Bsc Aviation कोर्स : बीएससी एविएशन तीन वर्षीय ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है और आमतौर पर यह कोर्स हवाई जहाज, हेलीकॉप्टर आदि उड़ाने से संबंधित है। इसकी तीन वर्ष की अवधि को 6 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है। इसके साथ ही योग्य एंव इच्छुक उम्मीदवार 12वीं के बाद मेरिट एंव प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन ले सकते है।
बीएससी एविएशन कोर्स के बाद उम्मीदवार विमानन उद्योग और विभिन्न एयरोस्पेस कंपनियों में काम कर सकते है। इस कोर्स के दौरान छात्रों को पढ़ाए जाने बाले विषयों में एयर नेविगेशन, एयर रेगुलेशन, मौसम विज्ञान और विमान और इंजन आदि शामिल है।
डिग्री | ग्रेजुएशन |
कोर्स | बीएससी एविएशन |
कोर्स का पूरा नाम | बैचलर ऑफ़ साइंस इन एविएशन |
अवधि | 3 वर्ष |
योग्यता | 10+2 + साइंस स्ट्रीम (पीसीएम) |
आयु | न्यूनतम 17 वर्ष |
एडमिशन का तरीका | मेरिट या प्रवेश परीक्षा |
कोर्स फीस | 2 से 3 लाख रुपये |
औसत वेतन | 3 से 8 लाख प्रति वर्ष |
नौकरी प्रदाता कपनियां | हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, स्पाइस जेट, जेट एयरवेज, इंडिगो, कंबाटा एविएशन आदि |
नौकरी प्रोफाइल | एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर, पायलट, प्रोडक्शन और मेंटेनेंस मैनेजर, सॉफ्टवेयर टेस्टिंग इंजीनियर आदि |
बीएससी एविएशन की फीस प्रत्येक विश्वविद्यालय एंव कॉलेज के लिए भिन्न होती है। किसी भी संस्थान के लिए शुल्क संरचना शिक्षा की गुणवत्ता के आधार पर तय की जाती है। इसके अलावा उच्च फीस वाले विश्वविद्यालय भी योग्यता और माता-पिता की आय के आधार पर विभिन्न छात्रवृत्तियां प्रदान करते हैं। आमतौर पर इस कोर्स को उम्मीदवार 2 से 4 लाख रुपये में पूरा कर सकते है।
बीएससी एविएशन कोर्स क्या है?
एविएशन विज्ञान की एक शाखा है जो विमान के अध्ययन और डिजाइन के बारे में छात्रों को सिखाती है। यह विमान रखरखाव, एयरलाइन मैनेजमेंट और हवाई यातायात नियंत्रण से भी संबंधित है। एविएशन साइंस में वे सभी व्यवस्थाएं शामिल हैं, जो एयरलाइंस को सुरक्षित और कुशलता से चलाने के लिए आवश्यक हैं। इस कोर्स में छात्रों को सभी प्रकार के विमानों जैसे हवाई जहाज, हेलीकॉप्टर, ग्लाइडर और सैन्य जेट के बारे में जानकारी दी जाती है।
इस कोर्स की पूरी अवधि में, छात्र विमान के उत्पादन और मैनेजमेंट के बारे में समझते है और आप विमान चलाने के बारे में भी सीखेंगे। अपना कोर्स पूरा करने के बाद छात्रों के लिए नौकरी के विभिन्न अवसर हैं। जहां वह पायलट, एविएशन लाइन टेक्निशियन, फ्लाइट अटेंडेंट, कार्गो मैनेजर आदि जैसी भूमिकाएं निभा सकते हैं। वे किसी शैक्षणिक संस्थान में पढ़ा भी सकते हैं।
ये भी पढ़े : बीएससी होटल मैनेजमेंट
बीएससी एविएशन कोर्स क्यों करना चाहिए?
क्या मैं 12 वीं के बाद विमानन में बीएससी कर सकता हूं? जी हाँ, हमने यहां आपको कुछ कारण बताए हैं कि क्यों आपको एविएशन में बीएससी कोर्स करना चाहिए:
- बीएससी एविएशन एक बेहद डिमांड वाला कोर्स है और इंडस्ट्री को हमेशा एविएशन प्रोफेशनल्स की मांग रहती है।
- यह बीएससी कोर्स हेलीकॉप्टर, हवाई जहाज, ग्लाइडर आदि उड़ाने से संबंधित है। यह उम्मीदवारों को एक विमान के विभिन्न भागों, इसके कार्यों और विभिन्न सावधानियों के बारे में ज्ञान भी प्रदान करता है, जो कि एक विमान को उड़ाते समय बरती जानी चाहिए।
- बीएससी एविएशन छात्रों के लिए बेहतर करियर विकल्प प्रदान करता है। कुछ सबसे आम जॉब प्रोफाइल में एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर, पायलट, प्रोडक्शन और मेंटेनेंस मैनेजर, सॉफ्टवेयर टेस्टिंग इंजीनियर आदि शामिल हैं। इन प्रोफाइल में वह औसतन 4.5 लाख का पैकेज शुरुआती समय में पा सकते है।
बीएससी एविएशन : कोर्स के Types
भारत में हजारो कॉलेज एंव विश्वविद्यालय है जो छात्रों को उनकी सुविधा के अनुसार विभिन्न मोड जैसे डिस्टेंस एंव रेगलर मोड में कराते है जिनकी जानकारी नीचे दी गयी है:
बीएससी एविएशन रेगुलर एजुकेशन : रेगुलर लर्निंग मोड भारत में सबसे लोकप्रिय लर्निंग मोड में से एक है जिसे भारत के अधिकतम विश्वविद्यालय एंव कॉलेज कराते है। रेगुलर बीएससी एविएशन कोर्स में उम्मीदवार 12वी साइंस स्ट्रीम के बाद योग्यता या प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन ले सकते है।
बीएससी एविएशन डिस्टेंस एजुकेशन : भारत में कुछ ही विश्वविद्यालय है जिनके माध्यम से आप डिस्टेंस मोड में बीएससी एविएशन कोर्स की पढ़ाई कर सकते है। इच्छुक उम्मीदवार साइंस स्ट्रीम में गणित विषय के साथ 12वी करने के बाद सीधे आवेदन कर एडमिशन ले सकते है एंव इस कोर्स की 1 लाख से 2.5 लाख रुपये में पढ़ाई कर सकते है।
ये भी पढ़े : बीएससी इलेक्ट्रॉनिक्स
Bsc Aviation कोर्स : न्यूनतम योग्यता
बीएससी एविएशन कोर्स में एडमिशन पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को पहले इसकी न्यूनतम योग्यता मानदंड को पूरा करना होगा, जो कि सभी कॉलेज एंव विश्वविद्यालय की एक दुसरे से भिन्न हो सकती है। यहां आपको बीएससी एविएशन में एडमिशन पाने की सामान्य योग्यता दी गयी, जिसके जरिए आप विभिन्न कॉलेज में एडमिशन ले सकते है।
- छात्र ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित विषयों के साथ 12वी की परीक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए।
- साथ ही उम्मीदवार द्वारा 12वी स्तर पर कम से कम 40% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। इसके अलावा कुछ संस्थान आरक्षित छात्रों को आवश्यक अंको में 5% की छूट प्रदान करते है।
- अगर आप एक शीर्ष एविएशन कॉलेज या विश्वविद्यालय में एडमिशन लेना चाहते है तो आपको प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करनी अनिवार्य है।
Bsc Aviation कोर्स : एडमिशन प्रक्रिया
अधिकतम भारतीय कॉलेज द्वारा एडमिशन प्रक्रिया छात्रों की योग्यता पर आधारित होती है जिनके लिए आवेदन प्रक्रिया प्रतिवर्ष मई / जून के महीने में जारी किए जाते हैं। आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से उपलब्ध हैं या फिर आप आवेदन फॉर्म ऑफलाइन भी ले सकते हैं। इस प्रक्रिया में कॉलेज छात्रों द्वारा उनकी 10+2 परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर योग्यता सूची तैयार कर एडमिशन की प्रक्रिया आगे बढ़ाते है।
कुछ भारतीय विश्वविद्यालय एंव कॉलेज है जिनमें आप सीधे आवेदन कर एडमिशन नहीं ले सकते है इनमे एडमिशन के लिए आपको राष्ट्रीय, राज्य या विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होगा और फिर उसमें प्राप्त आपके स्कोर के आधार पर आपको एडमिशन की अनुमति दी जायेगी।
ये भी पढ़े : बीएससी जीवविज्ञान
Bsc Aviation कोर्स फीस
बीएससी एविएशन कोर्स की फीस प्रत्येक संस्थान की अलग – अलग होती है क्योंकि कोर्स की फीस विभिन्न पैरामीटर के आधार पर संस्थान द्वारा तय की जाती है। भारत में आप बीएससी एविएशन कोर्स को आप 1,20,000 से 4,00,000 रूपये के बीच कर सकते है। हालंकि अगर आप प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद किसी सरकारी संसथान में एडमिशन लेते है तो फीस काफी हद तक क हो सकती है।
बीएससी एविएशन कोर्स के भविष्य में अवसर
कोर्स पूरा होने के बाद, छात्र विमान रखरखाव इंजीनियर, सॉफ्टवेयर परीक्षण इंजीनियर, एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर, पायलट, प्रोडक्शन और मेंटेनेंस मैनेजर, सॉफ्टवेयर टेस्टिंग इंजीनियर आदि की नौकरी हासिल कर सकते हैं। इन नौकरी प्रोफाइल में उम्मीदवार एक फ्रेशर के रूप में 3.5 से 5.5 लाख प्रति वर्ष के बीच पा सकता है एंव औसत वेतन उम्मीदवार के जॉब प्रोफाइल पर निर्भर करेगा।
उम्मीदवार उच्च शिक्षा का विकल्प चुनते है तो वह एमएससी एविएशन कोर्स करने का विचार कर सकते है या फिर एमबीए एविएशन एक ऐसा कोर्स है जो छात्रों को एविएशन इंडस्ट्री में मैनेजर बनने के कौशल से लैस करता है। एक एविएशन एडमिनिस्ट्रेटर उच्च-स्तरीय पदों पर काम करने के लिए एविएशन मैनेजमेंट कोर्स का अध्ययन करता है जिसमें उम्मीदवार औसत वेतन 6.96 लाख रुपये तक पा सकते है।