ऑनलाइन एमकॉम इंटरनेशनल बिजनेस 2 साल का पोस्टग्रेजुएट कोर्स है, जो छात्रों को ग्लोबल मार्केटिंग, फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट, इंटरनेशनल ट्रेड पॉलिसी, और इंटरनेशनल बिजनेस लॉ जैसे विषयों में विशेषज्ञता प्रदान करता है। यह कोर्स उन छात्रों के लिए आदर्श है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापार प्रबंधन और मल्टीनेशनल कंपनियों में करियर बनाना चाहते हैं।
इस कोर्स में एडमिशन के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीकॉम, बीबीए, या समकक्ष डिग्री में न्यूनतम 50% अंक (आरक्षित वर्ग के लिए 5% छूट) आवश्यक हैं। प्रवेश प्रक्रिया सरल है; उम्मीदवार UGC-मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा की आवश्यकता नहीं होती।
कोर्स की फीस ₹1,50,000 से ₹3,50,000 के बीच होती है। वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए डिस्टेंस मोड विकल्प भी उपलब्ध है।
कोर्स पूरा करने के बाद, छात्र इंटरनेशनल बिजनेस मैनेजर, फॉरेन एक्सचेंज एनालिस्ट, ट्रेड कंसलटेंट, और ग्लोबल मार्केटिंग मैनेजर जैसे पदों पर काम कर सकते हैं। शुरुआती वेतन ₹5 लाख से ₹15 लाख प्रति वर्ष तक हो सकता है। यह कोर्स वैश्विक व्यापार में करियर बनाने का सही विकल्प है।
ऑनलाइन एमकॉम इंटरनेशनल बिजनेस कोर्स के बारे में !
ऑनलाइन एमकॉम इंटरनेशनल बिज़नेस क्या है? 2 वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है जिसे 4 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है। इन सभी सेमेस्टर के दौरान छात्रों को फाइनेंसियल एकाउंटिंग, बिज़नेस एंड टेक्नोलॉजी, कॉर्पोरेट एंड बिज़नेस क़ानून, टेक्सेशन, व्यापार रिसर्च, अंतराष्ट्रीय व्यापार, एडवांस फाइनेंसियल मैनेजमेंट एंव एडवांस परफॉरमेंस मैनेजमेंट आदि विषयों से अवगत कराया जाता है।
Online Mcom International Business कोर्स : न्यूनतम योग्यता
- अगर आप ऑनलाइन एमकॉम इंटरनेशनल बिजनेस कोर्स में एडमिशन लेना चाहते है तो आपने किसी भी मान्य विश्वविद्यालय से बीकॉम या समकक्ष ग्रेजुएशन डिग्री हासिल की होनी चाहिए।
- साथ ही एडमिशन के लिए ग्रेजुएशन स्तर पर न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करना भी अनिवार्य है।
- कुछ ऑनलाइन विश्वविद्यालय आरक्षित श्रेणी के छात्रों को एडमिशन के लिए आवश्यक न्यूनतम अंको में 5% की छूट प्रदान करते है।
ये भी पढ़े : ऑनलाइन एमकॉम फाइनेंस
Online Mcom International Business कोर्स फीस
भारत में छात्र रेगुलर, डिस्टेंस एंव ऑनलाइन मोड में पढ़ाई कर सकते है। इसका निर्णय आप पर है कि आप अपनी पढ़ाई के लिए किस लर्निंग मोड का चुनाव करते है। जहां प्रत्येक लर्निंग मोड के लिए विश्वविधालयों द्वारा अलग – अलग फीस ली जाती है। इसलिए अगर आप ऑनलाइन एमकॉम इंटरनेशनल बिजनेस कोर्स करना चाहते है तो आपको 1,10,000 से 3,10,000 तक फीस देनी पड़ सकती है।
Online Mcom International Business कोर्स : एडमिशन प्रक्रिया
भारत में सिर्फ कुछ प्रतिष्ठित विश्वविधालयों को ही ऑनलाइन मोड पढ़ाई कराने की अनुमति मिली है इसलिए किसी भी विश्वविद्यालय में एडमिशन से पहले सुनिश्चित करले कि यूजीसी द्वारा विश्वविधालयों को ऑनलाइन मोड में एमकॉम इंटरनेशनल बिजनेस कोर्स कराने की अनुमति मिली हो। फिर आप बिना किसी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए सीधे ही विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। क्योंकि ऑनलाइन एमकॉम इंटरनेशनल बिज़नेस कोर्स के लिए कोई भी प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की जाती है।
इस कोर्स में छात्रों को ऑनलाइन के माध्यम से रोजाना क्लास अटेंड करनी होती है जोकि सभी छात्रों एंव वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए संभव नहीं है इसलिए ऐसे उम्मीदवार जो पढ़ाई के लिए ज्यादा समय नहीं दे सकते है उनके लिए डिस्टेंस मोड़ सबसे बेहतर विकल्प है।
ये भी पढ़े : ऑनलाइन एमकॉम
ऑनलाइन एमकॉम इंटरनेशनल बिज़नेस के बाद नौकरी के अवसर
उम्मीदवार ऑनलाइन एमकॉम इंटरनेशनल बिज़नेस कोर्स करने के बाद छात्र ऑटोमोबाइल कंपनी, इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर कंपनी, एफएमसीजी कंपनियां, और बैंकों, आयात/निर्यात कंपनि, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश और आर्थिक क्षेत्र में नौकरी पा सकते हैं। इसलिए अगर आपने अपने ग्रेजुएशन के बाद इस कोर्स का चुना है तो ये एक बेहतर निर्णय साबित हो सकता है।
ऑनलाइन एमकॉम इंटरनेशनल बिज़नेस कोर्स करने के बाद निम्न प्रोफाइल में काम किया जा सकता है:
- अध्यापक
- बिज़नेस डेवलपमेंट स्पेशलिस्ट
- बिज़नेस डेवलपमेंट मैनेजर
- इंटरनेशनल बिज़नेस कंसलटेंट
डिस्टेंस एमकॉम इंटरनेशनल बिजनेस
भारत में विभिन्न विश्वविद्यालय है जो डिस्टेंस मोड में एमकॉम इंटरनेशनल बिज़नेस कोर्स कराते है, जिनके माध्यम से उम्मीद अपनी पढ़ाई जारी रख सकते है। इसलिए अगर आप एक वर्किंग प्रोफेशनल है या ऐसे छात्र है जो पढ़ाई के लिए ज्यादा समय नहीं दे सकते है वह ग्रेजुएशन के बाद इस कोर्स को डिस्टेंस मोड में कर सकते है। जिसके लिए आपको फीस के रूप में कुल 1,00,000 से 3,00,000 तक देने पड़ सकते है।