय है जो वर्किंग प्रोफेशनल्स एंव समय के अभाव में कॉलेज न अटेंड करने वाले छात्रों को डिस्टेंस मोड में बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स करने की सुविधा देते है। उम्मीदवार इनमें 12वी के बाद सीधे आवेदन कर एडमिशन ले सकते है एंव इसकी कुल फीस 1 लाख से 2.5 लाख रुपये है।
बीएससी एग्रीकल्चर ऑनलाइन एजुकेशन : अभी कुछ विश्वविद्यालय छात्रों एंव वर्किंग प्रोफेशनल्स को ऑनलाइन मोड में बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स करने की अनुमति दे जिनके माध्यम से आप अपने घर पर रहकर ऑनलाइन के माध्यम से पढ़ाई कर सकते है। इस ऑनलाइन कोर्स को इच्छुक उम्मीदवार 80,000 से 2,60,000 रुपये में पूरा कर सकते है।
ये भी पढ़े : बीएससी भूविज्ञान
Bsc Agriculture कोर्स : न्यूनतम योग्यता
बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स में एडमिशन लेने के लिए पहले आपको इसकी न्यूनतम योग्यता मानदंड को पूरा करना होगा, जो कि कॉलेज से कॉलेज में भिन्न हो सकते है। हमने नीचे कृषि में बीएससी में एडमिशन के लिए न्यूनतम योग्यता की जानकारी दी है:
- उम्मीदवार ने एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान विषयों के साथ 12वी की परीक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए।
- उम्मीदवार द्वारा 12वी कक्षा में कम से कम 40% अंक प्राप्त किए होने चाहिए।
- भारत के शीर्ष एग्रीकल्चर कॉलेज में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।
Bsc Agriculture कोर्स : बीएससी एग्रीकल्चर एडमिशन
बीएससी एग्रीकल्चर में आवेदन करने के लिए एडमिशन प्रक्रिया प्रत्येक संस्थान के लिए अलग-अलग होती है। कई संस्थान पहले आओ पहले पाओ के आधार पर एडमिशन करती हैं। जबकि कई अन्य कृषि कॉलेज छात्रों को एडमिशन देने के लिए 12वी के अंको के आधार पर आधारित कट-ऑफ जारी कर एडमिशन करते हैं। जबकि कई कॉलेज प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन की अनुमति देते है।
भारत में कुछ लोकप्रिय प्रवेश परीक्षाएं है जिनके माध्यम से आप भारत के शीर्ष कृषि संस्थान में एडमिशन ले सकते है। उन प्रवेश परीक्षाओं में ICAR PG, UPCATET, CMAFFU आदि शामिल है।
ये भी पढ़े : बीएससी वनस्पति विज्ञान
Bsc Agriculture कोर्स : प्रवेश परीक्षा
भारत में कई ऐसी प्रवेश परीक्षाएं है जिनके स्कोर के आधार पर आप बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स में एडमिशन ले सकते है। ये प्रवेश परीक्षाएं राष्ट्रीय, राज्य एंव विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित की जाती है, वह प्रवेश परीक्षाएं इस प्रकार है :
- सीयूईटी
- राजस्थान जेईटी
- एमपी पीईटी
- सीजी पीईटी
- होर्टीसेट
- एमएचटी सेट
- केसेट
बीएससी एग्रीकल्चर जॉब
बीएससी एग्रीकल्चर के बाद कौन सी नौकरी मिलती है? बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स पूरा करने के बाद, ग्रेजुएट पब्लिक और प्राइवेट दोनों क्षेत्रों में नौकरी पा सकते हैं। कृषि का महत्व तेजी से बढ़ रहा है और इससे कृषि के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं भी तेजी से बढ़ रही हैं। आज अनेक कृषि विभागों, विस्तार सेवाओं, अनुसंधान संगठनों, वाणिज्यिक खेती आदि में कृषि से संबंधित अनेक अनुसंधान परियोजनाएं और शिक्षण कार्य चल रहे हैं जहां आप अपना करियर बना सकते है।
बीएससी एग्रीकल्चर ग्रेजुएट का औसत वार्षिक वेतन 3 से 8 LPA के बीच है और सरकारी क्षेत्र में यह अधिक हो सकता है।
यह कोर्स करने के बाद आप निम्न प्रोफाइल में काम कर सकते है:
- कृषि अधिकारी
- सहायक बागान मैनेजमेंट
- कृषि रिसर्च वैज्ञानिक
- बिज़नेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव
- मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव आदि