ऑनलाइन MA Business Economics कोर्स या मास्टर ऑफ बिजनेस इकोनॉमिक्स एक पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्स है। जिसे अक्सर बिज़नेस और अर्थशास्त्र के क्षेत्र में करियर बनाने में रूचि रखने वाले छात्रों द्वारा ग्रेजुएशन के बड़ा किया जाता है।
यह कोर्स करने के बाद उम्मीदवार भारत की विभिन्न कंपनियों, सरकारी विभागों एंव विभिन्न सरकारी नौकरीयों में आवेदन कर सकते है। इसके अलावा अगर आप उच्च शिक्षा का विकल्प चुनते है तो आप बिजनेस इकोनॉमिक्स में पीएचडी कोर्स भी कर सकते है।
ऑनलाइन MA Business Economics कोर्स की जानकारी !
ऑनलाइन MA Business Economics क्या है? एमए बिज़नेस इकोनॉमिक्स दो वर्षीय पोस्ट-ग्रेजुएशन कोर्स है जिसे 4 सेमेस्टर में वर्गीकृत किया गया है। इस कोर्स के दौरान छात्रों को व्यावसायिक अर्थशास्त्र आर्थिक मुद्दे और व्यापार संगठन, मैनेजमेंट और रणनीति, माइक्रोइकॉनॉमिक्स, बुनियादी आर्थिक विकास, बेरोजगारी या मुद्रास्फीति का आदि विषयों के बारे में अध्ययन कराया जाता है।
विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन एमए बिज़नेस इकोनॉमिक्स में छात्रों को रोजना ऑनलाइन क्लासेस, असाइनमेंट, डिजिटल लाइब्रेरी आदि के माध्यम से पढ़ाया जाता है। जिससे उम्मीदवार अपने घर पर रहकर आसानी से अपने समय के अनुसार क्लास को अटेंट कर सकते है और अपनी पढ़ाई जारी रख सकते है।
ऑनलाइन MA Business Economics कोर्स न्यूनतम योग्यता
ऑनलाइन एमए बिज़नेस इकोनॉमिक्स कोर्स में आवेदन के लिए निम्न योग्यता आवश्यक है:
- वह सभी छात्र जिन्होंने किसी भी मान्य विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन उत्तीर्ण कर लिया है वह ऑनलाइन एमए बिज़नेस इकोनॉमिक्स कोर्स में एडमिशन ले सकते है।
- साथ ही छात्र द्वारा ग्रेजुएशन स्तर पर न्यूनतम 40% प्राप्त किये होने चाहिए, तभी वह इस ऑनलाइन कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है।
ये भी पढ़े : ऑनलाइन एमए ग्राफिक डिजाइन
ऑनलाइन MA Business Economics कोर्स फीस
ऑनलाइन एमए बिज़नेस इकोनॉमिक्स एक स्पेशलाइजेशन कोर्स है जो बिज़नेस एंव अर्थशात्र पर फोकस करता है। भारत में विभिन्न विश्वविद्यालय है जिनके माध्यम से ऑनलाइन मोड में ये कोर्स किया जा सकता है और प्रत्येक विश्वविद्यालय की फीस एक दुसरे से भिन्न है। आप किसी भी यूजीसी द्वारा मान्य विश्वविद्यालय से 80,000 से 2,00,000 रुपये में पूरा कोर्स कर सकते है।
ऑनलाइन MA Business Economics कोर्स एडमिशन प्रक्रिया
ऑनलाइन एमए बिज़नेस इकोनॉमिक्स कोर्स में सभी योग्य उम्मीदवार बिना किसी प्रवेश परीक्षा के सीधे ही एडमिशन ले सकते है। क्योंकि ऑनलाइन एमए इकोनॉमिक्स कोर्स में एडमिशन के लिए कोई भी प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की जाती है। इस कोर्स में आपको थ्योरी एंव असाइनमेंट के माध्यम से ऑनलाइन मोड में पढ़ाया जाता है।
ऑनलाइन लर्निंग के अलावा वर्किंग प्रोफेशनल्स के पास डिस्टेंस मोड का भी विकल्प है जिसके माध्यम से आप अपनी नौकरी या व्यवसाय के साथ एमए बिज़नेस इकोनॉमिक्स की पढ़ाई शुरू कर सकते है।
ये भी पढ़े : ऑनलाइन एमए गांधियन थॉट्स
ऑनलाइन एमए बिज़नेस इकोनॉमिक्स कोर्स के बाद नौकरी के अवसर
एमए बिज़नेस इकोनॉमिक्स कोर्स छात्रों को इकोनॉमिक्स एनालिसिस एंव क्वांटेटिव स्किल्स भी सिखाता है जिसकी मदद से वह रियल वर्ल्ड बिज़नेस एंव इकनोमिक पॉलिसी की कमियों को समझ सकते है और उन्हें फिक्स करने के लिए काम कर सकते है।
ऑनलाइन एमए बिज़नेस इकोनॉमिक्स कोर्स करने के उपरांत उमीदवार बैंक, बिज़नेस पार्क्स, कॉलेज & विश्वविद्यालय, फाइनेंस डिपार्टमेंट, स्टॉक एक्सचेंज और ट्रेड सेंटर्स में बिज़नेस फाइनेंस एसोसिएट, ब्रांड मैनेजर, बिज़नेस डेवलपमेंट मैनेजर, अध्यापक एंव जोनल बिज़नेस मैनेजर आदि के रूप में काम कर सकते है।
डिस्टेंस एमए बिज़नेस इकोनॉमिक्स
अगर आप भी एक वर्किंग प्रोफेशनल है या एक ऐसे छात्र है जो किसी कारण से रोज क्लास अटेंड या कॉलेज जाने में असमर्थ है तो डिस्टेंस मोड आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प है। भारत में कई विश्वविद्यालय है जो डिस्टेंस मोड में एमए बिज़नेस इकोनॉमिक्स कोर्स करने की सुविधा प्रदान करते है।
डिस्टेंस एमए बिज़नेस इकोनॉमिक्स कोर्स को छात्र 80,000 से 2,00,000 रुपये में पूरा सकते है। इस डिस्टेंस मोड में छात्रों को साप्ताहिक क्लासेस, डिजिटल लाइब्रेरी, स्टडी मटेरियल आदि के माध्यम से पढ़ाया जाता है जिससे वह सेल्फ स्टडी कर अपनी पढ़ाई पूरी कर सके।