Modeling Courses after 12th : मोडलिंग यह सीखने की कला है कि कैसे चलना है, कैसे कपड़ो को पहनकर सबसे अच्छे तरीके से दिखाना है जिससे कपड़ो की डिमांड बढ़ सके। जब ग्राहक किसी मॉडेल को देखते है और उनको मॉडेल के पहने कपडे पसंद आते है तो उनके मन में भी वह कपडे खरीदने का विचार आने लगता है।
एक मॉडेल के रूप में, आपको न सिर्फ बहुत ही बुद्धिमानी लोगो के साथ काम करने और दुनिया घूमने का मौका मिलता है बल्कि आपको बहुत अच्छा पैसा कमाने का भी अवसर प्राप्त होता है।
भारत में विभिन्न स्तर पर मॉडलिंग कोर्स किए जा सकते है जिनमें सर्टिफिकेशन, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन एंव डॉक्ट्रेट शामिल है। इसके अलावा उम्मीदवार विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे कि फ्यूचर लर्न, ईडीएक्स, कोर्सेरा आदि के माध्यम से ऑनलाइन मॉडलिंग सीख सकते है।
वह उम्मीदवार जो मोडलिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की इच्छा रखता है, उसे 12वी के बाद भारत के विभिन्न इंस्टिट्यूट द्वारा मोडलिंग करना होगा। जिसमें कि आपको वह सभी आवश्यक पहलुओं को सीखने का मौका मिलेगा जो एक मॉडेल बनने के लिए आवश्यक है।
मॉडेल कैसे बने?
अपने हाल ही के फोटो पोर्टफोलियो के साथ आप प्रतिष्ठित मॉडलिंग एजेंसियों से बात कर सकते है या विभिन्न मैगज़ीन, कपडे मनुफक्चरर्स कॉस्मेटिक्स कंपनीज आदि द्वारा आयोजित कांटेस्ट में आवेदन कर सकते है।
भारत के विभिन्न इंस्टिट्यूट मोडलिंग में सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स करने की सुविधा देते है। जैसा कि हमने पहले ही बताया है कि इस प्रोफेशन में किसी भी शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता नहीं है इसलिए आप कोई भी शैक्षिक योग्यता हो, आप मोडलिंग में सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स कर सकते है।
कोर्स | अवधि | इंस्टिट्यूट | फीस |
डिप्लोमा इन एक्टिंग & फैशन मोडलिंग | 4 से 6 माह | आर.के फिल्म & मीडिया एकेडमी | 35,000 से 70,000 रुपये |
सर्टिफिकेट कोर्स इन मोडलिंग | 2 माह | ग्लिट्ज़ & ग्लैमर मोडलिंग एजेंसी | 40,000 रुपये |
सर्टिफिकेट कोर्स इन मोडलिंग | 3 माह | ए.ए.एफ.टी | 45,000 रुपये |
प्रोफेशनल मोडलिंग कोर्स | 6 माह | आई.एन.आई.एफ.टी | 60,000 रुपये |
सर्टिफिकेट कोर्स इन मोडलिंग | 2 माह | फ्रैंकफिन इंस्टिट्यूट ऑफ़ एक्टिंग & मोडलिंग | 70,000 रुपये |
डिप्लोमा इन एक्टिंग & मोडलिंग | क्राफ्ट फिल्म स्कूल | 75,000 रुपये |
अभी हम इन सभी इंस्टिट्यूट के बारे में विस्तार से समझते है :
#1 आर.के फिल्म & मीडिया एकेडमी
यह इंस्टिट्यूट फैशन मोडलिंग में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और ऑनलाइन कोर्स करने की सुविधा देता है…..
यह कोर्सेस आपको मोडलिंग बेसिक्स, कैटवॉक, रैंप पोज़, पोर्टफोलियो पोज़, बॉडी लैंग्वेज, निखारना, ग्रीन रूम मैनेजमेंट, कास्टिंग काउच कल्चर, हेयर केयर, डाइट, फिटनेस मेन्टल ऐटिटूड के बारे में सिखाते है। यहां आपको कुछ मोडलिंग कोर्स दिए गए है जिन्हे आप आर.के फिल्म & मीडिया एकेडमी के माध्यम से कर सकते है।
कोर्स | अवधि |
डिप्लोमा इन एक्टिंग & फैशन मोडलिंग फॉर टीवी, फिल्म, थिएटर & ड्रामा | 4 से 6 माह अवधि |
सर्टिफिकेट इन फैशन मोडलिंग & व्युटी पेजेंट ग्रूमिंग फॉर रैंप & प्रिंट | 12 सीजन |
ऑनलाइन कोर्स इन एक्टिंग & मोडलिंग | 3 माह |
फीस : कोर्स के अनुसार, मोडलिंग कोर्स की फीस 30,000 से 75,000 रुपये के बीच है।
ये भी पढ़े : 12वी के बाद ग्राफ़िक डिज़ाइन कोर्स
#2 ग्लिट्ज़ & ग्लैमर मोडलिंग एजेंसी
यह इंस्टिट्यूट आपको मोडलिंग के क्षेत्र में सर्टिफिकेट कोर्स करने की सुविधा देता है, यह कोर्स आपको प्रिंट मोडलिंग, पोज़, फोटोशूट पोज़, रैंप वॉक और फैशन शोज कोरियोग्राफी, ग्रूमिंग, हेयर और मेकअप क्लासेस आदि के बारे में सिखाता है।
अवधि : सर्टिफिकेट कोर्स इन मोडलिंग कोर्स की अवधि 2 माह है।
फीस : सर्टिफिकेट कोर्स इन मोडलिंग कोर्स की फीस 40,000 रुपये है।
#3 ए.ए.एफ.टी – नोएडा
यह इंस्टिट्यूट आपको सबसे अच्छा मोडलिंग कोर्स करने की सुविधा देता है, जिसमें आपको मोडलिंग, ग्रूमिंग, पर्सनालिटी प्रोजेक्शन, मेकअप और स्टाइलिंग, कम्युनिकेशन स्किल आदि के बारे में सिखाया जाता है।
अवधि : ए.ए.एफ.टी, नोएडा में सर्टिफिकेट कोर्स इन मोडलिंग कोर्स की अवधि 3 माह है।
फीस : ए.ए.एफ.टी, नोएडा में इस कोर्स की फीस 45,000 रुपये है।
#4 इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी (आई.एन.आई.एफ.टी) – कोलकाता
यह इंस्टिट्यूट प्रोफेशनल मोडलिंग कोर्स की सुविधा देते है जिसमें आपको रैंप वॉक, पॉइंट तकनीक, बैकस्टेज स्टैंडर्ड्स & एथिक्स आदि के विभिन्न पहलुओं के बारे में सिखाया जाता है।
अवधि : इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी (आई.एन.आई.एफ.टी) में प्रोफेशनल मोडलिंग कोर्स की अवधि 6 माह है।
फीस : यहाँ इस कोर्स की फीस 60,000 रुपये है।
#5 फ्रैंकफिन इंस्टिट्यूट ऑफ़ एक्टिंग & मोडलिंग – नई दिल्ली
यह इंस्टिट्यूट भी आपको मोडलिंग सर्टिफिकेशन कोर्स की सुविधा देते है, अगर आप दिल्ली में रहते है और मोडलिंग में अपना करियर बनाना चाहते है तो फ्रैंकफिन इंस्टिट्यूट ऑफ़ एक्टिंग & मोडलिंग के साथ अपने करियर की शुरुआत कर सकते है।
इस इंस्टिट्यूट में आपको मोडलिंग के प्रकार, चलने की नई – नई तकनीक, स्किनकेयर & मेकअप, प्रजेंस आदि से संबधित विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया जाता है।
अवधि : इस कोर्स की अवधि 2 माह है।
फीस : यहाँ इस कोर्स की फीस 70,000 रुपये + टैक्स है।
#6 क्राफ्ट फिल्म स्कूल – नई दिल्ली
यह इंस्टिट्यूट आपको मोडलिंग सीखने के लिए डिप्लोमा इन एक्टिंग & मोडलिंग कोर्स कराता है, यहाँ आप फैशन इंडस्ट्री से संबधित और मोडलिंग, एक्टिंग के विभिन्न पहलुओं के बारे में सिखाया जाता है।
अवधि : इस कोर्स की अवधि 6 माह है।
फीस : इस कोर्स की कुल फीस 75,000 रुपये है।
भारत के अन्य फैशन मोडलिंग इंस्टिट्यूट
- मोडलिंग गुरु, चेन्नई
- इलाईट स्कूल ऑफ़ मॉडलिंग – दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर
- फेस 1 बाय मैहर जेसिया – मुंबई
- एमफिल इंटरनेशनल – विभिन्न स्थानों पर उपलब्ध है।
- द टीना फैक्टर – नई दिल्ली
इन सब के अलाबा, आप उडेमी, कोर्सेरा के माध्यम से छोटी अवधि के ऑनलाइन मोड में मोडलिंग कोर्स कर सकते है। इन कोर्सेस में कैसे बने, मोडलिंग एजेंसी में कैसे आवेदन करे, मोडलिंग में अपना निच ढूढ़े आदि कोर्स शामिल है। इन कोर्सेस को आप 1 से 6 घंटे देकर सिर्फ कुछ रुपये देकर पूरा कर सकते है।
ये भी पढ़े : 12वीं के बाद फैशन डिजाइनिंग कोर्स
मोडलिंग कोर्स के बाद – वेतन स्ट्रक्चर
एक पुरुष मॉडेल शुरुआती समय में 15,000 से 30,000 रूपये प्रति शो के अनुसार चार्ज करता है, और दूसरी ओर महिला मॉडेल को लगभग 25,000 रुपये प्रति शो के अनुसार मिलता है।
वह मॉडेल्स जिसका इंडस्ट्री में अच्छा नाम है वह एक विज्ञापन के लिए 2 से 4 लाख रुपये तक लेते है, मोडलिंग एक बहुत अच्छा करियर है जिसमें आप अपार पैसा कमा सकते है। इसके साथ ही आपका बहुत नाम भी होता है।
यह एक ऐसी इंडस्ट्री है जिसमें जितने ज्यादा लोग आपको पसंद करेंगे, आपका करियर उतनी ही ऊंचाईयो पर जायेगा।
मोडलिंग कोर्स के बाद – करियर के अवसर
मॉडेल, रनवे मॉडेल के रुप में विभिन्न शोज में काम की तलाश कर सकते है, इसके साथ ही यह फिटनेस मॉडल, मॉडेलिंग इंस्ट्रक्टर, कैटलॉग मॉडेल, प्रमोशनल या एडिटोरियल मॉडल के रूप में भी काम करते है।
यदि मॉडेल अपनी डाइट, एक्सरसाइज, नींद और ग्रूमिंग का अच्छे से ध्यान रखे तो वह लम्बे समय तक इस इंडस्ट्री में बने रह सकते है। आज के समय में मॉडेल टीवी पर बहुत से शोज, प्रोग्राम आदि करते है जिन्हे उन्हें अच्छा पैसा दिया जाता है।
भारत के बहुत से युवा लड़के और लडकियां एक मॉडेल के रूप में काम करना चाहते है लेकिन कुछ ही लोग अपने लक्ष्य को हासिल कर पाते है क्योंकि इस इंडस्ट्री में बहुत कम्पटीशन है। इसलिए अगर आप एक मॉडेल बनना चाहते है तो लगातार अपने लक्ष्यों को पाने के लिए मेहनत करते रहे। एक बार जब आप मॉडल बन जाते है तब विभिन्न सोर्सेस से बहुत पैसा और नाम कमा सकते है।