Professional Courses After 12th : दुनिया में नौकरी का ट्रेंड और अर्थव्यवस्था बहुत तेजी से बदलती जा रही है, आज के समय में सिर्फ डिग्री नहीं बल्कि इसके साथ स्किल को महत्त्व दिया जा रहा है। दुनिया की प्रत्येक कंपनी ऐसे व्यक्ति को नौकरी पर रखना चाहती है जो अपने क्षेत्र में प्रोफेशनल हो, इसलिए अगर आप इस डिजिटल युग में अपनी पहचान बनाना चाहते है तो यह जरुरी हो जाता है कि आप जिस क्षेत्र में भी रूचि रखते है उसमें महारथ हासिल कर ले।
दुनिया में स्किल्ड व्यक्तियों की कमी को देखते हुये, कॉलेज और विश्वविधालयों ने प्रोफेशनल कोर्स की शुरुआत की है, जिसमें छात्रों को एक विशेष क्षेत्र में विस्तार से सिखाया जाता है। इन प्रोफेशनल कोर्सेस का मुख्य उद्देश्य है कि छात्रों को नौकरी की आवश्यकतानुसार तैयार करना, जिससे कि वह आसानी से नौकरी पा सके।
आज आपको यहां कुछ ऐसे प्रोफेशनल कोर्स के बारे में जानकारी दी जायेगी, जो आपको एक विशेष क्षेत्र में गहरी समझ विकसित करने में मदद करेंगे और फिर आप भारत या विदेश की विभिन्न कंपनियों में आसानी से नौकरी पा सकते है।
प्रोफेशनल कोर्स किसे कहते है?
प्रोफेशनल कोर्स छात्रों एंव वर्किंग प्रोफेशनल के लिए एक विशेष क्षेत्र में प्रैक्टिकल ज्ञान हासिल करने में मदद करते है। यह कोर्स आमतौर पर एजुकेशनल इंस्टिट्यूट, कॉलेज एंव विश्वविधालयों में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन एंव पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर आयोजित किए जाते है।
इसलिए अगर आप व्यापार, हेल्थकेयर, मार्केटिंग, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, ह्यूमन रिसोर्स, ग्राफ़िक एंव डिजिटल मार्केटिंग आदि में प्रैक्टिकल नॉलेज लेना चाहते है तो आप प्रोफेशनल कोर्स करने का विचार कर सकते है।
भविष्य के लिए सबसे बेहतर कोर्स कौन – सा है?
हम भविष्य को प्रेडिक्ट नहीं कर सकते है लेकिन वर्तमान ट्रेंड को देखते हुये अनुमान लगा सकते है कि भविष्य में कौन – सी टेक्नोलॉजी बढ़ेगी और कौन – सी टेक्नोलॉजी का सबसे ज्यादा स्कोप होगा। अगर एक्सपर्ट की माने तो डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा क्षेत्र है जो डिजिटल युग में बहुत तेजी से ग्रो कर रहा है और भविष्य में भी ग्रो करने की उम्मीद है।
2021 में कोविड के दौरान सभी बिज़नेस बंद हो गए थे, जिस वजह से सभी बिज़नेस को ऑनलाइन का सहारा लेना पड़ा था, जिसमें मार्केटिंग से लेकर प्रोडक्ट बेचने तक सब ऑनलाइन के माध्यम से ही हो रहा था। यह सिलसिला अव शुरू हो चुका है क्योंकि अव डिजिटल युग की शुरुआत हो चुकी है इसलिए बिना इंटरनेट के आप जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते है क्योंकि इंटरनेट हमारी जिंदगी का एक जरूरी हिस्सा बन चुका है।
अगर आप 12वी के बाद एक प्रोफेशनल के रूप में काम करना चाहते है तो डिजिटल मार्केटिंग आपके लिए एक बेहतर विकल्प है इसके साथ ही अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग में रूचि नहीं है तो आपके लिए नीचे अन्य विकल्प भी दिए गए है जिनमें आप अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत कर सकते है।
Professional Courses After 12th
प्रोफेशनल कोर्स कौन कौन से हैं? अगर आपने अभी – अभी 12वी पास किया है और सोच रहे किसी ऐसे कोर्स में एडमिशन लेना जो आपको एक अच्छे वेतन पर नौकरी दिला सके। तो आपके लिए प्रोफेशनल कोर्स को करना एक बेहतर विकल्प है क्योंकि प्रोफेशनल कोर्स नौकरी को ध्यान में रखकर तैयार किए जाते है।
12वी आर्ट्स स्ट्रीम के बाद प्रोफेशनल कोर्सेस
जल्दी जॉब पाने के लिए कौन सा कोर्स करें? 12वी आर्ट्स स्ट्रीम से पास करने के बाद भी विभिन्न प्रोफेशनल कोर्सेस है जिनमें आप अपना करियर बना सकते है। अव ऐसा ऐसा नहीं है कि सिर्फ साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के छात्र ही प्रोफेशनल कोर्स कर सकते है अव आर्ट्स स्ट्रीम छात्र भी प्रोफेशनल करियर की शुरुआत कर सकते है।
एक छात्र 12वी आर्ट्स स्ट्रीम के बाद विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स में किसी एक को चुनकर अपने करियर की शुरुआत कर सकता है लेकिन आपका कोर्स चुनाव आपकी रूचि और भविष्य के लक्ष्यो को ध्यान में रखकर चुना चाहिए।
#1 डिजिटल मार्केटिंग
डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा क्षेत्र ही जिसमें किसी भी स्ट्रीम के छात्र प्रवेश ले सकते है, यह आधुनिक युग का एक उभरता हुआ प्रोफेशनल कोर्स है जिसे करने के बाद आप भारत या विदेश की विभिन्न कंपनियों में आसानी से नौकरी पा सकते है।
डिजिटल मार्केटिंग 2022 में सबसे तेजी से बढ़ने वाली इंडस्ट्री में से एक है क्योंकि पिछले कुछ समय से इंटरनेट आधारित बिज़नेस बहुत तेजी से बढ़ रहे है जिनकी मार्केटिंग के लिए एक प्रोफेशनल डिजिटल मार्केटर की आवश्यकता है।
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स को आप सर्टिफिकेशन, डिप्लोमा और ग्रेजुएशन स्तर पर कर सकते है। हालंकि आपको सलाह दी जाती है कि ग्रेजुएशन डिग्री के साथ एक छोटी अवधि का सर्टिफिकेशन कोर्स भी करे, जिससे कि आपको थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल ज्ञान भी मिल सके। आप डिजिटल मार्केटिंग में ग्रेजुएशन कोर्स पूरा किसी भी कंपनी में डिजिटल मार्केटर के रूप में अपने करियर की शुरुआत कर सकते है।
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के लिए शीर्ष इंस्टीट्यट
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिजिटल एजुकेशन, मुंबई
- दिल्ली स्कूल ऑफ़ इंटरनेट मार्केटिंग, दिल्ली
- डिजिटल विद्या, मुंबई
ये भी पढ़े : 12वीं के बाद डिजिटल मार्केटिंग में बनाएं करियर, जाने कैसे?
#2 डिजिटल डिजाइनिंग
डिजिटल डिज़ाइन को ग्राफ़िक डिजाइनिंग के नाम से भी जाना जाता है, 12वी पास करने के बाद आप अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल कर डिजिटल डिज़ाइन की दुनिया में अपना करियर बना सकते है। जिसमें आपको कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की मदद से ग्राफ़िक डिज़ाइन बनाने होते है। यह डिज़ाइन कंपनी के ब्रांड के लिए, वेबसाइट डिजाइनिंग आदि के लिए हो सकता है।
डिजिटल डिजाइनिंग के क्षेत्र में 12वी आर्ट्स स्ट्रीम के बाद 6 माह का सर्टिफिकेशन कोर्स भी कर सकते है जोकि नौकरी आधारित होते है जिन्हे करने के बाद आप आसानी से ग्राफ़िक डिजाइनिंग के क्षेत्र में नौकरी पा सकते है। इसके अलावा, अगर आप ग्रेजुएशन स्तर पर ग्राफ़िक डिजाइनिंग की पढ़ाई करना चाहते है तो बैचलर्स इन मास मीडिया कोर्स कर सकते है।
डिजिटल डिजाइनिंग कोर्स के लिए शीर्ष इंस्टीट्यट
- ज़ी इंस्टिट्यूट ऑफ़ क्रिएटिव आर्ट्स, मुंबई
- अरेना एनीमेशन (समस्त भारत में)
- सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्निकल डिज़ाइन, पुणे
#3 टीचिंग
12वी के बाद टीचिंग के क्षेत्र में करियर बनाना सबसे अच्छे विकल्पों में से एक है, हालंकि ऐसा कोई कोर्स नहीं है जो 12वी के बाद टीचिंग पर फोकस करता है।
एक अन्य विकल्प है जिसके माध्यम से आप 12वी के बाद टीचिंग के क्षेत्र में पढ़ाई कर सकते है, इंटीग्रेटेड एक ऐसा विकल्प है जिसमें आप अपना अंडर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन दोनों साथ में कर सकते है। इसके लिए आप 3 वर्ष का बैचलर ऑफ़ आर्ट्स और 2 वर्ष का बैचलर ऑफ़ एजुकेशन कोर्स को एक साथ कर सकते है।
टीचिंग कोर्स के लिए शीर्ष इंस्टीट्यट
- एमिटी विश्वविद्यालय, लखनऊ
- लवली प्रोफेशनल विश्वविद्यालय, जलंदर
- कस्तूरी राम कॉलेज ऑफ़ हायर एजुकेशन, दिल्ली
#4 थेरेपिस्ट / कॉउंसलर
एक मनोचिकित्सक बनने के लिए एमबीबीएस डिग्री की आवश्यकता होती है लेकिन 12वी आर्ट्स स्ट्रीम के बाद भी अन्य विकल्प के जिनके माध्यम से आप थेरेपिस्ट या कॉउंसलर बन सकते है।
आपने अपने 10वी या 12वी में मनोविज्ञान पढ़ा होगा, और आप चाहते है थेरेपिस्ट या कॉउंसलर के रूप में करियर बनाना तो आपको मनोविज्ञान विषय के साथ बैचलर ऑफ़ आर्ट्स ग्रदुतिओं डिग्री करने की आवश्यकता है जहां आपको मनोविज्ञान से संबधित विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया जाता है।
आप मनोविज्ञान के क्षेत्र में प्रैक्टिकल ज्ञान हासिल करने के लिए सर्टिफिकेशन कोर्स भी कर सकते है यह भी एक ऐसा क्षेत्र है जो आपको अच्छा पैसा कमाने में मदद कर सकता है।
थेरेपिस्ट / कॉउंसलर कोर्स के लिए शीर्ष इंस्टीट्यट
- च्रिस्ट विश्वविद्यालय, बेंगलुरु
- फर्गूसन कॉलेज, पुणे
- संत सेविएर कॉलेज, मुंबई
#5 अर्थशात्र
12वी के बाद बहुत से छात्र अर्थशास्त्र में पढ़ाई करना चाहते है जिससे कि वह अर्थशात्र के क्षेत्र में अपना करियर बना सके। अर्थशात्र भी प्रोफेशनल कोर्सेस की सूची में आता है और बहुत सी कंपनियां अर्थशात्र ग्रेजुएट को नौकरी पर रखते है।
अर्थशास्त्र में पढ़ाई करने के लिए आप 12वी के बाद बैचलर ऑफ़ आर्ट्स को अर्थशात्र के साथ शुरु कर सके है। इसके अलावा अर्थशात्र उच्च शिक्षा पाने के लिए आप ग्रेजुएशन के बाद मास्टर इन इकोनॉमिक्स भी कर सकते है।
अर्थशास्त्र कोर्स के लिए शीर्ष कॉलेज
- च्रिस्ट विश्वविद्यालय, बेंगलुरु
- लोयोला कॉलेज, चेन्नई
- लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन, दिल्ली
- फर्गूसन कॉलेज, पुणे
12वी कॉमर्स स्ट्रीम के बाद प्रोफेशनल कोर्सेस
कॉमर्स के क्षेत्र में ऐसे प्रोफेशनल कोर्स शामिल है जिन्हे पूरा करने के बाद आप भारत की विभिन्न कंपनियों में नौकरी की शुरुआत कर सकते है। क्योंकि कॉमर्स एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें प्रत्येक कंपनी को अपने फाइनेंसियल एकाउंट्स आदि सभांलने के लिए कंप्यूटर ग्रेजुएट्स की आवश्यकता होती है।
#1 डिजिटल मार्केटिंग
डिजिटल मार्केटिंग को हमने आर्ट्स छात्रों के लिए भी पहले नंबर पर रखा था, क्योंकि डिजिटल मार्केटर की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही है इसलिए अगर आपने कॉमर्स के साथ 12वी पास किया है तब भी आप डिजिटल मार्केटिंग में करियर बना सकते है।
डिजिटल मार्केटिंग सीखने के लिए आप विभिन्न इंस्टिट्यूट से सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स कर सकते है, इसके साथ ही डिजिटल मार्केटिंग को ऑनलाइन ही अपने घर पर रहकर भी सीखा जा सकता है। डिजिटल मार्केटिंग सीखने के बाद आप स्टार्टअप या कॉर्पोरेट कंपनी कर सकते है या फिर फ्रीलांसिंग के माध्यम से भी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है।
ये भी पढ़े : बीबीए डिजिटल मार्केटिंग से बनाएं एक प्रोफेशनल करियर
#2 ग्राफ़िक डिज़ाइन
ग्राफ़िक डिज़ाइन एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें नौकरी के बहुत से अवसर प्राप्त होते है, आज कल प्रत्येक व्यापार को अपने प्रोडक्ट या सर्विस को लोगो तक पहुंचाने के लिए डिजिटल मार्केटिंग का सहारा लिया जाता है। जिसमें विभिन्न सोशल विभिन्न सोशल मीडिया के लिए फोटो और वीडियो डिज़ाइन करने के लिए एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर की आवश्यकता होती है।
जब कोविड के दौरान लॉकडाउन लगाया गया गया था, तब डिजिटल ही एक ऐसा माध्यम से जिससे कंपनियां अपने ग्राहक तक पहुंच पा रही थी, इसके साथ ही ग्राफ़िक डिज़ाइनर कंपनी की वेबसाइट डिज़ाइन, लोगो आदि में भी अहम भूमिका निभाता है।
वह उम्मीदवार जो क्रिएटिव है और ग्राफ़िक डिज़ाइन में अपना करियर बनाना चाहते है वह सर्टिफिकेशन, डिप्लोमा या ग्रेजुएशन स्तर पर ग्राफ़िक डिज़ाइन कोर्स कर अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत कर सकते है।
ये भी पढ़े : 12वी के बाद ग्राफ़िक डिज़ाइन में करियर बनाना है, तो करे ये कोर्स
#3 कोडिंग
कोडिंग भी 12वी के बाद किया जाने वाला एक प्रोफेशनल क्षेत्र है जहां उम्मीदवार दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ते आईटी क्षेत्र में अपना योगदान दे सकता है।
हो सकता है, अभी आपमें से कुछ लोग नहीं समझ पा रहे हो कि कोडिंग क्या है?
आपने बहुत सी वेबसाइट और मोबाइल ऐप्स देखे होंगे, इन सभी वेबसाइट और एप में कोडिंग का ही इस्तेमाल किया जाता है इसलिए अगर आप एक कोडन सीखकर कर किसी कंपनी में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर, डेवलपर आदि बनना चाहते है तो आप भारत के विभिन्न इंस्टिट्यूट या कॉलेज से सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या ग्रेजुएशन स्तर पर कोडिंग करियर की शुरुआत कर सकते है।
दुनिया में विभिन्न प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है आप अपनी रूचि के अनुसार प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का चुनाव कर सकते है। इन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में पाइथन, जावा, पीएचपी, सी++, कोटलिन आदि।
#4 बैचलर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए)
अगर आप खुद का व्यापार शुरु करना चाहते है या फिर किसी कंपनी में मैनेजमेंट या मार्केटिंग के क्षेत्र में नौकरी करना चाहते है तो बीबीए कोर्स सबसे अच्छा विकल्प है। अगर आपने किसी भी स्ट्रीम में 12वी पास किया है तो आप बीबीए कोर्स में आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही जिन छात्रों ने कॉमर्स के साथ 12वी पास किया है उन्हें विशेष प्राथमिकता दी जाती है।
बीबीए कोर्स में छात्रों को वह सभी स्किल सिखाई जाती है जो एक व्यापार को चलाने के लिए आवश्यक है इसके साथ ही आपको लीडरशिप स्किल के बारे में सिखाया जाता है।
बीबीए कोर्स के लिए शीर्ष कॉलेज
- क्रिस्ट विश्वविद्यालय, बैंगलोर
- नरसी मोंजी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज, मुंबई
- सिम्बायोसिस इंटरनेशनल विश्वविद्यालय, पुणे
- शहीद सुखदेव कॉलेज फॉर बिज़नेस स्टडीज, दिल्ली
#5 सीए / सीएस कोर्स
चार्टर्ड एकाउंटेंसी एक प्रोफेशनल कोर्स है जो आईसीएआई द्वारा आयोजित किया जाता है, इस कोर्स की अवधि 4.5 वर्ष है। अगर आप एक सीए बनना चाहते है तो कोर्स आपके लिए अनिवार्य है इसे मुश्किल कोर्स में भी गिना जाता है। सीए करने के बाद बहुत अच्छे वेतन पर आसानी से नौकरी पा सकते है।
सीएस भी 12वी के बाद किया जाने वाला एक प्रोफेशनल कोर्स है जिसे 2 से 5 वर्षो के बीच किया जा सकता है। एक कंपनी सेक्रटरी या सीएस कॉर्पोरेट लॉ, सिक्योरिटीज लॉ, कैपिटल मार्किट लॉ और कॉर्पोरेट गवर्नेंस का एक्सपर्ट होता है। इसके साथ ही सीएस कंपनियों को लीगल सलाह भी प्रदान करता है।
12वी साइंस स्ट्रीम के बाद प्रोफेशनल कोर्सेस
यदि आपने अपना 12वी साइंस स्ट्रीम के साथ पास किया है, तो आपके पास बहुत विकल्प है जिनमें आप पढ़ाई कर सकते है लेकिन सबसे जरूरी यह है कि आपके लिए सबसे अच्छा कोर्स कौन – सा है जो आपको आपका करियर बनाने में मदद कर सके।
12वी साइंस स्ट्रीम से पास करने के बाद ज्यादातर छात्र बीएससी कोर्स करते है, लेकिन छात्रों को यह सलाह दी जाती है कि वह ऐसे प्रोफेशनल कोर्स को करे जिसे करने के बाद आसानी से नौकरी को पाया जा सके या खुद का काम शुरू किया जा सके। इसलिए यहाँ आपको कुछ प्रोफेशनल कोर्सेस के बारे में जानकारी दी जा रही है जिन्हे आप 12वी साइंस स्ट्रीम के बाद कर सकते है।
#1 कंप्यूटर कोर्स
हम टेक्नोलॉजी की दुनिया में रह रहे है जहां लगभग सभी व्यापार इंटरनेट के माध्यम से काम कर रहे है और प्रत्येक कंपनी के लिए कंप्यूटर प्रोफेशनल की आवश्यकता है क्योंकि आज कल सभी कंपनियों में कंप्यूटर का इस्तेमाल होता है। इसलिए इस डिजिटल युग में कंप्यूटर सीखना बहुत ही जरूरी है।
कंप्यूटर एक क्षेत्र है जहां आप आसानी से नौकरी पा सकते है या टेक्नोलॉजी की मदद से खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते है। कंप्यूटर के पढ़ाई करने के लिए आप सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और ग्रेजुएशन स्तर पर पढ़ाई कर सकते है।
सर्टिफिकेट कोर्स : भारत में विभिन्न इंस्टिट्यूट है जो विभिन्न कंप्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स कराते है जिनमे कंप्यूटर बेसिक्स कोर्स, प्रोग्रामिंग, नेटवर्किंग , हार्डवेयर आदि कोर्स शामिल होते है। यह कोर्स बहुत ही छोटी अवधि के कोर्स होते है इसलिए आप कम समय में प्रैक्टिकल ज्ञान हासिल कर सकते है।
डिप्लोमा कोर्स : भारत के बहुत से कॉलेज है जो कंप्यूटर में आपको डिप्लोमा कोर्स करने की अनुमति देते है, कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स में डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन और पोलोटेक्निक इन कंप्यूटर साइंस बहुत ही लोकप्रिय डिप्लोमा कोर्स है।
ग्रेजुएशन कोर्स : ग्रेजुएशन स्तर पर कंप्यूटर कोर्स करने के लिए आप बीसीए, बीएससी इन आईटी या कंप्यूटर साइंस, बीटेक इन कंप्यूटर कोर्स में से कोई भी कोर्स चुनकर कंप्यूटर की पढ़ाई कर सकते है।
ये भी पढ़े : 12वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स
#2 इंजीनियरिंग कोर्स
इंजीनियरिंग भारत में बहुत प्रचलित है क्योंकि साइंस स्ट्रीम में 12वी पास करने वाले अधिकतम छात्र इंजीनियरिंग को अपने करियर के रूप में चुनते है। इंजीनियरिंग में बहुत स्कोप है लेकिन अधिकतम मात्र में छात्रों द्वारा इंजीनियरिंग किए जाने पर इसमें बहुत ज्यादा प्रतिस्पर्धा हो गयी है। इसलिए आज के समय में सिर्फ इंजीनियरिंग की डिग्री होने से कुछ नहीं हो सकता है आपको आवश्यक स्किल सीखने की आवश्यकता होगी जिससे कि आप एक बेहतर इंजीनियरिंग के रूप में काम कर सके।
इंजीनियरिंग को विभिन्न ब्रांच और स्पेशलाइजेशन में किया जा सकता है, इसलिए आपको ऐसी ब्रांच या स्पेशलाइजेशन में इंजीनियरिंग करनी चाहिए जिसमें आप रूचि रखते हो और उसी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हो।
इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए आपको बीई / बीटेक कोर्स करना होता है जिसकी अवधि 4 वर्ष है। बीटेक / बीई कोर्स में एडमिशन के लिए पीसीएस डिवीज़न से 12वी पास होना आवश्यक है लेकिन कुछ ब्रांच है जैसे कि बायोटेक्नोलॉजी आदि इनमे पीसीबी डिवीज़न की मांग की जाती है। बीई / बीटेक कोर्स कोर्स में सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, बायोटेक्नोलॉजी और केमिकल इंजीनियरिंग आदि शामिल है।
इंजीनियरिंग कोर्स के लिए शीर्ष कॉलेज
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (आईआईटी)
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (एनआईटी)
ये भी पढ़े : इंजीनियरिंग के बाद कमा सकते है लाखो, जाने कैसे?
#3 मेडिसन कोर्स
मेडिसन एक ऐसा प्रोफेशन है जो न सिर्फ आपको सामान देता है बल्कि आपको बहुत पैसा भी देता है। हमारे डॉक्टर्स और नर्स ने कोविड के समय में इससे लड़ने में हमारे देश के प्रति बहुत ही अहम भूमिका निभायी थी। इसलिए अगर आप पैसा कमाने के साथ – साथ लोगो की तख़लीफ़े दूर करना और मदद करना चाहते है तो मेडिसीन कोर्स आपके लिए विल्कुल सही विकल्प है।
मेडिसन कोर्स में एडमिशन के लिए भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान विषयों के साथ 12वी पास होना अनिवार्य है इसके साथ भारत के शीर्ष मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए नीट प्रवेश परीक्षा पास करना होगा, तभी आप एक मेडिकल कोर्स में एडमिशन ले सकते है।
मेडिसन कोर्सेस में एमबीबीएस, बीएएमएस, बीयूएमएस, बीफार्मा और बीएससी नर्सिंग आदि शामिल है।
मेडिसीन कोर्स में विभिन्न स्पेशलाइजेशन है, जिनमें आप एक ट्रेडिशनल डॉक्टर यानी चिकित्सक हो सकते हैं या, आप एक सर्जन हो सकते हैं या एक नर्स या एक मनोचिकित्सक या एक दंत चिकित्सक, त्वचा विशेषज्ञ, सलाहकार, पशु चिकित्सक आदि के रूप में डॉक्टर बन सकते है।
मेडिसीन कोर्स के लिए शीर्ष कॉलेज
- ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस, नई दिल्ली
- पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़
- क्रिस्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेन्टल हेल्थ & न्योरो साइंस, बैंगलोर