Digital Marketing Courses after 12th : अगर आप डिजिटल मार्केटिंग में रूचि रखते है और इसमें करियर बनाने का विचार कर रहे है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। यहां आपको उन सभी सर्टिफिकेशन, डिप्लोमा एंव यूजी कोर्स के बारे में जानकारी दी जायेगी, जिनकी मदद से आप 12वीं के बाद डिजिटल मार्केटिंग में अपना करियर बना सकते है।
डिजिटल मार्केटिंग इस इंटरनेट की दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने बाली इंडस्ट्री है, क्योंकि अव सभी व्यापार ऑनलाइन हो गए है जिसके चलते आज – कल सभी बिज़नेस ऑनलाइन के माध्यम से ही अपने बिज़नेस की मार्केटिंग करते है।
अगर आपने अपने करियर के लिए डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र को चुना है, तो यह आपका सबसे बेहतर निर्णय है क्योंकि ये स्किल सीखने के बाद आप विभिन्न कंपनियों में अच्छे वेतन पर आसानी से नौकरी पा सकते है।
Digital Marketing Kya Hai
डिजिटल मार्केटिंग ऑनलाइन ग्राहक लाने की एक कला है, यानि इसे ऑनलाइन मार्केटिंग भी कह सकते है। ऑनलाइन मार्केटिंग में इंटरनेट के माध्यम से अपने प्रोडक्ट या सर्विस का प्रचार किया जाता है जिससे कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस पर ज्यादा से ज्यादा लोगो की पहुंच हो।
दुनिया के सभी ब्रांड अपने प्रोडक्ट या सर्विस को ऑनलाइन के माध्यम से प्रमोट करते है, इसके लिए कुशल डिजिटल मार्केटर को नौकरी पर रखते है जिससे कि वह उनके ब्रांड को ऑनलाइन की दुनिया में ले जा सके।
ऐसे व्यापार जो इंटरनेट पर आधारित है उनके प्रॉफिट का एक बड़ा हिस्सा डिजिटल मार्केटिंग की बजह से आता है, क्योंकि कंपनी अपने प्रोडक्ट या सर्विस बेचने के लिए इसी का सहारा लेती है।
डिजिटल मार्केटिंग में कई श्रेणी शामिल होती है जैसे – सोशल मीडिया मार्केटिंग, कंटेंट मार्केटिंग, एडवरटाइजिंग, कंटेंट मार्केटिंग और सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन आदि।
पेड सर्च : डिजिटल मार्केटर गूगल सर्च इंजन या अन्य सर्च इंजन को अपने प्रोडक्ट या सर्विस के प्रचार के लिए पैसा देता है, यह पैसा मार्केटर द्वारा किसी यूजर के कीवर्ड पर क्लिक के अनुसार दिया जाता है। इसे पीपीसी मॉडल कहा जाता है।
ऑरगेनिक ट्रेफिक : लगभग सभी बिज़नेस के अपने ब्लॉग और वेबसाइट होते है, और उन वेबसाइट पर कोई सर्च कर पहुँचता है तो उसे ऑरगेनिक ट्रेफिक माना जाता है। यह पूरी प्रक्रिया सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन के माध्यम से होती है।
ईमेल मार्केटिंग : आप यकींन करे या न करे, लेकिन ईमेल मार्केटिंग अभी भी अपनी टारगेट मार्केट तक पहुंचने के लिए बहुत ही अहम भूमिका निभाती है।
कंटेंट मार्केटिंग : कंटेंट मार्केटिंग में ब्लॉग पर अपनी ऑडियंस के लिए आर्टिकल, गाइड, लेसन और अन्य ऑनलाइन कंटेंट अपलोड किया जाता है जिससे कि यूजर को सही इनफार्मेशन मिल सके।
वेबिनार : आजकल वेबिनार बहुत प्रचलन में है, कंपनियां अपने ग्राहक के लिए पेड या फ्री वेबिनार रखती है जिससे कि वह अपनी सर्विस और प्रोडक्ट के बारे में बेहतर जानकारी दे सके कि वह प्रोडक्ट या सर्विस आपकी कैसे मदद कर सकता है।
पॉडकास्ट : अपने प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करने का यह एक आवर बेहतर तरीका जिसमे ऑडियो कंटेंट के माध्यम से ग्राहक को जानकारी प्रदान की जाती है।
अगर आप किसी कोर्स के माध्यम से डिजिटल मार्केटिंग सीखते है तो आपको ऊपर बतायी गयी सभी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी सिखाई जायेगी।
डिजिटल मार्केटिंग क्यों एक अच्छा करियर है?
अगर हम पिछले 10 या 20 पहले की बात की तरह तो लोगो के पास बहुत कम विकल्प थे, लेकिन अब इंटरनेट के रफ्तार से बहुत से नये – नये रास्ते खुल गए है जिनमें आप भविष्य बना सकते है। पहले सिर्फ टीवी या न्यूजपेपर के माध्यम से ही लोग न्यूज पढ़ा करते थे। लेकिन अव अगर आपके पास सिर्फ एक मोबाइल है तो उसकी मदद से दुनिया में क्या चल रहा है, आसानी से जान सकते है।
यह सब कुछ हो रहा है डिजिटल मार्केटिंग की बजह से। इसलिए अगर आप एक ऐसे करियर की तलाश कर रहे है जो भविष्य में आपको अच्छी नौकरी दिला सके, तो डिजिटल मार्केटिंग एक बेहतर विकल्प साबित होगा।
आज के समय में लोग न्यूज और एंटरटेनमेंट के लिए फेसबुक जैसे सोशल मीडिया का उपयोग कर रहे है, बजाय टीवी देखने के। इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि ऑनलाइन की दुनिया पर कितना निर्भर हो गए है।
ऑनलाइन के माध्यम छात्र अपनी पढ़ाई भी कर रहे है, जिसके लिए वह भिन्न – भिन्न ऑनलाइन कोर्स की मदद लेते है। जो कंपनियां इन छात्रों को ऑनलाइन के ,माध्यम से पढ़ाई कराती है वह डिजिटल मार्केटिंग के जरिए ही इन छात्रों तक पहुंच बना पाती है। इसलिए हम कह सकते है कि पूरी ऑनलाइन दुनिया डिजिटल मार्केटिंग से जुडी हुई है।
यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसकी डिमांड कभी कम नहीं होगी, क्योंकि बिज़नेस अपने प्रोडक्ट या सर्विस का प्रचार करना बंद नहीं कर सकते है।
Digital Marketing Syllabus
डिजिटल मार्केटिंग फंडामेंटल | वेबसाइट प्लानिंग & स्ट्रक्चर | फेसबुक मार्केटिंग फंडामेंटल |
फेसबुक एड कैम्पियन | फेसबुक एडवांस स्ट्रैटेजी | गूगल एडवर्ड्स |
यूट्यूब मार्केटिंग | इंटीग्रेशन विद वेबसाइट | गूगल अनलिटिक्स & वेबमास्टर टूल |
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन | लिंकेडीन मार्केटिंग | ट्विटर मार्केटिंग |
पिनटेरेस्ट मार्केटिंग | कंटेंट मार्केटिंग | इनबाउंड मार्केटिंग |
Digital Marketing Jobs for Freshers
- डिजीटल मार्केटिंग नया क्षेत्र है इसलिए इसमें आपको ज्यादा प्रतिस्पर्धा नहीं मिलगी।
- भारत की लगभग सभी कंपनियों को डिजिटल मार्केटर की आवश्यकता होती है।
- भारत में ये अनुमान लगाया जा रहा है कि आने बाले सालो में 4 लाख से अधिक डिजिटल मार्केटर की आवश्यकता पड़ने बाली है।
- भारत में अभी ज्यादा डिजिटल मार्केटर नहीं है, इसलिए यह एक अच्छा अवसर है जिसमें आप अपना नाम बना सकते है।
- वर्तमान समय में अन्य नौकरियों की तुलना में डिजिटल मार्केटर का औसत वेतन कही ज्यादा है।
- गोल्डमैन सच्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर 2025 तक 160 बिलियन डॉलर की इंडस्ट्री बन जायेगा।
- वह डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल जो एक वर्ष से कम का अनुभव रखते है वह आसानी से 1.5 – 4 लाख प्रति बर्ष तक की नौकरी आसानी से पा सकता है।
- डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट, सोशल मीडिया मैनेजर, पीपीसी एनालिस्ट, एससीओ एग्जीक्यूटिव और सोशल मीडिया मैनेजर के रूप में काम कर सकता है।
- अमेज़ॉन, टीसीएस, गूगल और एडोबी जैसे कंपनियां भारत में बहुत अच्छे वेतन पर डिजिटल मार्केटर को नौकरी देती है।
Digital Marketing Salary in India
भारत में एक डिजिटल मार्केटर को अच्छा वेतन मिलता है फिर चाहे वह फ्रेशर ही क्यों न हो। इसके साथ ही अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में कुछ अनुभव है तो आप और अधिक वेतन पा सकते है।
- वह छात्र जो अभी डिजिटल मार्केटिंग में नया है वह 3.6 लाख रुपये प्रति बर्ष वेतन की उम्मीद सकता है इसके साथ ही यह वेतन कुछ अनुभव प्राप्त करने के बाद 4.5 से 5 लाख रूपये प्रति बर्ष तक जा सकता है।
- यदि कोई व्यक्ति डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में 5 से 10 साल का अनुभव प्राप्त कर लेता है तो उसका वेतन 12 से 20 लाख रुपये प्रति बर्ष तक जा सकता है।
- अगर कोई वयक्ति इस क्षेत्र में 10 साल का अनुभव ग्रहण कर लेता है तो वह 20 से 50 लाख रूपये तक के वेतन की उम्मीद कर सकता है।
नीचे आपको कुछ नौकरी प्रोफाइल और उनका वेतन दिया गया है, जिनमे आप डिजिटल मार्केटिंग सीखने के बाद किसी भी प्रोफाइल में नौकरी कर सकते है।
नौकरी प्रोफाइल | औसत वेतन |
डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर | 4,70,000 लाख रुपये प्रति वर्ष |
एससीओ स्पेशलिस्ट | 1,90,000 लाख रुपये प्रति वर्ष |
सर्च इंजन मार्केटर | 3,60,000 लाख रुपये प्रति वर्ष |
सोशल मीडिया मार्केटिंग मैनेजर | 3,50,000 लाख रुपये प्रति वर्ष |
वेब एनालिस्ट | 3,60,000 लाख रुपये प्रति वर्ष |
कंटेंट मार्केटिंग मैनेजर | 6,40,000 लाख रुपये प्रति वर्ष |
मार्केटिंग स्पेशलिस्ट | 4,60,000 लाख रुपये प्रति वर्ष |
ईमेल मार्केटर | 5,00,000 लाख रुपये प्रति वर्ष |
Digital Marketing Course in Hindi
क्या मैं 12वीं के बाद डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कर सकता हूं? जी हाँ, भारत में डिजिटल मार्केटिंग सीखने के लिए आप विभिन्न कॉलेजो और इंस्टिट्यूट से सर्टिफिकेशन, डिप्लोमा और ग्रेजुएशन डिग्री आदि कर सकते है।
#1 डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग
डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग को पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन डिजिटल मार्केटिंग के नाम से भी जाना जाता है, इस कोर्स को डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में सबसे अच्छा कोर्स माना जाता है। इस कोर्स की अवधि 1 वर्ष होती है।
उम्मीदवार डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग कोर्स को विभिन्न कॉलेज जैसे – आईएमटी ग़ाज़ियाबाद, गोकुल ग्लोबल यूनिवर्सिटी सिधपुर, बाईएमसीए दिल्ली आदि करने की अनुमति देते है। इसके अलावा कुछ कॉलेज आपको यह कोर्स डिस्टेंस या ऑनलाइन के माध्यम से भी करने की सुविधा देते है।
#2 बीबीए इन डिजिटल मार्केटिंग
यह एक ग्रेजुएशन कोर्स है जो भारत के कुछ कॉलेजो द्वारा कराया जाता है, यहां आपको उन कॉलेजो की सूची और फीस के बारे में जानकारी दी गयी है।
कॉलेज का नाम | डिजिटल मार्केटिंग कोर्स फीस |
च्रिस्ट विश्वविधालय | 1,42,000 रुपये |
नरसी मोंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज | 6,71,000 रुपये |
शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज | 3,377 रुपये |
क्वांटम विश्वविद्यालय | 70,000 रुपये |
मद्रास क्रिस्चियन कॉलेज | 27,919 रुपये |
आईसीएफएआई बिजनेस स्कूल | 1,09,000 रुपये |
क्रिस्तु जयंती कॉलेज | 50,000 रुपये |
नई दिल्ली इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट | 73,300 रुपये |
एम्स इंस्टिट्यूट | 58,000 रुपये |
Free Digital Marketing Course in Hindi
12वी के बाद किए जाने बाले बहुत से डिजिटल मार्केटिंग कोर्सेस है जिन्हे आप ऑनलाइन के माध्यम से पूरा कर सकते है। यह कोर्स आपको रिकॉर्डिंग वीडियो के फॉर्म में मिल जाते है इसके साथ ही आपको असाइनमेंट और नोट्स भी मिलते है जिससे कि डिजिटल मार्केटिंग को अच्छे से समझ पाए।
बहुत से ऐसे डिजिटल मार्केटिंग कोर्सेस है जिन्हे आप फ्री में कर सकते है, और डिजिटल मार्केटिंग स्किल को सीख सकते है। कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिनमे गूगल, हबस्पॉट, और सेमरश आदि शामिल है। इन कोर्स को पूरा करने के बाद आप फ्री में डिजिटल मार्केटिंग सीख सकते है और साथ ही कोर्स पूरा होने पर सर्टिफिकेट भी पा सकते है।
यहां आपको कुछ फ्री डिजिटल मार्केटिंग कोर्सेस की जानकारी दी गयी है यह वह कोर्स है जिन्हे आप अपना 12वी पूरा करने के बाद कर सकते है और साथ ही इन कोर्सेस में आपको इंडस्ट्री के सबसे अच्छे डिजिटल मार्केटर सिखाते है। इन कोर्सेस को आप कभी भी और कही से भी ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते है।
इनमे से अधिकतम कोर्स में विदेशी डिजिटल मार्केटर सीखा रहे है इसलिए यह कोर्स इंग्लिश भाषा में होते है।
कोर्स का नाम | प्लेटफार्म | अवधि |
फंडामेंटल ऑफ़ डिजिटल मार्केटिंग | गूगल डिजिटल गेराज | 40 घंटे |
इनबाउंड मार्केटिंग सर्टिफिकेशन | हबस्पॉट अकेडमी | 4 – 5 घंटे |
बिकम एन ऑनलाइन मार्केटिंग मैनेजर | लिंकेडीन लर्निंग | 20 घंटे |
डिजिटल स्ट्रेटेजी & एक्शन | ईडीएक्स | 4 सप्ताह |
डिजिटल मीडिया & मार्केटिंग स्ट्रेटेजीज | कोर्सेरा | 20 घंटे |
फ्री डिजिटल मार्केटिंग बेसिक्स कोर्स | उडेमी | 5 घंटे 45 मिनट |
डिजिटल मार्केटिंग 101 | सिम्पलीलर्न | 3 घंटे |
डिप्लोमा इन मार्केटिंग मैनेजमेंट | एलिसन | 6 – 10 घंटे |
डिजिटल मार्केटिंग स्ट्रेटेजी | यूनिवर्सिटी ऑफ़ एडिनबर्ग | 8 महीने |
द अल्टीमेट डिजिटल मार्केटिंग | स्किलशेयर | 8 घंटे 35 मिनट |
Scope of Digital Marketing
दुनिया में जैसे – जैसे इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है उसी प्रकार डिजिटल मार्केटर की मांग भी बढ़ती जा रही है। पहले सभी कंपनियां अपने प्रोडक्ट या सर्विस के प्रचार के लिए सिर्फ टेलीविजन पर निर्भर थी, जिससे सिर्फ एक विशेष क्षेत्र में वह प्रचार संभव हो पा रहा था।
जब से डिजिटल मार्केटिंग की शरुआत हुई है कंपनियों को अपनी सर्विस या प्रोडक्ट लोगो तक पहुँचाना आसान हो गया है, कंपनियां डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से किसी एक जगह या देश तक सीमित नहीं रही है वह पूरी दुनिया में अपनी सर्विस या प्रोडक्ट पहुंचा सकते है और सिर्फ इतना ही नहीं टीवी में एडवरटाइजिंग के मुकाबले ऑनलाइन मार्केटिंग में कम खर्चा आता है।
आने बाले समय में डिजिटल मार्केटिंग की ग्रोथ बहुत तेजी से होने बाली है, अव बहुत से लोग कुछ ही समय में डिजिटल मार्केटिंग सीख कर अच्छा पैसा कमा रहे है।