ऑनलाइन बीएससी : ऑनलाइन बैचलर ऑफ साइंस या बीएससी 3 साल की एक अंडरग्रेजुएट डिग्री है जो ऑनर्स और सामान्य दोनों स्वरूपों में किया जा सकता है। बीएससी डिग्री में ऑनर्स कोर्स प्रमुख और वैकल्पिक विषयों का एक संयोजन है जो थेओरोटिकल, प्रैक्टिकल और रिसर्च आधारित हैं। सामान्य बीएससी कोर्स विशेष रूप से विज्ञान विषयों पर आधारित है और ऑनर्स कोर्स की तुलना में कम मुश्किल है।
क्या बीएससी ऑनलाइन किया जा सकता है? जी हाँ, 10+2 के पूरा होने के बाद बीएससी कोर्स को छात्रों द्वारा विभिन्न स्पेशलाइजेशन में किया जा सकता हैं जिनमें बीएससी नर्सिंग, बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीएससी बायोटेक्नोलॉजी, बीएससी माइक्रोबायोलॉजी, बीएससी आईटी, बीएससी फोरेंसिक साइंस आदि शामिल है।
ऑनलाइन बीएससी कोर्स की जानकारी !
ऑनलाइन BSc क्या है? BSc का लैटिन नाम Baccalaureus Scientiae है। बीएससी एक 3 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है, जिसका अध्ययन स्कूल स्तर पर विज्ञान विषयों वाले छात्रों द्वारा किया जाता है। इस कोर्स में भौतिक विज्ञान, एप्लाइड विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, अर्थशास्त्र, जीव विज्ञान, कृषि, बागवानी और एनीमेशन बीएससी पाठ्यक्रम के अध्ययन क्षेत्र शामिल हैं।
ऑनलाइन बीएससी के साथ आप सिर्फ प्राइवेट सेक्टर में नहीं बल्कि पब्लिक सेक्टर में नौकरी पा सकते है। इसके साथ ही भारत के विभिन्न विश्वविद्यालय छात्रों की रूचि एंव लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए आई तरह की स्पेशलाइजेशन में ऑनलाइन बीएससी करने की अनुमति देते है।
ऑनलाइन बैचलर ऑफ साइंस कोर्स उन छात्रों के लिए सबसे बेहतर विकल्प है जो फार्मास्युटिकल्स, हेल्थकेयर, मैन्युफैक्चरिंग, आईटी उद्योग आदि जैसे अनुसंधान उद्योगों में जाना चाहते हैं।
ऑनलाइन BSc कोर्स न्यूनतम योग्यता
- ऑनलाइन बीएससी में एडमिशन के लिए आपसे एक मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान वर्ग 12वी पास की उम्मीद की जाती है।
- इसके साथ ही 12वीं कक्षा के दौरान आपने न्यूनतम 40% अंक प्राप्त किए होने चाहिए।
- वह उम्मीदवार जो अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति या अन्य आरक्षित श्रेणी के अंतर्गत आते है उन्हें आवश्यक अंको में 5% की छूट प्रदान की जाती है।
ये भी पढ़े : ऑनलाइन एमएससी स्टैटिस्टिक्स
ऑनलाइन BSc कोर्स फीस
ऑनलाइन बीएससी करने में कितना खर्च आता है? ऑनलाइन बीएससी एक विज्ञान आधारित कोर्स है जिसे विभिन्न विश्वविधालयों द्वारा रेगुलर, डिस्टेंस एंव ऑनलाइन मोड में कराया जाता है। जहां प्रत्येक विश्वविद्यालय की फीस स्पेशलाइजेशन एंव लर्निंग मोड के आधार पर अलग – अलग होती है और ये समय – समय पर फीस में बदलाव भी करते रहते है। इसलिए अगर आप ऑनलाइन मोड में बीएससी कोर्स करने का चुनाव करते है तो आप इसे 20,000 से 1,20,000 रूपये में पूरा कर सकते है।
ऑनलाइन BSc कोर्स एडमिशन प्रक्रिया
भारत में कुछ ही विश्वविद्यालय है जिनकी मदद से आप ऑनलाइन मोड में बीएससी कोर्स की पढ़ाई कर सकते है। आप इनमें से अपनी पसंद के अनुसार किसी भी विश्वविद्यालय का चुनाव कर पढ़ाई शुरू कर सकते है। लेकिन किसी भी विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने से पहले जांच ले कि वह विश्वविद्यालय यूजीसी द्वारा ऑनलाइन बीएससी कोर्स के लिए मान्य है या नहीं। पुष्टि करने के बाद ऑनलाइन बीएससी कोर्स में सीधे ही बिना किसी प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन कर एडमिशन ले सकते है।
ऑनलाइन लर्निंग मोड सभी उम्मीदवारों की जीवनशैली के अनुसार नहीं है क्योंकि इसमें छात्रों को रोजाना ऑनलाइन क्लास अटेंड करनी होती है इसलिए अगर आप एक वर्किंग प्रोफेशनल्स है तो आपके लिए डिस्टेंस मोड सबसे बेहतर विकल्प है।
ये भी पढ़े : ऑनलाइन एमएससी गणित
डिस्टेंस बीएससी
भारत में कई विश्वविद्यालय है जहां से आप डिस्टेंस मोड में बीएससी कोर्स की पढ़ाई कर सकते है। इसलिए छात्र अपनी पसंद के अनुसार किसी भी स्पेशलाइजेशन के साथ पढ़ाई शुरू कर सकते है। डिस्टेंस बीएससी कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवार ने 12वी पास की होनी चाहिए। फिर वह इसे 20,000 से 1,10,000 रूपये में पूरा कर सकते है।
FAQs
प्रश्न 1: Online BSc कोर्स क्या है?
उत्तर: Online BSc एक बैचलर्स कोर्स है जिसमें छात्रों को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पढ़ाई कराई जाती है। यह डिस्टेंस के माध्यम से सीखने के लिए एक बढ़िया विकल्प है।
प्रश्न 2: Online BSc क्यों करना चाहिए?
उत्तर: Online BSc करने से आप अपने समय के अनुसार अध्ययन कर सकते हैं और उच्चतर शिक्षा में पढ़ाई करने का मौका प्राप्त कर सकते हैं बिना किसी स्थान और समय के बाध्यता के। इसके साथ ही आप इसे अपने रूचि के अनुसार विभिन्न स्पेशलाइजेशन में कर सकते है।
प्रश्न 3: Online BSc के लिए पात्रता मानदंड क्या हैं?
उत्तर: Online BSc के लिए पात्रता मानदंड 12वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम में कम से कम 50% अंक होने चाहिए।
प्रश्न 4: Online BSc में कौन-कौन से विषय होते हैं?
उत्तर: Online BSc में विभिन्न विषयों में बैचलर्स डिग्री प्राप्त करने का अवसर मिलता है जैसे विज्ञान, गणित, रसायन, जीवविज्ञान, भूगर्भिकी, सामाजिक विज्ञान आदि। इसके ही इसे आप एक विशेष स्पेशलाइजेशन में भी कर सकते है।
प्रश्न 5: Online BSc की डिग्री मान्यता प्राप्त होती है?
उत्तर: बहुत सारे प्रसिद्ध विश्वविद्यालय और शिक्षा संस्थान अब ऑनलाइन कोर्सेज प्रदान करते हैं, जिसकी डिग्री रोजगार के क्षेत्र में मान्य होती है। लेकिन, सुनिश्चित करें कि आप एक यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ऑनलाइन BSc कोर्स कर रहे हैं।