ऑनलाइन एमबीए हॉस्पिटल मैनेजमेंट एक 2 वर्षीय पोस्टग्रेजुएशन कोर्स है, जिसमें छात्रों को हेल्थकेयर और हॉस्पिटल प्रबंधन के महत्वपूर्ण पहलुओं को सिखाया जाता है। इस कोर्स में क्लीनिकल सर्विस मैनेजमेंट, हॉस्पिटल प्लानिंग, हेल्थकेयर कम्युनिकेशन, सप्लाई चेन मैनेजमेंट, और मेडिकल एथिक्स जैसे विषय शामिल हैं। कोर्स के दौरान छात्रों को ई-लर्निंग, वीडियो लेक्चर, और डिजिटल लाइब्रेरी के माध्यम से कहीं से भी पढ़ाई करने की सुविधा मिलती है।
योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (न्यूनतम 40% अंक; SC/ST के लिए 5% छूट)। फीस: ₹1,20,000 से ₹3,50,000 (ऑनलाइन) और ₹1,00,000 से ₹3,20,000 (डिस्टेंस)।
यह कोर्स उन छात्रों के लिए आदर्श है जो स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं। स्नातक होने के बाद, छात्र हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर, हेल्थकेयर कंसलटेंट, फार्मास्युटिकल मैनेजर, और मेडिकल प्रैक्टिस मैनेजर जैसी प्रोफाइल पर काम कर सकते हैं। डिस्टेंस मोड, वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए उपयुक्त है, क्योंकि यह कम समय देकर पढ़ाई पूरी करने की सुविधा प्रदान करता है।
हॉस्पिटल मैनेजमेंट में एमबीए उम्मीदवारों को सरकारी और निजी स्वास्थ्य सेवा संगठनों में बेहतर नौकरी के अवसर प्रदान करता है। यह कोर्स हेल्थकेयर सेक्टर की बढ़ती मांग के कारण एक आकर्षक और दीर्घकालिक करियर विकल्प बन गया है।
ऑनलाइन एमबीए Hospital Management कोर्स की जानकारी !
ऑनलाइन एमबीए Hospital Management क्या है? ऑनलाइन एमबीए हॉस्पिटल मैनेजमेंट दो वर्षीय प्रोफेशनल कोर्स है जिसमें 4 सेमेस्टर होते है। इन चार सेमेस्टर के दौरान छात्रों को क्लीनिकल सर्विस मैनेजमेंट, एपिडेमोलॉजी & बायो स्टेटिस्टिक्स, हेल्थकेयर कम्युनिकेशन, हॉस्पिटल प्लानिंग और हॉस्पिटल प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, मेडिको फ्रेमवर्क इन हेल्थकेयर एंव प्रोजेक्ट वर्क आदि विषयों के बारे में विस्तारपूर्वक सिखाया जाता है।
ऑनलाइन एमबीए Hospital Management कोर्स में सफल पोस्टग्रेजुएट अस्पताल प्रशासन में व्यावसायिक मैनेजमेंट सीखते हैं और उच्च प्रदर्शनशील समकालीन स्वास्थ्य सेवाइयों और अस्पतालों में आवश्यक गणनात्मक और भावनात्मक कौशल विकसित करते हैं।
ऑनलाइन एमबीए Hospital Management कोर्स न्यूनतम योग्यता
ऑनलाइन एमबीए हॉस्पिटल मैनेजमेंट कोर्स में आवेदन के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्य विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास किया होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार ने ग्रेजुएशन में न्यूनतम 40% अंक भी प्राप्त किए होने चाहिए। हालंकि अगर उम्मीदवार आरक्षित श्रेणी के अंतर्गत आता है तो उसे न्यूनतम अंको में 5% अंको की छूट प्रदान की जाती है।
ये भी पढ़े : ऑनलाइन एमबीए हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट
ऑनलाइन एमबीए Hospital Management कोर्स फीस
भारत में विभिन्न मोड के माध्यम से पढ़ाई की जा सकती है जिनमें प्रत्येक मोड के लिए भिन्न – भिन्न विश्वविधालयों द्वारा अलग – अलग फीस निर्धारित की गयी है। ऑनलाइन मोड एक ऐसा माध्यम से जिसे आप ऑनलाइन माध्यम से रेगुलर मोड की तुलना में कम पैसो के साथ देश के किसी भी हिस्से में रहकर पूरा कर सकते है। इसलिए अगर आप ऑनलाइन एमबीए हॉस्पिटल मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन लेना चाहते है तो इसे आप 1,20,000 से 3,50,000 रूपये में पूरा कर सकते है।
ऑनलाइन एमबीए Hospital Management कोर्स एडमिशन प्रक्रिया
अलग – अलग विश्वविधालयों द्वारा अलग – अलग एडमिशन प्रक्रिया अपनाई जाती है जिनमें कुछ राष्ट्रीय, राज्य एंव विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन की अनुमति देते है जबकि कुछ छात्रों को सिर्फ मेरिट या सीधे ही एडमिशन के आधार आप एडमिशन दे देते है। लेकिन अगर कोई व्यक्ति ऑनलाइन मोड से एमबीए हॉस्पिटल मैनेजमेंट कोर्स करने का चुनाव करता है तो उसे किसी भी तरह प्रवेश परीक्षा में भाग लेने की जरुरत नहीं है वह सीधे ही एडमिशन ले सकते है।
बहुत से उम्मीदवार है जो अपनी नौकरी चलते रेगुलर क्लास अटेंड करने में असमर्थ है या पढ़ाई के लिए ज्यादा समय नहीं दे पाते है ऐसे उम्मीदवारों के लिए डिस्टेंस मोड सबसे बेहतर विकल्प है जिसके माध्यम से वह कम समय देकर भी कही से भी अपनी पढ़ाई जारी रख सकते है।
ये भी पढ़े : ऑनलाइन एमबीए फाइनेंस
ऑनलाइन एमबीए Hospital Management कोर्स : नौकरी के अवसर
यह फार्मास्युटिकल, स्वास्थ्य बीमा कंपनियों, सार्वजनिक स्वास्थ्य विभागों, अस्पताल परामर्श फर्मों, प्रयोगशालाओं और क्लिनिक, स्वास्थ्य एजेंसियों, मानसिक स्वास्थ्य संगठनों, नर्सिंग होम्स में कैंडिडेट्स के रूप में काम कर सकते हैं।
एक Hospital Management में एमबीए अभ्यर्थी मैनेजमेंट के सिद्धांतों, कुशल व्यवसायिक हैंडलिंग के साथ-साथ विश्व भर में स्वास्थ्य सेवा इकाइयों और सुविधाओं के प्रशासन में भी विवरण जानेंगे, और इस प्रकार प्रोफेशनल बनेंगे और रोगियों को समय पर और कुशलता से उपचार तक पहुँचन की निगरानी करेंगे।
डिस्टेंस हॉस्पिटल मैनेजमेंट
वर्तमान समय में डिस्टेंस मोड बहुत लोकप्रिय हो रहा है और इसी के चलते भारत के विभिन्न विश्वविद्यालय डिस्टेंस मोड में एमबीए हॉस्पिटल मैनेजमेंट कोर्स करने की सुविधा प्रदान कर रहे है जिनमें ग्रेजुएशन पास करने के बाद एडमिशन ले सकता है। इस कोर्स की समस्त पढ़ाई के लिए उम्मीदवार को 1,00,000 से 3,20,000 तक फीस के रूप में देने पड़ सकते है।
डिस्टेंस छात्रों एंव वर्किंग प्रोफेशनल को साप्ताहिक क्लास, ई – लर्निंग पोर्टल, स्टडी मटेरियल इत्यादि संस्धानों की मदद से पढ़ाई कराना सुनिश्चित करता है।