BBA Course Details in Hindi : बीबीए कोर्स एक स्नातक डिग्री है जिसे तीन बर्षो में पूरा किया जाता है, बीबीए एक ऐसा कोर्स है जिसमें बहुत से छात्र कक्षा 12 उत्तीर्ण करने के बाद एडमिशन लेने का मन बना लेते है। बीबीए उन छात्रों के लिए बहुत अहम है जो सेल्स, मार्केटिंग, शिक्षा और फाइनेंस आदि में नौकरी करना चाहते है।
बीबीए बिज़नेस मैनेजमेंट में तीन वर्षीय प्रोफेशनल डिग्री है। इस कोर्स में किसी भी स्ट्रीम के छात्र एडमिशन ले सकते है। ये कोर्स छात्रों को लीडरशिप और मैनेजमेंट के बारे में सिखाता है।
इच्छुक उम्मीदवार इस कोर्स में मेरिट या प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन ले सकते है। विभिन्न प्रवेश परीक्षा जैसे CUET, UGAT, SET, IPU CET, NPAT आदि प्रवेश परीक्षा के माध्यम से भारत के प्रतिष्ठित संस्थानों में एडमिशन ले सकते है। भारत में लगभग 4900 बीबीए कॉलेज है जिनमें बीबीए कोर्स की फीस लगभग 1 से 10 लाख रूपये है।
BBA Course Details in Hindi
क्या बीबीए भारत में एक अच्छा कोर्स है? जी हाँ, बीबीए का पूरा नाम बैचलर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन है। ऐसे छात्र जो 12th के बाद मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने की इच्छा रखते है, वह भारत में स्थित 4900 बीबीए कॉलेज में से किसी में भी एडमिशन लेकर बीबीए की डिग्री पा सकते है।
BBA व्यवसाय प्रशासन और मैनेजमेंट के क्षेत्र में शिक्षा प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया एक ग्रेजुएशन कोर्स हैं। BBA का मतलब होता है बैचलर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और यह तीन साल की ग्रेजुएशन डिग्री है। BBA कोर्स करना उन लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है जो अपने व्यापारिक ज्ञान और कौशल में सुधार करना चाहते हैं।
पाठ्यक्रम में आमतौर पर व्यावासिक कम्युनिकेशन, मार्केटिंग, फाइनेंस, मानव संसाधन, एकाउंटिंग, और उद्यमिता जैसे विषय शामिल हैं। भारत में ऐसे विभिन्न विश्वविद्यालय एंव कॉलेज है जिनके माध्यम से आप रेगुलर, डिस्टेंस या ऑनलाइन मोड में बीबीए कर सकते है।
बीबीए कोर्स छात्रो को क्लासरुम लेक्चर और प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट के माध्यम से बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन और मैनेजमेंट के बारे में विस्तार से सिखाता है।
बीबीए कोर्स की जानकारी
डिग्री | स्नातक |
फुलफोर्म | बैचलर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन |
अवधि | 3 बर्ष |
योग्यता | किसी भी स्ट्रीम में 10+2 होना चाहिए। |
टॉप बीबीए प्रवेश परीक्षा | यूपीईई, आईपीयू सीईट, एमएमयूसीटी आदि |
एडमिशन का तरीका | मेरिट और प्रवेश परीक्षा के आधार पर |
कोर्स फीस | 50,000 से 6 लाख रुपये प्रति बर्ष |
औसत वेतन | 3 से 5 लाख प्रति बर्ष |
बीबीए कोर्स क्यों करना चाहिए?
बीबीए उन छात्रों के लिए सबसे बेहतर कोर्स है जो 12वीं के बाद मैनेजमेंट और बिज़नेस पढ़ाई करना चाहते है। 12वीं के बाद बीबीए करने से आप विभिन्न क्षेत्रो में मैनेजर एंव लीडरशिप रोल में नौकरी के अवसर पा सकते है:
उच्च शिक्षा के अवसर: अगर आपका सपना एमबीए करना है तो आप बीबीए करने का विचार कर सकते है क्योंकि बीबीए करने का ये फायदा है कि इसमें आपको कई ऐसे विषय पढ़ाये जाते है जो आपको एमबीए जाकर पढ़ने को मिलते है।
विश्व स्तर पर नौकरी के अवसर: बीबीए करने के बाद आप भारत ही नहीं बल्कि विदेश में भी नौकरी के विभिन्न अवसर पा सकते है। इसलिए अगर आपका सपना किसी अन्य देश में पढ़ाई करने या नौकरी करने का है तो आप इस कोर्स को करने का विकल्प चुन सकते है।
सरकारी क्षेत्र में नौकरी के अवसर: बीबीए एक ग्रेजुएशन स्तरीय कोर्स है इसलिए आप ग्रेजुएशन स्तर पर आयोजित होने वाली विभिन्न सरकारी नौकरी की परीक्षाओं में शामिल है।
बीबीए कोर्स के लिए योग्यता
शैक्षिक योग्यता: बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स के लिए योग्य होने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी स्ट्रीम और किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
न्यूनतम अंक: उम्मीदवार को कक्षा 12 वीं में कम से कम 50% अंक प्राप्त होने चाहिए, कुछ कॉलेज कक्षा 12 वीं में कम से कम 60% अंक की मांग करते है।
आयु सीमा: यदि उम्मीदवार सामान्य श्रेणी से है तो उसकी आयु 17 से 22 बर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि यदि उम्मीदवार आरक्षित श्रेणी से है तो उसकी आयु 17 से 24 बर्ष के बीच होनी चाहिए।
बीबीए कोर्स पाठ्यक्रम
बीबीए में कौन कौन से विषय होते हैं? बीबीए कोर्स तीन साल और 6 सेमेस्टर में पूरा कराया जाता है बीबीए में शामिल विषयों का स्ट्रक्चर वर्तमान ट्रेंड और नौकरी की जरूरतों के अनुसार तैयार किया गया है।
कोर्स के पहले साल में आप फाइनेंस, मैनेजमेंट, मार्केटिंग और क्वांटिटेटिव तकनीक आदि के बारे में विस्तार से समझोगे।
बीबीए के दुसरे साल में आप बैंकिंग सिस्टम, टैक्स, फाइनेंसियल मैनेजमेंट, कस्टमर रिलेशन मैनेजमेंट, व्यापारिक कानून और ह्यूमन रिसोर्सेस आदि के बारे में पढ़ते हो।
बीबीए के तीसरे और अंतिम साल में आपको फाइनेंसियल मैनेजमेंट, मार्केटिंग वैकल्पिक, सप्लाई चैन, विदेशी व्यापार, एन्टप्रेन्योरशिप, व्यापार योजना और वैकल्पिक विषय आदि के बारे में पढ़ाया जाता है।
वैकल्पिक विषय : मार्केटिंग और ऑपरेशन रिसर्च, कमर्शियल बैंक मैनेजमेंट, सिक्योरिटी एनालिसिस, ई – कॉमर्स, डिजिटल मार्केटिंग, एडवांस सेल्स और डिस्ट्रीब्यूशन और रिटेल मैनेजमेंट।
ये भी पढ़े : बीबीए के बाद क्या करे?
12वी के बाद बीबीए कोर्स क्यों करना चाहिए?
सर्वश्रेष्ठ उच्च शिक्षा विकल्प : बीबीए छात्रों के लिए विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है जैसे मास्टर इन मैनेजमेंट, मास्टर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन और मास्टर ऑफ़ बिज़नेस मैनेजमेंट। इनमे से कोई भी कोर्स आपको 5 से 30 लाख प्रति बर्ष तक का प्लेसमेंट पैकेज दिला सकता है।
अच्छा प्लेसमेंट : बहुत सी कंपनियां एमबीए ग्रेजुएट्स की जगह बीबीए ग्रेजुएट्स को नौकरी देती है, इसके अलावा कॉलेज प्लेसमेंट के माध्यम से भी आपको अच्छा पैकेज मिल सकता है।
व्यापार के लिए सही निर्णय : बीबीए एक मैनेजमेंट प्रोग्राम है जिसमे आपको व्यापार और क्रिटिकल थिंकिंग के बारे में बहुत कुछ सिखाया जाता है, इन स्किल्स की मदद से आप व्यापार के लिए सही निर्णय ले पायेंगे।
बीबीए छात्रों को एमबीए प्रवेश परीक्षा देने की आवश्यता नहीं होती है: वह छात्र जो किसी भी आईआईटी कॉलेज से बीबीए एमबीए इंटेग्रेटेड कोर्स में पढ़ाई कर रहे है, उन्हें तीन साल का बीबीए करने के बाद किसी भी एमबीए प्रवेश परीक्षा को देने की आवश्यकता नहीं है।
बीबीए कोर्स किसे करना चाहिए?
- वह छात्र जो एमबीए की तैयारी कर रहे है या मैनेजमेंट सेक्टर के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते है उन्हें बीबीए कोर्स में एडमिशन लेना चाहिए।
- वह उम्मीदवार जो खुद का व्यापार शुरू करना चाहते है उन्हें भी बीबीए करना चाहिए, क्योंकि बीबीए कोर्स में आपको व्यापार के बारे से सिखाया जाता है।
- वह उम्मीदवार जो व्यापार, फाइनेंस, एकाउंटिंग, मैनेजमेंट और अर्थशात्र के वारे में सीखना की इच्छा रखते है, उनके लिए भी बीबीए एक अच्छा विकल्प है।
- वह उम्मीदवार जो अपनी लीडरशिप स्किल और टीम मैनेजमेंट स्किल को बढ़ाना चाहते है वह भी बीबीए कोर्स में प्रवेश ले सकते है।
बीबीए के 3 प्रकार क्या हैं?
बीबीए की मांग बढ़ने के कारण भारत के बहुत से कॉलेज और विश्वविद्यालय बीबीए के लिए विभिन्न प्रोग्राम उपलब्ध करा रहे है। उम्मीदवार के पास यह अवसर है कि वह अपना कोर्स रेगुलर, ऑनलाइन या डिस्टेंस मोड़ में कर सकता है।
बीबीए के प्रकार | योग्यता | एडमिशन | औसत फीस |
रेगुलर / फुल – टाइम | 50% के साथ 12 बी | प्रवेश परीक्षा / मेरिट | 60,000 से 1.9 लाख रुपये प्रति बर्ष |
पार्ट – टाइम / डिस्टेंस | 10+2 | मेरिट | 45,000 लाख रुपये प्रति बर्ष |
ऑनलाइन | 10+2 | मेरिट | 27,000 रुपये लाख रुपये प्रति बर्ष |
बीबीए रेगुलर / फुल-टाइम
यहां आपको बीबीए रेगुलर कोर्स के वारे में कुछ सामान्य जानकारी दी गयी है:
रेगुलर बीबीए तीन बर्षीय स्नातक कोर्स है जिसे प्रत्येक साल लाखो छात्रों द्वारा अपने स्नातक के लिए चुना जाता है।
अधिकतम बीबीए के लिए एडमिशन मेरिट के आधार पर किए जाते है, इसके अलावा कुछ प्रवेश परीक्षा भी है जैसे डीयू जेएट, आईपीयू सीएटी और एनपीएटी आदि जिनके माध्यम से उम्मीदवार भारत के बेहतरीन कॉलेज में प्रवेश ले सकते है।
रेगुलर बीबीए कोर्स में बैंकिंग, बीमा, मानव संसाधन, कानून और कई अन्य क्षेत्रों में विशेषज्ञता(Specialisations) भी शामिल है।
बीबीए पार्ट-टाइम / डिस्टेंस
पार्ट-टाइम या डिस्टेंस बीबीए भी फुल-टाइम बीबीए कोर्स की ही तरह तीन साल का होता है।
डिस्टेंस बीबीए जॉब कर रहे उम्मीदवारों के लिए बनाया गया है जो कॉलेज जाकर क्लास नहीं ले सकते है। पार्ट-टाइम या डिस्टेंस क्लासेस कभी – कभी शाम के समय या सप्ताह में एक दिन लगाई जाती है।
बीबीए डिस्टेंस कोर्स की पढ़ाई वर्चुअल कम्युनिकेशन के माध्यम से करायी जाती है।
भारत में लगभग 50 कॉलेज ऐसे है जो आपके बीबीए कोर्स को डिस्टेंस मोड में करने की अनुमति देते है, जिनकी फीस लगभग 45,000 से 60,000 रुपये प्रति बर्ष है।
ऑनलाइन बीबीए
जब से शिक्षा को इंटरनेट के साथ जोड़ा गया है तब से ई – शिक्षा बहुत तेजी से बढ़ रही है। ऑनलाइन बीबीए में सभी क्लासेस, नोट्स आदि इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध कराये जाते है।
ऑनलाइन बीबीए की परीक्षाए भी ऑनलाइन मोड में करायी जाती है। ऑनलाइन बीबीए कोर्स की औसत फीस 27,000 रुपये प्रति बर्ष है और भारत में लगभग 50 कॉलेज ऑनलाइन बीबीए करने की सुविधा देते है।
बीबीए एडमिशन प्रक्रिया
कोई भी छात्र जो बीबीए कोर्स की पढ़ाई करना चाहता है वह किसी भी बीबीए कॉलेज में प्रवेश ले सकता है। किसी भी कॉलेज में प्रवेश लेने के दो तरीके है – प्रवेश परीक्षा के माध्यम से और सीधे प्रवेश या मेरिट के आधार पर।
सीधे प्रवेश: बीबीए कोर्स में सीधे एडमिशन आपके 12th के अंको के आधार पर किया जाता है, भारत में अधिकतम कॉलेज सीधे प्रवेश का ही तरीका अपनाते है। कुछ कॉलेज ऐसे है जिनमे प्रवेश के लिए आपके अंक 90% से ऊपर होने चाहिए जैसे – हिन्दू विश्वविधालय, दिल्ली विश्वविधालय आदि।
प्रवेश परीक्षा: पूरे भारत में छात्रों के लिए राष्ट्रीय स्तर की बीबीए प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की हैं। भारत के बेहतरीन कॉलेजो में प्रवेश के लिए आपको यूपीईई, आईपीयू सीईट, एमएमयूसीटी जैसे प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण करना होगा।
बीबीए प्रवेश परीक्षा
भारत में बीबीए के लिए कई प्रवेश परीक्षा है जिनके माध्यम से कई विश्वविद्यालय और कॉलेजो में प्रवेश किया जाता है। यहां आपको कुछ प्रवेश परीक्षाएं दी गयी है:
एनपीएटी : नरसी मोंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के द्वारा यूजी और इंटेग्रेटेड कोर्सेस के लिए एनएमआईएमएस एनपीएटी प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। उम्मीदवार इस प्रवेश परीक्षा को 12th के बाद दे सकते है। इसके इस प्रवेश परीक्षा को देने के लिए आपकी आयु 25 बर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आईपीयू सीईटी : वह छात्र जो इंद्रप्रस्थ विश्वविधालय या उससे संबधित कॉलेजों से बीबीए की डिग्री लेना चाहते है तो आपको पहले आईपीयू सीईटी प्रवेश परीक्षा देनी होगी।
डीयू जेएट : वह छात्र जो दिल्ली विश्वविधालय या उससे संबधित कॉलेजों से बीबीए की पढ़ाई करना चाहते है तो आपको पहले डीयू जेएट प्रवेश परीक्षा देनी होगी।
ये भी पढ़े : बीकॉम कोर्स के बारे
बीबीए प्रवेश परीक्षा पाठ्यक्रम
बीबीए प्रवेश परीक्षा का पाठ्यक्रम चार भागो में होता है: जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग, इंग्लिश प्रोफिशिएंसी या इंग्लिश लैंग्वेज, क्वांटिटेटिव या न्यूमेरिकल एबिलिटी। इस प्रवेश परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी लागू होती है। यदि आप कोई सही उत्तर देते है तो आपको 3 अंक मिलते है, जबकि कोई भी एक गलत जवाब देने पर आपका एक नंबर कम हो जाता है।
बीबीए कोर्स में नौकरी के अवसर
बीबीए करने के बाद कौन सी जॉब मिलती है? बीबीए कोर्स पूरा करने के बाद आप बिज़नेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव, एग्जीक्यूटिव असिस्टेंस, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के रुप काम कर सकते है। एक बीबीए ग्रेजुएट का औसत वेतन 3 से 7 लाख के बीच होता है।
बीबीए कोर्स पूरा करने के बाद आप बिज़नेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव, एग्जीक्यूटिव असिस्टेंस, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के रुप काम कर सकते है। एक बीबीए ग्रेजुएट का औसत वेतन 3 से 7 लाख के बीच होता है।
मैनेजमेंट कोर्सेस में बीबीए का स्कोप दिन व दिन बढ़ता जा रहा है। बीबीए कोर्स करने के बाद औधोगिक दुनिया में आपको बहुत से अवसर मिलेंगे, जहां आप अपना करियर बना सकते है।
नौकरी प्रोफाइल | नौकरी विवरण | औसत वेतन |
बिज़नेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव | यह व्यापार को बढ़ने में मदद करते है, क्योकिं ये कंपनी के लिए सेल्स का काम करते है। | 3 लाख प्रति बर्ष |
एग्जीक्यूटिव असिस्टेंस | यह विभिन्न ऑफिस टास्क जैसे – फ़ोन कॉल, मीटिंग, विज़िटर, रिपोर्ट आदि को सभालते है। | 2.8 लाख प्रति बर्ष |
मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव | मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव सौंपने के लिए मार्केटिंग का काम सभांलते है। | 6.28 लाख प्रति बर्ष |
इवेंट मैनेजर | एक इवेंट मैनेजर क्लाइंट की जरूरतों के अनुसार विभिन्न प्रकार के इवेंट्स की योजना बनाता है। | 4.5 लाख प्रति बर्ष |
अकाउंट मैनेजर | अकाउंट मैनेजर कंपनी के खातों से संबंधित डेटा को सभांलने लिए जिम्मेदार है। | 4 लाख प्रति बर्ष |
ब्रांड मैनेजर | ब्रांड मैनेजर अन्य कम्पनियों की तुलना में ब्रांड छवि को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम करते हैं। | 5 लाख प्रति बर्ष |