Online PG Diploma in Management कोर्स: यह एक पीजी डिप्लोमा मैनेजमेंट है जिसे भारत के कई एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविधालयों एंव कॉलेजो द्वारा कराया जाता है। इस कोर्स में पीजीडीएम के नाम जाना जाता है और ये अक्सर मैनेजमेंट के क्षेत्र में रूचि रखने वाले छात्रों द्वारा ग्रेजुएशन के बाअद किया जाता है।
बहुत सारे कामकाजी प्रोफेशनल और छात्र इस पीजी मैनेजमेंट कोर्स को पसंद करते हैं क्योंकि पीजीडीएम कोर्स मार्केट और उद्योग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। यह बाजार में मौजूदा ट्रेंड का अनुसरण करता है और इसके अनुसार अपने पाठ्यक्रम को ढालता है।
ऑनलाइन पीजी डिप्लोमा मैनेजमेंट कोर्स की जानकारी !
ऑनलाइन पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (PGDM) क्या है? यह व्यावहारिक दृष्टिकोण और इंडस्ट्री आधारित एक मैनेजमेंट कोर्स है। पीजीडीएम कोर्स का सिलेबस काफी हद तक एमबीए कोर्स के समान ही है, जिसका उद्देश्य इंडस्ट्री के लिए छात्रों को तैयार करने के लिए कठोर केस स्टडी और सेमिनार के साथ छात्रों के बीच मैनेजमेंट समझ विकसित करना है।
ऑनलाइन पीजीडीएम कोर्स करने के बाद उम्मीदवार भारत की विभिन्न कंपनियों में टॉप मैनेजमेंट के पद पर नौकरी करने का अवसर पा सकते है। क्योंकि इस कोर्स के दौरान छात्रों को मैनेजरियल और लीडरशिप स्किल भी सिखायी जाती है।
Online PG Diploma in Management कोर्स : न्यूनतम योग्यता
- ऑनलाइन पीजी डिप्लोमा मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन की न्यूनतम योग्यता एक विश्वविद्यालय से विद्यालय में अलग हो सकती है, क्योंकि सभी विश्वविद्यालय अपने स्तर पर न्यूनतम योग्यता तय करते है।
- ऑनलाइन पीजी डिप्लोमा मैनेजमेंट कोर्स के लिए उम्मीदवार से किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा 12वी कक्षा उत्तीर्ण उम्मीद की जाती है और साथ ही छात्र द्वारा एक मान्य विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री भी पूरी की होनी चाहिए।
- साथ ही उम्मीदवार से ग्रेजुएशन स्तर पर न्यूनतम 40% अंक की भी मांग की जाती है, हालंकि आरक्षित छात्र 35% अंको पर एडमिशन ले सकते है।
ये भी पढ़े : ऑनलाइन पीजी डिप्लोमा एआई एंड एमएल
Online PG Diploma in Management कोर्स फीस
ऑनलाइन पीजी डिप्लोमा मैनेजमेंट एक ऐसा डिप्लोमा कोर्स है जिसे बहुत से उम्मीदवार एमबीए बदले में करते है क्योंकि इसका सिलेबस लगभग एमबीए कोर्स के समान होता है और नौकरी को ध्यान में रखकर तैयार किया गया होता है। इसलिए अगर आप ऑनलाइन मोड में पीजी डिप्लोमा मैनेजमेंट कोर्स करना चाहते है तो इसे 50,000 से 2,00,000 रुपये में पूरा कर सकते है।
Online PG Diploma in Management कोर्स : एडमिशन प्रक्रिया
यह एक पोस्ट ग्रेजुएशन स्तरीय डिप्लोमा प्रोग्राम है जिसे भारत के विभिन्न विश्वविधालयों द्वारा रेगुलर, डिस्टेंस एंव ऑनलाइन मोड में छात्रों की सुविधा के अनुसार कराया जाता है। प्रत्येक लर्निंग मोड एंव विश्वविद्यालय में मेरिट या सीधे एंव प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन की प्रक्रिया अपनायी जाती है लेकिन ऑनलाइन पीजी डिप्लोमा मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन के लिए आपको किसी भी प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण करने की आवश्यकता नहीं है और आप सीधे ऑनलाइन आवेदन कर एडमिशन ले सकते है।
ये भी पढ़े : ऑनलाइन पीजी डिप्लोमा डेटा साइंस
ऑनलाइन पीजी डिप्लोमा मैनेजमेंट के बाद नौकरी के अवसर
ऑनलाइन पीजीडीएम उन छात्रों के बीच बहुत अधिक लोकप्रिय कोर्स है जो मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। लगातार बदलती दुनिया के साथ, संगठनों, संस्थानों, कंपनियों आदि की आवश्यकताएं भी बदल रही हैं। इसलिए इस कोर्स को उधोग जगत की नई आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बनाया गया है।
ऑनलाइन पीजीडीएम कोर्स करने के बाद आप निम्न क्षेत्र में काम कर सकते है:
- बैंक
- स्टॉक ट्रेडिंग कंपनी
- मैन्युफैक्चरिंग कंपनी
- रिटेल स्टोर
- फाइनेंसियल इंस्टीटूशन
- शैक्षिक संस्थान
डिस्टेंस पीजी डिप्लोमा मैनेजमेंट कोर्स
पीजी डिप्लोमा मैनेजमेंट कोर्स को उम्मीदवार सुविधा एंव समय उपलब्धता को ध्यान में रखते हुये डिस्टेंस मोड में भी कर सकते है, इस पीजी डिप्लोमा कोर्स को विभिन्न विश्वविधालयों द्वारा किया जा सकता है जिसमें एडमिशन के लिए ग्रेजुएशन की मांग की जाती है एंव इसकी कुल फीस लगभग 40,000 से 2,00,000 रुपये के बीच रहती है।