Event Management Courses after 12th : इवेंट मैनेजमेंट उन प्रोफेशन में से एक है जिनकी डिमांड तेजी से बढ़ रही है इसलिए भारत के अधिकतम संस्थान 12वीं के बाद डिप्लोमा एंव ग्रेजुएशन स्तर पर विभिन्न कोर्स करने की अनुमति देते है।
इवेंट मैनेजमेंट कोर्स के दौरान छात्रों को सिखाया जाता है कि इवेंट को कैसे मैनेज किया जाए, और इससे संबधित विभिन्न पहलु भी कवर किए जाते है।
इवेंट मैनेजमेंट कोर्स ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड़ में किए जा सकते है छात्र अपनी जीवन शैली के अनुसार एजुकेशन मोड़ का चुनाव कर सकता है। भारत के विभिन्न कॉलेज है जिनके माध्यम से इवेंट मैनेजमेंट के क्षेत्र में पढ़ाई की जाती है इसके अलावा ऑनलाइन पोर्टल भी है जिनके माध्यम से सर्टिफिकेशन कोर्स किए जाते है। ऑनलाइन पोर्टल में कोर्सेरा, उडेमी और ईडीएक्स आदि शामिल है।
अभी हम उन सभी इवेंट मैनेजमेंट कोर्सेस के बारे में समझते है जिन्हे 12वी पास करने के बाद किया जा सकता है।
इवेंट मैनेजमेंट क्या होता है?
इवेंट मैनेजमेंट एक ऐसी प्रक्रिया है जो किसी इवेंट को प्लान एंव मैंटेन करते है। इसमें एक इवेंट को प्लान करने से लेकर उसे मैंटेन करने तक शामिल है। इवेंट के दौरान इवेंट मैनेजर शादी का इवेंट और कॉर्पोरेट इवेंट आदि को सुचारु रूप से पूरा करने की जिम्मेदारी उठाता है।
इवेंट मैनेजमेंट कोर्स को आप 12वीं के बाद सर्टिफिकेट, डिप्लोमा एंव ग्रेजुएशन स्तर पर कर सकते है। इन कोर्स के दौरान छात्रों को मार्केटिंग मैनेजमेंट, फाइनेंसियल एकाउंटिंग, बिज़नेस इकोनॉमिक्स, इवेंट मैनेजमेंट प्लानिंग, इवेंट लॉगिस्टिक्स आदि के बारे में पढ़ाया जाता है।
Event Management Courses after 12th
इवेंट मैनेजमेंट के लिए कौन से कोर्स करने चाहिए?
- 12वी के बाद इवेंट मैनेजमेंट कोर्स की लोकप्रियता बढ़ रही है क्योंकि ट्रांसपोर्ट में तेजी आने से इवेंट मैनेजमेंट के क्षेत्र में भी बढ़ोतरी हुई है। इवेंट मैनेजमेंट में इवेंट की प्लानिंग, फाइनेंस, मैनेजमेंट आदि शामिल होता है।
- भारत के विभिन्न सरकारी और प्राइवेट कॉलेज भिन्न – भिन्न स्पेशलाइजेशन में 12वी के बाद मैनेजमेंट कोर्स करने की सुविधा देते है। इन स्पेशलाइजेशन में एडवरटाइजिंग और इवेंट मैनेजमेंट, एडवरटाइजिंग, मीडिया एंड इवेंट मैनेजमेंट, इवेंट मैनेजमेंट एंड पब्लिक रिलेशन आदि शामिल है।
- इवेंट मैनेजमेंट में सबसे अच्छे कोर्सेस की बात करे तो डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा इन एडवरटाइजिंग, बीबीए इन इवेंट मैनेजमेंट, एमबीए इवेंट मैनेजमेंट आदि है।
- भारत में विभिन्न इवेंट मैनेजमेंट, लॉजिस्टिक्स, एक्सिबिशन ओर्गनइजिंग ग्रुप, वेडिंग प्लानर्स और कॉर्पोरेट इवेंट प्लानर कंपनियां इवेंट मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स को अच्छे वेतन पर नौकरी का अवसर प्रदान करती है।
नीचे आपको इस टेबल में वह सभी इवेंट मैनेजमेंट कोर्सेस दिए गए है जो आप 12वी पास करने के बाद कर सकते है।
कोर्स का नाम | कोर्स की अवधि |
डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट | 1 वर्ष |
डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट & पब्लिक रिलेशन | 1 वर्ष |
डिप्लोमा इन इवेंट डिज़ाइन & मैनेजमेंट | 1 वर्ष |
डिप्लोमा इन मीडिया & इवेंट मैनेजमेंट | 1 वर्ष |
एडवांस डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट | 1 वर्ष |
बीबीए इन इवेंट मैनेजमेंट | 3 वर्ष |
बीए इन इवेंट मैनेजमेंट | 3 वर्ष |
बीएमएस इन इवेंट मैनेजमेंट | 3 वर्ष |
Event Management Courses after 12th : योग्यता
मैं 12वीं के बाद इवेंट मैनेजमेंट कोर्स कैसे शुरू कर सकता हूं? जी हाँ, इवेंट मैनेजमेंट कोर्स में आवेदन के लिए उम्मीदवार न्यूनतम 50% अंको के साथ 12वी पास होना अनिवार्य है है इसके साथ ही 12वी में अंग्रेजी अनिवार्य विषय के रूप में होना चाहिए।
कोई भी उम्मीदवार इस योग्यता को पूरा करता है तो वह वह इवेंट मैनेजमेंट में सर्टिफिकेशन, डिप्लोमा और ग्रेजुएशन कोर्स में से कोई भी कोर्स कर सकता है।
यह एक सामान्य योग्यता है जो इवेंट मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन के लिए आवश्यक है लेकिन कुछ कॉलेज अलग योग्यता की मांग कर सकते है इसलिए किसी भी कॉलेज में आवेदन करने से पहले उसकी न्यूनतम योग्यता का परीक्षण करले।
ये भी पढ़े : 12वीं के बाद करियर विकल्प
Event Management Courses after 12th : प्रवेश प्रक्रिया
इवेंट मैनेजमेंट कोर्स स्तर के आधार पर, यहां आपको प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी दी गयी है:
- इवेंट मैनेजमेंट सर्टिफिकेशन कोर्स में आप सीधे प्रवेश ले सकते है, ऑनलाइन बहुत सी वेबसाइट है जिनके माध्यम से आप अपनी रूचि के अनुसार सर्टिफिकेशन कोर्स चुन सकते है। इवेंट मैनेजमेंट सर्टिफिकेशन कोर्स में एडमिशन के लिए किसी योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है। अगर आपको अंग्रेजी समझ आती है तो आप आसानी से इवेंट मैनेजमेंट सर्टिफिकेशन कोर्स कर सकते है।
- डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन छात्रों के 12वी में प्राप्त अंको के आधार पर मेरिट के अनुसार किया जाता है।
- भारत के शीर्ष कॉलेज में यूजी इवेंट मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जाता है जिनमें कैट, मैट, एसएनएपी, सीमैट, एमएएच – सैट आदि प्रवेश परीक्षा शामिल है। प्रवेश परीक्षा के स्कोर के आधार पर एक मेरिट जारी की जाती है जिसमें अगर आप स्था बना लेते है तो फिर काउंसलिंग के बाद आपका एडमिशन हो जायेगा।
12वी के बाद इवेंट मैनेजर कैसे बने?
12वी के बाद इवेंट मैनेजर बनने के लिए, उम्मीदवार को कुछ जरूरी पहलुओं को समझना होगा:
- सबसे पहले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या ग्रेजुएशन डिग्री होना आवश्यक है।
- एक बेहतर इवेंट मैनेजर बनने के लिए उम्मीदवार को बीबीए इन इवेंट मैनेजमेंट, बीए इन मैनेजमेंट आदि ग्रेजुएशन डिग्री करना चाहिए, जिससे कि ग्रेजुएशन के 3 वर्षो के दौरान वह इवेंट मैनेजमेंट क्षेत्र को वारीकी से समझ सके और एक बेहतर इवेंट मैनेजर बन सके।
- वह उम्मीदवार भी एक अच्छा इवेंट मैनेजर बन सकते है जो इवेंट मैनेजमेंट में सर्टिफिकेशन या डिप्लोमा कोर्स करना चाहते है इसलिए आप अपनी जीवन शैली और समय उपलब्धता को देखते हुये कोर्स स्तर का चुनाव कर सकते है।
- एक इवेंट मैनेजर के रूप में आपको इवेंट मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद इसी क्षेत्र में काम रही कंपनियों में इंटरशिप करनी चाहिए, जिससे कि आपको प्रैक्टिकल इवेंट के बारे में सीखने को मिलेगा।
- इंटर्नशिप पूरी करने के बाद आपके पास थ्योरी और प्रैक्टिकल की अच्छी समझ हो चुकी होगी, इसके बाद आप भारत की विभिन्न इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों में आवेदन कर सकते है।
ये भी पढ़े : 12वीं के बाद मैनेजमेंट कोर्स
इवेंट मैनेजमेंट कोर्स के बाद, नौकरी के अवसर
इवेंट मैनेजमेंट बहुत ही लोकप्रिय शिक्षा का क्षेत्र है, जहां छात्रों को इवेंट मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद भारत की विभिन्न कंपनियों में भिन्न – भिन्न प्रोफाइल में काम करने का अवसर मिलता है। इवेंट मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन डिग्री अन्य ग्रेजुएशन डिग्री की तुलना में अधिक नौकरी के अवसर प्रदान करती है।
यहां आपको कुछ नौकरी प्रोफाइल दिए गए है जिनमें रूप में आप इवेंट मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद काम कर सकते है :
इवेंट प्लानर : एक इवेंट प्लानर वह व्यक्ति होता है जो पूरे इवेंट में प्लानिंग प्लानिंग की जिम्मेदारी उठाता है, जिसमें इवेंट की प्लानिंग, ट्रांसपोर्ट, इवेंट का स्थान, डेकोरेशन, फ़ूड आदि जिम्मेदारियां शामिल होती है।
इवेंट मैनेजर : एक इवेंट मैनेजर एक इवेंट में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति होता है, जो समस्त इवेंट के लिए जिम्मेदार होता है। जिसमें प्लानिंग, ओर्गनइजिंग और इम्प्लीमेंटिंग शामिल है।
वेडिंग प्लानर : एक वेडिंग प्लानर शादी को शुरुआत से प्लान करता है, जिसमे वेन्यू, ट्रांसपोर्ट, खाना, स्थान, डेकोरेशन, केटरिंग, और सभी कुछ ग्राहक के अनुसार और बजट के अनुसार वेसिंग को प्लान करता है।
इवेंट कोऑर्डिनेटर : एक इवेंट कोऑर्डिनेटर किसी इवेंट में वेन्यू चुनने, पैसो के बारे में बात करने, इवेंट में जरूरी रिसोर्सेस को मैनेज करने और कस्टमर सपोर्ट को ट्रैक्ट करने के लिए व्यक्तिगत रूप से ज़िम्मेदार होता है।
इवेंट अकाउंट मैनेजर : जैसा कि नाम से प्रतीत होता है कि इवेंट अकाउंट मैनेजर अकाउंट और फाइनेंस डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी निभाता है। इवेंट अकाउंट मैनेजर कंपनी के सभी खर्चो को ट्रैक करता है और कंपनी को प्रॉफिटेबल बनाने में मदद करता है।
इवेंट मैनेजमेंट कोर्स के बाद वेतन
पेस्केल वेतन सर्वे के अनुसार, भारत में एक शुरुआती इवेंट मैनेजर का औसत वेतन 4,71,706 रुपये प्रतिवर्ष है। इवेंट मैनेजमेंट कोर्स के बाद आपका वेतन कंपनी और आपके नौकरी प्रोफाइल पर निर्भर करता है।
नौकरी प्रोफाइल | औसत वेतन |
इवेंट मैनेजर | 4,71,706 रूपये प्रति वर्ष |
वेडिंग प्लानर | 4,42,186 रूपये प्रति वर्ष |
इवेंट कोऑर्डिनेटर | 2,96,609 रूपये प्रति वर्ष |
डायरेक्टर ऑफ़ इवेंट्स | 2,90,000 रूपये प्रति वर्ष |
मार्केटिंग मैनेजर | 6,76,855 रूपये प्रति वर्ष |
सर्वाधिक पूछे जाने वाले सबाल
प्रश्न : क्या इवेंट मैनेजमेंट कोर्स ऑनलाइन उपलब्ध है?
उत्तर : जी हाँ, आप ऑनलाइन के माध्यम से विभिन्न सर्टिफिकेट और डिप्लोमा इवेंट मैनेजमेंट कोर्स कर सकते है।
प्रश्न : क्या इवेंट मैनेजमेंट कोर्स करना सही है?
उत्तर : इवेंट मैनेजर कोर्स एक बेहतर करियर विकल्प है जिससे आप भारत की विभिन्न कंपनियों में अच्छे पैकेज के साथ नौकरी का अवसर पा सकते है।
प्रश्न : इवेंट मैनेजर की सैलरी कितनी होती है?
उत्तर : इवेंट मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद आपका वेतन आपके कोर्स स्तर और स्किल पर निर्भर करता है। एक इवेंट प्लानर का शुरुआती औसत वेतन 3,00,000 से 4,00,000 रुपये प्रतिवर्ष रहता है।
प्रश्न : इवेंट मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन के लिए कौन – कौन सी प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती है?
उत्तर : भारत में इवेंट मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन के लिए राष्ट्र्रीय, राज्य और विश्वविद्यालय स्तर पर विभिन्न प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है लेकिन कुछ लोकप्रिय प्रवेश परीक्षा है जिसमें कैट, मैट और एसएनएपी प्रवेश परीक्षा शामिल है।
प्रश्न : इवेंट मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद किन – किन प्रोफाइल पर काम किया जा सकता है?
उत्तर : इवेंट मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद विभिन्न नौकरी प्रोफाइल है जिनके रूप में आप काम कर सकते है जिसमें इवेंट प्लानर, वेडिंग प्लानर, मार्केटिंग मैनेजर, इवेंट मैनेजर, इवेंट कोऑर्डिनेटर आदि प्रोफाइल शामिल है।
प्रश्न : इवेंट मैनेजमेंट कोर्स करने के लिए किन स्किल्स की आवश्यकता है?
उत्तर : इवेंट मैनेजमेंट कोर्स में कुछ जरूरी स्किल्स की आवश्यकता है जो आपको एक बेहतर इवेंट मैनेजर या प्लानर बनने में मदद करती है उन स्किल्स में प्रेजेंटेशन स्किल, कम्युनिकेशन स्किल, लीडरशिप स्किल, उचित निर्णय और टाइम मैनेजमेंट स्किल शामिल है।
प्रश्न : एक इवेंट मैनेजर किन क्षेत्रो में काम करता है?
उत्तर : भारत में विभिन्न क्षेत्र है जिनमे एक इवेंट मैनेजर काम करता है उन क्षेत्रो में फैशन इंडस्ट्री, पोलिकाल पार्टीज, वेडिंग, होटल, न्यूज़पेपर हाउस, ट्रेवल, हॉस्पिटैलिटी, इवेंट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी, पब्लिक रिलेशन फर्म्स, एडवरटाइजिंग एजेंसीज आदि शामिल है।