ऑनलाइन बीबीए हॉस्पिटल मैनेजमेंट तीन वर्षीय डिग्री कोर्स है जो हेल्थकेयर मैनेजमेंट के विभिन्न पहलुओं पर केंद्रित है। इसे 12वीं पास छात्र (किसी भी स्ट्रीम से, न्यूनतम 40% अंकों के साथ) कर सकते हैं। आरक्षित वर्ग के लिए न्यूनतम अंकों में 5% की छूट है। कोर्स की फीस ₹99,000 से ₹2,00,000 तक होती है। एडमिशन प्रक्रिया मेरिट-आधारित है और किसी प्रवेश परीक्षा की आवश्यकता नहीं होती। ऑनलाइन क्लासेस, रिकॉर्डिंग, और डिजिटल लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं इसे वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए सुविधाजनक बनाती हैं।
कोर्स के अंतर्गत छात्रों को भारतीय हेल्थकेयर सिस्टम, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, फाइनेंस मैनेजमेंट, और क्वालिटी कंट्रोल जैसे विषय सिखाए जाते हैं। इसे पूरा करने के बाद हेल्थकेयर एनालिस्ट, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर, फार्मास्युटिकल प्रोजेक्ट मैनेजर, और हेल्थ सर्विस मैनेजर जैसे पदों पर ₹4 लाख से ₹7 लाख सालाना तक वेतन की संभावना है। डिस्टेंस मोड में यह कोर्स ₹50,000 से ₹1,00,000 की फीस में उपलब्ध है। अधिक जानकारी और एडमिशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
बैचलर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन, जिसे आमतौर पर बीबीए हॉस्पिटल मैनेजमेंट कोर्स के नाम से जाना जाता है। यह कोर्स उन छात्रो के लिए सबसे बेहतर माना जाता है जो हॉस्पिटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है। इसके साथ ही उम्मीदवार अपनी जीवनशैली के अनुसार ऑनलाइन या डिस्टेंस लर्निंग मोड में कर सकते है।
हॉस्पिटल मैनेजमेंट एक अस्पताल में ये सुनिश्चित करता है कि सभी फिजिकल एंव फाइनेंसियल रिसोर्सेस का इस्तेमाल प्रभावी रूप से किया जाए।
ऑनलाइन बीबीए हॉस्पिटल मैनेजमेंट कोर्स की जानकारी!
ऑनलाइन BBA Hospital Management कोर्स क्या है? ऑनलाइन बीबीए कोर्स की अवधि 3 वर्ष है जिसके प्रत्येक वर्ष में दो सेमेस्टर होते है। इसे कोई भी 12वी पास छात्र ऑनलाइन के माध्यम से अपनी पढ़ाई पूरी कर सकता है। स्वास्थ्य एंव सोशल केयर एक ऐसा सेक्टर है जिसकी डिमांड भारत में दिन व दिन बढ़ती जा रही है। इसलिए छात्रों के पास बेहतर अवसर है जिससे वह यह कोर्स पूरा करने के बाद इस सेक्टर में आसानी से नौकरी पा सकते है।
इस कोर्स में उम्मीदवारों को भारतीय हेल्थ केयर सिस्टम के विभिन्न पहलुओं को समझने में मदद मिलेंगी, जिसमें छात्र भारत के बढ़ते हेल्थ केयर सेक्टर में अपना योगदान दे सकते है।
Online BBA Hospital Management कोर्स न्यूनतम योग्यता
ऑनलाइन बीबीए हॉस्पिटल मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को निम्न योग्यता को पूरा करना होगा:
- इस कोर्स में एडमिशन की इच्छा रखने वाले छात्रों से किसी भी स्ट्रीम में 12वी पास की मांग की जाती है।
- उम्मीदवार ने 12वी न्यूनतम 40% अंको के साथ उत्तीर्ण किया होना चाहिए।
- आरक्षित श्रेणी से संबध रखने वाले छात्रों को न्यूनतम अंको में 5% की छूट प्रदान की जाती है।
ये भी पढ़े : ऑनलाइन बीबीए स्पोर्ट मैनेजमेंट
Online BBA Hospital Management कोर्स फीस
यूसीजी द्वारा अलग – अलग कोर्सेस के लिए अलग – अलग विश्वविधालयों को ऑनलाइन मोड में कोर्स कराने की अनुमति दी है। इस तीन वर्षीय ऑनलाइन बीबीए हॉस्पिटल मैनेजमेंट को उम्मीदवार 99,000 से 2,00,000 रूपये के बीच पूरा कर सकते है। इसमें रजिस्ट्रेशन एंव एडमिशन फीस में शामिल है।
Online BBA Hospital Management कोर्स एडमिशन प्रक्रिया
ऑनलाइन बीबीए हॉस्पिटल मैनेजमेंट कोर्स में उम्मीदवार ऑनलाइन के माध्यम से एडमिशन ले सकते है जिसके लिए आपसे आवेदन के दौरान आवेदन फीस की भी मांग की जा सकती है। इस कोर्स में एडमिशन मेरिट या सीधे प्रवेश की प्रक्रिया अपनाई जाती है इसलिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा आदि के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
ऑनलाइन मोड में छात्रों को ऑनलाइन क्लासेस, क्लास रिकॉर्डिंग, एंव डिजिटल लाइब्रेरी के माध्यम से पढ़ाई कराई जाती है। इसके अलावा यदि आप नौकरी या अन्य काम करते है तो आपके ये भी विकल्प है कि इस कोर्स को आप डिस्टेंस मोड में कर सकते है।
ये भी पढ़े : ऑनलाइन बीबीए रिटेल मैनेजमेंट
ऑनलाइन बीबीए हॉस्पिटल मैनेजमेंट कोर्स में नौकरी के अवसर
ऑनलाइन बीबीए हॉस्पिटल मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद विभिन्न करियर विकल्प उपलब्ध है उम्मीदवार अपनी इच्छा के अनुसार करियर का चुनाव कर सकता है। यह कोर्स करने के बाद उम्मीदवार 4 से 7 लाख रूपये प्रतिवर्ष तक के वेतन की उम्मीद कर सकते है हालंकि वेतन कंपनी, स्थान और आपके स्किल के आधार पर भिन्न हो सकता है।
यहां आपको कुछ नौकरी प्रोफाइल दी गयी है जिनमें आप काम कर सकते है :
- हेल्थकेयर एनालिस्ट
- हेल्थ सर्विस मैनेजर
- हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर
- फार्मास्यूटिकल प्रोजेक्ट मैनेजर
- रिकॉर्ड मैनेजमेंट
- हेल्थकेयर फाइनेंस मैनेजर
- रिकॉर्ड मैनेजमेंट
- मेडिकल ऑफिस एडमिंस्ट्रेटर
- हेल्थकेयर क्वॉलिटी मैनेजर
डिस्टेंस बीबीए हॉस्पिटल मैनेजमेंट
डिस्टेंस बीबीए हॉस्पिटल मैनेजमेंट कोर्स इस क्षेत्र में रूचि रखने वाले वर्किंग प्रोफेशनल्स की पहली पसंद है क्योंकि इसे उम्मीदवार अपनी नौकरी या ने काम के साथ जरी रख सकते है। उम्मीदवार 12वी के बाद डिस्टनेस मोड में इस कोर्स को कर सकते है जिसकी समस्त फीस 50,000 से 1,00,000 रुपये के बीच है।
डिस्टेंस कोर्स भी ऑनलाइन एंव रेगुलर की तरह तीन वर्ष का ही होता है, जिसे छात्र कही पर भी रहकर ई – लर्निंग एंव सेल्फ स्टडी के माध्यम से पूरा कर सकते है।