बीए मनोविज्ञान कोर्स : 12वी कक्षा पूरी करने के ठीक बाद, बहुत से छात्र मनोविज्ञान में अपना करियर बनाने के लिए विचार करते हैं, इस क्षेत्र में बीए ग्रेजुएशन की डिग्री को कक्षा 12वीं बाद सबसे अच्छे कोर्सेस में से एक माना जाता हैं। फिर चाहे आप जनता स्ट्रेस कम करना चाहते हैं और उन्हें बेहतर जीवन जीने में मदद करना चाहते हैं या तनाव, अवसाद, फोबिया और आघात से पीड़ित लोगों का मार्गदर्शन करना चाहते हैं।
अगर आप 12वी के बाद मनोविज्ञान में ग्रेजुएशन करना चाहते है तो आपके मन में इस तरह के विचार आ सकते है जैसे, क्या बीए मनोविज्ञान एक अच्छा कोर्स है? या मनोविज्ञान में बीए की डिग्री के साथ क्या कर सकते हैं? या बीए मनोविज्ञान कठिन है? इन सभी सवालों के जबाव आपको इस आर्टिकल में मिल जायेंगे।
डिग्री | ग्रेजुएशन |
कोर्स | बीए मनोविज्ञान |
कोर्स का पूरा नाम | बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन साइकोलॉजी |
अवधि | 3 वर्ष |
योग्यता | 10+2 |
आयु | न्यूनतम 17 वर्ष |
एडमिशन का तरीका | प्रवेश परीक्षा / मेरिट |
कोर्स फीस | 40,000 से 1,00,000 |
औसत वेतन | 2 से 8 लाख प्रति वर्ष |
नौकरी क्षेत्र | मेन्टल हेल्थ सेंटर, एनजीओ, रिसर्च सेंटर & शिक्षण संस्थान आदि। |
नौकरी प्रोफाइल | क्लीनिकल साइकोलोजिस्ट, सोशल वर्कर, कॉउंसलर, मनोविज्ञान अध्यापक आदि। |
बीए मनोविज्ञान राज्य / सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विश्वविद्यालयो द्वारा कराया जाता है। जिसे अगर आप किसी सरकारी विश्वविद्यालय से करने का विचार करते है तो आप प्राइवेट विश्वविद्यालय की तुलना में कम फीस के साथ बीए मनोविज्ञान की पढ़ाई कर सकते है। आमतौर पर इस कोर्स को 40,000 से 1,00,000 रुपये में किया जा सकता है।
बीए मनोविज्ञान कोर्स क्या है?
क्या बीए साइकोलॉजी एक अच्छा कोर्स है? जी हाँ, बीए मनोविज्ञान दुनिया भर के विश्वविद्यालयों द्वारा प्रदान की जाने वाला 3 वर्षीय अंडर-ग्रेजुएशन कोर्स है जिसमें मन और व्यवहार का अध्ययन शामिल है। इसमें छात्रों को स्वास्थ्य, मानव विकास, व्यक्तित्व, सामाजिक व्यवहार आदि के बारे में सिखाया जाता हैं। इस कोर्स को 6 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है।
बीए मनोविज्ञान कोर्स आमतौर पर संज्ञानात्मक मनोविज्ञान, सामाजिक मनोविज्ञान, विकासात्मक मनोविज्ञान और असामान्य मनोविज्ञान जैसे विषयों की श्रेणी को कवर करता है। इसमें छात्र साइकोलॉजी में उपयोग की जाने वाली वैज्ञानिक विधियों, शोध योजनाएँ और सांख्यिकीय विश्लेषण के बारे में सीखते हैं। इस पाठ्यक्रम में मनोविज्ञान के व्यावहारिक अनुप्रयोगों को भी सिखाया जाता है, जैसे सलाह, शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित क्षेत्रों में।
मानव मनोविज्ञान और व्यवहार का अध्ययन करने में रुचि रखने वाले सभी लोगों के लिए बीए मनोविज्ञान सबसे बेहतर कोर्स है। यह सामाजिक कार्य, परामर्श, कानून, अनुसंधान और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में कई अवसर प्रदान करता है। यह कोर्स पूरी तरह से मानव व्यवहार और मन के अध्ययन पर केंद्रित है। यह छात्रों को मनोविज्ञान की विभिन्न शाखाओं जैसे आपराधिक मनोविज्ञान, सामाजिक, परामर्श, व्यवहारिक, काउंसलिंग आदि विषयों से परिचित कराता है।
ये भी पढ़े : बीए जर्नलिज्म & मास कम्युनिकेशन कोर्स
राजनीति विज्ञान कोर्स क्यों करना चाहिए?
- वर्तमान समय में नौकरी की संभावनाओं की दृष्टि से मनोविज्ञान के क्षेत्र में हजारो आकर्षक अवसर जहां आप अपना करियर बना सकते हैं।
- इस कोर्स में छात्रों को मानव स्वभाव की गहराई से जानकारी मिलेगी।
- यह कोर्स करने के उपरांत आप स्कूलों और कॉलेजों में मनोविज्ञान के अध्यापक के रूप में बच्चो को पढ़ा सकते है।
- व्यावहारिक और थेओरिटिकल समस्याओं को हल करने में रुचि रखने वाले छात्र इसे अपने करियर के रूप में चुन सकते हैं।
- शोध के अनुसार, मनोवैज्ञानिक ग्रेजुएट्स अपने करियर से अत्यधिक संतुष्ट बताए जाते हैं। इसलिए, मनोविज्ञान का चयन करना एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है।
- उम्मीदवार जो समाज की मदद करने के लिए भावुक हैं और सामुदायिक सेवाओं के इच्छुक हैं, वह मनोविज्ञान में बीए कर समाज की सेवा कर सकते है।
- मनोविज्ञान में बीए करने वाले उम्मीदवार भी कई प्रकार के रिसर्च का विकल्प चुन सकते हैं जिसके माध्यम से वह अपने करियर को एक अलग दिशा दे सकते है।
बीए मनोविज्ञान : कोर्स Types
भारत में विभिन्न विश्वविद्यालय / कॉलेज है जो छात्रों एंव वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए विभिन्न लर्निंग मोड में बीए मनोविज्ञान की पढ़ाई कराते है। जिससे सभी उम्मीदवार अपनी जीवनशैली के अनुसार पढ़ाई जारी रख सकते है।
बीए मनोविज्ञान रेगुलर एजुकेशन : भारत में अधिकतम विश्वविद्यालय / कॉलेज रेगुलर मोड में ही पढ़ाई कराते है। बीए इतिहास रेगुलर कोर्सेस में उम्मीदवार मेरिट एंव प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन ले सकते है। रेगुलर कोर्स में छात्रों को पढ़ने के लिए कॉलेज जाकर क्लास अटेंड करनी होती है।
बीए मनोविज्ञान डिस्टेंस एजुकेशन : डिस्टेंस बीए इतिहास में सीधे आवेदन कर एडमिशन लिया जा सकता है। डिस्टेंस मोड में आप अपने घर पर रहकर पढ़ाई कर सकते है, जिससे आपको ये आजादी मिलती है कि पढ़ाई के साथ नौकरी या व्यवसाय आदि कर सकते है। डिस्टेंस बीए इतिहास कोर्स को 15,000 से 50,000 रुपये में किया जा सकता है।
बीए बीए मनोविज्ञान एजुकेशन : कोविड के बाद से ऑनलाइन शिक्षा बहुत तेजी से बढ़ी है अभी के समय में बहुत से छात्र एंव वर्किंग प्रोफेशनल्स रेगुलर एंव डिस्टेंस मोड के अलावा पढ़ाई के लिए ऑनलाइन मोड का भी चुनाव कर रहे है। इसलिए अगर आप भी ऑनलाइन पढ़ने में रूचि रखते है तो आप ऑनलाइन मोड में बीए मनोविज्ञान कोर्स को 40,000 से 1,20,000 रुपये में पूरा कर सकते है।
ये भी पढ़े : बीए गणित कोर्स
बीए मनोविज्ञान कोर्स : न्यूनतम योग्यता
जो छात्र बीए मनोविज्ञान कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, उन्हें एडमिशन पाने के लिए नीचे दी गई पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा:
- उम्मीदवार द्वारा न्यूनतम 40% कुल अंकों या समकक्ष सीजीपीए के साथ किसी भी स्ट्रीम में एक मान्यता प्राप्त बार्ड से कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए।
- अधिकतम, इस कोर्स को आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों द्वारा 12वी की पढ़ाई पूरी करने के बाद किया जाता है, हालंकि विज्ञान एंव कॉमर्स स्ट्रीम के छात्र भी एडमिशन के लिए योग्य मान्य जायेंगे।
- कुछ विश्वविधालयों में बीए मनोविज्ञान कोर्स में एडमिशन के लिए आरक्षित वर्ग के छात्रों को न्यूनतम अंको में 5% की छूट प्रदान की जाती है।
बीए मनोविज्ञान कोर्स : एडमिशन प्रक्रिया
10+2 का रिजल्ट आने के बाद इच्छुक छात्र 3 साल के बीए साइकोलॉजी कोर्स में एडमिशन लेने का विचार कर सकते है। बीए मनोविज्ञान कोर्स में एडमिशन प्रवेश परीक्षा एंव मेरिट के आधार पर लिया जा सकता है जो विश्वविधालयों द्वारा तय किया जाता है।
एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों को विश्वविधालयों द्वारा प्रदान की जाने वाली योग्यता को पूरा करना होगा, जिसके बाद वह विश्वविद्यालय द्वारा एडमिशन शुरू होने पर ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से आवेदन कर सकते है। जो विश्वविद्यालय मेरिट के आधार पर एडमिशन की अनुमति देते है उनमें आपके 12वी अंको के आधार पर एडमिशन दिया जाता है।
वह विश्वविद्यालय जो प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन की अनुमति देते है उनमें पहले आपको प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना होता है और फिर परीक्षा में शामिल होकर उत्तीर्ण करना होता है तभी आप एडमिशन ले सकते है।
ये भी पढ़े : बीए आर्कियोलॉजी
बीए मनोविज्ञान कोर्स के भविष्य में अवसर
क्या बीए साइकोलॉजी के बाद नौकरी मिल सकती है? जी हाँ, मनोविज्ञान स्पेशलाइजेशन में बीए ग्रेजुएशन करने के बाद आप किसी भी क्षेत्र या उद्योग में शामिल हो सकते हैं। आपके लिए लगभग हर जगह अवसर हैं। भारत के साथ-साथ विदेशों में भी नौकरियों के लिए सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में अपार संभावनाएं है।
बीए मनोविज्ञान कोर्स करने के बाद आप उच्च शिक्षा के लिए पोस्टग्रेजुएट में एमए मनोविज्ञान और फिर पीएचडी करने का विचार कर सकते है। मनोविज्ञान में B.A पूरा करने के बाद उम्मीदवारों के पास नौकरी पाने के व्यापक अवसर होते हैं। मनोविज्ञान ग्रेजुएट्स अस्पतालों, स्कूलों, क्लीनिकों और अन्य क्षेत्रों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। freeslots dinogame