ऑनलाइन Master of Theology कोर्स 2 साल की पोस्टग्रेजुएशन डिग्री है जो आपको उन्नत स्तर पर धर्मशास्त्र विषय के बारे में गहन समझ विकसित करने का अवसर प्रदान करती है। यह कोर्स आमतौर पर उन उम्मीदवारों द्वारा किया जाता है जो विभिन्न धर्मो के बारे में गहन अध्ययन करने की इच्छा रखते है।
यह कोर्स उन छात्रों के लिए बेहतर है जो विभिन्न सेक्टर में नौकरी की खोज करना चाहते है इसके साथ ही ऑनलाइन मास्टर ऑफ थियोलॉजी कोर्स करने के बाद आप 20,000 से 30,000 रूपये प्रति माह की नौकरी पा सकते है।
ऑनलाइन Master of Theology कोर्स की जानकारी!
ऑनलाइन Master of Theology क्या है? ऑनलाइन मास्टर ऑफ थियोलॉजी 2 वर्षीय पोस्ट-ग्रेजुएशन कोर्स है बाइबिल हिब्रू, धर्म, व्याख्या, लेखन, दर्शन और इतिहास से संबंधित विषयों का अध्ययन शामिल है। इसके 2 साल के कोर्स में 4 सेमेस्टर होते हैं। आप इस कोर्स को अधिकतम 4 साल के भीतर पूरा कर सकते हैं। यह पाठ्यक्रम आपको आस्था और परमात्मा के विषयों को सीखने में मदद करता है।
इस कोर्स में विभिन्न धर्मो का अध्ययन शामिल है, विशेष रूप से इसमें ईसाई धर्म को शामिल किया गया है। इस धार्मिक डिग्री का मुख्य उद्देश्य पवित्र पुस्तकों जैसे बाइबिल, कुरान और अन्य की व्याख्या करना है।
ऑनलाइन Master of Theology कोर्स न्यूनतम योग्यता
- छात्रों के द्वारा किसी भी मान्य विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन स्तरीय शिक्षा पूरी की होनी चाहिए।
- साथ ही ऑनलाइन मास्टर ऑफ थियोलॉजी कोर्स में एडमिशन के लिए ग्रेजुएशन स्तर पर न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करना भी अनिवार्य है।
- कुछ विश्वविधालयों की ओर आरक्षित छात्रों को न्यूनतम अंको में 5% की छूट प्रदान की जाती है। इसका मतलव है कि आरक्षित छात्र गर्डुएशन स्तर पर 35% अंक प्राप्त कर एडमिशन ले सकते है।
ये भी पढ़े : ऑनलाइन एमए एंथ्रोपोलॉजी
ऑनलाइन Master of Theology कोर्स फीस
भारतीय विश्वविद्यालयो की ओर से छात्रों की सुविधा के अनुसार रेगुलर, डिस्टेंस या ऑनलाइन मोड में पढ़ाई पढ़ने का अवसर दिया जाता है। जिनमें से उम्मीदवार अपनी जीवनशैली एंव समय उपलब्धता के अनुसार लर्निंग मोड का चुनाव अपनी रूचि का कोर्स कर सकता है। जहां प्रत्येक विश्वविद्यालय एंव उनके मोड की फीस अलग – अलग होती है। लेकिन ऑनलाइन मोड मास्टर ऑफ थियोलॉजी कोर्स को आप 75,000 से 1,40,000 रूपये में पूरा कर सकते है।
ऑनलाइन Master of Theology कोर्स एडमिशन प्रक्रिया
भारत में कुछ ही विश्वविद्यालय है जिनके माध्यम से ऑनलाइन मोड में मास्टर ऑफ थियोलॉजी कोर्स किया जा सकता है। क्योंकि यूजीसी से सिर्फ कुछ ही विश्वविद्यालय को इस कोर्स को ऑनलाइन मोड में कराने की अनुमति दी है। इसलिए किसे भी विश्वविद्यालय में एडमिशन से पहले जांच करले कि उसे यूजीसी द्वारा मान्यता मिली हो। फिर आप सीधे विश्वविद्यालय में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है क्योंकि ऑनलाइन मास्टर ऑफ थियोलॉजी कोर्स में एडमिशन पाने के आपको किसी भी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने की आवश्यकता नहीं है।
अगर आप एक वर्किंग है तो आपको रेगुलर कोर्स के दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि रेगुलर कोर्स में आपको रोजाना कॉलेज अटेंड करने होती है जो कि एक वर्किंग प्रोफेशनल इ लिए संभव नहीं है। लेकिन आपके पास डिस्टेंस मोड का विकल्प है जिसे आप पढ़ाई के लिए चुन सकते है।
ये भी पढ़े : ऑनलाइन एमए गांधियन थॉट्स
मास्टर ऑफ थियोलॉजी कोर्स के बाद नौकरी के अवसर
मास्टर ऑफ थियोलॉजी कोर्स को पूरा करने के बाद, आप चर्च में पादरी, धार्मिक शिक्षक या कॉलेज/स्कूल में प्रोफेसर, मिशनरी, बाइबिल पुस्तक अनुवादक, सामाजिक कार्यकर्ता जैसे विभिन्न धार्मिक पदों के पर काम कर सकते है।
नौकरी के अलावा आप उच्च शिक्षा जारी रखने का निर्णय भी ले सकते है जिसके लिए आप निम्न कोर्स में एडमिशन ले सकते है :
- एमफिल थियोलॉजी
- पीएचडी थियोलॉजी
डिस्टेंस मास्टर ऑफ थियोलॉजी
भारत के कई विश्वविद्यालय है जो आपको डिस्टेंस मोड में मास्टर ऑफ थियोलॉजी कोर्स करने का अवसर प्रदान कराते है जिनमें से उम्मीदवार अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी विश्वविद्यालय के साथ डिस्टेंस मोड में धर्मशास्र कोर्स की पढ़ाई शुरू कर सकते है। इस कोर्स में एडमिशन के लिए मान्य विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना अनिवार्य है एंव इसे आप 60,000 से 1,10,000 रूपये में पूरा कर सकते है।