Dual Degree Courses after 12th : क्या आपने अपना 12वी पूरा कर लिया है और ड्यूल डिग्री कोर्स करने के बारे सोच रहे है। अगर आपका जबाव हां है तो आप बिलकुल सही जगह आए है यहां आपको विस्तारपूर्वक समझाया जायेगा कि 12वी के बाद कौन – कौन से ड्यूल डिग्री कोर्स किए जा सकते है और आपकी रुचि और योग्यता के अनुसार कौन – सा ड्यूल डिग्री कोर्स सही रहेगा।
ड्यूल डिग्री कोर्स को इंटेग्रेटेड डिग्री प्रोग्राम के नाम से भी जाना जाता है आमतौर पर इसमें अंडरग्रेजुएट + पोस्टग्रेजुएट डिग्री शामिल होती है।
भारत में, 12वी पास उम्मीदवार विभिन्न तरह के ड्यूल डिग्री कोर्स कर सकता है। आप यह देखे कि ड्यूल डिग्री में कौन – कौन से कोर्स शामिल है इससे आपको समझना होगा कि आपके लिए कौन – सा ड्यूल डिग्री प्रोग्राम सबसे अच्छा है?
ड्यूल डिग्री कोर्स क्या है?
मैं डबल डिग्री के लिए कैसे पढ़ाई करूं? एक ड्यूल डिग्री प्रोग्राम, जैसा कि नाम से पता चलता है कि दो डिग्री कोर्स को जोड़कर बनाया गया एक एकेडमिक कोर्स। आमतौर पर डिग्री प्रोग्राम को तीन हिस्सों में रखा गया है जिनमे यूजी, पीजी और डॉक्ट्रेट डिग्री प्रोग्राम शामिल है।
ड्यूल डिग्री कोर्स का मतलब है कि छात्र एक समय में किसी एक विशेष विश्वविद्यालय से दो अलग – अलग डिग्री एक साथ कर सकता है। यह दोनों डिग्री आप एक विशेष विषय में भी कर सकते है और अलग – अलग क्षेत्र में भी कर सकते है। ड्यूल डिग्री प्रोग्राम की मदद से आप दो अलग – अलग क्षेत्रो के बारे में पढ़ सकते है जिससे आपके भिन्न – भिन्न क्षेत्र में नौकरी के अवसर पा सकते है।
उदाहरण के लिए,
माना आपने अपना 12वी पूरा कर लिया है और आप भविष्य में एल.एल.बी कोर्स करना चाहते है लेकिन आपको पता है कि एल.एल.बी कोर्स में एडमिशन के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है। अभी आपके पास दो रास्ते है, पहला है कि 12वी के बाद किसी ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन ले और उसे तीन साल बाद पूरा करने के बाद एल.एल.बी कोर्स में एडमिशन ले।
दूसरा विकल्प है कि आप बीए + एल.एल.बी ड्यूल डिग्री कोर्स में एडमिशन कराये, जिसकी अवधि 5 वर्ष है, जिस तरह अगर आप पहला विकल्प चुनते है तो आपको अपनी जिंदगी के 6 साल देने होंगे। लेकिन बीए + एल.एल.बी ड्यूल डिग्री कोर्स में एडमिशन लेकर आप एल.एल.बी करने का सपना पांच साल में पूरा कर सकते हो।
ड्यूल डिग्री कोर्स करने के फायदे
ड्यूल डिग्री प्रोग्राम यूरोप में बहुत लोकप्रिय है लेकिन भारत में भी इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है। क्योंकि इस प्रतिस्पर्धा की दुनिया में ड्यूल डिग्री के बहुत से फायदे है जो आपको बेहतर करने में मदद करेंगे। यहां आपको ड्यूल डिग्री कोर्स करने के कुछ फायदे दिए गए है जो इस प्रकार है:
- वह उम्मीदवार जिसने अपना 12वी पूरा कर लिया है, वह यूजी और पीजी कोर्स को एक साथ पूरा कर सकता है।
- उम्मीदवार 2 कोर्स को एक साथ सिर्फ एक बार ही एडमिशन लेकर पूरा कर सकता है, जिससे आपको बार – बार लेने की भी कोई समस्या नहीं होगी।
- भारत में विभिन्न क्षेत्रो में ड्यूल डिग्री कोर्स किए जा सकते है इसलिए उम्मीदवार अपने लक्ष्य और रूचि के अनुसार ड्यूल डिग्री प्रोग्राम चुन सकता है।
- अगर आप दो डिग्री अलग – अलग करते है तो आपको ड्यूल डिग्री कोर्स से अधिक समय देना होगा। इसलिए ड्यूल डिग्री कोर्स में एडमिशन लेकर आप कम समय में दोनों डिग्री पा सकते है।
Dual Degree Courses after 12th
#1 बीटेक + एमटेक कोर्स
सबसे पहले बीटेक + एमटेक ड्यूल डिग्री प्रोग्राम की शुरुआत आईआईटी में हुई थी, फिर बाद में भारत के अन्य सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में भी ड्यूल डिग्री कोर्स को कराया जाने लगा। यह कोर्स इंडस्ट्री की डिमांड को पूरी करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस बीटेक + एमटेक ड्यूल डिग्री कोर्स की अवधि 5 वर्ष है।
बीटेक + एमटेक ड्यूल डिग्री प्रोग्राम को विभिन्न स्पेशलाइजेशन में किया जा सकता है जिनमें कंप्यूटर साइंस, प्रोडक्शन इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग आदि ब्रांच या स्पेशलाइजेशन शामिल है।
उम्मीदवार इस ड्यूल डिग्री कोर्स को करने के बाद विभिन्न क्षेत्रो में अपनी स्पेशलाइजेशन के अनुसार अच्छे वतन पर भारत व विदेश की विभिन्न कंपनियों में नौकरी पा सकते है।
कोर्स का नाम | बीटेक + एमटेक ड्यूल डिग्री प्रोग्राम |
कोर्स की अवधि | 5 वर्ष |
शैक्षिक योग्यता | विज्ञान वर्ग के साथ 12वी किया होना चाहिए। |
कोर्स की फीस | 75,000 – 5,00,000 रुपये |
औसत वेतन | 6,77,000 रुपये प्रति वर्ष |
#2 बीटेक + एमबीए कोर्स
बीटेक + एमबीए एक 5 वर्षीय ड्यूल डिग्री प्रोग्राम है जिसमे इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट को जोड़कर यह प्रोग्राम बनाया गया है। छात्र इस कोर्स में दोनों इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट की पढ़ाई एक साथ कर सकते है।
बीटेक कोर्स की अवधि 4 वर्ष होती है और एमबीए कोर्स की अवधि 2 वर्ष होती है, यानि इन दोनों कोर्स की अवधि 6 वर्ष है। लेकिन अगर छात्र इन दोनों कोर्स को अलग – अलग न करके एक साथ बीटेक + एमबीए ड्यूल डिग्री प्रोग्राम करता है तो वह इन्हे 5 वर्ष में ही पूरा कर सकता है।
बीटेक के बाद एमबीए कोर्स छात्रों को विभिन्न नौकरियों के अवसर प्रदान करता है क्योंकि मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में लगातार डिमांड बढ़ रही है।
कोर्स का नाम | बीटेक + एमबीए ड्यूल डिग्री प्रोग्राम |
कोर्स की अवधि | 5 वर्ष |
शैक्षिक योग्यता | विज्ञान (पीसीएम) वर्ग के साथ 12वी किया होना चाहिए। |
कोर्स की फीस | 1,50,000 – 16,60,000 रुपये |
औसत वेतन | 4,00,000 – 12,00,000 रुपये प्रति वर्ष |
#3 बीएससी + एमएससी कोर्स
बीएससी + एमएससी ड्यूल डिग्री प्रोग्राम को एमएससी इंटीग्रेटेड कोर्स के नाम से भी जाना जाता है जिसे छात्रों द्वारा विज्ञान वर्ग के साथ 12वी पास करने के बाद किया जा सकता है। भारत में ऐसे विभिन्न कॉलेज है बीएससी + एमएससी कोर्स ड्यूल डिग्री कोर्स कराते है।
यह कोर्स उन छात्रों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो विज्ञान और रिसर्च के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते है उम्मीदवार ने अगर जीव विज्ञान के साथ 12वी किया है तो वह आगे की पढ़ाई भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के साथ कर सकता है वही दूसरी ओर अगर उम्मीदवार ने अपना 12वी गणित विषय के साथ पूरा किया है तो वह बीएससी + एमएससी कोर्स को भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित विषय के साथ पूरा कर सकता है।
कोर्स का नाम | बीएससी + एमएससी ड्यूल डिग्री प्रोग्राम या एमएससी इंटीग्रेटेड |
कोर्स की अवधि | 4 से 5 वर्ष |
शैक्षिक योग्यता | विज्ञान वर्ग के साथ 12वी किया होना चाहिए। |
कोर्स की फीस | 20,000 – 85,000 रुपये प्रति वर्ष |
औसत वेतन | 4,00,000 – 8,00,000 रुपये प्रति वर्ष |
#4 बीबीए + एमबीए कोर्स
बीबीए + एमबीए 5 वर्ष का एक इंटेग्रेटेड कोर्स है जिसे कोई भी छात्र 12वी पास करने के बाद कर सकता है। यह कोर्स छात्रों को शुरुआती और मास्टर स्तर पर मैनेजमेंट के बारे में सिखाता है। यह कोर्स उन उम्मीदवारों के लिए सबसे अच्छा विकल्प है जो मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए एमबीए करने का विचार कर रहे है।
भारत में कुछ कॉलेज है जो आपको बीबीए + एमबीए ड्यूल डिग्री कोर्स करने की सुविधा प्रदान करते है। इस ड्यूल डिग्री प्रोग्राम में इंटरशिप, प्रोजेक्ट आदि शामिल होते है जिससे छात्र मैनेजमेंट को गहराई से समझ पाए।
अगर आपका लक्ष्य है कि भविष्य में एमबीए कोर्स कर मैनेजमेंट के क्षेत्र में जाना है तो इस कोर्स आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प है
कोर्स का नाम | बीबीए + एमबीए ड्यूल डिग्री प्रोग्राम या एमएससी इंटीग्रेटे |
कोर्स की अवधि | 5 वर्ष |
शैक्षिक योग्यता | किसी भी स्ट्रीम में 12वी पास |
कोर्स की फीस | 1,00,000 – 9,00,000 रुपये |
औसत वेतन | 3,00,000 – 15,00,000 रुपये प्रति वर्ष |
#5 बीकॉम + एलएलबी कोर्स
यह लॉ के क्षेत्र में 5 वर्ष की इंटेग्रेटेड या ड्यूल डिग्री कोर्स है जिसे कॉमर्स और लॉ को मिलाकर डिज़ाइन किया गया है। यह कोर्स उन उम्मीदवारों के लिए एक बेहतर विकल्प है जो लीगल और कॉर्पोरेट स्टडीज में रूचि रखते है।
बीकॉम + एलएलबी ड्यूल डिग्री कोर्स करने के बाद आप लीगल कॉर्पोरेट की दुनिया में अपनी पहचान बना सकते है। लगभग सभी कंपनियों को लीगल एडवायजार की आवश्यकता होती है जिससे कि वह कंपनी के लीगल कामो को सभाल सके। इसके लिए वह कंपनी बीकॉम + एलएलबी ड्यूल डिग्री कोर्स करने बाले उम्मीदवारों को एक अच्छे वेतन पर नौकरी देते है।
कोर्स का नाम | बीकॉम + एलएलबी ड्यूल डिग्री प्रोग्राम |
कोर्स की अवधि | 5 वर्ष |
शैक्षिक योग्यता | किसी भी स्ट्रीम में 12वी पास |
कोर्स की फीस | 2,00,000 – 6,50,000 रुपये |
औसत वेतन | 2,50,000 – 20,00,000 रुपये प्रति वर्ष |
#6 बीए + एलएलबी कोर्स
बीए + एलएलबी एक 5 वर्ष का प्रोफेशनल लॉ प्रोग्राम है जो छात्रों को लॉ के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराता है। इस कोर्स में आर्ट्स विषयों के साथ लॉ के विषय शामिल होते है। बीए + एलएलबी ड्यूल डिग्री प्रोग्राम के पहले तीन सेमेस्टर में आर्ट्स की पढ़ाई होती है जबकि वाकि के सभी सेमेस्टर में लॉ की पढ़ाई करायी जाती है।
उम्मीदवार इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए विभिन्न राष्ट्र्रीय, राज्य और विश्वविद्यालय स्तर की प्रवेश परीक्षा दे सकता है। उन प्रवेश परीक्षाओं में सिलेट, एआईलेट और एमएच सेट लॉ जैसे प्रवेश परीक्षा शामिल है।
कोर्स का नाम | बीए + एलएलबी ड्यूल डिग्री प्रोग्राम |
कोर्स की अवधि | 5 वर्ष |
शैक्षिक योग्यता | किसी भी स्ट्रीम में 12वी पास |
कोर्स की फीस | 1,50,000 – 7,00,000 रुपये |
औसत वेतन | 3,00,000 – 6,00,000 रुपये प्रति वर्ष |
#7 बीबीए + एलएलबी कोर्स
बीबीए + एलएलबी एक पांच बर्षीय ड्यूल डिग्री प्रोग्राम है जिसके प्रत्येक वर्ष में 2 सेमेस्टर होते है। यह एक इंटीग्रेटेड लॉ कोर्स है जिसे 12वी पास करने के बाद किया जा सकता है। अगर आप एलएलबी कोर्स करना चाहते है जो कि 3 वर्ष का होता है 3 बर्षीय ग्रेजुएशन के बाद किया जाता है। इस तरह से आपको एलएलबी कोर्स करने के लिए 6 बर्ष देने होंगे, लेकिन अगर आप ड्यूल डिग्री प्रोग्राम में एडमिशन लेते है तो आप ग्रेजुएशन और एलएलबी सिर्फ पॉच सालो में पूरा कर सकते है।
बीबीए + एलएलबी कोर्स करने के बाद आपको बिज़नेस और लॉ दोनों की ही पढ़ाई करने का मौका मिलेगा, जिससे आप भारत की विभिन्न कंपनियों में लीगल कामों को सभालने के लिए नौकरी कर सकते है।
कोर्स का नाम | बीबीए + एलएलबी ड्यूल डिग्री कोर्स |
कोर्स की अवधि | 5 वर्ष |
शैक्षिक योग्यता | किसी भी स्ट्रीम में 12वी पास |
कोर्स की फीस | 1,81,000 – 12,50,000 रुपये |
औसत वेतन | 3,20,000 – 8,00,000 रुपये प्रति वर्ष |
#8 बीफार्मा + एमफार्मा कोर्स
बीफार्मा + एमफार्मा एक 5 बर्षीय ड्यूल डिग्री प्रोग्राम है, जो हेल्थ केयर के क्षेत्र में रूचि रखने बाले छात्रों के द्वारा किया जाता है। बीफार्मा + एमफार्मा ग्रेजुएट हेल्थ केयर सेक्टर में मुख्य रुप से भूमिका निभाते है।
बीफार्मा + एमफार्मा ड्यूल डिग्री कोर्स करने के बाद उम्मीदवार हेल्थकेयर सेक्टर में भारत की विभिन्न कंपनी में नौकरी का पा सकते है इसके साथ ही अगर उम्मीदवार खुद का मेडिकल शोप आदि खोलना चाहता है तो वह यह डिग्री मिलने पर कर सकता है।
कोर्स का नाम | बीफार्मा + एमफार्मा ड्यूल डिग्री कोर्स |
कोर्स की अवधि | 5 वर्ष |
शैक्षिक योग्यता | विज्ञान वर्ष में 12वी पास |
कोर्स की फीस | 6,00,000 – 12,00,000 रुपये |
औसत वेतन | 2,60,000 – 8,50,000 रुपये प्रति वर्ष |
#9 बीफार्मा + एमबीए कोर्स
यह कोर्स छात्रों को मैनेजमेंट और मेडिकल क्षेत्र में शिक्षा प्रदान करता है जिससे छात्र मेडिकल और मैनेजमेंट के क्षेत्र को बेहतर समझ पाए। यह कोर्स उन छात्रों द्वारा किया जाता है जो किसी हेल्थ केयर कंपनी में मैनेजमेंट प्रोफाइल में नौकरी करना चाहता है। इस कोर्स को 5 वर्ष की अवधि में पूरा किया जाता है।
बीफार्मा + एमबीए कोर्स में इंडस्ट्रियल विजिट, रिसर्च प्रोजेक्ट और इंटर्नशिप आदि भी शामिल होते है। उम्मीदवार इस कोर्स की शुरुआती सेमेस्टर में फार्मेसी के बारे पढ़ते है फिर उसके पश्चात मैनेजमेंट की पढ़ाई शुरू होती है।
कोर्स का नाम | बीफार्मा + एमबीए ड्यूल डिग्री कोर्स |
कोर्स की अवधि | 5 वर्ष |
शैक्षिक योग्यता | विज्ञान वर्ष में 12वी पास |
कोर्स की फीस | 1,20,000 – 4,50,000 रुपये |
औसत वेतन | 2,48,000 – 8,90,000 रुपये प्रति वर्ष |
वह उम्मीदवार जिसने अपना 12वी पास कर लिया है, वह ऊपर दिए गए कोर्सेज में से अपनी स्ट्रीम और रुचि के अनुसार कोर्स का चुनाव कर सकता है। इन कोर्सेस के अलावा अन्य ड्यूल डिग्री कोर्सेस भी है जिन्हे एक 12वी पास उम्मीदवार कर सकता है। लेकिन हमने सिर्फ वही कोर्स को इस सूची शामिल किया है जो छात्रों द्वारा सबसे ज्यादा किए जाते है।
ड्यूल डिग्री कोर्सेस में एडमिशन की प्रक्रिया बही होती है जैसे कि वाकि के अन्य कोर्स कोर्सेस में होती है। भारत में दसुअल डिग्री कोर्स के लिए दो तरह से प्रवेश प्रक्रिया पूरी कराई जाती है जिनमे मेरिट और प्रवेश परीक्षा शामिल है।
यह पूरी तरह से कॉलेज पर निर्भर करता है कि वह छात्रों का एडमिशन मेरिट के आधार पर करते है या फिर प्रवेश परीक्षा के आधार पर करते है। भारत में विभिन्न कॉलेज है जिनके माध्यम से आप ड्यूल डिग्री कोर्स कर सकते है कॉलेज का चुनाव आप स्थान, फीस और कोर्स आदि के आधार पर कर सकते है।