Executive MBA Hotel Management कोर्स : एग्जीक्यूटिव एमबीए होटल मैनेजमेंट कोर्स उम्मीदवारों को होटल मैनेजमेंट के सिद्धांतों, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, संगठनात्मक व्यवहार, भोजन और पेय मैनेजमेंट आदि के बारे में विस्तृत ज्ञान प्रदान करने पर केंद्रित एक पोस्ट ग्रेजुएशन स्तरीय कोर्स है जिसे अक्सर अनुभवी ग्रेजुएट द्वारा किया जाता है।
ईएमबीए इन होटल मैनेजमेंट में एडमिशन योग्यता और प्रवेश परीक्षा दोनों के आधार पर दिया जाता है। जहां राष्ट्रीय, राज्य और विश्वविद्यालय स्तर पर सीएटी, एक्सएटी, सीएमएटी आदि कुछ प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पूरा करने वाले वर्किंग प्रोफेशनल्स इस मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन ले सकते है।
डिग्री | पोस्ट ग्रेजुएशन |
कोर्स | एग्जीक्यूटिव एमबीए होटल मैनेजमेंट |
कोर्स का पूरा नाम | एग्जीक्यूटिव मास्टर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन इन होटल मैनेजमेंट |
अवधि | 15 महीने से 24 महीने |
योग्यता | ग्रेजुएशन + कार्य अनुभव |
आयु | कोई आयु सीमा नहीं |
एडमिशन का तरीका | मेरिट या प्रवेश परीक्षा |
कोर्स फीस | 2,00,000 से 12,00,000 रुपये |
औसत वेतन | 4 से 15 लाख रुपये प्रति वर्ष |
नौकरी प्रोफाइल | हॉस्पिटैलिटी एग्जीक्यूटिव, केबिन क्रू, कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव, सुपरवाइजर, रेस्ट्रोरेंट मैनेजर, फ़ूड & बेवरेज मैनेजर आदि। |
भारत के कई कॉलेज है जिनके माध्यम से आप ईएमबीए होटल मैनेजमेंट कोर्स कर सकते है इन कॉलेजो में इस कोर्स के लिए ली जाने वाली फीस सामान्य एमबीए की तुलना में अधिकतम होती है जो कि 2,00,000 से 12,00,000 रुपये है हालंकि प्रत्येक कॉलेज की फीस एक दुसरे से अलग होती है।
एग्जीक्यूटिव एमबीए होटल मैनेजमेंट कोर्स क्या है?
ईएमबीए इन होटल मैनेजमेंट एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है जो मुख्य रूप से होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र से संबधित रखने वाले वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस कोर्स के दौरान आपको टूरिज्म और होटल मैनेजमेंट के सिद्धांतों, इसके फाइनेंसियल एकाउंटिंग, फ्रंट ऑफिस के सिद्धांत, मैनेजमेंट कम्युनिकेशन, आदि चीजों के बारे में जानने का मौका देता है। होटल मैनेजमेंट में ईएमबीए का मुख्य उद्देश्य होटल, रिसॉर्ट और अन्य उद्योगों के कामकाज, संचालन और सामान्य मैनेजमेंट के बारे में है।
एग्जीक्यूटिव एमबीए होटल मैनेजमेंट कोर्स आपको होटल मैनेजमेंट इंडस्ट्री के साथ – साथ एचआर मैनेजमेंट, संगठनात्मक व्यवहार, मार्केटिंग मैनेजमेंट आदि विषयों के बारे में भी सिखाता हैं। होटल मैनेजमेंट पाठ्यक्रम में एमबीए आपको होटल और हॉस्पिटैलिटी उद्योग के बारे में बहुत कुछ सिखाता है।
ये भी पढ़े : एग्जीक्यूटिव एमबीए ऑपरेशन मैनेजमेंट
एग्जीक्यूटिव एमबीए होटल मैनेजमेंट कोर्स क्यों करना चाहिए?
जिन क्षेत्रों में एग्जीक्यूटिव एमबीए होटल मैनेजमेंट उम्मीदवारों नौकरी का अवसर प्राप्त होता है, उनमें रेस्तरां, होटल, बार, क्लब, रिसॉर्ट, कैटरिंग फर्म, कैफेटेरिया आदि शामिल है जहां वह अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी करना शुरू कर सकते है।
एग्जीक्यूटिव एमबीए होटल मैनेजमेंट ग्रेजुएटभारत की विभिन्न कपनियां एंबेसडर ग्रुप ऑफ होटल्स, आईटीडीसी ग्रुप ऑफ होटल्स, ले मेरिडियन ग्रुप ऑफ होटल्स, ओबेरॉय ग्रुप ऑफ होटल्स, जेपी ग्रुप ऑफ होटल्स, के रहेजा ग्रुप ऑफ होटल्स, सरोवर पार्क ग्रुप ऑफ होटल्स, ताज ग्रुप आदि कंपनियां नौकरी का अवसर प्रदान करती है।
यह एक ऐसा एग्जीक्यूटिव कोर्स है जिसे करने के बाद उम्मीदवार सिर्फ भारत ही नहीं विदेशो में भी अच्छी नौकरी आसानी से पा सकते है, इसलिए अगर आपने कुछ वर्ष का अनुभव प्राप्त करने के बाद होटल मैनेजमेंट में पढ़ाई करने का विकल्प चुना हाउ तो ये कोर्स आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प है।
Executive MBA Hotel Management कोर्स के Types
वर्किंग प्रोफेशनल्स के पास समय की कमी होती है इसलिए अव आप अपनी नौकरी या व्यवसाय के साथ एग्जीक्यूटिव एमबीए कोर्स को ऑनलाइन या डिस्टेंस मोड में करने का विचार कर सकते है।
एग्जीक्यूटिव एमबीए होटल मैनेजमेंट ऑनलाइन एजुकेशन : ऑनलाइन एग्जीक्यूटिव एमबीए होटल मैनेजमेंट कोर्स को आप ग्रेजुएशन के बाद न्यूनतम 2 वर्षो के अनुभव के साथ कर सकते है। ऑनलाइन मोड में फिजिकल कॉलेज क्लासेस की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि इसमें आपको लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से पढ़ाया जाता है। इसमें इच्छुक वर्किंग प्रोफेशनल्स मेरिट एंव प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन ले सकते है।
एग्जीक्यूटिव एमबीए होटल मैनेजमेंट डिस्टेंस एजुकेशन : भारत में यूजीसी द्वारा कुछ ही संस्थान को डिस्टेंस मोड में वर्किंग प्रोफेशनल्स को ये कोर्स कराने की मंजूरी दी हैं। डिस्टेंस एग्जीक्यूटिव एमबीए होटल मैनेजमेंट में छात्रों को ई – लर्निंग, सेल्फ स्टडी और असाइनमेंट आदि के माध्यम से पढ़ाया जाता है। उम्मीदवार इसमें ग्रेजुएशन करने के बाद सीधे एडमिशन ले सकते है।
ये भी पढ़े : एग्जीक्यूटिव एमबीए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट
Executive MBA Hotel Management कोर्स : न्यूनतम योग्यता
एग्जीक्यूटिव एमबीए होटल मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन का विचार करने से पहले आपको इसकी न्यूनतम योग्यता मापदंडो को समझना जरूरी है इसलिए इस कोर्स की योग्यता मापदंड नीचे दी गयी है :
उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होटल मैनेजमेंट, केटरिंग मैनजमेंट या किसी अन्य संबंधित स्पेशलाइजेशन में ग्रेजुएशन पूरा किया होना चाहिए।
साथ ही उम्मीदवार ने ग्रेजुएशन स्तर पर न्यूनतम 50% प्राप्त किए होने चाहिए, हालाँकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को एडमिशन के दौरान 5% की छूट प्रदान की जाती है।
इस एग्जीक्यूटिव कोर्स में एडमिशन के लिए सबसे अहम योग्यता है अनुभव, क्योंकि ईएमबीए होटल मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन के लिए न्यूनतम 2 वर्ष का कार्य अनुभव होना अनिवार्य है, हालंकि डिस्टेंस मोड में आप बिना अनुभव के भी कर सकते है।
Executive MBA Hotel Management कोर्स : एडमिशन प्रक्रिया
एग्जीक्यूटिव एमबीए होटल मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन प्रक्रिया योग्यता एंव प्रवेश परीक्षा के आधार पर अपनायी जाती है जिनमें अधिकतम कॉलेज अपनी स्वयं की प्रवेश परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार आयोजित करते हैं जबकि कुछ भारतीय कॉलेज अंतिम योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर एडमिशन देते हैं।
योग्यता के आधार पर एडमिशन प्रक्रिया में आपको पहले कॉलेज में आवेदन करना होता है और फिर संस्थान आवेदकों के ग्रेजुएशन में प्राप्त अंको के आधार पर एडमिशन करते है। इसके अलावा प्रवेश परीक्षा आधारित एडमिशन प्रक्रिया में उम्मीदवार को प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होता है और उसमें किए गए प्रदर्शन के आधार पर एडमिशन दिया जाता है।
ये भी पढ़े : ईएमबीए मार्केटिंग मैनेजमेंट
एग्जीक्यूटिव एमबीए होटल मैनेजमेंट कोर्स के भविष्य में अवसर
होटल मैनेजमेंट करने के बाद जॉब क्या है? एग्जीक्यूटिव एमबीए होटल मैनेजमेंट उम्मीदवार अधिकतम बड़े व्यवसाय में काम करते है, जिन क्षेत्रों में इन्हे नौकरी का अवसर दिया जाता है, उनमें रेस्तरां, होटल, कैटरिंग फर्म, कैफेटेरिया, रिसॉर्ट, बार, क्लब, आदि शामिल हैं।
ईएमबीए होटल मैनेजमेंट कोर्स पूरा करने के बाद उम्मीदवार भारत की विभिन्न शीर्ष कम्पनियाँ जैसे एंबेसडर ग्रुप ऑफ होटल्स, ओबेरॉय ग्रुप ऑफ होटल्स, आईटीडीसी ग्रुप ऑफ होटल्स, सरोवर पार्क ग्रुप ऑफ होटल्स, जेपी ग्रुप ऑफ होटल्स, के रहेजा ग्रुप ऑफ होटल्स, ले मेरिडियन ग्रुप ऑफ होटल्स, ताज ग्रुप आदि में नौकरी का अवसर पा सकते हैं। इसके अलावा अगर उम्मीदवार आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते है तो वह पीएचडी करने का विकल्प भी चुन सकते है।