Nursing Courses after 12th : मेडिकल एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें प्रोफेशनल्स की मांग सिर्फ भारत ही नहीं वल्कि विश्वस्तर पर बढ़ रही है इसलिए अगर आपका सपना एक नर्स के र्रोप में काम करना है तो भारत में विभिन्न डिप्लोमा, यूजी एंव पीजी कोर्स है जिन्हे करने के बाद आप अपने करियर की शुरुआत कर सकते है।
नर्सिंग प्रोफेशनल की मेडिकल क्षेत्र के सरकारी और प्राइवेट अस्पताल, मेड़िकल और मेडिकल कंपनियों में बहुत आवश्यकता रहती है।
भारत के विभिन्न कॉलेज छात्रों को नर्सिंग कोर्स करने की सुविधा देते है, इनमें प्रत्येक कॉलेज कुछ भिन्न योग्यता की मांग कर सकते है। इसमें एडमिशन के लिए कोई पाबंदी नहीं है आपने साइंस या आर्ट्स किसी भी स्ट्रीम में अपना 12वी किया हो आप नर्सिंग कोर्स में एडमिशन ले सकते है।
नर्सिंग कोर्स की जानकारी – काम और जिम्मेदारियां
भारत में ग्रेजुएशन स्तर पर विभिन्न नर्सिंग कोर्सेस है जिन्हे आप 12वी के बाद कर सकते है, इन नर्सिंग कोर्सेस में जीएनएम, एएनएम, बीएससी नर्सिंग आदि कोर्सेस शामिल है। यह कोर्स नर्सिंग के क्षेत्र में विभिन्न उप – क्षेत्रो के लिए डिज़ाइन किए गए है जिनमे आप अपनी रूचि और योग्यता के अनुसार अपने नर्सिंग करियर की शुरुआत कर सकते है।
ज्यादातर लोग सोचते है कि मेडिकल क्षेत्र में पढ़ाई करने के लिए नीट को पास करना अनिवार्य है लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि बिना नीट प्रवेश परीक्षा दिए भी आप मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है। इसके साथ ही वह उम्मीदवार जो किसी कारणवश नीट की परीक्षा पास नहीं कर पाये है उन्हें निराश होने की बजह नर्सिंग कोर्स में एडमिशन लेना चाहिए, जिससे आपका मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने का सपना भी पूरा हो जायेगा।
देश में मेडिकल और हेल्थकेयर क्षेत्र में नर्सिंग एक स्तम्भ की तरह काम करता है, क्योंकि यह अस्पतालों में मरीजों की देखभाल और डॉक्टर की सहायता करते है। एक नर्स मरीजों के जांच, इंजेक्शन, दवाई और मेडिकल रिकॉर्ड की जिम्मेदारी सभालते / सभालती है। एक नर्स डॉक्टर द्वारा दिए गए सलाहनुसार मरीजों का ख्याल रखते है।
12वी के बाद नर्सिंग कोर्स के अंर्तगत, छात्र सिर्फ मरीजों की देखभाल करना ही नहीं सीखता है बल्कि यह भी सीखता है कि मरीज को जरुरत पड़ने पर कौन – सी दवाई या इंजेक्शन देना है। एक नर्सिंग छात्र अपना नर्सिंग कोर्स पूरा करने के बाद सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल, अनाथलय, सामूहिक हेल्थ सेंटर, नर्सिंग होम, वृद्धाआश्रम, क्लिनिक और साथ ही भारतीय सेना में भी काम कर सकते है।
Nursing Courses after 12th
नर्सिंग में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा होता है? भारत में विभिन्न प्रकार के डिप्लोमा और डिग्री कोर्सेस है जिन्हे उम्मीदवार अपना 12वी पूरा करने के बाद कर सकता है। उन कोर्स में निम्नलिखित कोर्सेस शामिल है:
- जीएनएम
- एएनएम
- मनोरोग और मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग
- डिप्लोमा इन नर्सिंग
- बीएससी नर्सिंग
- पोस्ट बीएससी नर्सिंग
- सर्टिफिकेशन कोर्स
इन सभी कोर्सेस के बारे में एक – एक करके विस्तार से चर्चा करते है:
#1 जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM)
भारत में नर्सिंग के क्षेत्र में रूचि रखने बाले चात्रि के बीच में जीएनएम कोर्स बहुत लोकप्रिय है। यह कोर्स छात्रों को अस्पताल में ऑपरेशन एक्सपर्ट बनने के बारे सिखाता है। यह कोर्स भारत के विभिन्न कॉलेजो में 3 से 3.5 वर्ष की अवधि में पूरा कराया जाता है।
कोर्स का पूरा नाम | जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी |
अवधि | 3 वर्ष |
कोर्स फीस | 1,00,000 – 3,00,000 रुपये प्रति वर्ष |
प्रवेश परीक्षा | JIPMER GNM, बीएचयू नर्सिंग |
शामिल विषय | फिलॉसफी ऑफ़ नर्सिंग, माइक्रोब्स, बेहबियरल साइंस आदि |
औसत वेतन | 3,00,000 – 4,00,000 रुपये प्रति वर्ष |
जीएनएम कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवार का 12वी पूरा होना अनिवार्य है। जीएनएम कोर्स के लिए क्या योग्यता चाहिए, इसकी विस्तृत जानकारी नीचे दी गयी है।
जीएनएम कोर्स के लिए योग्यता
वह छात्र जो जीएनएम कोर्स में एडमिशन लेना चाहते है उसके लिए निम्न योग्यता होना आवश्यक है। जिनमें कुछ योग्यता विभिन्न कॉलेज की अलग – अलग हो सकती है। फिर भी हम उस न्यूनतम योग्यता को जान लेते है जो भारत के अधिक कॉलेजो द्वारा माँगी जाती है:
- उम्मीदवार ने अपना 12वी विज्ञान वर्ग के साथ पूरा किया हो।
- उम्मीदवार ने विज्ञान वर्ग में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और अंग्रेजी विषयों के साथ 12वी किया हो।
- उमीदवार ने 12वी कक्षा में न्युनतम 40% अंक हासिल किए होने चाहिए। (यह प्रतिशत विभिन्न कॉलेज में अगर हो सकता है)
भारत के शीर्ष जीएनएम कॉलेज
जीएनएम कोर्स भारत के सरकारी कॉलेज और साथ ही प्राइवेट कॉलेज से आपकी पसंद से किया जा सकता है। यहां आपको कुछ कॉलेजो की जानकारी दी गयी है जिनमें आप अपने हिसाब से एडमिशन ले सकते है।
कॉलेज का नाम |
टाइम्स नर्सिंग कॉलेज, भोपाल |
इंस्टिट्यूट ऑफ़ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन & रिसर्च, कोलकाता |
एनआईएमएस विश्वविद्यालय, जयपुर |
सरकारी टी.डी मेडिकल कॉलेज, अलप्पुजा |
रायत बहरा विश्वविधालय, मोहाली |
आचार्य एनआर स्कूल ऑफ़ नर्सिंग, बैंगलोर |
बांकुरा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज, बांकुरा |
अमर प्रोफेशनल स्कूल ऑफ़ नर्सिंग, दयालपुरा |
जीएनएम कोर्स करने के बाद अवसर
जीएनएम कोर्स करने के बाद एक छात्र विभिन्न पोजीशन पर इस सेक्टर में काम कर सकता है। वह पोजीशन जिन पर एक जीएनएम छात्र कोर्स पूरा करने के बाद काम कर सकता है :
- आईसीयू नर्स
- सीनियर – नर्स एडुकेटर
- नर्सिंग अध्यापक
- सर्टिफाइड नर्सिंग असिस्टेंट
- होमकेयर नर्स
#2 ऑक्सिलरी नर्स मिडवाइफरी (ANM)
ऑक्सिलरी नर्स मिडवाइफरी या एएनएम एक डिप्लोमा कोर्स है जिसे 12वी के बाद किया जा सकता है। इस कोर्स की अवधि 2 वर्ष होती है जिसमें नर्सिंग के विभिन्न क्षेत्रो के बारे में पढाया जाता है।
कोर्स का पूरा नाम | ऑक्सिलरी नर्स मिडवाइफरी |
अवधि | 2 वर्ष |
कोर्स फीस | 10,000 – 60,000 रुपये प्रति वर्ष |
प्रवेश परीक्षा | JIPMER ANM, AP-EAMCET |
शामिल विषय | हेल्थ प्रमोशन, मिडवाइफरी, प्राइमरी नर्सिंग आदि |
औसत वेतन | 3,00,000 – 4,00,000 रुपये प्रति वर्ष |
एएनएम कोर्स की विस्तृत योग्यता और भविष्य में नौकरी के अवसर की जानकारी नीचे दी गयी है।
एएनएम कोर्स के लिए योग्यता
एएनएम डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको निम्न योग्यता को पूरा करना है:
- उम्मीदवार ने अपना 12वी किसी भी स्ट्रीम में पूरा किया हो, वह एएनएमस कोर्स में एडमिशन ले सकता है।
- छात्र चिकित्सकीय रूप से फिट होना चाहिए।
- 12वी में कितने प्रतिशत अंक होने चाहिए, यह उस कॉलेज पर निर्भर करता है जिसमें आप एडमिशन लेने जा रहे है।
भारत के शीर्ष एएनएम कॉलेज
भारत में बहुत से कॉलेज है जिनके माध्यम से आप एएनएम डिप्लोमा कोर्स कर सकते है, लेकिन यहां आपको कुछ शीर्ष कॉलेज की सूची और उनकी फीस के बारे में जानकारी दी गई गयी है।
कॉलेज का नाम | एएनएम कोर्स की फीस |
तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय | 62,200 रुपये प्रति वर्ष |
संकलचंद पटेल विश्वविद्यालय | 37,000 रुपये प्रति वर्ष |
आईआईएमटी विश्वविद्यालय | 78,000 रुपये प्रति वर्ष |
यमुना ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन | 70,500 रुपये प्रति वर्ष |
नोएडा इंटरनेशनल विश्वविद्यालय | 70,000 रुपये प्रति वर्ष |
जीसीआरजी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन | 80,000 रुपये प्रति वर्ष |
पारुल विश्वविद्यालय | 37,000 रुपये प्रति वर्ष |
आरपी इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी | —– |
भाई गुरदास ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन | 40,750 रुपये प्रति वर्ष |
मानसरोवर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन | 30,000 रुपये प्रति वर्ष |
एएनएम कोर्स करने के बाद अवसर
एएनएम नर्सिंग कोर्स करने के बाद उम्मीदवार निम्नलिखित करियर विकल्प चुन सकता है:
- हेल्थ विजिटर
- रूरल हेल्थ वर्कर
- होम नर्स
- सामुहिक हेल्थ वर्कर
- सामान्य हेल्थ वर्कर
#3 मनोरोग और मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग कोर्स
नर्सिंग के क्षेत्र में मनोरोग और मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग एक स्पेशलाइजेशन कोर्स है जो नर्सिंग के अलावा मरीजों की काउंसलिंग द्वारा मेन्टल हेल्थ समस्याओ का भी समाधान करते है। इस कोर्स में छात्र को पूरी ट्रेनिंग दी जाती है जिससे कि वह मरीजों की दिमागी बीमारियों जैसे तनाव, नींद न आना आदि का सही से परख कर ईलाज कर सके।
इस कोर्स की अवधि 1 – 2 वर्ष होती है जो कि कॉलेज पर निर्भर करता है, क्योंकि कुछ कॉलेज इसको एक बर्ष में पूरा करते है जबकि कुछ कॉलेज एक से दो वर्ष के बीच समय ले सकते है।
मनोरोग और मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग कोर्स के लिए योग्यता
- उम्मीदवार ने भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी पूरा किया होना चाहिए।
- उम्मीदवार जिस वर्ष में एडमिशन लेने जा रहा है उस वर्ष उसकी आयु 17 से कम नहीं होनी चाहिए।
- नवीनतम सरकारी दिशा- निर्देशनुसार इस कोर्स में एडमिशन के लिए आयु की कोई भी ऊपरी सीमा नहीं है।
#4 बीएससी नर्सिंग कोर्स
नर्सिंग के क्षेत्र में बीएससी नर्सिंग छात्रों के बीच बहुत लोकप्रिय कोर्स है, यह कोर्स नर्सिंग करने के बाद आप नर्सिंग से संबधित सभी क्षेत्रो के बारे में विस्तार से सीख पायेंगे। वह उम्मीदवार जिन्होंने अपना 12वी भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के साथ किया है वह आसानी से बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन ले सकते है। अन्य ग्रेजुएशन कोर्स की तरह ही बीएससी नर्सिंग भी एक ग्रेजुएशन कोर्स है।
कोर्स का पूरा नाम | बैचलर ऑफ़ साइंस इन नर्सिंग |
अवधि | 4 वर्ष |
कोर्स फीस | 20,000 – 2,50,000 रुपये प्रति वर्ष |
प्रवेश परीक्षा | नीट, PPMET |
शामिल विषय | ह्यूमन एनाटोमी, बायोकेमिस्ट्री, चाइल्ड हेल्थ, नुट्रिशन आदि |
औसत वेतन | 3,20,000 – 4,00,000 रुपये प्रति वर्ष |
बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए योग्यता
बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन के लिए निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिये:
- उम्मीदवार ने भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान और अंग्रेजी विषयों के साथ अपना 12वी पूरा किया है।
- उम्मीदवार ने अपना 12वी न्युनतम 40% के साथ पूरा किया हो।
भारत के शीर्ष बीएससी नर्सिंग कॉलेज
भारत में विभिन्न कॉलेज है जिनके माध्यम से बीएससी पूरा किया जा सकता है, लेकिन हम आपको भारत के कुछ शीर्ष कॉलेजो की सूची और उन कॉलेज की फीस के बारे में बता रहे है, जिनके माध्यम से आप अपने एबीएससी नर्सिंग कोर्स की पढ़ाई पूरी कर सकते है।
कॉलेज का नाम | एएनएम कोर्स की फीस |
यूनिवर्सल ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन, मोहाली | 90,000 रुपये प्रति वर्ष |
जयपुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय | 50,000 रुपये प्रति वर्ष |
श्याम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग & टेक्नोलॉजी दौसा | 80,000 रुपये प्रति वर्ष |
आचार्य इंस्टिट्यूट ऑफ़ हेल्थ साइंस बैंगलोर | 1,26,000 रुपये प्रति वर्ष |
कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी भुबनेश्वर | 1,00,000 रुपये प्रति वर्ष |
तीर्थंकर महावीर विश्वविधालय, मुरादाबाद | 1,33,000 रुपये प्रति वर्ष |
डॉ एमजीआर एजुकेशनल रिसर्च इंस्टिट्यूट, चेन्नई | 1,30,000 रुपये प्रति वर्ष |
ग्राफ़िक एरा डीम्ड विश्वविद्यालय, देहरादून | 90,000 रुपये प्रति वर्ष |
आईआईएमटी विश्वविद्यालय, मेरठ | 1,03,750 रुपये प्रति वर्ष |
बीएससी नर्सिंग कोर्स के बाद करियर स्कोप
एक छात्र बीएससी नर्सिंग के बाद नर्सिंग के क्षेत्र में विभिन्न करियर विकल्प चुन सकता है। बीएससी नर्सिंग करने के बाद निम्न करियर विकल्प उपलब्ध है जिनमे आप अपना भविष्य बना सकते है।
- क्लीनिकल नर्स स्पेशलिस्ट
- नर्स अनेस्थेटिक
- केस मैनेजर
- मैनेजर / एडमिनिस्ट्रेटर
- सर्टिफाइड मिडवाइफ
- स्टाफ नर्स
- नर्स प्रैक्टिशनर
- नर्स एडुकेटर
डॉक्टर की ही तरह नर्स की भी भारत में बहुत मांग बढ़ रही रही है, भारत में एक नर्स का औसत वेतन 20 से 30 हजार रुपये महीना है। लेकिन कुछ सालो के अनुभव के बॉस यह वेतन 70 हजार रुपये प्रति माह तक भी जा सकता है। यही अगर विदेश में एक सर्टिफाइड नर्स के वेतन की बात करे तो वह 21 लाख रुपये प्रति वर्ष तक कमाते है।
दुसरे शब्दों में अगर कहे तो नर्सिंग एक ऐसा क्षेत्र है जिसकी डिमांड कभी कम नहीं होगी। इसलिए नर्सिंग को एक बेहतर करियर विकल्प माना जाता जाता है।
#5 पोस्ट बीएससी नर्सिंग
यह एक 2 वर्ष का हेल्थ केयर प्रोफेशनल डिग्री प्रोग्राम है, यह कोर्स उन छात्रों को ट्रेंड करने के लिए बनाया गया है जो नर्सिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते है। पोस्ट बीएससी नर्सिंग, सामान्य बीएससी नर्सिंग से थोड़ा अलग है क्योंकि इसमें एडमिशन के लिए आपने जीएनएम पूरा किया होना चाहिए। इसी बजह से इसको दो वर्ष का रखा गया है क्योंकि नर्सिंग के बारे में बहुत कुछ आप जीएनएम कोर्स में ही सीख चुके है।
पोस्ट बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए योग्यता
- पोस्ट बीएससी नर्सिंग एडमिशन के लिए उमीदवार द्वारा भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और साथ 45% अंको के साथ 12वी पास किया होना चाहिए।
- इसके बाद, उम्मीदवार द्वारा जीएनएम कोर्स पूरा किया होना चाहिए, पोस्ट बीएससी नर्सिंग कोर्स में आवेदन करने से पहले ये ध्यान दे कि आप स्टेट नर्स रजिस्ट्रेशन कॉउंसिल द्वारा नर्स और मिडवाइफ के रूप में रजिस्टर होने चाहिए।
- किसी भी नर्सिंग कॉलेज में आवेदन करने के लिए आप चिकित्सीय रूप से स्वस्थ होने चाहिए।
- भारत के विभिन्न कॉलेज मेरिट और प्रवेश परीक्षा के आधार पर पोस्ट बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन करते है।
भारत के शीर्ष पोस्ट बीएससी नर्सिंग कॉलेज
- दिल्ली इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड पेरामेडिकल साइंस, दिल्ली
- दून इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस, देहरादून
- आर्म्ड फाॅर्स मेडिकल कॉलेज, पुणे
- स्कूल ऑफ़ नर्सिंग एंड हेल्थ साइंस, नोएडा
- मनिपाल विश्वविद्यालय, मनिपाल
- एमिटी विश्वविद्यालय, गुरुग्राम
बीएससी पोस्ट बीएससी नर्सिंग कोर्स के बाद करियर स्कोप
- सर्टिफाइड नर्सिंग असिस्टेंट
- नर्सिंग असिस्टेंट
- असिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ़ नर्सिंग
- प्रैक्टिकल नर्सिंग इंस्ट्रक्टर
- मैनेजर – क्रिटिकल केयर नर्स
- एडजंक्ट नर्सिंग इंस्ट्रक्टर
नर्सिंग सर्टिकेशन कोर्सेस
नर्सिंग एक ऐसा पेशा है जिसकी मांग दिन व दिन बढ़ती जा रही है, क्योंकि नर्स की आवश्यकता सिर्फ अस्पताल में ही नहीं बल्कि विभिन्न क्लिनिक, मेन्टल हेल्थ सेंटर, पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट और साथ ही अन्य स्कूल में भी नर्स की आवश्यकता रहती है। जिस तरह से नर्सिंग के क्षेत्र में डिमांड बढ़ती जा रही है, उसी तरह छात्र नर्सिंग के लिए छोटी अवधि के सर्टिफिकेशन कोर्स की तलाश कर रहे है। तो हमने आपके लिए कुछ छोटी अवधि के कोर्स चुने है जिन्हे करके आप अपने नर्सिंग करियर की शुरुआत कर सकते है।
कोर्स का नाम | अवधि |
सर्टिफिकेट इन मैटरनल एंड चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग | 6 माह |
जनरल ड्यूटी असिस्टेंट – जीडीए | 6 माह |
सर्टिफिकेट इन निओनेटल नर्सिंग | 9 माह |
सर्टिफिकेट इन नर्सरी डेवलपमेंट एंड मैनेजमेंट | 6 माह |
सर्टिफिकेट इन मेटरनिटी नर्सिंग असिस्टेंट | 6 माह |
सर्टिफिकेट इन मेडिकल नर्सिंग असिस्टेंट | 6 माह |
सर्टिफिकेट इन गेरियटिक केयर | 6 माह |
सर्टिफिकेट इन पैरेंटल एंड पोस्ट – नेटल | 6 माह |
सर्टिफिकेट इन नर्सिंग केयर | 1 वर्ष |
सर्टिफिकेट इन नर्सिंग ऐड | 1 वर्ष |
मास्टर क्लास इन क्लीनिकल कार्डिओलोजी | 1 वर्ष |
सर्टिफिकेट कोर्स इन हॉस्पिटल एंड होम-बेस्ड केयर अटेंडेंट | 1 वर्ष |
नर्स प्रैक्टिशनर इन क्रिटिकल केयर | 2 वर्ष |
नर्सिंग कोर्स करने के बाद वेतन
किसी भी नर्स का वेतन उसके द्वारा काम के लिए चुना गया स्थान और उसकी स्पेशलाइजेशन पर निर्भर करता है, फिर भी आमतौर पर देखा गया है कि भारत में नर्स अच्छे वेतन पर काम करते है। इसके साथ ही वेतन नर्स की स्किल सेट पर भी निर्भर करती है।
नर्सिंग कोर्स करने के बाद आप निम्न वेतन पा सकते है :
स्पेशलाइजेशन | वेतन |
रजिस्टर्ड नर्स | 1,20,000 – 6,00,000 रुपये प्रति वर्ष |
बीएससी नर्सिंग ग्रेजुएट | 3,20,000 – 7,80,000 रुपये प्रति वर्ष |
डिप्लोमा होल्डर नर्स | 3,00,000 – 6,00,000 रुपये प्रति वर्ष |