वह उम्मीदवार जो जीएनएम कर चुके है उन्हें लिए करियर के बेहतरीन विकल्प उपलब्ध है साथ ही उच्च शिक्षा जारी रखने के इच्छुक उम्मीदवार भी विभिन्न कोर्स कर सकते है। इसलिए अगर आप सोच रहे है कि जीएनएम के बाद क्या करे? तो आप सही जगह आए है यहां आपको उन सभी कोर्सेस एंव करियर विकल्पों के बारे में जानकारी दी जायेंगी, जिन्हे आप जीएनएम के बाद कर सकते है।
नर्सिंग एक ऐसा प्रोफेशन है जिसकी आवश्यकता दिन व दिन बढ़ती जा रही है क्योंकि सभी अस्पताल, नर्सिंग होम आदि को ऐसे कुशल नर्स की आवश्यकता होती है जो मरीजों का अच्छे से ख्याल रख सके और उन्हें समय पर दवाई देने में मदद कर सके।
GNM Ke Baad Kya Kare / जीएनएम के बाद क्या करे?
अगर आपने किसी अच्छे कॉलेज से जीएनएम कर लिया है तो आपके पास दो रास्ते है जिनमें आप आगे की पढ़ाई जारी रख सकते है या फिर जीएनएम के बाद ही नौकरी करना शुरू कर सकते है। इसलिए पहले हम उन सभी कोर्सेस की जानकारी साझा कर रहे है जिन्हे आप जीएनएम के बाद कर सकते है…
जीएनएम के बाद उच्च शिक्षा के विकल्प
जीएनएम एक डिप्लोमा स्तरीय कोर्स है इसलिए इसे करने के बाद आप विभिन्न ग्रेजुएशन स्तरीय कोर्स कर सकते है जिसकी जानकारी आपको नीचे दी गयी है:
बीएससी नर्सिंग : यह एक ग्रेजुएशन स्तरीय डिग्री कोर्स है जिसे इच्छुक उम्मीदवार जीएनएम के बाद विभिन्न सरकारी एंव प्राइवेट कॉलेज व विश्वविद्यालयों की मदद कर सकते है। यह कोर्स नर्सिंग और उससे संबधित विषयों के बारे में छात्रों को विस्तारपूर्वक सिखाता है।
पोस्ट बेसिक नर्सिंग : यह भी एक नर्सिंग कोर्स है जिसे आप जीएनएम करने के बाद कर सकते है। यह कोर्स उन छात्रों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो नर्सिंग के क्षेत्र में अपनी स्किल्स को विकसित करना चाहते है और अपने करियर को एक नई ऊंचाई तक ले जाना चाहते है।
स्पेशलाइजेशन कोर्स : जीएनएम के बाद, उम्मीदवार अपनी रूचि के अनुसार विभिन्न स्पेशलाइजेशन कोर्स भी कर सकते है जिनमें क्रिटिकल केयर नर्सिंग, पेडिएट्रिक नर्सिंग, साइकियाट्रिक नर्सिंग एंव कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग शामिल है।
सर्टिफिकेशन कोर्स : ऐसे विभिन्न सर्टिफिकेशन स्तरीय कोर्स है जिन्हे उम्मीदवार जीएनएम करने के बाद एक विशेष विषय में अपनी स्किल्स को विकसित कर सकते है।
ये भी पढ़े : 12वीं के बाद नर्सिंग में करियर कैसे बनाएं
जीएनएम के बाद नौकरी के अवसर
जीएनएम नर्सिंग के बाद कौन सी नौकरी सबसे अच्छी है? जिस तरह से मेडिकल एंव हेल्थ केयर इंडस्ट्री बढ़ रही है ठीक उसी प्रकार नर्सिंग प्रोफेशनल्स की डिमांड भी बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है। जीएनएम करने के बाद उम्मीदवार एक फ्रेशर के रूप में 2 से 4 एलपीए इ पैकेज पर आसानी से नौकरी पा सकते है। इसके अलावा नीचे आपको नौकरी प्रोफाइल की जानकारी दी गयी है जिन्हे आप जीएनएम के बाद कर सकते है:
फ्रेशर के लिए नौकरी प्रोफाइल | प्राइवेट नौकरी |
होमकेयर नर्स | सर्टिफाइड नर्स अस्सिस्टेंट |
स्टाफ नर्स | लीगल नर्स असिस्टेंट |
सर्टिफाइड नर्स अस्सिस्टेंट | ट्रैवेलिंग नर्स |
असिस्टेंट प्रोफेसर | होमकेयर नर्स |
—————— | कम्युनिटी हेल्थ नर्स |
अभी तक आपको जीएनएम के बाद क्या करे? इसलिए अभी हम जीएनएम के बाद सरकारी नौकरी के विकल्प एंव अन्य जानकारी को समझने का प्रयास करते है।
GNM के बाद सरकारी नौकरी कैसे प्राप्त करें?
जीएनएम करने के बाद आप विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में शामिल हो सकते है जिनमें जीएनएम ग्रेजुएट्स की आवश्यकता है। भारत में ऐसी कई सरकारी संस्था एंव एजेंसी है नर्सिंग प्रोफेशनल्स को नौकरी का मौका देते है जिसमें केंद्रीय, राज्य और अन्य सरकारी अस्पताल आदि शामिल है।
यहां कुछ सरकारी नौकरी प्रोफाइल दी गयी है जिनमें आप जीएनएम के बाद काम कर सकते है:
- नर्स सुपरवाइजर
- स्टाफ नर्स
- फॉरेंसिक नर्स
- क्लीनिकल नर्स स्पेशलिस्ट
- प्रोफेसर / अध्यापक
जीएनएम का सैलरी क्या है?
जीएनएम करने के बाद छात्र अपनी स्किल्स एंव अनुभव के आधार पर मेडिकल एंव हेल्थकेयर क्षेत्र में विभिन्न प्रोफाइल में काम कर सकते है:
नौकरी प्रोफाइल | औसत वेतन |
होमकेयर नर्स | 6.8 |
क्लीनिकल नर्स मैनेजर | 6 |
स्टाफ नर्स | 5 |
नर्सिंग टुटर | 3 |
ट्रेवल नर्स | 2.8 |
असिस्टेंट नर्स | 2.4 |
निष्कर्ष
जीएनएम के बड़ा विभिन्न करियर विकल्प है जिनमें उम्मीदवार आएगी पढ़ाई जारी रखने या नौकरी शुरू करने का विचार कर सकते है। इसके साथ ही हमें उम्मीदवार है कि इस लेख की मदद से आपको जीएनएम के बाद क्या करे? का जबाव मिल गया होगा, इसके सतह ही अगर फिर भी सवाल रहता है तो अआप कमेंट कर सकते है।