BSW Course Details in Hindi : बैचलर ऑफ़ सोशल वर्क तीन वर्षीय ग्रेजुएशन कोर्स है, बीएसडब्ल्यू कोर्स उन छात्रों द्वारा किया जाता है जो समाज कल्याण के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है। यह भारत के विभिन्न कॉलेज एंव विश्वविधालयों द्वारा किया जा सकता है जिसमें 6 सेमेस्टर होते है।
यह कोर्स सामाजिक क्षेत्र में काम करने के लिए ज्ञान और आवश्यक स्किल सिखाता है, जिसका उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण जीवन के साथ-साथ शिक्षा प्रदान करना है। बीएसडब्ल्यू कोर्स में सिखाया जाता है, कि प्रत्येक नागरिक को, विशेष रूप से कम विशेषाधिकार प्राप्त लोगों को, सामाजिक सुविधाओं के सभी पहलुओं और समान न्याय के साथ जीने लायक एक सम्मानजनक जीवन प्रदान में कैसे मदद की जा सकती है।
बीएसडब्ल्यू कोर्स को भारत में स्थित कॉलेज एंव विश्वविद्यालय हिंदी एंव अंग्रेजी दोनों माध्यम में कराते है। इस कोर्स के दौरान छात्रों को सोशल वर्क का परिचय, भारत में सामजिक समस्या, सोशल वर्क रिसर्च एंव सोशल वर्क एडमिनिस्ट्रेशन आदि के बारे में पढ़ाया जाता है।
BSW Course Details in Hindi
बीएसडब्ल्यू समाज कल्याण के क्षेत्र में तीन वर्षीय प्रोफेशनल ग्रेजुएशन डिग्री है, बीएसडब्ल्यू को भारत के विभिन्न सरकारी एंव प्राइवेट कॉलेज द्वारा कराया जाता है, जिसे उन उम्मीदवारों द्वारा किया जाता है जिन्होंने अपना 12वी पास कर लिया है और समाज कल्याण में रूचि रखते है।
बीएसडब्ल्यू को उम्मीदवार अपनी जीवनशैली एंव समयनुसार फुलटाइम, ऑनलाइन या डिस्टेंस मोड में पढ़ाई जारी रख सकता है। इस कोर्स के तीन मुख्य है जो इस प्रकार है, फाउंडेशन, वैकल्पिक एंव फील्ड वर्क।
बीएसडब्ल्यू को विभिन्न विश्वविद्यालय एंव कॉलेजो के अनुसार हिंदी एंव अंग्रेजी माध्यम में कर सकते है। यह उन उम्मदवारो के लिए सबसे बेहतर कोर्स है जो समाज कल्याण के क्षेत्र में आवश्यक ज्ञान हासिल कर नौकरी करना चाहते है।
बीएसडब्ल्यू कोर्स की जानकारी
डिग्री | ग्रेजुएशन |
कोर्स का पूरा नाम | बैचलर ऑफ़ सोशल वर्क |
अवधि | 3 वर्ष |
योग्यता | किसी भी स्ट्रीम में 10+2 पास होना चाहिए। |
आयु | न्यूनतम 17 बर्ष |
प्रवेश का तरीका | मेरिट के आधार पर |
कोर्स फीस | 3,000 से 10,000 प्रतिवर्ष |
औसत वेतन | 2 से 4 लाख प्रति बर्ष |
BSW Course Details in Hindi : योग्यता
12th के बाद BSW कैसे करें? बीएसडब्ल्यू कोर्स में एडमिशन के लिए निम्न योग्यता की आवश्यकता है:
- छात्र ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी पास किया होना चाहिए।
- उम्मीदवार ने न्यूनतम 50 – 60 अंको के साथ 12वी पास किया होना चाहिए।
- वह उम्मीदवार जो आरक्षित क्षेणी के अंतर्गत आते है उनके 12वी में न्यूनतम 40 अंको होना अनिवार्य है।
- आवेदनकर्ता की आयु न्यूनतम 17 वर्ष होना अनिवार्य है।
बीएसडब्ल्यू कोर्स क्यों करना चाहिए?
- बीएसडब्ल्यू कोर्स जरूरतमंद लोगों को प्रोफेशनल सहायता प्रदान करने में रुचि रखने वाले उम्मीदवारों के द्वारा किया जाता है।
- बीएसडब्ल्यू कोर्स विशेष रूप से उन छात्रों के लिए है जो गरीब से गरीब व्यक्ति के जीवन में सुधार करने की इच्छा रखते हैं और देश भर में बीएसडब्ल्यू ग्रेजुएट्स की डिमांड भी बढ़ती जा रही है।
- बीएसडब्ल्यू कोर्स छात्रों को प्रोफेशनल स्किल हासिल करने और विभिन्न सामाजिक और आर्थिक समस्याओं को हल करने में लोगों की मदद करने की क्षमता विकसित करने में मदद करता है।
ये भी पढ़े : बीएसडब्ल्यू के बाद क्या करे?
BSW Course Details in Hindi : कोर्स फीस
विभिन्न विश्वविधालयों के अनुसार, तीन वर्षीय बीएसडब्ल्यू कोर्स की औसत फीस 9,000 से 30,000 रुपये है। इसके अलावा किसी भी कोर्स की फीस कॉलेज पर भी निर्भर करती है। इसलिए हो सकता है एक कॉलेज कम फीस में कोर्स करा रहा है वही दूसरी ओर अन्य कॉलेज अधिक फीस में कोर्स पूरा करा रहा हो।
इसके अलावा अगर आप डिस्टेंस मोड में बीएसडब्ल्यू कोर्स करते है तो आपको रेगुलर कोर्स की तुलना में कम फीस देनी होगी और इसे आप अपने घर पर रहकर ही पूरा कर सकते है।
BSW Course Details in Hindi : कोर्स के Types
बीएसडब्ल्यू को आप अपनी इच्छा अनुसार रेगुलर, डिस्टेंस एंव ऑनलाइन मोड में कर सकते है:
रेगुलर मोड : भारत के ज्यादातर कॉलेज एंव विश्वविद्यालय रेगुलर मोड में ही बीएसडब्ल्यू कोर्स कराती है, उम्मीदवार अपने पसंदीदा कॉलेज में आवेदन कर बीएसडब्ल्यू कोर्स की पढ़ाई कर सकता है।
डिस्टेंस मोड : उम्मीदवार बीएसडब्ल्यू डिस्टेंस कोर्स में एडमिशन बिना किसी प्रवेश परीक्षा परीक्षा आदि के ले सकते है। डिस्टेंस कोर्स उन उम्मीदवारों द्वारा किया जाता है जो बिना कॉलेज जाए अपना कोर्स पूरा करना चाहते है। डिस्टेंस बीएसडब्ल्यू कोर्स को आप 6,000 से 12,000 रुपये में पूरा कर सकते है।
ऑनलाइन मोड : भारत एंव विदेश में विभिन्न बीएसडब्ल्यू कोर्सेस है जो ऑनलाइन मोड में कराये जाते है, विदेश में ऐसे कई विश्वविद्यालय है जो ऑनलाइन मोड में बीएसडब्ल्यू कोर्स कराते है, जिनमें उम्मीदवार अपने घर पर रहकर ही ऑनलाइन के माध्यम से पढ़ाई पूरी कर सकता है।
BSW में कौन से विषय होते हैं?
यहां आपको कुछ विषयो की जानकारी दी गयी है जिन्हे आप अपने कोर्स के दौरान पढ़ेंगे:
प्रथम वर्ष : समाज कल्याण का परिचय, पारिवारिक शिक्षा का परिचय, एचआईवी / एड्स का परिचय, काउंसलिंग, मानविकी & सामाजिक विज्ञान, समुदायों के साथ सामाजिक कार्य हस्तक्षेप, मादक द्रव्यों का सेवन, संस्थानों के साथ सामाजिक कार्य हस्तक्षेप, सामाजिक वास्तविकता को समझने की पद्धति आदि।
द्रितीय वर्ष : व्यक्तियों के साथ काम करना, सामुदायिक संगठन, समूहों के साथ काम करना, संचार और विकास, सामाजिक, विचलन और सामाजिक समस्याएं, शारीरिक, मानसिक और सामुदायिक स्वास्थ्य, समवर्ती क्षेत्र कार्य आदि।
तृतीय वर्ष : सामाजिक नीति और सामाजिक विकास, समाज कल्याण और प्रशासन, सामाजिक विधान और मानवाधिकार, सामाजिक कार्य में अनुसंधान, सामाजिक क्रिया और आंदोलन, सामाजिक कार्य अभ्यास के क्षेत्र II, सामाजिक, कार्य अभ्यास के क्षेत्र, एनजीओ मैनेजमेंट आदि।
BSW Course Details in Hindi : एडमिशन प्रक्रिया
बीएसडब्ल्यू में एडमिशन कॉलेज या विश्वविधालयों द्वारा जारी कट ऑफ के आधार पर होता है, भारत के अधिकतम कॉलेज मेरिट के आधार पर ही एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करते है हालंकि कुछ विश्वविद्यालय जैसे ओसमानिया विश्वविद्यालय बीएसडब्ल्यू कोर्स में एडमिशन के लिए एप्टीटुड टेस्ट आयोजित करते है।
- सीधे एडमिशन
एमिटी विश्वविद्यालय जैसे विश्वविद्यालयों में मैनेजमेंट कोटे के माध्यम से भी सीधे एडमिशन होते है, जबकि सरकारी कॉलेजों में मैनेजमेंट कोटा नहीं होता है इसलिए उम्मीदवार सीधे एडमिशन ले सकते है।
- लेटरल एंट्री
उम्मीदवार दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज जैसे कॉलेजों में लेटरल एंट्री के माध्यम से भी बीएसडब्ल्यू के दूसरे या तीसरे वर्ष में एडमिशन ले सकते हैं, हालंकि प्रत्येक कॉलेज के एडमिशन के लिए योग्यता अलग हो सकती है।
ये भी पढ़े : एमएससी मनोविज्ञान में क्या है नौकरी है अवसर?
BSW कोर्स : प्रवेश परीक्षा
विभिन्न विश्वविद्यालयों द्वारा BSW कोर्स में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा अपनाए गए विभिन्न तरीकों में से एक है। भारत के कई संस्थान इस कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करते है और उसके आधार पर चारो को एडमिशन की अनुमति देते है।
इसलिए आपको नीचे कुछ परीक्षाओं की जानकारी दी है, जो इस प्रकार है:
- अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा
- आंध्र प्रदेश अनुसंधान सामान्य प्रवेश परीक्षा
- केंद्रीय विश्वविद्यालय सामान्य प्रवेश परीक्षा
- दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा
- जामिया मिलिया इस्लामिया प्रवेश परीक्षा
- जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा
- प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय स्नातक डिग्री प्रवेश परीक्षा
जैसा कि ऊपर बताया गया है, ये कोर्स परीक्षाएं है जिनके माध्यम से इस कोर्स में एडमिशन लिया जा सकता है। हालांकि, यह ध्यान देने योग्य है कि प्रवेश परीक्षा के अंक ही आपको एडमिशन दिलाने में मदद कर सकते है जिसके बाद इंटरव्यू भी शामिल हो सकता है।
बीएसडब्ल्यू कोर्स में नौकरी के अवसर
बीएसडब्ल्यू कोर्स पूरा करने के बाद आपके द्वारा चुने गए नौकरी प्रोफाइल के अनुसार वेतन होता है, फिर जैसे – जैसे उस क्षेत्र में आपका अनुभव बढ़ता जायेगा, आपका वेतन भी बढ़ना शुरू हो जायेगा।
यहां आपको कुछ नौकरी प्रोफाइल एंव उनके वेतन के बारे में जानकारी दी गयी है जिनके रूप में आप बीएसडब्ल्यू कोर्स पूरा करने के बाद काम कर सकते है:
नौकरी प्रोफाइल | औसत वेतन |
स्पेशल एडुकेटर | 2.10 से 3.20 लाख रुपये प्रति बर्ष |
सोशल वर्कर | 2.6 से 3.5 लाख रुपये प्रति बर्ष |
प्रोजेक्ट मैनेजर | 3 से 5.8 लाख रुपये प्रति बर्ष |
अध्यापक | 3 से 5.5 लाख रुपये प्रति बर्ष |
हाबिलिटेशन स्पेशलिस्ट | 4 से 7.5 लाख रुपये प्रति बर्ष |
बीएसडब्ल्यू कोर्स के बाद उच्च शिक्षा के अवसर
बीएसडब्ल्यू के बाद विभिन्न कोर्स हैं जिन्हे आप ये कोर्स करने के बाद कर सकते है जो इस प्रकार है :
- एमबीए
- एमए सोशल वर्क
- एमए डेवलपमेंट स्टडीज
- पीएचडी सोशल वर्क
- एमफिल सोशल वर्क