BBM Course Details in Hindi : बीबीएम या बैचलर ऑफ़ बिज़नेस मैनेजमेंट कॉमर्स एंव मैनेजमेंट के क्षेत्र में 3 वर्षीय ग्रेजुएशन कोर्स है। बीबीएम कोर्स 12वी के बाद मैनेजमेंट के क्षेत्र में छात्रों द्वारा किया जाने वाले लोकप्रिय कोर्सेस में एक है। बीबीएम कोर्स में छात्रों को बिज़नेस, मैनेजमेंट और एंटरप्रेन्योरशिप स्किल्स के बारे में सिखाया जाता है।
बीबीएम कोर्स के लिए भारत के शीर्ष कॉलेज में आईआईएम इंदौर, आईआईएम रोहतक, आईआईएम रांची, नरसी मोंजी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज मुंबई और आईआईएम रांची आदि शामिल है।
BBM Course Details in Hindi
बीबीएम का पूरा नाम बैचलर ऑफ़ बिज़नेस मैनेजमेंट है जिसे कोई भी इच्छुक उम्मीदवार 12वीं के बाद कर सकता है यह इंडस्ट्री आधारित मैनेजमेंट कोर्स है, जो छात्रों को फाइनेंस, स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट, मार्केटिंग, ऑपरेशन मैनेजमेंट आदि विषयों में विस्तृत समझ विकसित करने में मदद करता है।
बीबीएम ग्रेजुएट्स विभिन्न क्षेत्र में काम कर सकते है, जिनमें में एडवरटाइजिंग, मार्केटिंग, ह्यूमन रिसोर्सेज, फाइनेंस आदि क्षेत्र शामिल है।
बीबीएम कोर्स का सिलेबस और सरंचना लगभग बीबीए, बीबीएस,, बीएमएस और बीकॉम कोर्स के समान ही है।
बीबीए कोर्स की जानकारी
डिग्री | स्नातक |
फुलफोर्म | बैचलर ऑफ़ बिज़नेस मैनेजमेंट |
अवधि | 3 बर्ष |
योग्यता | किसी भी स्ट्रीम में 10+2 होना चाहिए। |
टॉप बीबीएम प्रवेश परीक्षा | एसईटी, आईपीओ सेट, एनपीएटी, डीयू जेट |
एडमिशन का तरीका | मेरिट और प्रवेश परीक्षा के आधार पर |
कोर्स फीस | 45,000 से 1 लाख रुपये प्रति बर्ष |
औसत वेतन | 3 से 9 लाख प्रति बर्ष |
बीबीएम कोर्स क्यों करना चाहिए?
- यह कोर्स उम्मीदवार को फाइनेंस की दुनिया में गहरी समझ विकसित करता है, जिससे उम्मीदवार कोर्स पूरा करने के बाद आसानी से मैनेजमेंट एंव फाइनेंस के क्षेत्र में नौकरी पा सकता है।
- बीबीएम कोर्स को वह उम्मीदवार करने का विचार करते है जो फाइनेंस, मैनेजमेंट एंव एंटरप्रेन्योरशिप जैसे विषयों में रूचि रखते है और इनके बारे में सीखना चाहते है।
- बीबीएम करने के बाद उम्मीदवार प्राइवेट सेक्टर के साथ ही विभिन्न सरकारी विभागों में काम कर सकते है।
- भारत की विभिन्न कंपनियां बीबीएम ग्रेजुएट्स को अपना करियर शुरू करने का मौका देती है, जिनमें गोल्डमैन सच, डेलॉइट, सिटी ग्रुप आदि शामिल है।
ये भी पढ़े : बीबीए कोर्स के बारे में
BBM Course Details in Hindi : योग्यता
बीबीएम कोर्स में एडमिशन के लिए निम्न योग्यता है:
शैक्षिक योग्यता : इस कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवार ने किसी भी स्ट्रीम (मानविकी, विज्ञान या कॉमर्स) में एक मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी पास किया होना अनिवार्य है।
न्यूनतम अंक : बीबीएम में एडमिशन के लिए उम्मीदवार ने अपना 12वी न्यूनतम 50% अंको के साथ किया होना अनिवार्य है। इसके अलावा कुछ विश्वविद्यालय या कॉलेज 12वी में न्यूनतम 60% अंको की भी मांग करते है।
आयु सीमा : अगर उम्मीदवार सामान्य क्षेणी के अंतर्गत आता है तो उसकी आयु 17 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए, इसके साथ ही वह उम्मीदवार जो आरक्षित क्षेणी के अंतर्गत आते है उनकी आयु 17 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
BBM Course Details in Hindi : कोर्स फीस
बीबीएम कोर्स की फीस पूरी तरह से कॉलेज या विश्वविद्यालय पर निर्भर करती है जहां कुछ कॉलेज की फीस कम होती है वही दूसरी ओर कुछ कॉलेज की फीस बहुत ज्यादा होती है। अगर हम एक औसत फीस की बात करे तो आपको कोर्स फीस के रूप में 45,000 से लेकर 1 लाख रुपये प्रतिवर्ष तक देने पड़ सकते है।
कॉलेज फीस की सटीक जानकारी के लिए एडमिशन से पहले विश्वविद्यालय या कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने कोर्स के लिए फीस की जानकारी देख सकते है।
BBM Course Details in Hindi : बीबीएम पाठ्यक्रम
बीबीएम तीन वर्षीय ग्रेजुएशन कोर्स है, जिसमें 6 सेमेस्टर होते है। इन 6 सेमेस्टर के दौरान छात्रों को विभिन्न विषयों से अवगत कराया जाता है, जिसे आप नीचे देख सकते है :
प्रथम वर्ष : प्रिंसिपल मैनेजमेंट, बिज़नेस कम्यूनिकेन, फाइनेंसियल एकाउंटिंग, बिज़नेस मैथमैटिक्स, कॉस्ट एकाउंटिंग, इकोनॉमिक्स एंव सामान्य हिंदी आदि।
द्रितीय वर्ष : कॉर्पोरेट एकाउंटिंग, एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट, भारतीय फाइनेंसियल सिस्टम, इनकम टैक्स, रिसर्च मेथोडोलॉजी, ई – कॉमर्स, सामान्य अंग्रेजी, फाइनेंसियल मैनेजमेंट आदि।
तृतीय वर्ष : ऑडिटिंग, प्रोडक्शन मैनेजमेंट, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, ऑपरेशन रिसर्च, कंपनी लॉ, बैंकिंग लॉ, मार्केटिंग मैनेजमेंट आदि।
बीबीएम कोर्स कितने तरह का होता है?
बीबीएम कोर्स को योग्य एंव इच्छुक उम्मीदवार अपनी जीवनशैली के अनुसार विभिन्न्न लर्निंग मोड में कर सकते है, जो कि इस प्रकार है:
फुल-टाइम बीबीएम : बीबीएम कोर्स में छात्रों को विभिन्न विषय सिखाये जाते है जिनमें फाइनेंस, स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट, मार्केटिंग, ऑपरेशन मैनेजमेंट आदि। फुल-टाइम बीबीएम अक्सर उन छात्रों द्वारा किया आजाता है जो कॉलेज जाकर पढ़ाई करना चाहते है। यह कोर्स करने के बाद आप 3 से 6 लाख के पैकेज की उम्मीद कर सकते है।
डिस्टेंस बीबीएम : भारत के कुछ संस्थान आपको डिस्टेंस लर्निंग मोड में बीबीएम् कोर्स करने की अनुमति देते है। यह कोर्स उन उम्मीदवारों द्वारा किया जाता है जो प्रोफेशनल्स है इसलिए अगर आपके पास कॉलेज जाने नहीं है तो आप डिस्टेंस मोड में पढ़ाई जारी रख सकते है।
ऑनलाइन बीबीएम : यह कोर्स मुख्य रूप से उन उम्मीदवारों के द्वारा डिज़ाइन किया गया है जो ऑनलाइन लर्निंग मोड में रूचि रखते है और वर्किंग प्रोफेशनल है इसलिए अगर आप अपने काम के साथ या घर रहकर ऑनलाइन के माध्यम से पढ़ाई जारी रखना चाहते है वह ऑनलाइन बीबीएम करने का विकल्प चुन सकते है।
BBM Course Details in Hindi : एडमिशन प्रक्रिया
इस कोर्स में एडमिशन के लिए मेरिट और प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन की प्रक्रिया अपनायी जाती है, जिनमें अधिकतम कॉलेज मेरिट के आधार पर छात्रों को एडमिशन की अनुमति देते है, जबकि कुछ कॉलेज या विश्वविद्यालय इस कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया अपनायी जाती है।
सीधे या मेरिट के आधार पर : भारत के अधिकतम कॉलेज में मेरिट या सीधे एडमिशन की रणनीति अपनाई जाती है जहां छात्रों के 12वी के अंको के पर मेरिट तैयार कर काउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है, जिसमें छात्रों को कोर्स फीस और साथ ही आवश्यक दस्ताबेज भी जमा करने होते है।
प्रवेश परीक्षा के आधार पर : कोई भी योग्य उम्मीदवार जो भारत के शीर्ष विश्वविद्यालय से बीबीएम करना चाहता है, उसे पहले विभिन्न विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में भाग लेना होगा। जिसे उत्तीर्ण करने के बाद ही उम्मीदवार एडमिशन ले सकता है। इसके साथ ही कुछ कॉलेज आपको प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरान्त इंटरव्यू के लिए भी बुला सकते है।
ये भी पढ़े : बीए कोर्स के बारे में
BBM Course Details in Hindi : प्रवेश परीक्षा
यहां आपको कुछ प्रवेश परीक्षाओ की जानकारी दी गयी है जिनके माध्यम से आप भारत ही शीर्ष विश्वविद्यालय या कॉलेज से बीबीएम कोर्स करने का मौका पा सकते है:
एनपीएटी : इस प्रवेश परीक्षा का पूरा नाम नेशनल टेस्ट फॉर प्रोग्राम ऑफ्टर 12th है, जो कि नरसी मोंजी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज मुंबई द्वारा विभिन्न यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है।
एसईटी : एसईटी को सिम्बायोसिस प्रवेश परीक्षा के नाम से जाना जाता है, जिसे सिम्बायोसिस इंटरनेशनल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किया जाता है। एसईटी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवार सिम्बायोसिस इंटरनेशनल विश्वविद्यालय के विभिन्न यूजी कोर्सेस जैसे मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, अर्थशात्र, मास कम्युनिकेशन, कंप्यूटर आदि कोर्सेस में एडमिशन ले सकते है।
आईपीयू सेट : इस परीक्षा का नाम इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट है। यह एक विश्वविद्यालय स्तरीय प्रवेश परीक्षा है जो विभिन्न यूजी एंव पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है। इस प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार अपना 12वी न्यूनतम 55% अंको के साथ पास किया होना चाहिए।
सीयूईटी : कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा जिसे पहले सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के नाम से जाना जाता था, जो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाती है। यह एक राष्ट्रीय स्तर प्रवेश परीक्षा है जिसमें योग्य उम्मीदवार भारत के 45 राष्ट्रीय विश्वविद्यालय में यूजी, पीजी, डिप्लोमा या सर्टिफिकेशन कोर्स में एडमिशन ले सकते है।
डीयू जेट : दिल्ली यूनिवर्सिटी जॉइंट एंट्रेंस टेस्ट, दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है। इसलिए वह उम्मीदवार जो बीबीएम कोर्स को दिल्ली विश्वविद्यालय से करना चाहते है, वह इस प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण कर एडमिशन ले सकते है।
बीबीएम कोर्स में नौकरी के अवसर
कॉर्पोरेट दुनिया में स्मार्ट और प्रोफेशनल बिज़नेस प्रोफेशनल की बढ़ती आवश्यकता के कारण बीबीएम डिग्री प्रोग्राम एक बेहतरीन विकल्प है जिसके माध्यम से उम्मीदवार अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत कर सकते है। यह कोर्स पूरा करने के बाद भारत एंव विदेश की विभिन्न बैंकिंग, बीमा, फाइनेंसियल आदि कंपनियों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही विभिन्न सरकारी बैंक में भी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है।
बीबीएम करने से क्या बनते हैं? यहां आपको कुछ नौकरी प्रोफाइल और उनके वेतन के बारे में जानकारी दी गयी है जिनके रूप में आप यह कोर्स पूरा करने के बाद काम कर सकते है:
नौकरी प्रोफाइल | औसत वेतन |
फाइनेंसियल एनालिस्ट | 3.5 लाख रुपये प्रति बर्ष |
मार्केटिंग मैनेजर | 5.87 लाख रुपये प्रति बर्ष |
ऑपरेशन मैनेजर | 7.10 लाख रुपये प्रति बर्ष |
बिज़नेस डेवलपमेंट मैनेजर | 5.66 लाख रुपये प्रति बर्ष |
ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर | 7 लाख रुपये प्रति बर्ष |
इन्वेस्टमेंट बैंकर | 9.42 लाख रुपये प्रति बर्ष |
फाइनेंसियल मैनेजर / एडवायजर | 9.92 लाख रुपये प्रति बर्ष |
एसोसिएट मैनेजर | 8.95 लाख रुपये प्रति बर्ष |
बिज़नेस एनालिस्ट | 5.42 लाख रुपये प्रति बर्ष |
एग्जीक्यूटिव अस्सिटेंस | 3.14 लाख रुपये प्रति बर्ष |
FAQs
प्रश्न 1: BBM कोर्स क्या होता है?
उत्तर: BBM का मतलब होता है “बैचलर ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट”। यह एक व्यवसायिक मैनेजमेंट की डिग्री है जिसमें व्यावसायिकता, मार्केटिंग, फाइनेंसियल मैनेजमेंट, और संगठन के प्रशासनिक पहलुओं का अध्ययन कराया जाता है।
प्रश्न 2: BBM करने के लिए पात्रता मानदंड क्या हैं?
उत्तर: BBM करने के लिए, 12वीं कक्षा में किसी भी विषय में कम से कम 50% अंकों की आवश्यकता होती है।
प्रश्न 3: BBM कोर्स की अवधि क्या होती है?
उत्तर: BBM कोर्स की अवधि आमतौर पर 3 से 4 वर्ष होती है, लेकिन यह विश्वविद्यालय और संस्थान के आधार पर भी अलग अलग हो सकती है।
प्रश्न 4: BBM के बाद कौन-कौन सी नौकरियां मिल सकती हैं?
उत्तर: BBM के उपरांत, आप विभिन्न क्षेत्रों में नौकरियां पा सकते हैं जैसे कि मार्केटिंग, फाइनेंसियल मैनेजमेंट, सामाजिक संगठनों में , व्यवसाय संचालन, और उद्यमिता के क्षेत्र में।
प्रश्न 5: BBM के बाद आगे कौन से कोर्सेज कर सकते हैं?
उत्तर: BBM के बाद, आप पोस्ट ग्रेजुएशन (MBA) कर सकते हैं जिससे आप आसानी से व्यवसाय के महत्वपूर्ण पहलुओं को समझ सकते है। इसके अलावा आप विभिन्न स्पेशलाइजेशन में मास्टर्स डिग्री प्राप्त कर सकते हैं जो आपकी व्यावसायिक प्रगति में मदद करेगी।