ऑनलाइन MA Islamic Studies कोर्स या मास्टर ऑफ आर्ट्स इन इस्लामिक स्टडीज एक पोस्टग्रेजुएशन धार्मिक अध्ययन कोर्स है। यह कोर्स अक्सर उन उम्मीदवारों द्वारा किया जाता है को इस्लाम में गहन रूचि रखते है और इस्लाम को विस्तारपूर्वक समझना चाहते है।
ऑनलाइन एमए इस्लामिक स्टडीज कोर्स के करने के बाद उम्मीदवार अगर नौकरी की जगह उच्च शिक्षा के लिए जाना चाहते है तो वह इस्लाम स्टडीज में एमफिल या पीएचडी भी कर सकते है।
ऑनलाइन एमए इस्लामिक स्टडीज कोर्स के बारे में !
ऑनलाइन MA Islamic Studies क्या है? ऑनलाइन एमए इस्लामिक स्टडीज 2 वर्षीय पोस्टग्रेजुएशन कोर्स है जिसमें 4 सेमेस्टर होते है। इन सेमेस्टर के दौरान छात्रों को मुस्लिम सभ्यता का इतिहास, मध्ययुगीन काल राजवंशों में मुस्लिम सभ्यता का इतिहास, इस्लामी धार्मिक विज्ञान: कुरान, हदीस, फ़िक़्ह और तसव्वुफ़, भारतीय उपमहाद्वीप में इस्लाम, आधुनिक युग में इस्लाम आदि विषयों के बारे में विस्तारपूर्वक पढ़ाया जाता है।
ऑनलाइन MA Islamic Studies कोर्स न्यूनतम योग्यता
ऑनलाइन एमए इस्लामिक स्टडीज कोर्स में एडमिशन पाने के लिए आपको निम्न योग्यता को पूरा करना होगा:
- उम्मीदवार ने किसी भी स्ट्रीम में एक मान्य विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास किया होना चाहिए।
- इस कोर्स में एडमिशन के लिए ग्रेजुएशन स्तर पर न्यूनतम 40% अंक होना अनिवार्य है। इसे साथ ही आरक्षित श्रेणी के छात्रों को न्यूनतम अंको में 5% की छूट दी जाती है।
ये भी पढ़े : ऑनलाइन एमए गांधियन थॉट्स
ऑनलाइन MA Islamic Studies कोर्स फीस
ऑनलाइन एमए कोर्स को उम्मीदवार अपनी इच्छा एंव योग्यता के अनुसार विभिन्न स्पेशलाइजेशन में कर सकते है जहां प्रत्येक स्पेशलाइजेशन की फीस अलग – अलग होती है। इसके अलावा अगर आप ऑनलाइन मोड में ये कोर्स करने का निर्णय करते है तो आप रेगुलर मोड से कम फीस के साथ अपनी पढ़ाई कर सकते है। इस ऑनलाइन कोर्स को आप 70,000 से 1,20,000 रुपये में कर सकते है।
ऑनलाइन MA Islamic Studies कोर्स एडमिशन प्रक्रिया
ऑनलाइन एमए इस्लामिक स्टडीज कोर्स में उम्मीदवार इस कोर्स को कराने वाले विश्वविद्यालय में ऑनलाइन के माध्यम से सीधे ही एडमिशन ले सकते है। क्योंकि इस ऑनलाइन कोर्स में एडमिशन के लिए वर्तमान समय में कोई भी प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की जाती है इसलिए आप विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते है।
अगर आप एक वर्किंग प्रोफेशनल या ऐसे छात्र है जिनके पास पढ़ाई करने के लिए ज्यादा समय नहीं है वह डिस्टेंस मोड के माध्यम से अपनी पढ़ाई जारी रख सकते है।
ये भी पढ़े : ऑनलाइन एमए जर्नलिज्म
ऑनलाइन एमए इस्लामिक स्टडीज कोर्स के बाद नौकरी के अवसर
ऑनलाइन एमए इस्लामिक स्टडीज कोर्स करने के बाद, उम्मीदवारों के पास कॉलेजों/विश्वविद्यालयों, जर्नलिज्म, यात्रा और पर्यटन उद्योग, समाचार पत्र आदि में नौकरी के बहुत सारे स्कोप होते हैं, जहां वह अपना करियर बना सकते है। साथ ही आप ग्रामीण विकास विभागों, सामुदायिक और स्वास्थ्य, मीडिया और प्रेस और सांस्कृतिक क्षेत्रों में भी नौकरी का अवसर पा सकते है।
डिस्टेंस एमए इस्लामिक स्टडीज
वर्तमान समय में डिस्टेंस एजुकेशन बहुत ट्रेंड में है क्योंकि लाखो छात्र प्रत्येक वर्ष डिस्टेंस मोड में पढ़ाते है इसलिए अगर आप एक वॉकिंग प्रोफेशनल है या ऐसे छात्र है जो पढ़ाई के साथ कोई अन्य काम करना चाहते है तो डिस्टेंस मोड एक बेहतर विकल्प है। डिस्टेंस एमए इस्लामिक स्टडीज कोर्स में उम्मीदवार ग्रेजुएशन के बाद एडमिशन ले सकते है एंव इस समस्त कोर्स को 60,000 से 1,00,000 रुपये में पूरा कर सकते है।