Dental Courses after 12th : अगर आपने 12वीं उत्तीर्ण कर लिया है और डेंटल में करियर बनाने का विचार कर रहे है तो लेख आपके लिए ही है क्योंकि यहां आप उन सभी कोर्सेस के बारे में जान सकते है जिन्हे करने के बाद आप आसानी से डेंटल के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत कर सकते है।
12वीं कक्षा पास करने के बाद वे छात्र जो डेंटल क्षेत्र में करियर बनाने का सोच रहे हैं, उनके पास कई विकल्प होते हैं। डेंटल कोर्स छात्रों को यह सिखाता है कि दांतों में कौन-कौन सी बीमारियां हो सकती हैं और उन्हें कैसे ठीक किया जा सकता है। इसके साथ ही, यह कोर्स दांतों की सही देखभाल कैसे की जाती है, वह भी सिखाता है।
12वी के बाद आपके द्वारा चुने गए कोर्स के आधार पर ही आपका डेंटल करियर निर्भर करता है इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि सोच समझकर सही कोर्स का चुनाव किया जाए। छात्रों की इसी उलझन को ध्यान में रखते हुए, आज हम आपको वह सभी डेंटल कोर्सेस के बारे में जानकारी देंगे जिन्हे 12वी के बाद किया जा सकता है जिससे आपको सही कोर्स चुनने में मदद मिलेगी।
डेंटल कोर्स क्या है?
डेंटल कोर्स छात्रों को मौखिक स्वास्थ्य के बारे में सिखाने के उद्देश्य से डिज़ाइन किया गया है। इसके साथ ही यह डेंटल चिकित्सा विज्ञान की एक जरूरी ब्रांच है। डेंटल कोर्सेस में मुंह के विभिन्न अंगों के बारे में सीखने का मिलता है जहां प्रमुख अध्ययन दांत, मसूड़े आदि के बारे में होता हैं।
डेंटल कोर्स की सबसे आसान परिभाषा है कि यह छात्रों को सिखाता है कि दांतो को कैसे हैल्थी रखा जाए और जो व्यक्ति दांतो की किसी बीमारी से परेशान है उसे कैसे ठीक किया जाए।
दांतो को सही करना, नये दांतो को लगाना और खराब दांतो को निकालना यह सभी डेंटल कोर्सेस में सिखाया जाता है। डेंटल कोर्स की पढ़ाई थ्योरी और प्रैक्टिकल आधारित होती है, जिसमे प्रैक्टिकल नकली शरीर पर किया जाता है।
ये भी पढ़े : 12वीं के बाद करियर विकल्प
Dental Courses after 12th in Hindi
डेंटिस्ट के लिए कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है? 12वी पास करने के बाद आप दो तरह के डेंटल कोर्स में एडमिशन ले सकते है जिनमे पहला है डिप्लोमा कोर्सेस और दूसरे है डिग्री कोर्सेस। डिप्लोमा कोर्सेज छोटी अवधि के होते है जिन्हे कम समय में पूरा कर सकते है जबकि स्नातक कोर्स में आपको 3 से 5 वर्ष देने होते है।
#1 डिप्लोमा कोर्स
डिग्री कोर्स के अलावा उम्मीदवार डेंटल के क्षेत्र में डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते है। डिप्लोमा कोर्स उन उम्मीदवारों के लिए डिज़ाइन किए गए है जो डेंटल के क्षेत्र में जल्दी ही नौकरी पाना चाहते है। मेडिकल के क्षेत्र में मांग बढ़ने से विभिन्न डिप्लोमा कोर्से को तैयार किया गया है जिनमे आप अपनी रूचि और योग्यतानुसार एडमिशन ले सकते है। डिप्लोमा कोर्सेस में छात्र कम समय में ही प्रैक्टिकल ज्ञान के आधार पर डेंटल के क्षेत्र में बहुत कुछ सीख सकता है।
यहाँ आपको कुछ डिप्लोमा कोर्सेस दिए गए है जिन्हे आप 12वी पास करने के एडमिशन ले सकते है:
डिप्लोमा इन डेंटल मैकेनिक्स : यह 2 वर्ष का डिप्लोमा कोर्स उन छात्रों द्वारा किया जा सकता है जिन्होंने अपना 12वी विज्ञान वर्ग में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान विषयों के साथ पूरा किया है। मुख्य रूप से, इस कोर्स में छात्रों को चिकित्सा क्षेत्र में दंत विज्ञान, एप्लाइड भौतिकी, रसायन विज्ञान और कंप्यूटर अनुप्रयोगों सहित पाठ्यक्रम के माध्यम से सिखाया जाता है।
डिप्लोमा इन डेंटल असिस्टेंट : अन्य डिप्लोमा कोर्सेस की तरह, डिप्लोमा इन डेंटल असिस्टेंट कोर्स की अवधि भी 2 वर्ष है। यह छात्रों को दांतो के विभिन्न पहलुओं, प्रक्रियाओं, दंत चिकित्सा उपकरणों के उपयोग, रोगियों को संभालने और आपात स्थिति के दौरान की जाने वाली कार्रवाई के बारे में सिखाता है। एक डेंटल असिस्टेंट डेंटिस्ट के अंडर सभी डेंटल एक्टिविटी को सॅभालता है।
डिप्लोमा इन डेंटल हाइजीन : डिप्लोमा कोर्सेस में एक अन्य डिप्लोमा कोर्स है जिसे डिप्लोमा इन डेंटल हाइजीन के नाम से जाना जाता है। यह दो वर्ष का डिप्लोमा कोर्स है जो छात्रों को दांत की सफाई आदि के बारे में सिखाता है इसके साथ ही दांतो से संबधित विभिन्न पहलुओं के बारे में सिखाया जाता है।
#2 डिग्री कोर्स
भारत के अधिकतम छात्र जो डेंटल के क्षेत्र में रूचि रखते है वह 12वी पास करने के बाद बैचलर डिग्री करने का निर्णय लेते है। भारत में विभिन्न कॉलेजो द्वारा विभिन्न डेंटल डिग्री कोर्स कराए जाते है जिन्हे आप अपनी रूचि और योग्यता के अनुसार कर सकते है।
यहां आपको कुछ डेंटल डिग्री कोर्स दिए गए है :
बैचलर ऑफ़ डेंटल साइंस : बैचलर ऑफ़ डेंटल साइंस को शॉर्टफॉर्म में बीडीएस के नाम से जाना जाता है। बीडीएस कोर्स डेंटल के क्षेत्र में रूचि रखने बाले छात्रों की पहली पसंद है। यह कोर्स 5 वर्ष की अवधि का होता है जिसमें 4 वर्ष आपकी थ्योरी और प्रैक्टिकल के आधार पर पढ़ाई होती है जबकि अंतिम एक वर्ष आपकी इंटरशिप होती है। छात्रों को इस कोर्स में डेंटल एनाटॉमी, ओरल हिस्टोलॉजी, ओरल पैथोलॉजी, ओरल मेडिसिन, ओरल सर्जरी आदि जैसे दांतो के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया जाता है।
बीएससी इन एडवांस्ड डेंटल नर्सिंग : यह 3 वर्ष का एक अंडरग्रेजुएशन स्तर प्रोग्राम है, इसमें छात्रों को दांतो के क्षेत्र में की जाने वाली दिलचस्प प्रक्रियाओं और मेथड से अवगत कराया जाता है। यह डिग्री हासिल करने के बाद कोई भी योग्य डेंटल नर्स बन सकता है।
बैचलर इन डेंटिस्ट्री : मुख्य रूप से, यह कोर्स मुंह और सिर की विभिन्न बीमारियो पर केंद्रित है। यह कोर्स छात्रों को सिर्फ दांतो या मसूड़ों के बारे में ही नहीं सिखाता है बल्कि इनसे जुड़े चेहरे के विभिन्न पार्ट्स के बारे में भी सिखाता है। इस कोर्स की जानकारी पर आते है यह 5 वर्ष का ग्रेजुएशन प्रोग्राम है जिसमे छात्रों को हेड एनाटॉमी, नेक एनाटॉमी, ओरल डिजीज, बायोमैटिरियल्स, और भी बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
Dental Courses after 12th : योग्यता
12वी के बाद डेंटल कोर्स के लिए, फिर चाहे वह डिप्लोमा हो या डिग्री कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवार ने विज्ञान वर्ग में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान विषयों के साथ अपना 12वी पास किया होना अनिवार्य है।
कॉलेज और विश्वविधालय के आधार पर, डेंटल कोर्स में एडमिशन की योग्यता अलग – अलग हो सकती है। लेकिन अधिकतम कॉलेज द्वारा छात्रों के 12वी में 60% अंको की मांग की जाती है।
एक अन्य पहलु है जो योग्यता के अंतर्गत आता है वह आयु सीमा। वह उम्मीदवार जिनकी आयु 17 से 25 वर्ष के बीच है वह उम्मीदवार भारत के विभिन्न डेंटल कॉलेज में एडमिशन ले सकते है।
भारत में विभिन्न कॉलेजो द्वारा मेरिट और प्रवेश परीक्षा के आधार पर डेंटल कॉलेज में एडमिशन लकी प्रक्रिया पूरी होती है।
Dental Courses after 12th : प्रवेश परीक्षा
भारत के विभिन्न कॉलेज में मेरिट के आधार पर आप डेंटल कोर्स में एडमिशन ले सकते है लेकिन कई कॉलेज ऐसे है जिनमे एडमिशन के लिए पहले आपको प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी, उसके उपरान्त ही उन कॉलेज में एडमिशन ले सकते है। इन प्रवेश परीक्षा में राष्ट्र्रीय, राज्य और विश्वविद्यालय स्तर पर डेंटल कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है।
यहां आपको कुछ प्रवेश परीक्षा दी गई है जिनके माध्यम से आप डेंटल कोर्स में एडमिशन ले सकते है:
- NEET
- KCET
- AP EAMCET
- KEAM
इन सभी प्रवेश परीक्षाओं में नीट की परीक्षा सबसे अधिक प्रचलित है जिसमें अगर आप अच्छा स्कोर कर लेते है तो आप भारत के शीर्ष डेंटल कॉलेज में एडमिशन का मौका पा सकते है।
इन सभी प्रवेश परीक्षाओं का पैटर्न लगभग समान ही है, जहां इन पेपर में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है जिसमे सामान्य तर्क और विश्लेषणात्मक प्रश्न शामिल होते है। डेंटल प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 180 मिनट का समय दिया जाता है। एक वार जब आप प्रवेश परीक्षा दे देते है तो कुछ दिन बाद आपका रिजल्ट आता है जिसमें आपके द्वारा किए गए स्कोर के आधार पर काउंसलिंग के बाद एडमिशन की प्रक्रिया पूरी होती है।
डेंटल कोर्स के लिए भारत के शीर्ष कॉलेज
भारत में विभिन्न कॉलेज और विश्वविद्यालय है जो आपको विभिन्न डेंटल डिप्लोमा और डिग्री कोर्स करने की अनुमति देते है लेकिन यहां आपको भारत के शीर्ष कॉलेज की सूची दी गयी है जिनके माध्यम से आप डेंटल कोर्स में एडमिशन ले सकते है लेकिन ध्यान रहे इन कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए पहले आपको प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी:
- मौलाना आजाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ डेंटल साइंस, दिल्ली
- सविथा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंस, चेन्नई
- जेएसएस डेंटल कॉलेज, चेन्नई
- ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (AIIMS)
- एसआरएम डेंटल कॉलेज, चेन्नई
- मनिपाल कॉलेज ऑफ़ डेंटल साइंस, उडुपी
- नायर हॉस्पिटल डेंटल कॉलेज, मुंबई
- डॉ डीवाई पाटिल विद्यापीठ, पुणे
Dental Courses after 12th : कोर्स फीस
डेंटल कोर्स की कितनी फीस है? जैसा कि ऊपर बताया गया है कि भारत के विभिन्न कॉलेज डेंटल कोर्स कराते है जिनमें प्रत्येक कॉलेज की कोर्स फीस एक – दुसरे से अलग – अलग होती हैं लेकिन हम फिर भी एक डेंटल कोर्स के लिए कितनी औसत फीस लगती है यह समझने की कोशिश करते है।
डेंटल यूजी कोर्स फीस : अंडरग्रेजुएशन स्तर के लिए, 5 वर्षीय डेंटल कोर्स की औसत फीस 1 से 7 लाख रुपये प्रतिवर्ष है।
डेंटल डिप्लोमा कोर्स फीस : डेंटल डिप्लोमा कोर्स की समस्त फीस लगभग 1 से 2 लाख रुपये के बीच रहती है।
डेंटल कोर्स के बाद वेतन
कोई भी कोर्स चुनने से पहले, उस कोर्स को करने के बाद आप कितना कमा सकते है यह पता लगाना बहुत आवश्यक है। औसतन एक डेंटल प्रोफेशनल का वार्षिक वेतन 3 से 15 लाख रूपये के बीच रहता है। लेकिन यह वेतन आपके द्वारा चुनी गयी प्रोफाइल और अनुभव पर निर्भर करता है। कुछ समय के उपरान्त जैसे – जैसे आपका अनुभव बढ़ता है आपका वेतन भी बढ़ता जाता है इसलिए अगर आप डेंटल के क्षेत्र में रूचि रखते है तो एक अच्छा विकल्प है जिसमे आप अपना भविष्य वना सकते है।
12वी के बाद किए जाने वाले अन्य कोर्स
- 12वी के बाद एग्रीकल्चर कोर्स
- 12वीं के बाद पशु चिकित्सा विज्ञान कोर्स
- 12वीं के बाद फैशन डिजाइनिंग कोर्स
- 12वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स
- 12वीं के बाद मैनेजमेंट कोर्स
- 12वीं के बाद जर्नलिज्म कोर्स
- 12वीं के बाद एनीमेशन कोर्स
- 12वीं के बाद इवेंट मैनेजमेंट कोर्स
- 12वी के बाद ग्राफ़िक डिज़ाइन कोर्स
- 12वीं के बाद मोडलिंग कोर्स
- 12वीं के बाद साइबर सिक्योरिटी
- 12वीं के बाद इन्वेस्टमेंट बैंकिंग कोर्स
- 12वीं के बाद योगा कोर्स
- 12वीं के बाद मनोविज्ञान कोर्स