Diploma Courses after 12th : डिप्लोमा एक विशेष एकेडमिक सर्टिफिकेशन कोर्स है जिन्हे प्रोफेशनल या वोकेशनल कोर्सेस के नाम से जाना जाता है। डिप्लोमा कोर्सेस आमतौर पर एक से तीन साल के होते है, जिन्हे विभिन्न इंस्टिट्यूट और कॉलेज से किया जा सकता है।
डिप्लोमा कोर्सेस प्रैक्टिकल शिक्षा आधारित होते है जो छात्रों को कम अवधि में एक विशेष क्षेत्र में प्रैक्टिकल ज्ञान हासिल करने में मदद करते है। यह कोर्स नौकरी को ध्यान में रखकर तैयार किए जाते है जिससे छात्र कम समय में प्रैक्टिकल ज्ञान हासिल कर अपने क्षेत्र में नौकरी पाने का अवसर पा सके।
What is a Diploma Course in Hindi?
डिप्लोमा कोर्सेस छोटी अवधि के कोर्स होते हैं, जिन्हें आमतौर पर 1 से 3 साल के बीच में पूरा किया जा सकता है। कुछ डिप्लोमा कोर्सेस ऐसे होते हैं जिन्हें पूरा करने पर आपको ग्रेजुएशन कोर्स में प्राथमिकता मिलती है।
इन डिप्लोमा कोर्सेस को विभिन्न क्षेत्रों में किया जा सकता है, जैसे कि मेडिकल, इंजीनियरिंग, टेक्निकल, एग्रीकल्चर, कंप्यूटर, कला आदि सेक्टर में। भारत में अनेक विभिन्न डिप्लोमा कोर्सेस उपलब्ध हैं, जिनमें कुछ को 10वीं कक्षा के बाद किया जा सकता है और कुछ को 12वीं कक्षा के बाद। आइए, आज हम देखते हैं कि 12वीं के बाद कौन-कौन से डिप्लोमा कोर्सेस किए जा सकते हैं।
आयु सीमा
किसी भी डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेने की लिए आपकी न्युनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 21 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही अगर आप अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति श्रेणी में आते है तो आपको 24 वर्ष की आयु तक एडमिशन मिल सकता है। यह आयु सीमा भारत के अधिकतम कॉलेज या इंस्टिट्यूट द्वारा अपनायी जाती है लेकिन कुछ कॉलेज या इंस्टिट्यूट इससे भिन्न आयु सीमा की मांग कर सकते है।
डिप्लोमा कोर्स क्यों करना चाहिए?
- डिप्लोमा कोर्स करने के बाद आप आसानी से नौकरी पा सकते है।
- डिप्लोमा कोर्स करने के लिए आपको ज्यादा पढ़ाई करने की आवश्यकता नहीं है।
- अन्य कोर्सेस की तुलना में फीस कम रहती है।
- डिप्लोमा धारक छात्रों को नौकरी में विशेष वरीयता दी जाती है।
- डिप्लोमा कोर्स को आप 10वी या 12वी के बाद कर सकते है।
- डिप्लोमा कोर्स करने के बाद बीटेक के दुसरे वर्ष में सीधे एडमिशन लिया जा सकता है।
- डिप्लोमा कोर्स में आसानी से एडमिशन लिया जाता है और अपने नजदीक के इंस्टिट्यूट द्वारा भी इन कोर्स की पढ़ाई कर सकते हो।
डिग्री और डिप्लोमा में अंतर
डिग्री और डिप्लोमा में मुख्य अंतर यह है कि डिप्लोमा का ज्यादा फोकस प्रैक्टिकल रहता है जबकि डिग्री प्रैक्टिकल पर कम और थ्योरी को अधिक साथ लेकर चलती है। डिग्री और डिप्लोमा में कुछ विशेष अंतर है जो छात्र को समझने चाहिए। नीचे दी गयी तालिका के माध्यम से आप डिग्री और डिप्लोमा में अंतर को आसानी से समझ सकते है।
डिग्री | डिप्लोमा |
डिग्री आमतौर पर 3 से 4 वर्ष के होती है जोकि यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त होती है। | डिप्लोमा छोटी अवधि के कोर्स होते है जिन्हे 1 या 2 या 3 वर्ष में पूरा किया जा सकता है। डिप्लोमा एक इंस्टिट्यूट या पोलोटेक्निक कॉलेज द्वारा कराये जाते है। |
सिर्फ उसी डिग्री को मान्य माना जाता है जो यूजीसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से की गयी हो। | डिप्लोमा कोर्स किसी इंस्टिट्यूट या यूनिवर्सिटी द्वारा कराए जा सकते है उन्हें यूजीसी या एआईसीटीई से मान्यता लेने की आवश्यकता नहीं है। |
डिग्री में स्पेशलाइजेशन कोर्स भी होते है जो एक विशेष क्षेत्र के लिए डिज़ाइन किए गए होते है। | डिप्लोमा कोर्स सिर्फ एक प्रोफेशन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए है जिन्हे प्रोफेशनल या वोकेशनल कोर्स के नाम से जाना जाता है। |
एक विशेष क्षेत्र में डिप्लोमा के मुकाबले डिग्री को अधिक महत्त्व दिया जाता है। | डिप्लोमा कोर्स को डिग्री की तुलना में कम वरीयता दी जाती है। |
डिग्री कोर्स एक क्षेत्र में विस्तृत ज्ञान प्रदान करता है जिससे कि आप उसी क्षेत्र में आगे की पढ़ाई कर सके। | डिप्लोमा प्रोग्राम आपके द्वारा चुने गए क्षेत्र में प्रैक्टिकल ज्ञान प्रदान करता है जिससे कि आप जल्द ही नौकरी का अवसर पा सके। |
शीर्ष डिप्लोमा कोर्स
12वीं के बाद कौन सा डिप्लोमा कोर्स करें? हाल ही के रुझान के अनुसार, 12वी के बाद बहुत से छात्र ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने की बजाय डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेने का विकल्प चुन रहे है। डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेने का फायदा है कि वह अपने रुचि के क्षेत्र में कम समय देकर प्रैक्टिकल ज्ञान हासिल कर सकते है जो उन्हें अपना भविष्य बनाने में अहम भूमिका निभायेगा।
छात्र 12वी में विभिन्न स्ट्रीम लेते है और प्रत्येक डिप्लोमा कोर्स में अलग – अलग स्ट्रीम की मांग की जाती है इसलिए आज हम उन सभी स्ट्रीम के बारे में बात करेंगे और यह भी समझेंगे कि आप साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम से है तो आपके पास कौन – कौन से डिप्लोमा कोर्स करने के विकल्प है।
- साइंस स्ट्रीम में डिप्लोमा प्रोग्राम
- आर्ट्स स्ट्रीम में डिप्लोमा प्रोग्राम
- कॉमर्स स्ट्रीम में डिप्लोमा प्रोग्राम
- पोलोटेक्निक डिप्लोमा प्रोग्राम
12वी (साइंस) के बाद डिप्लोमा कोर्सेस
अगर आपने अपना 12वी साइंस स्ट्रीम से पास किया है तो आप भारत के विभिन्न इंस्टिट्यूट या कॉलेज से निम्न कोर्स कर सकते है, डिप्लोमा कोर्स का चुनाव आप अपनी रूचि और भविष्य में क्या बनना चाहते है इस आधार पर चुन सकते है।
- डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन नुट्रिशन एंड डायटेटिक्स
- डिप्लोमा इन नर्सिंग
- डिप्लोमा इन फॉरेन लैंग्वेज
- डिप्लोमा इन रेडियोलॉजिकल टेक्नोलॉजी
- डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी
- डिप्लोमा इन इंटेरेरियर डिजाइनिंग
- डिप्लोमा इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
- डिप्लोमा इन फ़ूड प्रोडक्शन
- डिप्लोमा इन डीज़ल मैकेनिक्स
- डिप्लोमा इन डेंटल हाईनिस्ट
- डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
- पोलोटेक्निक डिप्लोना कोर्सेस
- अन्य
12वी (आर्ट्स) के बाद डिप्लोमा कोर्सेस
यहां आपको उन लोकप्रिय डिप्लोमा कोर्सेस की सूची दी गयी है जिन्हे आप आर्ट्स स्ट्रीम से 12वी करने के बाद कर सकते है।
- डिप्लोमा इन 3डी एनीमेशन
- डिप्लोमा इन इंटेरेरियर डिजाइनिंग
- डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग
- डिप्लोमा इन फोटोग्राफर
- डिप्लोमा इन मल्टीमीडिया
- डिप्लोमा इन फॉरेन लैंग्वेज (फ्रेंच, जर्मन और स्पेनिश आदि)
- डिप्लोमा इन वीएफएक्स / विसुअल आर्ट्स
- डिप्लोमा इन फाइन आर्ट्स
- डिप्लोमा इन सोशल मीडिया मार्केटिंग
- डिप्लोमा इन साइकोलॉजी
- डिप्लोमा इन ट्रेवल & टूरिज्म
- डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट
- डिप्लोमा / सर्टिफिकेट इन योगा
- पोलोटेक्निक डिप्लोना कोर्सेस
12वी (कॉमर्स) के बाद डिप्लोमा कोर्सेस
12वी कॉमर्स से करने के बाद सिर्फ ग्रेजुएशन ही एक विकल्प है बल्कि आप कम अवधि में ही डिप्लोमा कोर्स कर कॉमर्स के क्षेत्र में प्रैक्टिकल ज्ञान हासिल कर सकते है। इसलिए जिन छात्रों ने अपना 12वी कॉमर्स के साथ किया है उनके लिए कुछ डिप्लोमा कोर्सेस, जिन्हे आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते है।
- डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग
- डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस
- डिप्लोमा इन एडवांस्ड एकाउंटिंग
- सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट
- डिप्लोमा इन फाइनेंसियल एकाउंटिंग
- डिप्लोमा इन रिटेल मैनेजमेंट
- डिप्लोमा इन बिज़नेस मैनेजमेंट
- डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन
- डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सेफ्टी
- डिप्लोमा इन एलेमेंटरी एजुकेशन
- डिप्लोमा इन फिजिकल एजुकेशन
- डिप्लोमा इन स्टॉक मार्केट एजुकेशन
- डिप्लोमा इन अकाउंट एंड मैनेजमेंट
- डिप्लोमा इन मैनेजमेंट
12वी के बाद पोलोटेक्निक डिप्लोमा प्रोग्राम
जल्दी जॉब पाने के लिए कौन सा कोर्स करें? पोलोटेक्निक 12वी के बाद सबसे ज्यादा किए जाने बाले कोर्सेस में से एक है जिसकी अवधि 3 वर्ष की होती है। इसकी खाश बात ये है कि आप पोलोटेक्निक डिप्लोमा करने के बाद सीधे बीटेक के दुसरे वर्ष में प्रवेश ले सकते है। ठीक इसी प्रकार डीफार्मा डिप्लोमा करने के बाद आप बीफार्मा कोर्स के सीधे दूसरे वर्ष में प्रवेश ले सकते है।
- डिप्लोमा इन फार्मेसी
- डिप्लोमा इन आर्किटेक्चर अस्सिस्टेंट
- डिप्लोमा इन टेक्सटाइल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन एनवायर्नमेंटल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन मोटरस्पोर्ट इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन प्रोडक्शन इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन इंस्फ्रास्टक्टर इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन पावर इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन डेरी टेक्नोलॉजी & इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन फ़ूड प्रोसेसिंग & टेक्नोलॉजी
- डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी
- डिप्लोमा इन बायोटेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन जेनेटिक्स इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन माइनिंग इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन एयरोस्पेस इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन पेट्रोलियम इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स & टेलीकॉम इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन आईटी इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस
- डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग
10वी और 12वी के बाद आईटीआई डिप्लोमा कोर्स
भारत में विभिन्न कॉलेज है जो आईटीआई डिप्लोमा कोर्स करने की सुविधा देते है जिनमें आईटीआई असम, आईटीआई दिल्ली, आईटीआई हरयाणा, आईटीआई गुजरात आदि शामिल है। आईटीआई को इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के नाम से भी जाना जाता है।
आईटीआई विभिन्न क्षेत्रो में की जा सकती है और नौकरी को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किए गए है। आईटीआई डिप्लोमा कोर्स की फीस बहुत कम होती है इसलिए कोई भी उम्मीदवार कम खर्च में अपनी स्किल को विकसित कर सकता है। वह उम्म्मीद्वार जिन्होंने अपना 10वी या 12वी पास कर लिया है वह आईटीआई के विभिन्न स्पेशलाइजेशन जैसे डाई मेकर, टर्नर इंजीनियर, इलेक्ट्रीशियन, पंप ऑपरेटर, हेयर & स्किनकेयर, फिटर और प्लम्बर आदि में एडमिशन ले सकते है। आईटीआई कोर्स में आमतौर पर एडमिशन की प्रक्रिया अगस्त में शुरू होती है।
भारत में डिप्लोमा छात्रों को अवसर
#1 इंटर्नशिप का अवसर
1 से 3 वर्ष का डिप्लोमा कोर्स करने के बाद,आप भारत की विभिन्न कंपनी एचसीएल, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, गैल, सैल और टीसीएस आदि में इंटर्नशिप कर सकते है। इंटर्नशिप में आप डिप्लोमा कोर्स में सीखे गये ज्ञान का इस्तेमाल करते है और अपनी स्किल को प्रैक्टिकल रूप देते है। आज के समय में इंटर्नशिप में भी आपको कुछ वेतन दिया जाता है और इंटर्नशिप पूरी होने के बाद कंपनी को अगर आपका काम पसंद आता है तो वह आपको नौकरी पर भी रख सकते है।
#2 नौकरी का अवसर
भारत में सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में डिप्लोमा धारक छात्रों के लिए विभिन्न नौकरियों के अवसर है क्योंकि दिओलोमा कोर्स को नौकरी को ध्यान में रखकर ही डिज़ाइन किया जाता है इसलिए डिप्लोमा धारक को डिप्लोमा कोर्स पूरा करने के बाद आसानी से नौकरी मिल जाती है।
समय – समय पर सरकार की तरफ से विभिन्न सेक्टर में डिप्लोमा धारको के लिए नौकरी निकाली जाती है, इसके साथ ही प्राइवेट सेक्टर में भी बहुत मौके है। वह उम्मीदवार जिसने अपना डिप्लोमा कोर्स पूरा कर लिया है वह आसानी से समय स्तर की नौकरी या तकनीकी स्तर की नौकरी पा सकता है।
अभी हम उन सभी क्षेत्रो को देखते है जहां डिप्लोमा धारक नौकरी का अवसर पा सकता है:
आईटी इंडस्ट्री | सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री | नर्सिंग होम |
रेलवे | हॉस्पिटल्स | फिजिशियन ऑफिस |
टेलीकॉम कंपनी | कॉलेज / विश्वविद्यालय | डैंटिस्ट ऑफिस |
स्कूल | कंप्यूटर इक्विपमेंट इंडस्ट्री | मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज |
मुन्सिपल कॉर्परेशन | वर्कशॉप्स | ———————— |
कंप्यूटर कंसल्टेंसी इंडस्ट्री | कंप्यूटर सर्विस एंड रिपेयर इंडस्ट्री | ———————— |
क्लीनिक | ब्लड बैंक | ———————— |
डिप्लोमा कोर्सेस के लिए भारत में शीर्ष कॉलेज
यहां आपको भारत के कुछ शीर्ष कॉलेज दिए गए है जिनके माध्यम से आप डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन ले सकते है:
कॉलेज का नाम | कोर्स फीस |
आर.के विश्वविद्यालय, राजकोट | 1,50,000 रुपये |
सरकारी पॉलिटेक्निक, मुंबई | 77,500 रुपये |
विवेकानंद एजुकेशन सोसाइटी पोलोटेक्निक, मुंबई | 29,400 रुपये |
एस.एच झोंढले पॉलिटेक्निक, थाड़े | 74,100 रुपये |
वीपीएम पॉलिटेक्निक, थाड़े | 58,168 रुपये |
कलिंगा पॉलिटेक्निक भुबनेश्वर | 90,700 रुपये |