ऑनलाइन बीबीए रिटेल मैनेजमेंट तीन वर्षीय ग्रेजुएशन कोर्स है जिसमें 6 सेमेस्टर होते हैं। इसमें छात्रों को मैनेजमेंट के सिद्धांत, रिटेल लॉजिस्टिक्स, बिजनेस कम्युनिकेशन, मार्केटिंग मैनेजमेंट, और रिटेल सप्लाई चेन मैनेजमेंट जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं। योग्यता: 12वीं किसी भी स्ट्रीम से 40% अंकों के साथ (आरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए 5% की छूट)। फीस: ₹1,00,000 से ₹4,00,000 (ऑनलाइन मोड) और ₹90,000 से ₹2,00,000 (डिस्टेंस मोड)। नौकरी के अवसर: रिटेल आउटलेट्स, शॉपिंग मॉल्स, लॉजिस्टिक्स, और मैन्युफैक्चरिंग में। प्रवेश प्रक्रिया: सीधे आवेदन करें, सुनिश्चित करें कि विश्वविद्यालय UGC से मान्यता प्राप्त है। आवेदन की अंतिम तिथि: 18 जनवरी 2025।
ऑनलाइन बीबीए रिटेल मैनेजमेंट कोर्स की जानकारी !
ऑनलाइन बीबीए Retail Management कोर्स क्या है? यह तीन वर्षीय प्रोफेशनल ग्रेजुएशन कोर्स है जिसमें 6 सेमेस्टर शामिल है। इन तीन वर्षो के दौरान छात्रों को मैनेजमेंट के सिद्धांत, सामन्य एकाउंटिंग, बिज़नेस कम्युनिकेशन, कंप्यूटर फंडामेंटल, मार्केटींग मैनेजमेंट, कॉन्फ्लिक्ट मैनेजमेंट, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, रिटेलिंग के सिद्धांत, रिटेल मैनेजमेंट, रिटेल लोजिस्टिक्स मैनेजमेंट, रिटेल सप्लाई चैन मैनेजमेंट, रिटेल ऑपरेशन, रिटेल ब्रांडिंग, रूरल रिटेलिंग एंव रिटेल डाटा एनालिसिस आदि विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है।
ऑनलाइन मिड में उम्मीदवारों को ऑनलाइन लेक्चर, रिकार्डेड वीडियो, डिजिटल लाइब्रेरी आदि के माध्यम से छात्रों की सुविधा के अनुसार समय की उपलब्धता को देखते हुये पढ़ाया जाता है।
Online BBA Retail Management कोर्स न्यूनतम योग्यता
अगर आप ऑनलाइन बीबीए रिटेल मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन लेना का विचार कर रहे है तो आपको निम्न योग्यता निम्न योग्यता को पूरा करना होगा।
- ऑनलाइन बीबीए रिटेल मैनेजमेंट कोर्स में आवेदन के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 12वी पास होना चाहिए।
- विश्वविद्यालयों द्वारा ऑनलाइन बीबीए रिटेल मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन के लिए 12वी में न्यूनतम 40% अंको निर्धारित किए गए है।
- इस कोर्स में एडमिशन के लिए आरक्षित छात्रों को 5% की छूट प्रदान की जाती है।
ये भी पढ़े : ऑनलाइन बीबीए डिजिटल मार्केटिंग
Online BBA Retail Management कोर्स फीस
किसी भी कॉलेज या विश्वविद्यालय की फीस बहुत सी चीजों पर निर्भर करती है, जिस तरह ऑनलाइन एंव डिस्टेंस कोर्स की फीस रेगुलर कोर्स की तुलना में कम होती है। ऑनलाइन बीबीए मार्केटिंग मैनजमेंट कोर्स को उम्मीदवार 1,00,000 से 4,00,000 रूपये में पूरा सकते है।
Online BBA Retail Management कोर्स एडमिशन प्रक्रिया
कोई भी उम्मीदवार जो रिटेल मैनेजमेंट के क्षेत्र में रूचि रखता है और इसकी न्यूनतम योग्यता को पूरा करता है वह सीधे ही ऑनलाइन बीबीए रिटेल मैनेजमेंट कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है। यूजीसी द्वारा कुछ ही ऑनलाइन विश्वविद्यालय को इस कोर्स को कराने की अनुमति देते है। इसलिए ये सुनिश्चित करले कि वह विश्वविद्यालय को उस कोर्स के लिए यूजीसी द्वारा मंजूरी मिली हो।
छात्रों एंव वर्किंग प्रोफेशनल्स के पास एक अन्य विकल्प भी है जिसके माध्यम से वह अपनी नौकरी या व्यवसाय के साथ पढ़ाई जारी रख सकते है। डिस्टेंस मोड को भारत के अधिकतम वर्किंग प्रोफेशनल द्वारा अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए चुना जाता है।
ये भी पढ़े : ऑनलाइन बीबीए हॉस्पिटल मैनेजमेंट
ऑनलाइन बीबीए रिटेल मैनेजमेंट कोर्स में नौकरी के अवसर
भारत की रिटेल इंडस्ट्री दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी रिटेल इंडस्ट्री है और एक अनुमान के अनुसार 1 ट्रिलियन डॉलर की इंडस्ट्री है। यह एक ऐसी इंडस्ट्री है जिसका भारत जी जीडीपी में महत्वपूर्ण योगदान है इसके साथ ही शहरी रिटेलिंग और ग्रामीण रिटेलिंग में भी बहुत स्कोप है।
इसलिए अगर आप रिटेल मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन करते है तो आप निम्न क्षेत्र में काम कर सकते है :
- शॉपिंग मॉल
- डिपार्टमेंटल स्टोर
- वेयरहाउस
- रिटेल आउटलेट
- लॉजिस्टिक्स एंव सप्लाई चैन मैनेजमेंट
- मैन्युफैक्चरिंग कंपनी
डिस्टेंस बीबीए रिटेल मैनेजमेंट
डिस्टेंस मोड में छात्रों को अपनई सुविधा एंव समय के अनुसार पढ़ाई करने की आजादी निलती है जिससे वह पढ़ाई के साथ अपना अन्य काम भी कर सकते है। डिस्टेंस मोड में बीबीए रिटेल मैनेजमेंट कोर्स करने के लिए किसी भी स्ट्रीम में 12वी पास होना अनिवार्य है और उम्मीदवार इसे 90,000 से 2,00,000 रुपये में पूरा कर सकते है।
डिस्टेंस मोड़ में विश्वविद्यालय द्वारा उम्मीदवार को साप्ताहिक क्लास, स्टडी मटेरियल, रिकार्डेड लेक्चर एंव अन्य संसाधनों की मदद से पढ़ाया जाता है जिससे वह सेल्फ स्टडी कर अपनी पढ़ाई पूरी कर सके।