EMBA International and Marketing Management कोर्स : एग्जीक्यूटिव एमबीए अंतराष्ट्रीय व्यापार एंव मार्केटिंग मैनेजमेंट 1 से 2 वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएशन स्तरीय कोर्स है, यह कोर्स अंतराष्ट्रीय व्यापार से संबधित विभिन्न विषयों के बारे में सिखाता है साथ ही मार्केटिंग मैनेजमेंट की विभिन्न तकनीक के बारे में भी समझ विकसित करता है इसलिए इसे अक्सर उन उम्मीदवारों द्वारा किया जाता है जो अंतराष्ट्रीय व्यापार एंव मार्केटिंग मैनेजमेंट को गहराई से समझना चाहते है और इस क्षेत्र के अपने करियर को विकसित करना चाहते है।
ईएमबीए अंतराष्ट्रीय व्यापार एंव मार्केटिंग मैनेजमेंट कोर्स में कैट, एक्सईटी, जीमैट आदि प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से एडमिशन लिया जा सकता है परंतु एडमिशन से पहले आपको सुनिश्चित करना होगा कि आप इस कोर्स की न्यूनतम योग्यता को पूरा करते हो जिसमें कार्य अनुभव भी शामिल है।
डिग्री | पोस्ट ग्रेजुएशन |
कोर्स | ईएमबीए अंतराष्ट्रीय व्यापार एंव मार्केटिंग मैनेजमेंट |
कोर्स का पूरा नाम | एग्जीक्यूटिव मास्टर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन इन अंतराष्ट्रीय व्यापार एंव मार्केटिंग मैनेजमेंट |
अवधि | 1 से 2 वर्ष |
योग्यता | ग्रेजुएशन + कार्य अनुभव |
आयु | कोई आयु सीमा नहीं |
एडमिशन का तरीका | मेरिट या प्रवेश परीक्षा |
कोर्स फीस | 1,00,000 से 8,00,000 रुपये |
औसत वेतन | 4 से 12 लाख रुपये प्रति वर्ष |
नौकरी प्रोफाइल | बिज़नेस डेवलपमेंट मैनेजर, मार्केटिंग मैनेजर, ऑपरेशन मैनेजर, एरिया सेल्स मैनेजर, सीनियर बिज़नेस एनालिस्ट आदि। |
ईएमबीए अंतराष्ट्रीय व्यापार एंव मार्केटिंग मैनेजमेंट कोर्स की फीस आपके द्वारा चुने गए कॉलेज एंव लर्निंग मोड पर निर्भर करती है इसलिए प्रत्येक संस्थान की फीस एक दुसरे से पूरी तरह भिन्न हो सकती है। आमतौर पर इस कोर्स के लिए ली जाने वाली फीस 1,00,000 से 8,00,000 रुपये के बीच है।
ईएमबीए अंतराष्ट्रीय व्यापार एंव मार्केटिंग मैनेजमेंट कोर्स क्या है?
यह कोर्स अंतराष्ट्रीय व्यापार एंव मार्केटिंग पर फोकस करता है जिससे उम्मीदवार अंतराष्ट्रीय मार्केट में चल रहे विभिन्न परिदृश्यों को समझ सके और अपने प्रोडक्ट या सर्विस को मार्केट कर सके। यह एक से दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएशन स्तरीय कोर्स है जिसे अक्सर उन उम्मीदवारों द्वारा किया जाता है जो अपनी फुल – टाइम नौकरी के साथ अपने स्किल्स को विकसित करने के लिए आगे पढ़ाई करना चाहते है।
एग्जीक्यूटिव एमबीए अंतराष्ट्रीय व्यापार एंव मार्केटिंग मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद उम्मीदवार भारत एंव विदेश की विभिन्न कंपनियों में इनफार्मेशन सिक्योरिटी डायरेक्टर, मार्केटिंग मैनेजर, ऑपरेशन मैनेजर, बिज़नेस एनालिस्ट मैनेजर, रिस्क मैनेजमेंट डायरेक्टर एंव राष्ट्रीय मैनेजर आदि के रूप में काम कर सकते है।
ये भी पढ़े : एग्जीक्यूटिव एमबीए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट
ईएमबीए अंतराष्ट्रीय व्यापार एंव मार्केटिंग मैनेजमेंट कोर्स क्यों करना चाहिए?
नीचे आपको कुछ कारण दिए गए है कि आपको एग्जीक्यूटिव एमबीए अंतराष्ट्रीय व्यापार एंव मार्केटिंग मैनेजमेंट कोर्स क्यों करना चाहिए, जो इस प्रकार है :
- एग्जीक्यूटिव एमबीए अंतराष्ट्रीय व्यापार एंव मार्केटिंग मैनेजमेंट कोर्स उम्मीदवार को अंतराष्ट्रीय व्यापार के सिध्दांत एंव विभिन्न मार्केटिंग तकनीक के बारे में समझ विकसित करने में मदद करता है।
- उम्मीदवार इस कोर्स के दौरान अंतराष्ट्रीय बाजार, अंतराष्ट्रीय स्तर पर मार्केट ट्रेंड, लीडरशिप स्किल, कम्युनिकेशन स्किल, मैनेजमेंट स्किल आदि विकसित कर सकते है।
- विभिन्न अंतराष्ट्रीय व्यापार एंव मार्केटिंग विषयों के अलावा उम्मीदवार कस्टमर वैल्यू मैनेजमेंट और विश्व स्तर पर बाजारों का विस्तार करने के लिए आवश्यक स्किल्स को भी विकसित करता है।
डिस्टेंस ईएमबीए अंतराष्ट्रीय व्यापार एंव मार्केटिंग मैनेजमेंट कोर्स
ईएमबीए अंतरराष्ट्रीय व्यापार और मार्केटिंग मैनेजमेंट कोर्स भारत के कुछ संस्थानों द्वारा डिस्टेंस लर्निंग मोड में भी उपलब्ध है। डिस्टेंस लर्निंग मोड आपको कहीं भी और कभी भी पढ़ाई करने की आजादी देता है, इसलिए यदि आप अपने नौकरी के साथ एग्जीक्यूटिव एमबीए करना चाहते हैं, तो डिस्टेंस लर्निंग सबसे बेहतर विकल्प हो सकता है।
डिस्टेंस ईएमबीए अंतराष्ट्रीय व्यापार एंव मार्केटिंग मैनेजमेंट कोर्स में ग्रेजुएशन के बाद ऑनलाइन आवेदन कर एडमिशन लिया जा सकता है साथ ही डिस्टेंस मोड में आप रेगुलर या ऑनलाइन मोड की तुलना में कम फीस के साथ अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते है।
ये भी पढ़े : ईएमबीए मार्केटिंग मैनेजमेंट
EMBA International and Marketing Management कोर्स : न्यूनतम योग्यता
एग्जीक्यूटिव एमबीए कोर्स की न्यूनतम योग्यता सामान्य एमबीए की तुलना में थोड़ी भिन्न है इसलिए अगर आप ईएमबीए अंतराष्ट्रीय व्यापार एंव मार्केटिंग मैनेजमेंट कोर्स करने का विचार कर रहे है तो आपको पहले इसकी न्यूनतम योग्यता को समझना आवश्यक है :
- एग्जीक्यूटिव एमबीए अंतराष्ट्रीय व्यापार एंव मार्केटिंग मैनेजमेंट में एडमिशन के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्य विश्वविद्यालय या कॉलेज से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है।
- भारत के कुछ शीर्ष स्तरीय संस्थान एडमिशन के लिए उम्मीदवार से ग्रेजुएशन स्तर पर कम से कम 50% स्कोर की मांग करते है हालंकि अगर आप एससी / एसटी या अन्य आरक्षित वर्ग से संबधित है तो आपको एडमिशन के दौरान 5% की छूट प्रदान की जायेगी।
- एग्जीक्यूटिव एमबीए कोर्स में एडमिशन के लिए ग्रेजुएशन क साथ – साथ कम से कम दो वर्षो के कार्य अनुभव की भी मांग की जाती है क्योंकि ये कोर्स विशेष रूप से वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए ही डिज़ाइन किया गया है।
EMBA International and Marketing Management कोर्स : एडमिशन प्रक्रिया
एग्जीक्यूटिव एमबीए अंतराष्ट्रीय व्यापार एंव मार्केटिंग मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन योग्यता एंव प्रवेश परीक्षा के आधार पर लिया जा सकता है:
मेरिट के आधार पर एडमिशन प्रक्रिया में कॉलेज एंव विश्वविद्यालय एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म जारी करते है जिसे ऑफलाइन या ऑनलाइन के माध्यम से भरकर जमा किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन करने के बाद संस्थान आपके ग्रेजुएशन में प्राप्त अंको के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर एडमिशन की अनुमति देते है।
प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन प्रक्रिया में उम्मीदवार को पहले कैट, मैट, सीमैट आदि प्रवेश परीक्षा में से किसी एक में आवेदन करना होता है उसमें शामिल होकर उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार को एडमिशन की अनुमति दी जाती है। हलांकि कुछ शीर्ष संस्थान प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत उम्मीदवार को इंटरव्यू और जीडी के लिए भी बुलाते है।
ये भी पढ़े : एग्जीक्यूटिव एमबीए हेल्थकेयर मैनेजमेंट
ईएमबीए अंतराष्ट्रीय व्यापार एंव मार्केटिंग मैनेजमेंट कोर्स के भविष्य में अवसर
ईएमबीए अंतराष्ट्रीय व्यापार एंव मार्केटिंग मैनेजमेंट कोर्स आपको भारत के साथ – साथ विदेशो में भी नौकरी करने का अवसर दे सकता है। भारत एंव विदेश की विभिन्न कंपनी अपने प्रोडक्ट या सर्विस को अंतराष्ट्रीय बाजार में उतारने के लिए ऐसे उम्मीदवार की तलाश करती है जिन्होंने अंतराष्ट्रीय व्यापार एंव मार्केटिंग मैनेजमेंट स्पेशलाइजेशन में पढ़ाई की है।
उम्मीदवार के पास ईएमबीए अंतराष्ट्रीय व्यापार एंव मार्केटिंग मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद रिसर्च के क्षेत्र में भी जाने का अवसर होता है जिसके लिए एमफिल या फिर पीएचडी जैसे रिसर्च कोर्स को करने पर विचार कर सकते है।
एग्जीक्यूटिव एमबीए अंतराष्ट्रीय व्यापार एंव मार्केटिंग मैनेजमेंट कोर्स के बाद मिलने वाला वेतन नौकरी प्रोफाइल, कंपनी और आपके अनुभव पर निर्भर करता है। आमतौर पर ये कोर्स करने के बाद उम्मीदवार 3 से 5 लाख रुपये प्रतिवर्ष कमाते है जो कि अनुभव के साथ 10 से 20 लाख रुपये प्रति वर्ष तक भी जा सकता है।