ऑनलाइन MA Sociology कोर्स : ऑनलाइन मास्टर ऑफ आर्ट्स या ऑनलाइन एमए समाजशास्त्र एक पोस्टग्रेजुएशन कोर्स है जिसमें समाज के विभिन्न पहलुओं के बारे में सिखाया जाता है। यह कोर्स छात्रों को दुनिया भर के समाजों और विभिन्न समुदायों की बेहतर समझ विकसित करने में सहायता करता है।
इस कोर्स में वह उम्मीदवार एडमिशन ले सकते है जिन्होंने किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन किया है इसके साथ ही उम्मीदवार मेरिट या प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन ले सकते है। ऑनलाइन एमए समाजशास्त्र करने के बाद उम्मीदवार विभिन्न नौकरी प्रोफाइल जैसे कि जर्नलिस्ट, लेक्चरर, सोशल वर्कर, रिसर्चर एंव पॉलिसी एनालिस्ट आदि के रूप में काम कर सकते है।
ऑनलाइन एमए समाजशास्त्र कोर्स के बारे में !
ऑनलाइन MA Sociology क्या है? ऑनलाइन एमए समाजशास्त्र एक पोस्टग्रेजुएशन स्तरीय कोर्स है, जिसकी कुल अवधि 2 वर्ष है, जिसे 4 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है। इस कोर्स में धर्म और समाज, भारत के समाजशास्त्र, राजनीतिक समाजशास्त्र, आर्थिक समाजशास्त्र आदि विषय शामिल हैं।
समाजशास्त्र समाज और उसके विभिन्न पहलुओं के अध्ययन के बारे में है। ऑनलाइन एमए समाजशास्त्र छात्रों को समाज के विभिन्न तत्वों और एक दूसरे के साथ उनकी बातचीत के बारे में सिखाता है। छात्रों को मानव समाज, इसकी उत्पत्ति, इसके विकासवादी चरणों और इससे जुड़ी विभिन्न समस्याओं के बारे में जानने का अवसर प्राप्त होता है।
ऑनलाइन MA Sociology कोर्स न्यूनतम योग्यता
किसी भी अन्य पोस्ट – ग्रेजुएशन कोर्स की तरह, ऑनलाइन एमए समाज शास्त्र कोर्स में एडमिशन के लिए कुछ योग्यताओं को पूरा करना आवश्यक है जो कि इस प्रकार है:
- इस कोर्स में एडमिशन की इच्छा रखने वाले छात्रों से एक मान्य विश्वविद्यालय से न्यूनतम ग्रेजुएशन उत्तीर्ण की मांग की जाती है।
- साथ ही आपने ग्रेजुएशन के दौरान कम से कम 40% कुल अंक या समकक्ष सीजीपीए प्राप्त किया होना चाहिए।
- कुछ विश्वविधालयों द्वारा आरक्षित श्रेणी के छात्रों को एडमिशन के दौरान न्यूनतम अंको में 5% अंको की छूट दी जाती है।
ये भी पढ़े : ऑनलाइन एमए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
ऑनलाइन MA Sociology कोर्स फीस
ऑनलाइन एमए समाज शास्त्र कोर्स में एडमिशन के लिए छात्र भारत में स्थित विभिन्न ऑनलाइन विश्वविधालयों में से किसी एक का चुनाव कर पढ़ाई शुरू सकते है। जहां प्रत्येक विश्वविद्यालयों एंव उनके प्रत्येक लर्निंग मोड की फीस अलग – अलग होती है और वह समय – समय पर फीस में बदलाव करते रहते है। इसलिए अगर आप ऑनलाइन मोड में एमए समाज शास्त्र कोर्स करना चाहते है तो आप इस कोर्स को 70,000 से 1,50,000 रूपये में कर सकते है।
एडमिशन प्रक्रिया
यूजीसी ने सिर्फ कुछ ही विश्वविधालयों को ऑनलाइन मोड में एमए समाज शास्त्र कोर्स कराने की अनुमति दी है इसलिए किसी भी विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने से पहले यूजीसी के आधिकारिक वेबसाइट पर जांच करले कि उस विश्वविद्यालय को ऑनलाइन मोड में एमए समाज शास्त्र कोर्स के लिए मान्यता मिली है या नहीं। फिर आप बिना किसी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुये सीधे ही विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर एडमिशन ले सकते है।
वर्किंग प्रोफेशनल के लिए डिस्टेंस मोड का भी विकल्प है जिसकी सहायता से उम्मीदवार अपनी नौकरी या व्यवसाय के साथ एमए समाज शास्त्र कोर्स की पढ़ाई जारी रख सकते है।
ये भी पढ़े : ऑनलाइन एमए इंटरनेशनल स्टडीज
ऑनलाइन एमए समाजशास्त्र कोर्स के बाद नौकरी के अवसर
ऑनलाइन एमए समाजशास्त्र के छात्रों के लिए विभिन्न करियर का रास्ता खुला है। कोर्स करने के बाद मानव संसाधन विभागों, कानून फर्मों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। कुछ सामान्य जॉब प्रोफाइल में आप शोधकर्ता, सलाहकार, प्रशासक आदि के रूप में काम कर सकते हैं।
ऑनलाइन एमए समाजशास्त्र कोर्स करने के बाद उम्मीदवार शिक्षा जारी रखने का विकल्प भी चुन सकते है, जिसके लिए आप निम्न कोर्स कर सकते है :
- एमफिल समाजशास्त्र
- पीएचडी समाजशास्त्र
- सर्टिफिकेट इन सोशियोलॉजी
डिस्टेंस एमए समाज शास्त्र
वर्तमान समय में विभिन्न विश्वविद्यालय हैजिनकी सहायता से आप डिस्टेंस मोड में एमए समाज शास्त्र कोर्स कर सकते है। जिनमें एडमिशन के लिए उम्मीदवार ने भारत के किसी भी मान्य विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन स्तरीय शिक्षा पूरी की होनी चाहिए। इस कोर्स को इच्छुक उम्मीदवार डिस्टेंस मोड में 60,000 से 1,20,000 रूपये में पूरा कर सकते है।