ऑनलाइन पीजी डिप्लोमा लॉजिस्टिक्स (Online PG Diploma in Logistics कोर्स) एक पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा स्तरीय कोर्स है जिसे कोई भी इच्छुक उम्मीदवार ग्रेजुएशन के बाद 1 से 2 वर्ष की अवधि में कर सकते है। पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा लोजिस्टिक्स उन छात्रों के लिए सबसे बेहतर विकल्प है, जो सप्लाई चैन एंव लोजिस्टिक्स में करियर बनाने में रुचि है।
ऑनलाइन पीजी डिप्लोमा लॉजिस्टिक्स के छात्रों के पास संगठन, कूरियर, थर्ड-पार्टी लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अवसर रहता है जहां वह विभिन्न पदों पर नौकरी पा सकते है।
ऑनलाइन पीजी डिप्लोमा लॉजिस्टिक्स कोर्स की जानकारी !
ऑनलाइन पीजी डिप्लोमा लॉजिस्टिक्स क्या है? यह 1 या 2 वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा स्तरीय कोर्स है और ये सेमेस्टर आधारित कोर्स होता है एंव इसका प्रत्येक सेमेस्टर 6 महीनो का होता है। इस कोर्स के दौरान छात्र मार्केटिंग मैनेजमेंट, बिज़नेस इकोनॉमिक्स, फाइनेंसियल एकाउंटिंग & एनालिसिस, बिज़नेस कम्युनिकेशन, लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट, सीआरएम, टोटल क्वालिटी मैनेजमेंट आदि टॉपिक्स के बारे में पढ़ते है।
Online PG Diploma in Logistics कोर्स : न्यूनतम योग्यता
- ऑनलाइन पीजी डिप्लोमा लॉजिस्टिक्स कोर्स में एडमिशन के लिए योग्यता एक विश्वविद्यालय से विद्यालय में अलग हो सकती है, इसलिए एडमिशन से पहले न्यूनतम योग्यता की जांच कर ले।
- उम्मीदवार ने एक मान्यता प्राप्त बोर्ड किसी किसी भी स्ट्रीम में 12वी कक्षा एंव एक माने विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण किया होना चाहिए।
- उम्मीदवार ने ग्रेजुएशन स्तर पर न्यूनतम 40% अंक प्राप्त किए होने चाहिए, हालंकि कुछ कॉलेज एंव विश्वविद्यालय आरक्षित छात्रों को 5% की छूट प्रदान करते है।
ये भी पढ़े : पीजीडीएम बैंकिंग एंड फाइनेंस
Online PG Diploma in Logistics कोर्स फीस
ऑनलाइन पीजी डिप्लोमा लॉजिस्टिक्स एक नौकरी आधारित कोर्स है जिसे भारत के कई विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न मोड में कराया जाता है। जहां प्रत्येक विश्वविद्यालय की फीस की फीस एक दुसरे से भिन्न हो सकती है क्योंकि फीस आमतौर पर इसकी अवधि पर निर्भर करती है। उम्मीदवार इस कोर्स को 50,000 से 2,20,000 रुपये में पूरा कर सकते है।
Online PG Diploma in Logistics कोर्स : एडमिशन प्रक्रिया
यह एक पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स है जिसे अक्सर उन छात्रों द्वारा किया जाता है जो कम समय में लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में प्रैक्टिकल ज्ञान हासिल कर करियर बनाना चाहते है। इस ऑनलाइन पीजी डिप्लोमा कोर्स को भारत के विभिन्न विश्वविधालयों द्वारा ऑनलाइन मोड में किया जा सकता है। इच्छुक उम्मीदवार जो इस कोर्स की न्यूनतम योग्यता को पूरा करते है वह बिना किसी प्रवेश परीक्षा में भाग लिए सीधे ऑनलाइन आवेदन कर एडमिशन ले सकते है।
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन लॉजिस्टिक्स कोर्स को उम्मीदवार अपने समय एंव सुविधा के अनुसार डिस्टेंस मोड में भी कर सकते है, जिसके माध्यम से आप अपने प्रोफेशन के साथ इस पीजी डिप्लोमा कोर्स की पढ़ाई कर सकते है।
ये भी पढ़े : ऑनलाइन पीजी डिप्लोमा मैनेजमेंट
ऑनलाइन पीजी डिप्लोमा लॉजिस्टिक्स कोर्स करने के बाद
यह पीजी डिप्लोमा कोर्स करने के बाद उम्मीदवार कस्टमर सर्विस मैनेजर, फुलफिलमेंट सुपरवाइजर, ट्रांसपोर्टेशन मैनेजर, वेयरहाउस ऑपरेशन मैनेजर, सप्लाई चेन सॉफ्टवेयर मैनेजर, इंटरनेशनल लॉजिस्टिक्स मैनेजर, सप्लाई चेन मैनेजर, शिपिंग कोऑर्डिनेटर, सप्लाई चेन एनालिस्ट आदि के रूप में काम कर सकते है।
ऑनलाइन पीजी डिप्लोमा लॉजिस्टिक्स कोर्स करने के बाद एक फ्रेशर के रूप में आप 2 से 6 एलपीए तक का वेतन पा सकते है हालंकि आपके प्रोफाइल, स्किल और कंपनी के आधार पर वेतन भिन्न हो सकता है।
डिस्टेंस पीजी डिप्लोमा लॉजिस्टिक्स कोर्स
भारत में स्थित कई ऐसे विश्वविद्यालय है जो ऑनलाइन एंव रेगुलर मोड के अलावा छात्रों को पीजी डिप्लोमा लॉजिस्टिक्स कोर्स करने की अनुमति देते है। जिनमें एडमिशन के लिए छात्र द्वारा किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन पूरा किया होना चाहिए और फिर उम्मीदवार इसे 40,000 से 2,00,000 रुपये में पूरा कर सकते है।