ऑनलाइन MA Urdu कोर्स : एमए उर्दू भाषा और साहित्य 2 साल का पोस्ट-ग्रेजुएशन कोर्स है। इस कोर्स में एडमिशन पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को फिक्शन, उर्दू कविता, साहित्यिक आलोचना, नाटक और उर्दू साहित्य इतिहास आदि जैसे किसी भी विषय पर एक विस्तृत थ्योरी स्थापित करना आवश्यक है।
एमए उर्दू डिग्री के दौरान छात्रों उर्दू साहित्य की सामान्य समझ और इस भाषा की प्राचीन वैल्यू के बारे में बताया जाता है। इसके साथ ही यह कोर्स करने के बाद उम्मीदवार प्राइवेट या पब्लिक सेक्टर में काम कर सकते है। क्योंकि ऐसे बहुत से प्रोफाइल है जहां एमए उर्दू ग्रेजुएट्स की आवश्यकता होती है जिनमें अध्यापक, कंटेंट राइटर, कॉपी एडिटर्स, उर्दू ट्रांसलेटर आदि प्रोफाइल शामिल है।
ऑनलाइन MA Urdu कोर्स की जानकारी !
ऑनलाइन MA Urdu क्या है? ऑनलाइन एमए उर्दू 2 वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएशन स्तरीय कोर्स है जिसकी अवधि 2 वर्ष है और इसे 4 सेमेस्टर में वर्गीकृत किया गया है। इस कोर्स में उर्दू साहित्य से संबंधित विषयों को शामिल किया गया है, जैसे कि इसका समाज, कविता, गद्य, नाटक, उपन्यास, व्याकरण आदि।
ऑनलाइन MA Urdu कोर्स न्यूनतम योग्यता
आम तौर पर ऑनलाइन एमए उर्दू कोर्स में एडमिशन के लिए नीचे दी गयी न्यूनतम योग्यता की मांग की जाती है:
- कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्य विश्वविद्यालय से अपनी ग्रेजुएशन स्तरीय शिक्षा पूरी की होनी चाहिए।
- इसके अलावा इस कोर्स इ एडमिशन लेने की इच्छा रखने वाले छात्रों से ग्रेजुएशन स्तर पर कम से कम 40% अंको की मांग की जाती है।
- न्यूनतम योग्यता विभिन्न विश्वविद्यालय में अलग-अलग हो सकते है इसलिए एडमिशन से पहले विश्वविद्यालय की न्यूनतम योग्यता की जांच कर ले। इसके साथ ही आरक्षित छात्रों को 5% की छूट प्रदान की जाती है।
ये भी पढ़े : ऑनलाइन एमए संस्कृत
ऑनलाइन MA Urdu कोर्स फीस
छात्र विभिन्न ऑनलाइन विश्वविधालयों की सहायता से ऑनलाइन मोड में एमए उर्दू कोर्स कर सकते है। जहां प्रत्येक विश्वविद्यालय की फीस एक दुसरे से अलग होती है और ये विश्वविद्यालय कभी – कभी अपनी फीस में बदलाब भी करते रहते है। इसलिए इस कोर्स में एडमिशन लेने से पहले आपको विश्वविद्यालय में कोर्स फीस की जांच करने सलाह दी जाती है। इसके साथ ही आप ऑनलाइन एमए उर्दू कोर्स को 80,000 से 1,40,000 रूपये में पूरा कर सकते है।
ऑनलाइन MA Urdu कोर्स एडमिशन प्रक्रिया
यूजीसी ने कुछ ही विश्वविधालयों को ऑनलाइन एमए उर्दू कोर्स को कराने की मंजूरी दी है इसलिए किसी भी विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने से पहले जांच कर ले कि वह विश्वविद्यालय को ऑनलाइन एमए उर्दू कोर्स के लिए मान्यता मिली है या नहीं। फिर आप बिना किसी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए सीधे ही ऑनलाइन आवेदन कर विश्वविद्यालय में एडमिशन ले सकते है।
छात्र एंव वर्किंग प्रोफेशनल्स पढ़ाई के लिए रेगुलर या ऑनलाइन मोड के अलावा डिस्टेंस मोड का भी चुनाव कर सकते है जिसकी मदद से आप समय के अनुसार पढ़ाई कर सकते है और आपको कही भी जाने की आवश्यकता भी नहीं है।
ये भी पढ़े : ऑनलाइन एमए पंजाबी
ऑनलाइन एमए उर्दू कोर्स के बाद नौकरी के अवसर
ऑनलाइन एमए उर्दू कोर्स के माध्यम से उम्मीदवार कई क्षेत्रों जैसे निजी संगठनों, निजी शैक्षणिक संस्थानों, अनुवाद सेवा प्रदाताओं, पर्यटन क्षेत्र, प्रिंट मीडिया संगठनों आदि में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं और एक अनुवादक, शिक्षक, उर्दू दुभाषिया, ऑनलाइन प्रतिलेख, टाइपिस्ट आदि के रूप में नौकरियां प्राप्त कर सकते हैं।
इस कोर्स को पूरा करने के बाद, छात्र उच्च शिक्षा के लिए उर्दू में एमफिल और पीएचडी कोर्स करने का चुनाव कर सकते है।
डिस्टेंस एमए उर्दू
भारत में विभिन्न डिस्टेंस एजुकेशन उपलब्ध कराने वाले विश्वविद्यालय है जिनके माध्यम से डिस्टेंस मोड में एमए उर्दू कोर्स किया जा सकता है। आप अपनी इच्छा अनुसार अनुसार किसी भी विश्वविद्यालय के साथ अपनी पढ़ाई जारी रख सकते है। जिनमे एडमिशन के लिए ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है और फिर आप इसे 60,000 से 1,20,000 रूपये में पूरा कर सकते है।