ऑनलाइन MA Multimedia कोर्स : यह 2 वर्षीय पोस्टग्रेजुएशन कोर्स है जो छात्रों को मल्टीमीडिया में करियर बनाने में मदद कर सकता है जिसमें मीडिया की एक विस्तृत विषय शामिल है। इस डिग्री के साथ उम्मीदवार एक पोर्टफोलियो विकसित कर सकते हैं जो आपको विभिन्न क्षेत्र में नौकरी खोजने में मदद कर सकता है।
इस कोर्स के दौरान कंप्यूटर आधारित एप्लीकेशन के बारे में भी सिखाया जाता है जो डिजिटल और प्रिंट एलिमेंट के रूप में लोगो को कम्युनिकेट करने में मदद करता है। प्रोफेशनल्स इस क्षेत्र में सॉफ्टवेयर एंव हार्डवेयर को डेवेलप करते है।
ऑनलाइन MA Multimedia कोर्स की जानकारी !
ऑनलाइन MA Multimedia कोर्स क्या है? ऑनलाइन एमए मल्टीमीडिया एक एक पोस्टग्रेजुएशन स्तरीय कोर्स है जिसकी अवधि 2 वर्ष है। इस कोर्स को 4 सेमेस्टर में वर्गीकृत किया है यानि कि प्रत्येक वर्ष में 2 सेमेस्टर शामिल होंगे। इस कोर्स में छात्रों के लिए कंटेंट प्रोडक्शन, कम्युनिकेशन, मार्केटिंग या मनोविज्ञान के विभिन्न विषयों को शामिल किया गया हैं।
पाठ्यक्रम आपको मल्टीमीडिया के तकनीकी पहलुओं को भी सिखाते हैं। इसका मतलब है कि आप अपने सपनों की नौकरी पाने के लिए बेहतर तरीके से तैयार होंगे और यदि आप अपना खुद की मल्टीमीडिया कंपनी विकसित करने में रुचि रखते हैं, तो आपके पास चुनने के लिए करियर के व्यापक अवसर होंगे।
MA Multimedia कोर्स : न्यूनतम योग्यता
- ऑनलाइन एमए मल्टीमीडिया कोर्स में आवेदन करने के लिए ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की होनी चाहिए।
- उम्मीदवार ने ग्रेजुएशन स्तर पर कम से कम 40% अंक प्राप्त किए होने चाहिए।
- साथ ही कुछ विश्वविधालयों द्वारा आरक्षित छात्रों को एडमिशन के लिए आवश्यक अंको में 5% छूट प्रदान की जाती है।
ये भी पढ़े : ऑनलाइन एमए ग्राफिक डिजाइन
ऑनलाइन MA Multimedia कोर्स फीस
जो छात्र ऑनलाइन एमए मल्टीमीडिया कोर्स में एडमिशन लेने का विचार कर रहे हैं, उन्हें एडमिशन से पहले अलग – अलग विश्वविधालयों की फीस की जांच करनी चाहिए। क्योंकि प्रत्येक विश्वविद्यालय में प्रत्येक मोड के लिए अलग – अलग फीस निर्धारित होती है इसलिए अगर आप इस कोर्स को करना चाहते है तो आप इसे 80,000 से 1,20,000 रुपये में पूरा कर सकते है।
एडमिशन प्रक्रिया
कई विश्वविद्यालयों द्वारा एमए मल्टीमीडिया कोर्स विभिन्न मोड में ऑफर किया जाता है। इसलिए अगर आप ऑनलाइन लर्निंग में रूचि रखते है तो आपको ऑनलाइन मोड में पढ़ाई करने की सलाह दी जाती है। अगर आप ऑनलाइन मोड में एमए मल्टीमीडिया कोर्स करने का चुनाव करते है तो आपको किसी भी प्रवेश परीक्षा से नहीं गुजरना होगा, क्योंकि वर्तमान समय में ऑनलाइन कोर्स में एडमिशन के लिए कोई भी प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है।
ऑनलाइन एमए मल्टीमीडिया कोर्स के दौरान छात्रों को ऑनलाइन क्लास लेनी होती है। लेकिन कुछ उम्मीदवारो के लिए रोजाना ऑनलाइन क्लास अटेंड करना संभव नहीं है इसलिए ऐसे उम्मीदवार डिस्टेंस मोड में अपनी पढ़ाई जारी रख सकते है।
ये भी पढ़े : ऑनलाइन एमए एनिमेशन
ऑनलाइन एमए मल्टीमीडिया कोर्स के बाद नौकरी के अवसर
ये कोर्स करने के बारे आपके पास मल्टीमीडिया में उपयोग होने वाले विभिन्न टूल का ज्ञान होगा और आपके पास अपने काम की मार्केटिंग करने का हुनर होगा। यदि आप मार्केटिंग, मल्टीमीडिया या विज्ञापन में काम करने में रुचि रखते हैं, तो ये कोर्स करने के वाद आपके पास इन क्षेत्रों में नौकरी के ढेर सारे विकल्प होंगे।
छात्र कोर्स के दौरान एक विशेष नौकरी प्रोफाइल के लिए आवश्यक स्किल्स सीख सकते है जिनमें विज्ञापन, मार्केटिंग, प्रकाशन, वेब डेवलपमेंट आदि शामिल है।
डिस्टेंस एमए मल्टीमीडिया
विभिन विश्वविधालयों की मदद से उम्मीदवार डिस्टेंस मोड में भिन्न – भिन्न कोर्स कर सकते है, जिनमें अगर आप एमए मल्टीमीडिया कोर्स करने का चुनाव करते है तो आपने किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन पूरा किया होना चाहिए। फिर आप इस प्रोफेशनल कोर्स को 80,000 से 1,50,000 रूपये में पूरा कर सकते है। डिस्टेंस मोड में छात्रों को स्टडी मटेरियल, असाइनमेंट, ई – लर्निंग आदि के माधयम से पढ़ाया जाता है।