MJMC Course Details in Hindi : अगर आप टीवी या इंटरनेट से न्यूज़ देखते हैं और न्यूज़ रिपोर्टर की भूमिका से प्रभावित होते हैं, तो एमजेएमसी आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है। आपको पता होगा कि मीडिया इंडस्ट्री बहुत तेजी से बढ़ रही है, और इसके साथ ही एमजेएमसी कोर्स की भी लोकप्रियता बढ़ रही है।
भारत में, वे छात्र जो जर्नलिज्म और मीडिया में रुचि रखते हैं, वे 12वीं कक्षा पास करने के बाद बीजेएमसी कोर्स की ओर देखते हैं। इस कोर्स में, उन्हें जर्नलिज्म के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में सिखाया जाता है। इसके साथ ही, बहुत सारे छात्र बीजेएमसी कोर्स करने के बाद एमजेएमसी कोर्स की ओर बढ़ते हैं।
यह कोर्स छात्रों को थ्योरी एंव प्रैक्टिकल के माध्यम से विभिन्न मीडिया प्रोफेशन जैसे कि जर्नलिस्म, एडवरटाइजिंग, इवेंट मैनेजमेंट एंव पब्लिक रिलेशन आदि में गहरी समझ विकसित करने एंव करियर बनाने में मदद करता है।
कोर्स का नाम | मास्टर ऑफ़ जर्नालिस्म & मास कम्युनिकेशन |
कोर्स स्तर | पोस्टग्रेजुएट |
कोर्स अवधि | 2 वर्ष |
न्यूनतम शैक्षिक योग्यता | कोई भी बैचलर डिग्री |
न्यूनतम आवश्यक अंक | 50 % या इससे अधिक |
परीक्षा का प्रकार | सेमेस्टर |
प्रवेश प्रक्रिया | मेरिट और प्रवेश परीक्षा के आधार पर |
औसत कोर्स फीस | 10,000 से 80,000 रुपये |
औसत शुरुआती वेतन | 2,50,000 से 5,00,000 रूपये प्रतिवर्ष |
नौकरी प्रोफाइल | कंटेंट राइटर, जर्नालिस्ट, एडिटर आदि |
नौकरी के क्षेत्र | प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आउटलेट्स, एडवरटाइजिंग, पीआई, ब्लॉग, टीवी आदि। |
MJMC Course Details in Hindi
एमजेएमसी 2 वर्ष का मास्टर प्रोग्राम है जिसे आमतौर पर छात्रों द्वारा बीजेएमसी कोर्स करने के बाद किया जाता है। इस कोर्स में छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल के माध्यम से जर्नलिज्म और मीडिया के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया जाता है। छात्रों को प्रत्येक वर्ष एक महीने के लिए इंटर्नशिप के लिए जाना होता है।
इस कोर्स में छात्रों को निम्न टॉपिक के बारे में पढ़ाया जाता है:
- कम्युनिकेशन का सिध्दांत
- मीडिया लॉ और एथिक्स
- प्रोफेशनल राइटिंग
- मीडिया मैनेजमेंट
- मीडिया प्रोडक्शन
- प्रिंट मीडिया
- एडिटिंग
- एडवरटाइजिंग एंड पीआर
- डायरेक्शन
- जर्नलिज्म एंड रिपोर्टिंग
- एंकरिंग
- वीडियो एडिटिंग
- फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी
- कार्टूनिंग
- रिसर्च
- रेडियो
एमजेएमसी कोर्स क्यों करना चाहिए?
एमजेएमसी कोर्स करने के बहुत से फायदे है यहां आपको कुछ कारण बताये गए है कि आपको एमजेएमसी कोर्स क्यों करना चाहिए:
- एमजेएमसी कोर्स पूरा करने के बाद, छात्र आसानी से जर्नालिस्ट, एडिटर, न्यूज़ रिपोर्टर और कंटेंट राइटर के रूप में एडवरटाइजिंग एजेंसी, न्यूज़ चैनल्स र न्यूज़ पेपर आदि में नौकरी पा सकते है।
- यह कोर्स छात्रों को मीडिया प्रोफेशन के बारे में एडवांस थ्योरी और प्रैक्टिकल के माध्यम से जर्नलिज़्म से संबधित प्रत्येक टॉपिक को गहराई से सिखाता है।
- यह कोर्स उन छात्रों के लिए फाउंडेशन की तरह काम करता है जो जर्नलिज्म और मीडिया के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है।
- डिजिटल युग के शुरुआत से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बहुत तेजी से बढ़ रही है इसलिए जो छात्र जर्नलिज्म के क्षेत्र में रूचि रखते है उनके लिए इस क्षेत्र में अपार संभावनाएं है।
- एमजेएमसी कोर्स करने के बाद छात्रों को आसानी से बेहतर वेतन पर नौकरी मिल जाती है जिसमें शुरुआती वेतन 2,50,000 से 5,00,000 रूपये प्रतिवर्ष तक हो सकता है।
ये भी पढ़े : एमए के बाद क्या करे?
MJMC Course Details in Hindi : शैक्षिक योग्यता
वह छात्र जो एमजेएमसी कोर्स में भारत के किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेने सोच रहे है उनके लिए निम्न न्यूनतम योग्यता को पूरा करना आवश्यक है:
- उम्मीदवार ने किसी भी यूजीसी एप्रूव्ड विश्वविद्यालय से कोई भी बैचलर डिग्री की होनी चाहिए।
- उम्मीदवार ने अपना बैचलर न्यूनतम 50% अंको के साथ पूरा किया होना अनिवार्य है।
- अगर आपको अंग्रेजी की अच्छी समझ है तो आपको एडमिशन में वरीयता प्रदान की जायेगी।
MJMC Course Details in Hindi : प्रवेश प्रक्रिया
भारत में 2 वर्ष के एमजेएमसी कोर्स के लिए मेरिट और प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन की प्रक्रिया अपनायी जाती है। भारत में एमजेएमसी कोर्स में एडमिशन के लिए कोई भी राष्ट्रीय और राज्य स्तर प्रवेश परीक्षा नहीं है, हालंकि बहुत से विश्वविद्यालय अपने स्तर पर एमजेएमसी कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करते है।
मेरिट के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया
- भारत के अधिक कॉलेज एमजेएमसी कोर्स में मेरिट के आधार पर एडमिशन की प्रक्रिया अपनाते है।
- मेरिट के आधार पर एडमिशन की प्रक्रिया में छात्रों के ग्रेजुएशन के अंको के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर न्यूनतम कटऑफ जारी की जाती है।
- वह उम्मीदवार जो न्यूनतम कटऑफ में जगह बना लेते है, फिर उन्हें काउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है इसके पूरा होने के बाद आपके एडमिशन सफलतापूर्वक हो जाता है।
प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया
- इस प्रक्रिया में छात्र को एमजेएमसी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में अच्छा स्कोर करना होता है।
- प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद, आपको पर्सनल इंटरव्यू या ग्रुप डिस्कशन के लिए भी बुलाया जा सकता है।
- इन सभी पैरामीटर के अनुसार आपके द्वारा किए गए प्रदर्शन के अनुसार विश्वविधालयों द्वारा उम्मदवारो को शॉर्ट लिस्ट किया जाता है।
- शॉर्ट लिस्ट उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है जिसमें उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन और कोर्स फीस आदि जमा करनी होती है जिसके बाद आपका एडमिशन सफलतापूर्वक हो जाता है।
MJMC Course Details in Hindi : प्रवेश परीक्षा
एमजेएमसी कोर्स में एडमिशन के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाली कुछ प्रवेश परीक्षा है जिनमें उत्तीर्ण होने के पश्चात आप भारत के शीर्ष कॉलेज से एमजेएमसी कोर्स कर सकते है।
- सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET)
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन प्रवेश परीक्षा (IIMC)
- इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय सामान्य प्रवेश परीक्षा (IPU CET)
- दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (DUET)
ये भी पढ़े : एमकॉम के बाद क्या करे?
MJMC Course Details in Hindi : कोर्स फीस
भारत में मास्टर ऑफ़ जर्नालिस्म & मास कम्युनिकेशन यानि एमजेएमसी कोर्स की फीस अन्य कोर्स की तुलना में थोड़ी ज्यादा होती है। जिसकी रेंज 10,000 रुपये से 80,000 रुपये प्रतिवर्ष के बीच रहती है। एमजेएमसी कोर्स की फीस कॉलेज पर निर्भर करती है जहां सरकारी कॉलेज की फीस प्राइवेट कॉलेज की तुलना में कम रहती है।
एमजेएमसी कोर्स के लिए भारत के शीर्ष कॉलेज
यहां आपको भारत के शीर्ष कॉलेज की सूची और उनकी फीस के बारे में जानकारी दी गयी है जिनके के माध्यम से एमजेएमसी कोर्स में एडमिशन ले सकते है:
कॉलेज का नाम | प्रवेश प्रक्रिया | कोर्स फीस |
सावित्रीवाई फूले विश्वविद्यालय, पुणे | प्रवेश परीक्षा | 73,960 रुपये प्रतिवर्ष |
भारतेयर विश्वविद्यालय, कोयम्बटूर | मेरिट | 27904 रुपये प्रतिवर्ष |
अलगप्पा विश्वविद्यालय, कलाईकुडी | मेरिट | 11000 रुपये प्रतिवर्ष |
उत्कल विश्वविद्यालय, भुबनेश्वर | प्रवेश परीक्षा | 55,090 रुपये प्रतिवर्ष |
गुरु गोविन्द सिंह इन्द्रप्रथ विश्वविद्यालय,नई दिल्ली | प्रवेश परीक्षा | 49,756 रुपये प्रतिवर्ष |
रबिन्द्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल | मेरिट | 50,000 रुपये प्रतिवर्ष |
महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ़ बरोदा, वड़ोदरा | मेरिट | 60,440 रुपये प्रतिवर्ष |
बाबा साहेब भीम रॉव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ | मेरिट | 22,300 रुपये प्रतिवर्ष |
सेंट विल्फ्रेड पीजी कॉलेज, जयपुर | मेरिट | 20,000 रुपये प्रतिवर्ष |
इंद्रागाँधी राष्ट्रीय ट्राइबल विश्वविद्यालय, अनूपपुर | मेरिट | 15,800 रुपये प्रतिवर्ष |
एमजेएमसी कोर्स करने के बाद नौकरी और उनका वेतन
एमजेएमसी कोर्स करने के बाद आप जर्नलिज्म और मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न पदों पर काम कर सकते है अभी उन सभी नौकरी प्रोफाइल और उनको मिलने बाले वेतन को देखते है:
नौकरी प्रोफाइल | औसत वेतन |
कोरेस्पोंडेंट | 3,76,000 रुपये प्रतिवर्ष |
कंटेंट राइटर | 2,38,000 रुपये प्रतिवर्ष |
फोटो जर्नालिस्ट | 3,45,000 रुपये प्रतिवर्ष |
जर्नालिस्ट | 3,86,000 रुपये प्रतिवर्ष |
एडिटर | 4,59,000 रुपये प्रतिवर्ष |
न्यूजपेपर कॉलमनिस्ट | 4,00,000 रुपये प्रतिवर्ष |
इन्वेस्टीगेट जर्नालिस्ट | 5,00,000 रुपये प्रतिवर्ष |
एमजेएमसी कोर्स के बाद उच्च शिक्षा के अवसर
एमजेएमसी कोर्स के बाद आप विभिन्न क्षेत्र में विशेष रूप से मीडिया एंव जर्नलिज्म के क्षेत्र में नौकरी के अवसर पा सकते है इसके अलावा अगर आप उच्च शिक्षा जारी रखना चाहते है तो आप एमजेएमसी के बाद निम्न कोर्स करने पर विचार कर सकते है :
- पीएचडी
- एमबीए
- एमफिल
- पीजीडीएम