ऑनलाइन MA Hindi कोर्स : ऑनलाइन एमए हिंदी एक पोस्टग्रेजुएशन कोर्स है, जिसकी अवधि 2 वर्ष है। यह एक स्पेशलाइजेशन कोर्स है जिसे उन छात्रों के लिए डिज़ाइन किया है जो हिंदी के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है। तो अगर आप भी हिंदी भाषा के साथ अपने करियर की शुरुआत करना चाहते है तो ये कोर्स एक बेहतर निर्णय साबित हो सकता है।
ये ऑनलाइन कोर्स पूरा करने के बाद आप नौकरी की कुछ भूमिकाओं जिनमें काम कर सकते है, हाई स्कूल टीचर, सेकेंडरी स्कूल टीचर, प्राइमरी स्कूल टीचर, कंटेंट राइटर, एचआर मैनेजर, कॉपी एडिटर, एडिटर, एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट, स्कूल काउंसलर, डेटा एनालिस्ट, असिस्टेंट एडिटर आदि शामिल हैं।
ऑनलाइन MA Hindi कोर्स की जानकारी !
ऑनलाइन MA Hindi कोर्स क्या है? ऑनलाइन एमए हिंदी 2 वर्षीय पोस्ट-ग्रेजुएशन स्तरीय कोर्स है, जिसे चार सेमेस्टर में वर्गीकृत किया गया है। इस कोर्स के दौरान छात्रों को साहित्य का इतिहास, नोवेल, कहानियां, हिंदी भाषा का विकाश, कविता, छायाबाद के बाद का इतिहास, भारतीय साहित्य का वर्तमान रुझान आदि विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है।
इस कोर्स के दौरान छात्रों को रोजाना ऑनलाइन क्लासेस, रिकार्डेड लेक्चर, ई – लर्निंग पोर्टल एंव असाइनमेंट आदि की मदद से पढ़ाया जाता है। जिससे उम्मीदवार अपनी सुविधा एंव समय के अनुसार पढ़ाई कर सकता है।
ऑनलाइन MA Hindi कोर्स योग्यता
ऑनलाइन एमए हिंदी कोर्स में आवेदन करने के लिए छात्रों से नीचे दी गयी योग्यता की उम्मीद की जाती है:
- ऑनलाइन एमए हिंदी में एडमिशन पाने के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण किया होना चाहिए।
- साथ ही उम्मीदवार द्वारा ग्रेजुएशन स्तर पर न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
- कुछ विश्वविद्यालय की ओर से आरक्षित छात्रों को न्यूनतम अंको में 5% की छूट प्रदान की जाती है।
ये भी पढ़े : ऑनलाइन एमए संस्कृत
ऑनलाइन MA Hindi कोर्स फीस
ऑनलाइन मोड के माध्यम से पढ़ाई में रूचि रखने वाले छात्र भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयो के माध्यम से ऑनलाइन एमए हिंदी कोर्स कर सकते है। जहां सभी विश्वविद्यालयो की फीस एक – दुसरे से भिन्न अलग होती है जिसमें छात्र अपनी इच्छा अनुसार विश्वविद्यालय के साथ पढ़ाई शुरू कर सकता है। ऑनलाइन एमए हिंदी कोर्स की समस्त फीस लगभग 25,000 से 1,00,000 रूपये है। फीस की समस्त जानकारी के लिए उस विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है जो यह कोर्स करने की सुविधा प्रदान करते है।
ऑनलाइन MA Hindi कोर्स एडमिशन प्रक्रिया
ऑनलाइन MA Hindi कोर्स में कोई भी योग्य उमीदवार सीधे ही विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर एडमिशन ले सकता है। इस कोर्स में एडमिशन के लिए किसी भी तरह की कोई प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की जाती है। हालंकि आपको सुनिश्चित करना है सिर्फ उसी विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए आवेदन करे जिसे यूजीसी द्वारा आपके द्वारा चुने गए कोर्स के लिए मान्यता मिली हो।
ऑनलाइन मोड एंव रेगुलर मोड के अलावा वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए डिस्टेंस मोड बहुत ही लोकप्रिय है जिसके माध्यम से आप देश के किसी भी शहर या गाँव में रहकर अपनी नौकरी या व्यापार के साथ पढ़ाई जारी रख सकते है।
ये भी पढ़े : ऑनलाइन एमए पंजाबी
ऑनलाइन एमए हिंदी कोर्स के बाद नौकरी के अवसर
ऑनलाइन एमए हिंदी कोर्स के बाद के उम्मीदवार विभिन्न सरकारी एंव प्राइवेट सेक्टर जैसे, पब्लिशिंग हाउस, मीडिया, स्कूल एंव कॉलेज, ट्रांसलेशन के रूप में काम कर सकते है। यह देखा गया है आमतौर पर एमए हिंदी ग्रेजुएट्स को 3 से 12 लाख रूपये प्रतिवर्ष तक की नौकरी मिलती है हालंकि वेतन आपकी स्किल, स्थान और कंपनी के आधार पर भिन्न हो सकता है।
यहां कुछ लोकप्रिय नौकरी प्रोफाइल दी गयी है जिनमें आप ऑनलाइन एमए हिंदी कोर्स करने के बाद काम कर सकते है :
- हिंदी प्रोफेसर
- हिंदी इंटरप्रेटर
- हिंदी कंटेंट राइटर
- हिंदी न्यूज़ रिपोर्टर
डिस्टेंस एमए हिंदी
एमए हिंदी कोर्स को करने की इच्छा रखने वाले छात्रों के पास रेगुलर एंव ऑनलाइन मोड के अलावा डिस्टेंस मोड में भी करने का विकल्प है जो कि वर्किंग प्रोफेशनल्स की पहली पसंद है। डिस्टेंस एमए हिंदी कोर्स में उम्मीदवार एडमिशन किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण करने के बाद 20,000 से 1,00,000 में पूरा कर सकते है।