ऑनलाइन MA Gandhian Thoughts कोर्स : ऑनलाइन एमए गांधियन थॉट्स एक पोस्ट-ग्रेजुएट दर्शनशास्त्र कोर्स है। यह कोर्स मुख्य रूप से गांधी के जीवन, कार्य और विचार के विभिन्न पहलुओं पर केंद्रित अध्ययनों को शामिल करता है। एमए गांधियन थॉट्स कोर्स मन, कारण, मूल्य, अस्तित्व, ज्ञान और भाषा जैसे मामलों से जुड़ी मौलिक और सामान्य समस्याओं के बारे में अध्ययन का अवसर प्रदान करता है।
ऑनलाइन MA Gandhian Thoughts की जानकारी !
ऑनलाइन MA Gandhian Thoughts क्या है? ऑनलाइन एमए गांधियन थॉट्स दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएशन स्तरीय कोर्स है जिसमें चार सेमेस्टर होते है जो छात्रों को आर्थिक, सामाजिक, लिंग, राजनीतिक, पर्यावरण और सतत विकास पर गांधी के विचार और धारणाएं, गांधीवादी अवधारणाओं की आलोचना और मूल्यांकन और समकालीन दुनिया आदि विषयों के बारे में सिखाया जाता है।
ऑनलाइन एमए गांधियन थॉट्स प्रोग्राम के तहत अध्ययन किए जाने वाले विषय महाद्वीपीय सौंदर्यशास्त्र, नैतिकता, हेगेल और मार्क्स, भाषा और सत्य, राजनीतिक और कानूनी और दर्शनशास्त्र आदि हैं। इसके साथ ही कुछ विश्वविधालयों में छात्रों को दर्शनशास्त्र में चयनित विषयों पर एक विस्तृत थीसिस जमा करने की आवश्यकता होती है।
ऑनलाइन MA Gandhian Thoughts कोर्स न्यूनतम योग्यता
ऑनलाइन एमए गांधियन थॉट्स कोर्स में एडमिशन के लिए न्यूनतम योग्यता इस प्रकार है:
- उम्मीदवार ने किसी भी मान्य विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन पास किया होना चाहिए।
- इस कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवार ने ग्रेजुएशन में न्यूनतम 40% अंक प्राप्त किए होने चाहिए।
- वह छात्र जो आरक्षित श्रेणी के अंतर्गत आते है उन्हें कुछ विश्वविद्यालय की ओर न्यूनतम अंको में 5% की छूट प्रदान की जाती है।
ये भी पढ़े : ऑनलाइन एमए ग्राफिक डिजाइन
ऑनलाइन MA Gandhian Thoughts कोर्स फीस
यूजीसी द्वारा ऑनलाइन एमए गांधियन थॉट्स कोर्स के लिए कुछ ही विश्वविद्यालय को मान्यता मिली है, जिनके माध्यम से आप ऑनलाइन मोड में एमए गांधियन थॉट्स कोर्स की पढ़ाई कर सकते है। प्रत्येक विश्वविद्यालय में प्रत्येक कोर्स के लिए अलग – अलग फीस निर्धारित की जाती है। लेकिन आप इस कोर्स को ऑनलाइन मोड में 90,000 से 1,50,000 रुपये में पूरा कर सकते है।
ऑनलाइन MA Gandhian Thoughts कोर्स एडमिशन प्रक्रिया
ऑनलाइन एमए गांधियन थॉट्स कोर्स में एडमिशन उम्मीदवार सीधे बिना किसी प्रवेश परीक्षा के विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर ले सकते है। इसके अलावा कुछ ही विश्वविधालय है छात्रों को ग्रेजुएशन के बाद ऑनलाइन मोड में ये कोर्स करने की अनुमति देते है। एडमिशन से पहले सुनिश्चित करले कि आपके द्वारा चुने गए कोर्स के लिए उस विश्वविद्यालय को यूजीसी द्वारा मान्यता मिली हो।
एमए गांधियन थॉट्स कोर्स की को करने की चाह रखने वाले छात्र एंव वर्किंग प्रोफेशनल्स डिस्टेंस मोड़ में भी पढ़ाई करने का विकल्प चुन सकते है जिसके माध्यम से आप अपनी नौकरी या अन्य काम के साथ पढ़ाई जारी रख सकते है।
ये भी पढ़े : ऑनलाइन एमए इस्लामिक स्टडीज
ऑनलाइन एमए गांधियन थॉट्स कोर्स के बाद नौकरी के अवसर
ऑनलाइन एमए गांधियन थॉट्स कोर्स आपको गांधी विचारधारा के बारे में गहराई से समझाता है और ऐसे विभिन्न क्षेत्र है जहां इस कोर्स को करने के बाद आप काम कर सकते है जिनमें शैक्षिक संस्थान, रिसर्च, एनजीओ, योग केंद्र आदि शामिल है। इसके अलावा आप उच्च शिक्षा का विकल्प भी चुन सकते है जिसके लिए आप एमफिल या पीएचडी भी कर सकते है।
डिस्टेंस एमए गांधियन थॉट्स
डिस्टेंस एमए गांधियन थॉट्स कोर्स उन उम्मीदवारों के लिए एक सबसे बेहतर मोड है जो अपनी नौकरी या अन्य व्यवसाय के साथ एमए गांधियन थॉट्स कोर्स को करने की इच्छा रखते है। तो अगर आप भी एक ऐसे व्यक्ति है जो आगे तो पढ़ना चाहते है लेकिन ज्यादा समय नहीं दे सकते है तो आप ग्रेजुएशन के बाद डिस्टेंस मोड में एमए गांधियन थॉट्स को 80,000 से 1,50,000 रुपये में पूरा कर सकते है।